मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ को दी 50 करोड़ की सौगात, कहीं ये बातें|

Ranchi | 23-12-2023: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार (23 दिसंबर) को रामगढ़ जिले को करीब 50 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. जिले के गोला स्थित कुसुमडीह-कल्याणपुर में चाड़ी पंचायत के तिरला मैदान में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में 48 योजनाओं का उद्घाटन एवं 98 करोड़ 94 लाख रुपए की 124 योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि गोला को जल्द ही डिग्री कॉलेज का उपहार मिलेगा. कॉलेज की जल्द आधारशिला रखी जाएगी. 


उग्र हुआ पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज, तीन घायल|

Ranchi|22-12-2023: पंचायत सचिवालय स्वयं संघ के कर्मचारियों पर आज विधानसभा के नजदीक लाठीचार्ज किया गया. ज्ञात हो कि अपनी मांगों के समर्थन में पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक प्रदर्शन कर रहे थे. लाठीचार्ज से पहले उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया.



धनबाद में कोयला चोरों ने कोलकर्मियों और सीआईएसएफ पर की पत्थरबाजी|

Dhanbad|21-12-2023: धनबाद में कोयला तस्करों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. कोयला चोरी करने वालो आतंक ऐसा है कि वे दिनदहाड़े परियोजना पहुंच कर रहे कोयला की लूट कर रहे हैं. आज भी लोयाबाद थाना क्षेत्र में कोयला चोर कोयला की लूट कर रहे थे. विरोध करने पर उन्होंने कोलकर्मियों और सीआईएसएफ के साथ मारपीट की. उनपर पत्थरबाजी भी की. साथ ही दो हॉलपेक वाहन के शीशा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, आज सदन में आएंगे 1932 खतियान आधारित स्थानीयता समेत तीन विधेयक|

Ranchi|20-12-2023:  झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान, चौथे दिन यानी बुधवार, 20 दिसंबर को सदन में ‘खतियान आधारित झारखंडी पहचान से संबंधित विधेयक’ सदन के पटल पर रखा जायेगा. विधानसभा से यह विधेयक पहले भी पारित कर राज्यपाल को भेजा गया था, लेकिन राज्यपाल ने अपने संदेश के साथ विधेयक को लौटा दिया था. इस विधेयक में नियोजन में प्राथमिकता के मामले में आपत्ति जतायी गयी थी और संवैधानिक प्रावधान के अनुरूप नहीं बताया गया था.



विकास कार्यों के कारण गोरखपुर–हटिया मौर्य एक्सप्रेस रहेगी रद्द|

Ranchi|19-12-2023: उत्तर पूर्व रेलवे में विकास कार्यों (नॉन इंटरलॉकिंग) की वजह से रांची रेल मण्डल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया मौर्य एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/12/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08/01/2024 तक गोरखपुर से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15027 हटिया – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 21/12/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 09/01/2024 तक हटिया से रद्द रहेगी.

नॉर्थ ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे सीयूजे के दीपदेव|

Ranchi|18-12-2023: 20-23 दिसंबर 2023 तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (पंजाब) में होने वाली नॉर्थ ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड (रांची) से दीपदेव भाग लेंगे. ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड रांची के एमटेक ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग 1st ईयर के स्टूडेंट हैं. 

पलामू में बर्थडे पार्टी में चली गोली, कार्यपालक अभियंता समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज|

Palamu|17-12-2023: रविवार को बेतला नेशनल पार्क के केचकी पिकनिक स्पॉट पर बर्थडे पार्टी में दो संवेदकों के बीच चार राउंड फायरिंग हुई. जानकारी के अनुसार भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता के बेटे की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. बर्थडे पार्टी में मेदिनीनगर शहर के संवेदक व अन्य लोग शामिल हुए थे. किसी बात को लेकर संवेदक रणधीर पाठक व संवेदक रमेश चौधरी के बीच बहस हो गयी.

पलामू में होमगार्ड की बहाली में दौड़ में शामिल युवक विकास तिवारी की मौत|

Palamu|16-12-2023: पुलिस लाइन स्टेडियम में होमगार्ड की बहाली में दौड़ में शामिल विकास तिवारी नामक युवक की मौत हो गयी. मृतक रेड़मा का रहने वाला था. अधिकारियों के अनुसार प्रतिदिन की तरह होमगार्ड की बहाली के लिए मेल टेक्निकल के लिए दौड़ आयोजित की गयी थी. जिसमें करीब शाम चार बजे युवक विकास तिवारी दौड़ लगा रहा था. इस क्रम में वह बेहोश हो गया. इसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर उसे एमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. 

खूंटी में रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ|

Ranchi|15-12-2023: रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को स्थानीय बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम में शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, खेल समन्वयक राजेश कुमार गुप्ता और बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य जे किड़ो ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेल के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल में महत्व नहीं रखता है, बल्कि आप किस तरह से खेलते हैं, यह महत्वपूर्ण है.

हजारीबाग के इचाक में अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ छापेमारी, प्राथमिकी दर्ज|

Hazaribagh|14-12-2023: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर इचाक थाना के टेप्सा गांव में अवैध पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी की गयी. खान निरीक्षक एवं इचाक थाना के पुलिस बल ने छापेमारी में अवैध पत्थर उत्खनन में प्रयुक्त एक्सप्लोडर, डेटोनेटर, तार, टेस्टर, पानी निकालने वाली मोटर का मोटर स्टार्टर, मोटर स्विच एवं अन्य सामग्री को जब्त करते हुए राज किशोर प्रसाद उर्फ राज किशोर मेहता, पिता पोखनाथ मेहता, साकिन गुंजा, थाना इचाक एवं अन्य के खिलाफ इचाक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.