पटरी दुकानदारो ने नगर निगम में नगर आयुक्त ज्ञापन सौपा।
![]()
अर्बन मार्केट काम बंद कर 28 वेंडिंग जोन चिन्हित कर घोषित करे।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।फुटपाथ व्यापारी एकता समिति प्रयागराज के मुख्य संरक्षक विजय गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय में नगर आयुक्त से मिलकर पांच सूत्र ज्ञापन सौपा।इस अवसर पर कहा कि नगर निगम द्वारा 28 वेंडिंग जोन चिन्हित करके वेंडिंग जोन में बसाया नगर निगम के द्वारा पटरी दुकानदारो का दुकान तोड़ दिया जाता है या तो 1000 एवं 2000 का चालान कर दिया जाता है अगर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जाएगा तो वह पीएम स्वानिधि का लोन कहां से भरेगा जबकि नगर निगम के द्वारा नाइट मार्केट व अर्बन मार्केट क़ो रातों रात बसाया जा रहा इसको रोका जाये ज़ब तक 28 वेंडिंग जोन बन ना जाये।जिला अध्यक्ष विकास अग्रहरि ने कहा कि टाउन वेंडिंग कमेटी का चुनाव फिर से कराया जाए 8 साल हो गया जबकि चुनाव 5 साल मे हो जाना चाहिए आपसे गुजारिश है कि जब तक उनकी व्यवस्था नगर निगम के द्वारा बसाने की प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से ना हो तक अतिक्रमण के नाम पर इनको हटाया ना जाए न तो चालान किया जाए।इस अवसर पर सर्व विकास अग्रहरि सुमित सोनकर विवेक साहू निखिल कुमार कमलेश कुमार विनय कुमार मिश्रा रवि साहू बाबूराम प्रेम कृष्ण यादव महेश कुमार शांतनु कुमार सरवन कुमार अमर आदि फुटपाथ व्यापारी मौजूद रहे।
















Nov 05 2025, 18:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k