संत कबीर नगर पुलिस के बड़ी सफलता चोरी की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रमेश दूबे
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनाँक 02.11.2025 को 02 अभियुक्तगण नाम पता 01. सूरज पुत्र लालचन्द निवासी संठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर 02. ध्रुप पुत्र रामआशीष निवासी संठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को चोरी के 04 अदद पाउच बंटी बबली व कुल 5200रु0 नगद बरामद करते हुए बारीडिहा ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 02.11.2025 को वादी श्री हरिश्चन्द्र पुत्र गब्बूलाल निवासी सोनडीहा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा पर दिनाँक 01/02.11.2025 की रात्रि में वादी की संठी स्थित शराब की दुकान के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात द्वारा 04 अदद पाउच बंटी बबली व कुल 6200रु0 नगद चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 571/2025 धारा 331(3), 305(a) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
01. सूरज पुत्र लालचन्द निवासी संठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
02. ध्रुप पुत्र रामआशीष निवासी संठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरणः-
01- 04 अदद पाउच बंटी बबली
02- चोरी के 5200रु0 ।
पूछताछ विवरणः-
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम दोनो नें मिलकर संठी बाजार में देशी शराब की दुकान से चोरी किया था, दुकान में घुसकर गल्ले में रखा हुआ करीब 6000रु0 नगद चोरी किये थे और जाते समय 04 बंटी बबली का पाउच भी लेते गये, देशी शराब की दुकान से ज्यादा पैसे नहीं मिलने पर संठी बाजार में ही माँ अम्बे ज्वैलरी की दुकान का ताला तोड़कर अन्दर रखे आलमारी को तोड़कर गहने व पैसे की तलाश किये लेकिन पैसा और गहने नही मिले ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*
1. उ0नि0 श्री अवधेश सिंह, का0 गौतम कुमार, का0 संदीप यादव, का0 प्रवीण कुमार ।









Nov 05 2025, 16:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k