संस्कार भारती प्रयागराज महानगर इकाई की भव्य दिपावली परिवार मिलन समारोह सम्पन्न।
![]()
संस्कार भारती के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन ने मचाई धूम।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।संस्कार भारती प्रयागराज महानगर इकाई की ओर से महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल के सभागार में दीपावली परिवार मिलन समारोह इकाई की महिला शक्ति संयोजिका रंजना त्रिपाठी के ध्येयगीत से आरम्भ हुआ।इकाई के संरक्षक डा• योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबन्धु ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष डा•जयन्त खोत विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगीत विभागाध्यक्ष प्रो•प्रेमकुमार मलिक का पुष्पहार एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया।प्रयागराज महानगर की अध्यक्ष डा•ज्योति मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन से समस्त अतिथिगण का स्वागत किया। प्रतिष्ठित तबला गुरू एवं प्रयागराज घराने के संस्थापक पं•अनूप बनर्जी और उनके शिष्यो ने गणेश वन्दना के साथ भाव-नृत्य की प्रस्तुति दी।विश्व विद्यालय इकाई के पंकज कुमार तथा संतोष पाण्डेय के भजनों ने श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया एवं रंजना त्रिपाठी ने लोकगीतो की शानदार प्रस्तुति से सबको आल्हादित कर दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत वरिष्ठ गीतकार एवं इकाई के कोषाध्यक्ष शम्भूनाथ श्रीवास्तव के अध्यक्षता में कवि-सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें विख्यात कवि नजर इलाहाबादी शरद श्रीवास्तव हृदय नारायण पाण्डेय अनजान एवं प्रख्यात कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने अपनी शानदार कविताएं सुनाकर दर्शको की तालियां बटोरी।संस्कार भारती के पदाधिकारी सुशील कुमार राय प्रेमलता मिश्रा रेखा तिवारी डॉ सचिन सैनी प्रियंका चौहान रागिनी चंद्रा कैलाशनाथ श्रीवास्तव पूनम राय मंजुला सक्सेना राजकुमारी कुशवाहा एवं सौम्या चौरसिया आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कलाकारो का उत्साह वर्धन किया।आभार-ज्ञापन इकाई के महामंत्री विभव शंकर एवं मंच-संचालन डा•अशोक शुक्ला ने किया।
















Nov 05 2025, 18:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k