हजारीबाग के इचाक में अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ छापेमारी, प्राथमिकी दर्ज|

Hazaribagh|09-12-2023:उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर इचाक थाना के टेप्सा गांव में अवैध पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी की गयी. खान निरीक्षक एवं इचाक थाना के पुलिस बल ने छापेमारी में अवैध पत्थर उत्खनन में प्रयुक्त एक्सप्लोडर, डेटोनेटर, तार, टेस्टर, पानी निकालने वाली मोटर का मोटर स्टार्टर,

नोट गिनते-गिनते थककर बंद हो गई मशीन, झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू से है कनेक्शन|

Ranchi| 08-12-2023: झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी कंपनियों के यहां पड़ी रेड में इतने नोट मिले हैं कि मशीन से भी गिनती पूरी नहीं हो पा रही है. नोट गिनने वाली मशीन नोट गिनते-गिनते थककर बंद हो गई. जी हां. यह सच है. देश में अब तक मिला कैश (नकदी) का यह सबसे बड़ा जखीरा है.



झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, सामान्य वर्ग के बच्चों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी|

Ranchi | 07-12-2023: झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक सात दिसंबर को दिन के चार बजे से होगी. बैठक में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से आहूत करने का प्रस्ताव आयेगा. वहीं सरकारी स्कूल में पढ़नेवाले सामान्य वर्ग के छात्रों को भी एसटी-एससी, ओबीसी के छात्रों के बराबर छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रस्ताव आ सकता है.



सीएम हेमंत सोरेन 6 दिसंबर को आएंगे खरसावां, 345 करोड़ की देंगे सौगात, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम|

Kharsawa | 06-12-2023: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को खरसावां पहुंचेंगे. खरसावां के गोंदपुर मैदान में आयोजित होने वाले ‘आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई अन्य मंत्री व विधायक शामिल होंगे. मुख्यमंत्री यहां से लोगों को संबोधित करने के साथ साथ करीब 345 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे.



गुमला में महिला का सिर कटा शव कुएं से बरामद|

Gumla | 05-12-2023: गुमला थाना की पुलिस ने फोरी गांव स्थित कुएं से महिला का सिर कटा शव बरामद किया गया है. महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है. सिर व धड़ अलग-अलग है. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर सिर व धड़ को कुएं से निकाला. इसके बाद मंगलवार देर रात को शव को गुमला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

सीयूजे में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन|

Ranchi | 04-12-2023: सीयूजे में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के इलेक्टोरल ऑफिसर के निर्देश पर A & M कम्युनिकेशन मुनमुन एवं सना) द्वारा आयोजित किया गया. इसमें अंडरग्रेजुएट छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.

पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मारा था, झारखंड के वीर सपूत अल्बर्ट एक्का को सीएम समेत कई ने किया नमन|

Ranchi | 03-12-2023: देश की सेवा करते हुए अपनी जान गवाने वाले वीर शहीद अल्बर्ट एक्का की शहादत को याद करने के लिए हर साल 3 दिसम्बर को अल्बर्ट एक्का शहादत दिवस मनाया जाता है. अल्बर्ट एक्का ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लिया था, जहां वह दुश्मनों से लड़ते हुए वे शहीद हो गए थे. मरणोपरांत उन्हें देश की सर्वश्रेष्ठ सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया था.


तेज रफ़्तार बस की चपेट में आने से युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम|

Ranchi | 02-12-2023: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगावां पानी फैक्ट्री के समीप जमशेदपुर से रांची आ रही तेज रफ्तार बस (जेएच07ई4060) ने पैदल चल रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें एतवा मुंडा (35 वर्ष) पिता स्वर्गीय अजीत मुंडा की मौत हो गई. मृतक मूल रूप से राहे काटियाडी का रहने वाला था.

रांची के नामकुम में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, ग्रामीणों ने शव उठाने से रोका|

Ranchi | 01-12-2023: रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सोदाग पंचायत के बंडा गांव निवासी भईया राम मिंज की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है. हत्या तुपुदाना अमरेश्वर धाम जाने वाली सड़क पर घर से आधा किलोमीटर दूर कुसुमटोली में की गयी है. ग्रामीणों ने हत्या में प्रयुक्त दो बड़े पत्थर घटनास्थल के समीप झाड़ी से बरामद किया है.

70 देशों के प्रतिनिधियों के बीच झारखंड से डीपीएस बोकारो को मिला ‘ग्लोबल स्कूल अवार्ड 2023’|

Bokaro | 30-11-2023: दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो को ‘ग्लोबल स्कूल अवार्ड 2023’ से नवाजा गया है. विद्यालय को नवाचार आधारित बेहतर शैक्षणिक वातावरण मुहैया कराने व छात्र-छात्राओं के समग्र विकास की श्रेणी में यह वैश्विक सम्मान प्राप्त हुआ. एकेएस एजुकेशन अवार्ड्स की ओर से नयी दिल्ली में आयोजित वैश्विक सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय की ओर से उप प्राचार्य अंजनी भूषण ने यह पुरस्कार प्राप्त किया. बुधवार को विद्यालय में आयोजित एक विशेष एसेंबली में इसकी आधिकारिक घोषणा की गयी.