हम निर्दलीय हैं, जनता के दुःख-सुख में साथ निभाना ही धर्म” — घोसी विधानसभा से राजेश रंजन का जनसंपर्क अभियान तेज़
जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे घोसी विधानसभा क्षेत्र की सियासत में भी गर्मी बढ़ती जा रही है। इसी बीच पूर्व हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी सह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज़ करते हुए काको प्रखंड के पाली समेत कई गांवों का दौरा किया और जनता से संवाद किया।
ग्रामीणों के बीच पहुंचकर राजेश रंजन ने कहा कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं। उन्होंने कहा — “हर चुनाव में प्रत्याशी जीतने के बाद जनता से दूरी बना लेते हैं, लेकिन मैं निर्दलीय हूं और जनता के दुःख-सुख में साथ निभाना ही मेरा धर्म है। जनता ने हमेशा मुझे अपने परिवार का हिस्सा समझा है, और मैं भी हमेशा उनके साथ खड़ा रहा हूं।”
राजेश रंजन ने कहा कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से सड़क, नाली, बिजली और आवास जैसी मूलभूत समस्याएं अब तक अनसुलझी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया तो हर गांव में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। “हमारा लक्ष्य है कि घोसी को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए, जहाँ हर गरीब परिवार को योजनाओं का लाभ मिले और कोई भी वंचित न रहे,” उन्होंने कहा।
इस दौरान ग्रामीणों ने भी राजेश रंजन के प्रति गहरा समर्थन व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि वे पहले भी क्षेत्र की जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनते और मदद करते रहे हैं। “राजेश रंजन पहले हम पार्टी से जुड़े थे, पर पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज कर गलती की। जनता उनके साथ है और इस बार वे भारी मतों से विजयी होंगे,” ग्रामीणों ने कहा।
जनसंपर्क के दौरान राजेश रंजन ने दोहराया — “जनता ही मालिक है, वही तय करेगी कि किसे कुर्सी पर बैठाना है। मैं तो सिर्फ एक सेवक हूं और सेवक का काम है जनता की सेवा करना। पहले भी करता रहा हूं, आगे भी करता रहूंगा।”
घोसी विधानसभा क्षेत्र में राजेश रंजन का यह जनसंपर्क अभियान लगातार जोर पकड़ रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता और जनता के बीच उपस्थिति से चुनावी मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।
10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k