मऊआइमा क्लब ने उद्घाटन मुकाबला जीता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मऊआइमा क्रिकेट क्लब ने अनंत विजय क्लब को 38 रन से हराकर अजिंक आइसक्रीम ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया। गोहरी शांतिपुरम फाफामऊ स्थित देव स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर बुधवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में मऊआइमा क्लब ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 70 रन (मोहम्मद कैफ 16,आदित्य विश्वकर्मा 10, प्रमोद 3/17, अर्पण 3/12,प्रमोद 3/17, बलराम सिंह, कृष्णा व शिराज एक-एक विकेट)बनाए।जवाब में अनंत विजय क्लब की टीम 19 ओवर में 32 रन पर सिमट गई। कोई खिलाड़ी दो अंक में नहीं पहुंचा।मोहम्मद रेहान ने 09 रन देकर तीन और बद्री विशाल पांडेय व आदित्य विश्वकर्मा ने दो-दो विकेट लिए। आदित्य विश्वकर्मा को अजिंक आइसक्रीम के स्वामी अजय दुबे ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन एनआईएस क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। रमाकांत मिश्र विशिष्ट अतिथि रहे।आयोजन सचिव रामचंद्र प्रजापति ने अतिथियो का स्वागत किया।इस मौके पर सुरेन्द्र मोहन प्रजापति राममूर्ति प्रजापति मुकेश भारतीय धीरज प्रताप सिंह राजकुमार संजय पाण्डेय रामकुमार प्रजापति अजिंक दुबे आयुष कुशवाहा राजेश कुमार यादव रजनीश भारतीय आसिफ खान मनोज कुमार मोहम्मद हनीफ विशाल मौर्य सत्यम प्रजापति आकाश त्रिपाठी अनिल पटेल अनुभव यादव आदि मौजूद रहे।वही आदित्य विश्वकर्मा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार अजय कुमार द्विवेदी द्वारा दिया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

संस्कार भारती प्रयागराज महानगर इकाई की भव्य दिपावली परिवार मिलन समारोह सम्पन्न।

संस्कार भारती के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन ने मचाई धूम।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।संस्कार भारती प्रयागराज महानगर इकाई की ओर से महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल के सभागार में दीपावली परिवार मिलन समारोह इकाई की महिला शक्ति संयोजिका रंजना त्रिपाठी के ध्येयगीत से आरम्भ हुआ।इकाई के संरक्षक डा• योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबन्धु ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष डा•जयन्त खोत विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगीत विभागाध्यक्ष प्रो•प्रेमकुमार मलिक का पुष्पहार एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया।प्रयागराज महानगर की अध्यक्ष डा•ज्योति मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन से समस्त अतिथिगण का स्वागत किया। प्रतिष्ठित तबला गुरू एवं प्रयागराज घराने के संस्थापक पं•अनूप बनर्जी और उनके शिष्यो ने गणेश वन्दना के साथ भाव-नृत्य की प्रस्तुति दी।विश्व विद्यालय इकाई के पंकज कुमार तथा संतोष पाण्डेय के भजनों ने श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया एवं रंजना त्रिपाठी ने लोकगीतो की शानदार प्रस्तुति से सबको आल्हादित कर दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत वरिष्ठ गीतकार एवं इकाई के कोषाध्यक्ष शम्भूनाथ श्रीवास्तव के अध्यक्षता में कवि-सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें विख्यात कवि नजर इलाहाबादी शरद श्रीवास्तव हृदय नारायण पाण्डेय अनजान एवं प्रख्यात कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने अपनी शानदार कविताएं सुनाकर दर्शको की तालियां बटोरी।संस्कार भारती के पदाधिकारी सुशील कुमार राय प्रेमलता मिश्रा रेखा तिवारी डॉ सचिन सैनी प्रियंका चौहान रागिनी चंद्रा कैलाशनाथ श्रीवास्तव पूनम राय मंजुला सक्सेना राजकुमारी कुशवाहा एवं सौम्या चौरसिया आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कलाकारो का उत्साह वर्धन किया।आभार-ज्ञापन इकाई के महामंत्री विभव शंकर एवं मंच-संचालन डा•अशोक शुक्ला ने किया।

पटरी दुकानदारो ने नगर निगम में नगर आयुक्त ज्ञापन सौपा।

अर्बन मार्केट काम बंद कर 28 वेंडिंग जोन चिन्हित कर घोषित करे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।फुटपाथ व्यापारी एकता समिति प्रयागराज के मुख्य संरक्षक विजय गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय में नगर आयुक्त से मिलकर पांच सूत्र ज्ञापन सौपा।इस अवसर पर कहा कि नगर निगम द्वारा 28 वेंडिंग जोन चिन्हित करके वेंडिंग जोन में बसाया नगर निगम के द्वारा पटरी दुकानदारो का दुकान तोड़ दिया जाता है या तो 1000 एवं 2000 का चालान कर दिया जाता है अगर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जाएगा तो वह पीएम स्वानिधि का लोन कहां से भरेगा जबकि नगर निगम के द्वारा नाइट मार्केट व अर्बन मार्केट क़ो रातों रात बसाया जा रहा इसको रोका जाये ज़ब तक 28 वेंडिंग जोन बन ना जाये।जिला अध्यक्ष विकास अग्रहरि ने कहा कि टाउन वेंडिंग कमेटी का चुनाव फिर से कराया जाए 8 साल हो गया जबकि चुनाव 5 साल मे हो जाना चाहिए आपसे गुजारिश है कि जब तक उनकी व्यवस्था नगर निगम के द्वारा बसाने की प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से ना हो तक अतिक्रमण के नाम पर इनको हटाया ना जाए न तो चालान किया जाए।इस अवसर पर सर्व विकास अग्रहरि सुमित सोनकर विवेक साहू निखिल कुमार कमलेश कुमार विनय कुमार मिश्रा रवि साहू बाबूराम प्रेम कृष्ण यादव महेश कुमार शांतनु कुमार सरवन कुमार अमर आदि फुटपाथ व्यापारी मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक कर पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समीक्षा की

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।शैक्षिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 09-12 एवं 11-12 के अतिरिक्त)योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस तैयार करने सत्यापन लॉक करने छात्रों का डाटा नियमानुसार शत-प्रतिशत अग्रसारित/निरस्त एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में संगम सभागार में बैठक आहूत की गयी जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रयागराज उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त कल्याण सेक्टर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नवीन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में छात्रो के माता-पिता/अभिभावक का ही आय प्रमाण पत्र मान्य होगा छात्रों का आय प्रमाण-पत्र मान्य नही होगा।उक्त के सम्बन्ध में जनपद के समस्त एफिलियेटिंग एजेंसी एवं शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।इसके अतिरिक्त समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित करे कि गत वर्ष में जिन छात्रो द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में स्वयं का आय प्रमाण पत्र का प्रयोग किया गया था उनके माता- पिता/अभिभावक का आय प्रमाण पत्र बनवाकर समस्त शिक्षण संस्था अपने पास संरक्षित करे।

प्रयागराज में सत्र 2025-26 में कक्षा 9-12 तक के छात्रों के डाटा को अग्रसारित किये जाने हेतु अत्यधिक संख्या में लम्बित डाटा को शिक्षण संस्थाओ से निर्धारित समयान्तर्गत युद्धस्तर पर अग्रसारित कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज को निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत छात्रों का डाटा नियमानुसार अग्रसारित/निरस्त करना सुनिश्चित करे किसी भी दशा में शिक्षण संस्था एवं जनपद स्तर पर छात्रों का डाटा अग्रसारित किये जाने हेतु लम्बित न रहे।

जीवन में सन्तुलन के लिए ज्ञान और वैराग्य आवश्यक-स्वामी अभेदानंदजी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।चिन्मय मिशन प्रयागराज के तत्वावधान में मंगलवार को“मैत्रेयी ब्राह्मण के रहस्य”विषय पर पूज्य स्वामी अभेदानंदजी(आचार्य चिन्मय मिशन दक्षिण अफ्रीका)द्वारा प्रेरक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम चिन्मय मिशन प्रयाग सत्संग सभागार में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु विद्यार्थी और साधक उपस्थित रहे।स्वामी अभेदानन्दजी ने अपने प्रवचन में कहा कि जीवन में सच्चे आनंद और संतुलन के लिए ज्ञान और वैराग्य दोनों का समन्वय आवश्यक है।उन्होने कहा कि वैराग्य का अर्थ संसार से पलायन नही बल्कि उसमें रहते हुए आत्मबोध की दिशा में अग्रसर होना है।जब मनुष्य मोह-माया से ऊपर उठकर अपनी आंतरिक चेतना को पहचानता है तभी वास्तविक शांति और मुक्ति की अनुभूति होती है।उन्होंने बृहदारण्यक उपनिषद् के मैत्रेयी ब्राह्मण प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताया कि याज्ञवल्क्य और मैत्रेयी का संवाद जीवन के सच्चे उद्देश्य की ओर संकेत करता है।इस संवाद से यह शिक्षा मिलती है कि भौतिक संपत्ति क्षणिक सुख दे सकती है किंतु आत्मज्ञान ही शाश्वत आनंद और अमरत्व का स्रोत है।स्वामीजी ने कहा कि आधुनिक जीवन की आपाधापी में मनुष्य ने आत्मिक शांति को भुला दिया है जिसे केवल ज्ञान और वैराग्य के संतुलन से प्राप्त किया जा सकता है।उन्होंने श्रोताओं से आग्रह किया कि वे सत्संग ध्यान और सेवा के माध्यम से अपने जीवन को सार्थक बनाएं।प्रवचन के पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र में श्रद्धालुओ ने उत्साहपूर्वक अपने जिज्ञासापूर्ण प्रश्न रखे जिनका स्वामीजी ने सरल और गहन शैली में समाधान किया।चिन्मय मिशन के पदाधिकारियो ने बताया कि 4 से 9 नवंबर तक ज्ञान यज्ञ श्रृंखला जारी रहेगी।सायंकाल 6:30 से 8:00 बजे तक“भरत चरित्र–रामचरितमानस पर आधारित”तथा प्रातः 8:00 से 9:00 बजे तक“ज्ञान और वैराग्य का महत्त्व मैत्रेयी ब्राह्मण” विषय पर प्रवचन होंगे।कार्यक्रम चिन्मय नवीन सेवाश्रम न्यास अखिलेश्वर महादेव मंदिर रसूलाबाद घाट रोड महर्षि पतंजलि विद्यालय के सामने आयोजित किया जा रहा है।

जिला गंगा समिति द्वारा गंगा उत्सव के तहत रंगोली और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारत सरकार द्वारा वर्ष 2008 में 4 नवम्बर को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में आज जिला गंगा समिति प्रयागराज के तत्वावधान में मैरी वाना मेकर गर्ल्स इंटरमीडिएटट कॉलेज में गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के अन्तर्गत रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि डॉ.प्रभाकर त्रिपाठी (लेक्चरर)डीपीओ एशा सिंह प्रधानाचार्य सोनिया मोज़ेज़ तथा शिक्षक भावना मोज़ेज़ स्परहेड लीडर निर्मलकांत उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गंगा केवल एक नदी नही बल्कि हमारी सांस्कृतिक आध्यात्मिक और जीवनदायिनी धरोहर है—इसका संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है डॉ.प्रभाकर त्रिपाठी ने छात्राओं को गंगा स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए प्लास्टिक एवं पॉलिथिन जैसी हानिकारक वस्तुएं नदी में न प्रवाहित करने का आग्रह किया।डीपीओ एशा सिंह ने कहा कि गंगा उत्सव जैसे आयोजन समाज में संवेदना और जिम्मेदारी दोनों को बढ़ावा देते है जिससे गंगा जन आंदोलन को नई ऊर्जा मिलती है।

प्रधानाचार्य सोनिया मोज़ेज़ ने छात्राओं को अधिकाधिक इको-फ्रेंडली वस्तुओ के प्रयोग के लिए प्रेरित किया।भाषण प्रतियोगिता में नेहा गुप्ता ने प्रथम सोनल विश्वकर्मा ने द्वितीय तथा श्रेयांशी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रंगोली प्रतियोगिता में काजल खुशी भूमि आयुषी एवं दीपाली को पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल सदस्य में संगीता जोसफ शांति लाल निर्मलकान्त पाण्डेय रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओ ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली और गंगा संरक्षण का संकल्प दोहराया।

काशी:समग्र भारतीय जीवन दर्शन की महिमा कार्यक्रम सम्पन्न

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।ज्ञानोदय परिषद द्वारा आदि काशी:समग्र भारतीय जीवन दर्शन की महिमा”विषय पर एक प्रेरणादायी संवाद एवं व्याख्यान का काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इन उडुपा सभागार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।प्रारंभिक सत्र में अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती आचार्य ज्ञानेंद्र सापकोटा और डॉ.मोनू पाठक ने भारतीय जीवन दर्शन के विविध आयामो पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री अपर्णा यादव ने कहा कि भारतीय जीवन दर्शन सह-अस्तित्व और मानवता का अद्वितीय संदेश देता है।कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री अपर्णा यादव ने अपने में मधुर स्वरो से शिव भक्ति गीत प्रस्तुत किया जिसने सभागार को भक्ति भाव में तथा संस्कृति सुगंध से भर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानोदय परिषद के मुख्य संरक्षक प्रेममूर्ति प्रेमभूषण महाराज ने की।उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन दर्शन मनुष्य को सही ढंग से जीने का मार्ग दिखाता है।

विषय के केन्द्र में ज्ञानोदय परिषद का ध्येय अर्थात शोध बोध संस्कृति और राष्ट्र रहा।कार्यक्रम संयोजक आशुतोष कुमार राय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में ज्ञानोदय परिषद के मुख्य मार्गदर्शक प्रो.प्रदीप कुमार मिश्रा सह-संयोजक प्रो.रत्नशंकर मिश्र प्रो.राजीव भाटला भाजयुमो के क्षेत्रीय महामंत्री आशुतोष पॉल अजगरा विधान सभा संयोजक गौरव सिंह चंदनदास गुप्ता अवनीश श्रीवास्तव एवं निर्भय नारायण सिंह काशी प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा प्रयागराज से संस्था प्रमुख डॉ शिवम् भूषण एवं प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

एमएसएमई-विकास कार्यालय प्रयागराज में बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ एमएसएमई-विकास कार्यालय प्रयागराज द्वारा आज बौद्धिक सम्पदा अधिकारIntellectual Property Rights–IPR पर एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तथा सभी अतिथियों का स्वागत शाल और पौधे के गमले भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में वैभव खरे सहायक निदेशक एमएसएमई-विकास कार्यालय प्रयागराज ने आईपीआर एवं एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओ की जानकारी उपस्थित उद्यमियो एवं प्रतिभागियो को दी।तत्पश्चात ओम प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक एमएमई शाखा नैनी प्रयागराज ने उद्योग स्थापना हेतु बैंकिंग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की।उन्होने बैंकिंग क्षेत्र में बिज़नेस रूल इंजन (BRE)की भूमिका लोन अमाउंट की जांच की प्रक्रिया तथा प्री-अप्रूव्ड बिजनेस लोन एवं मुद्रा लोन योजनाओं के बारे में प्रतिभागियो को अवगत कराया।

तुफैल अहमद उप महाप्रबन्धक ने भी बौद्धिक सम्पदा अधिकारो के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

तरूण जग्गी सचिव ईस्टर्न चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री प्रयागराज ने कहा कि यदि कोई उद्यमी अपना उत्पाद बनाता है तो उसका ट्रेडमार्क अवश्य कराना चाहिए जिससे उत्पाद की विशिष्ट पहचान बनी रहे।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. पी.के.घोष ने आईपीआर की महत्ता पर प्रस्तुति (PPT) के माध्यम से प्रकाश डाला।वही नवदीप श्रीधर आईपीआर अधिवक्ता ने आईपीआर पेटेंट डिजाइन ट्रेडमार्क ट्रेड सीक्रेट कॉपीराइट एवं भौगोलिक संकेत (GI)पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए एमएसएमई इकाइयो में आईपीआर की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम का सफल संचालन संजय कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई-विकास कार्यालय प्रयागराज द्वारा किया गया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रेमचंद कुमार वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने प्रस्तुत किया।यह कार्यक्रम उद्यमियों के बीच बौद्धिक सम्पदा अधिकारो के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं नवाचार को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।कार्यक्रम में लगभग 110 प्रतिभागियो ने भाग लिया।

जिलाधिकारी ने देव दीपावली की तैयारियों का लिया जायजा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषि राज के साथ मंगलवार को 05 नवम्बर को आयोजित होने वाले देव दीपावली एवं कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत बलुआघाट गऊघाट संगम क्षेत्र तक बोट से भ्रमणकर एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वहां पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया एवं सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी सम्बंधित अधिकारियों को देव दीपावली कार्यक्रम को भव्य एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सौपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी ने संगम सहित अन्य घाटो पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।उन्होंने वहां पर पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट पीने के पानी तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराये जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है।उन्होने पुलिस विभाग को संगम क्षेत्र में देव दीपावली कार्यक्रम के अवसर पर लोगो के आने एवं जाने वाले मार्गो की तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है।

कहा कि कार्यक्रम के दौरान वहां पर जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाये।विद्युत विभाग को जनरेटर लाइटिंग एवं सजावट से सम्बंधित कार्यो को कराये जाने के लिए कहा है। पीडब्लूडी को चकर्ड प्लेट व मार्गों को व्यवस्थित किए जाने के लिए कहा है।गहरे पानी की सीमा पर बैरिकेटिंग के साथ-साथ जल पुलिस गोताखोर की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।उन्होंने अग्निशमन विभाग को कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन की गाड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने मार्गो पर साइनेज भी लगाये जाने के लिए कहा है।सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने दीपदान कार्यक्रम के समय सेक्टर मजिस्टेटों को अपनी देखरेख में अपने-अपने सेक्टरों में समुचित ढंग से दीपों को जलवाये जाने के लिए कहा है।देव दीपावली कार्यक्रम के अवसर पर संगम क्षेत्र में सैण्डआर्ट सेल्फी लेजर शो किए जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया है। इस अवसर पर सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक कर पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समीक्षा की।

मुख्य विकास अधिकारी ने अत्यधिक संख्या में लम्बित डाटा को शिक्षण संस्थाओं से निर्धारित समयान्तर्गत युद्धस्तर पर अग्रसारित कराये जाने हेतु किया निर्देशित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शैक्षिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 09-12 एवं 11-12 के अतिरिक्त)योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस तैयार करने सत्यापन लॉक करने छात्रों का डाटा नियमानुसार शत-प्रतिशत अग्रसारित/निरस्त एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में संगम सभागार में बैठक आहूत की गयी जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रयागराज उपस्थित रहे।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त कल्याण सेक्टर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नवीन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में छात्रो के माता-पिता/अभिभावक का ही आय प्रमाण पत्र मान्य होगा छात्रों का आय प्रमाण-पत्र मान्य नही होगा।उक्त के सम्बन्ध में जनपद के समस्त एफिलियेटिंग एजेंसी एवं शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।इसके अतिरिक्त समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित करे कि गत वर्ष में जिन छात्रो द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में स्वयं का आय प्रमाण पत्र का प्रयोग किया गया था उनके माता- पिता/अभिभावक का आय प्रमाण पत्र बनवाकर समस्त शिक्षण संस्था अपने पास संरक्षित करे।प्रयागराज में सत्र 2025-26 में कक्षा 9-12 तक के छात्रों के डाटा को अग्रसारित किये जाने हेतु अत्यधिक संख्या में लम्बित डाटा को शिक्षण संस्थाओ से निर्धारित समयान्तर्गत युद्धस्तर पर अग्रसारित कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज को निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत छात्रों का डाटा नियमानुसार अग्रसारित/निरस्त करना सुनिश्चित करे किसी भी दशा में शिक्षण संस्था एवं जनपद स्तर पर छात्रों का डाटा अग्रसारित किये जाने हेतु लम्बित न रहे।