सरकार के विरुद्ध आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का दिल्ली में 11 दिसंबर को प्रदर्शन|

Ranchi | 22-11-2023: आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला गुमला कार्यसमिति की बैठक घाघरा आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में जिलाध्यक्ष ममता देवी की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश अध्यक्ष रीमा देवी ने कहा कि अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर केंद्र सरकार के विरुद्ध 11 दिसंबर को विशाल प्रदर्शन दिल्ली में किया जायेगा. इसमें देश के 24 प्रदेश की आंगनबाड़ी बहनें भाग लेंगी.

केंद्रीय उपसचिव आरती शर्मा ने बोकारो के आदिवासी गांवों का किया दौरा |

Bokaro | 21-11-2023 : केंद्रीय उपसचिव आरती शर्मा मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बोकारो के गोमिया प्रखंड की ललपनिया पंचायत के आदिवासी बहुल गांव अईयर और सियारी पहुंचीं. लोटा-पानी एवं सखूवा पत्ते से बनी टोपी और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. वे आदिवासी महिलाओं के साथ मांदर की थाप पर नृत्य कीं. इसके बाद प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सभा की गयी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलों के उपायुक्तों के साथ की वर्चुअल बैठक |

Ranchi | 20-11-2023 : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सोमवार को जिलों के उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. उन्होंने सभी निर्वाचन पदाधिकारियों से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित अब तक की प्रगति की समीक्षा की. बचे हुए कार्यों को समय पर समाप्त करने के लिए जरूरी निर्देश दिए.

जमशेदपुर के जुगसलाई में लॉकर तोड़कर जेवरात व कैश की चोरी|

Jamshedpur | 19-11-2023: छठ पूजा में गया जमुना अपार्टमेंट में चोरी का प्रयास असफल रहा. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जुगसलाई थाना अंतर्गत बाटा चौक में अनिल अग्रवाल के घर का मुख्य गेट खुला होने के कारण घर में प्रवेश कर अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने-चांदी एवं नकद की चोरी की गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी सुमित अग्रवाल ,थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने जांच की.

छठ को लेकर रांची में 19 व 20 नवंबर को बड़े वाहनों का प्रवेश बंद, जानें कहां कहां बनाये गये हैं पार्किंग स्थल|

Ranchi | 18-11-2023: छठ महापर्व में ट्रैफिक यातायात सुचारू बनाये रखने के लिए व्यवस्था की गयी है. 19 नवंबर की सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक और 20 नवंबर की सुबह दो बजे से रात दस बजे तक शहर में बड़े और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. उस दौरान भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जायेंगे.



मनिका विधायक रामचंद्र सिंह चुने गए उत्कृष्ट विधायक, झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित|

Ranchi | 17-11-2023: झारखंड के लातेहार के मनिका से कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित किए गए हैं. इसे लेकर शुक्रवार को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के कांके स्थित आवास पर उत्कृष्ट विधायक चयन समिति की बैठक हुई. इसमें इनका चयन किया गया. 22 नवंबर को झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस है.



झारखंड दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर सांसद संजय सेठ ने उठाया सवाल, बताया सरकारी लापरवाही|

Ranchi | 16-11-2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड (रांची) दौरे के दौरान रेडियम रोड में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर बीजेपी सांसद संजय सेठ ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यह सामान्य मामला नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक गंभीर विषय है. किसी महिला का सीधे प्रधानमंत्री की कार के सामने आ जाना सरकार की चूक है. 



पीएम मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की धरती पर जनजातीय समूहों को देंगे 24 हजार करोड़ की योजना की सौगात|

Ranchi | 15-11-2023: पीएम नरेंद्र मोदी विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के कायाकल्प को लेकर 24 हजार करोड़ की योजना की सौगात देंगे. 15 नवंबर को वे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर होंगे. बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस पर वे झारखंड में पीवीटीजी विकास मिशन योजना की शुरुआत करेंगे.



विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन के योगदान को किया याद |

Ranchi | 09-08-2025 : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 9 अगस्त 2025 (शनिवार) को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता शिबू सोरेन के योगदान को याद किया. शिबू सोरेन के निधन की वजह से आदिवासी दिवस इस वर्ष सादगी से मनाया जा रहा है. शिबू सोरेन का सोमवार (4 अगस्त 2025) को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था. शिबू सोरेन 81 वर्ष के थे और कई बमारियों से जूझ रहे थे. ब्रेन हेमरेज की वजह से वह एक महीने से ज्यादा समय तक अस्पताल में भर्ती रहे.



झारखंड में रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम? रांची में अब तक 70 फीसदी अधिक बारिश |

Ranchi | 08-08-2025 : रांची-नौ अगस्त को रक्षाबंधन है. ऐसे में हर किसी की निगाहें मौसम के मिजाज पर टिकी हैं कि उस दिन कैसा मौसम रहेगा? आज सुबह से ही रांची में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. रुक-रुककर बूंदाबादी हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को झारखंड में कहीं-कहीं पर गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी और झमाझम बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.