खूंटी में रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ|

Ranchi|15-12-2023: रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को स्थानीय बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम में शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, खेल समन्वयक राजेश कुमार गुप्ता और बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य जे किड़ो ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेल के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल में महत्व नहीं रखता है, बल्कि आप किस तरह से खेलते हैं, यह महत्वपूर्ण है.

हजारीबाग के इचाक में अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ छापेमारी, प्राथमिकी दर्ज|

Hazaribagh|14-12-2023: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर इचाक थाना के टेप्सा गांव में अवैध पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी की गयी. खान निरीक्षक एवं इचाक थाना के पुलिस बल ने छापेमारी में अवैध पत्थर उत्खनन में प्रयुक्त एक्सप्लोडर, डेटोनेटर, तार, टेस्टर, पानी निकालने वाली मोटर का मोटर स्टार्टर, मोटर स्विच एवं अन्य सामग्री को जब्त करते हुए राज किशोर प्रसाद उर्फ राज किशोर मेहता, पिता पोखनाथ मेहता, साकिन गुंजा, थाना इचाक एवं अन्य के खिलाफ इचाक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.

मेला सह प्रदर्शनी में परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे मंत्री बादल|

Ranchi | 13-12-2023: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल शुक्रवार (15 दिसंबर) को दिन में 12:30 बजे अथवा विधानसभा सत्र के तुरंत बाद क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार स्थित बत्तख प्रजनन प्रक्षेत्र एवं हरा चारा अजोला शेड का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कांके स्थित सूकर प्रजनन क्षेत्र कांके में आयोजित मेला सह प्रदर्शनी में परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे.

रांची के डेली मार्केट फल मंडी में लगी आग, काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी|

Ranchi| 12-12-2023: झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड स्थित डेली मार्केट फल मंडी में मंगलवार की रात भीषण आग लग गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार कई दुकानें आग की चपेट में आ गयीं. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, वहीं अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं.

पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी सेपुरी सुरेश कुमार बनाए गए डीवीसी के अध्यक्ष|

Bokaro|11-12-2023 : पश्चिम बंगाल 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी तथा पश्चिम बंगाल सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव और नेताजी सुभाष प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान कोलकाता के अतिरिक्त महानिदेशक सेपुरी सुरेश कुमार को डीवीसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. सेपुरी सुरेश कुमार को कार्यभार संभालने की तारीख से 31 मई 2026 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो डीवीसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी को जन्मदिन पर दी बधाई|

Ranchi| 10-12-2023: झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने रविवार को अपना जन्मदिन मनाया. झामुमो और भाकपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. मुलाकात के क्रम में उन्हें बुके देकर शुभकामनाएं दी गयीं. इस दौरान झामुमो महानगर के पूर्व प्रवक्ता जितेंद्र गुप्ता और भाकपा कार्यालय सचिव अजय सिंह ने महिला अधिकारों पर उनके कार्यों की सराहना करते हुए दीर्घायु होने की कामना की.

हजारीबाग के इचाक में अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ छापेमारी, प्राथमिकी दर्ज|

Hazaribagh|09-12-2023:उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर इचाक थाना के टेप्सा गांव में अवैध पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी की गयी. खान निरीक्षक एवं इचाक थाना के पुलिस बल ने छापेमारी में अवैध पत्थर उत्खनन में प्रयुक्त एक्सप्लोडर, डेटोनेटर, तार, टेस्टर, पानी निकालने वाली मोटर का मोटर स्टार्टर,

नोट गिनते-गिनते थककर बंद हो गई मशीन, झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू से है कनेक्शन|

Ranchi| 08-12-2023: झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी कंपनियों के यहां पड़ी रेड में इतने नोट मिले हैं कि मशीन से भी गिनती पूरी नहीं हो पा रही है. नोट गिनने वाली मशीन नोट गिनते-गिनते थककर बंद हो गई. जी हां. यह सच है. देश में अब तक मिला कैश (नकदी) का यह सबसे बड़ा जखीरा है.



झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, सामान्य वर्ग के बच्चों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी|

Ranchi | 07-12-2023: झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक सात दिसंबर को दिन के चार बजे से होगी. बैठक में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से आहूत करने का प्रस्ताव आयेगा. वहीं सरकारी स्कूल में पढ़नेवाले सामान्य वर्ग के छात्रों को भी एसटी-एससी, ओबीसी के छात्रों के बराबर छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रस्ताव आ सकता है.



सीएम हेमंत सोरेन 6 दिसंबर को आएंगे खरसावां, 345 करोड़ की देंगे सौगात, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम|

Kharsawa | 06-12-2023: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को खरसावां पहुंचेंगे. खरसावां के गोंदपुर मैदान में आयोजित होने वाले ‘आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई अन्य मंत्री व विधायक शामिल होंगे. मुख्यमंत्री यहां से लोगों को संबोधित करने के साथ साथ करीब 345 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे.