रांची के नामकुम में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, ग्रामीणों ने शव उठाने से रोका|

Ranchi | 01-12-2023: रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र अंतर्गत सोदाग पंचायत के बंडा गांव निवासी भईया राम मिंज की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है. हत्या तुपुदाना अमरेश्वर धाम जाने वाली सड़क पर घर से आधा किलोमीटर दूर कुसुमटोली में की गयी है. ग्रामीणों ने हत्या में प्रयुक्त दो बड़े पत्थर घटनास्थल के समीप झाड़ी से बरामद किया है.

70 देशों के प्रतिनिधियों के बीच झारखंड से डीपीएस बोकारो को मिला ‘ग्लोबल स्कूल अवार्ड 2023’|

Bokaro | 30-11-2023: दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो को ‘ग्लोबल स्कूल अवार्ड 2023’ से नवाजा गया है. विद्यालय को नवाचार आधारित बेहतर शैक्षणिक वातावरण मुहैया कराने व छात्र-छात्राओं के समग्र विकास की श्रेणी में यह वैश्विक सम्मान प्राप्त हुआ. एकेएस एजुकेशन अवार्ड्स की ओर से नयी दिल्ली में आयोजित वैश्विक सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय की ओर से उप प्राचार्य अंजनी भूषण ने यह पुरस्कार प्राप्त किया. बुधवार को विद्यालय में आयोजित एक विशेष एसेंबली में इसकी आधिकारिक घोषणा की गयी. 



उत्तराखंड सुरंग से सुरक्षित निकले मजदूर शुक्रवार तक आ सकते हैं झारखंड|

Ranchi | 29-11-2023: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा व डंडलगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में फंसे झारखंड के सभी 15 मजदूर शुक्रवार तक घर लौट सकेंगे. स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर वे अभी वहीं डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. आपको बता दें कि 408 घंटे की जंग जीतकर वे सुरंग से सुरक्षित बाहर निकल आए हैं.

उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों के सुरक्षित निकलने पर बाबूलाल मरांडी ने जताई खुशी|

Ranchi | 28-11-2023: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 17 दिनों के अथक परिश्रम के बाद उत्तराखंड टनल में फंसे सभी मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है. उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों के सुरक्षित बाहर आते ही भाजपा प्रदेश कार्यालय में खुशियां मनाई गई. 

सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद सोबरन मांझी को शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि |

Ranchi | 27-11-2023: रामगढ़: सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद सोबरन मांझी के 66 वें शहादत दिवस पर रामगढ़ के लुकैयाटांड़ (नेमरा) में शहीद स्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.



श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रांची में सजा विशेष दीवान |

Ranchi | 26-11-2023: तीन दिवसीय समागम के तहत श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा रांची की कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में रविवार की सुबह 10.30 बजे से विशेष दीवान सजाया गया. विशेष दीवान की शुरुआत सुबह 10:30 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा मेरे हर प्रीतम की कोई बात सुनावै...शबद गायन से हुई. हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने मेरे साहिबा कौण जांड़े गुण तेरे... शबद गायन किया.

प्रकाश पर्व पर निकली शोभायात्रा का झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने किया स्वागत |

Ranchi | 25-11-2023: झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, रांची द्वारा गुरु नानक देव जी के 554वें पावन प्रकाश उत्सव पर रातू रोड गुरुद्वारे से निकाली जाने वाली भव्य विशाल शोभा यात्रा का नगर भ्रमण के क्रम में स्वागत शिविर लगाकर अभिनंदन और स्वागत किया गया. स्वागत शिविर में संघ के अध्यक्ष विक्रम खेतावत, मानद सचिव प्रमोद सारस्वत,अंचल किंगर, विनय मिड्डा, विमल जैन ,ओमप्रकाश खेतावत सुबोध गुप्ता, अनिल जालान, प्रकाश अरोड़ा, मुन्ना कुमार, राजेश कुमार सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे.

रांची की हिन्दपीढ़ी जागृति समिति का भव्य जागरण 25 नवंबर को|

Ranchi | 24-11-2023: हर साल की तरह इस बार भी हिन्दपीढ़ी जागृति समिति की ओर से माता का भव्य जागरण आयोजित किया जा रहा है. 25 नवंबर को हिंदपीढ़ी मिडिल स्कूल में जागरण का आयोजन किया जा रहा है. इस साल जमशेदपुर से दलजीत दीवाना, धनबाद से श्वेता तिवारी, राधारानी और हरियाणा से जुगनू कलाकार माता का भजन प्रस्तुत करेंगे. कई मनोरम झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी.

देवोत्थान एकादशी पर रांची में धूमधाम से मना श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव |

Ranchi | 23-11-2023: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में कार्तिक शुक्लपक्ष देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर कलियुग अवतारी श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. द्वापर में माता मोर्वी के आंगन में कार्तिक शुक्लपक्ष एकादशी को श्री श्याम प्रभु ने अवतार लिया था और शीशदान के बाद श्री कृष्ण से वर पाकर कलियुग में खाटू धाम में प्रगट हुए.

सरकार के विरुद्ध आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का दिल्ली में 11 दिसंबर को प्रदर्शन|

Ranchi | 22-11-2023: आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला गुमला कार्यसमिति की बैठक घाघरा आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में जिलाध्यक्ष ममता देवी की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश अध्यक्ष रीमा देवी ने कहा कि अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर केंद्र सरकार के विरुद्ध 11 दिसंबर को विशाल प्रदर्शन दिल्ली में किया जायेगा. इसमें देश के 24 प्रदेश की आंगनबाड़ी बहनें भाग लेंगी.