कानपुर: स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, दो CMO आमने-सामने, कुर्सी को लेकर तकरार
![]()
कानपुर। कानपुर के स्वास्थ्य विभाग में उस समय हंगामेदार हालात बन गए जब निलंबित किए गए पूर्व सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर लेकर अचानक ऑफिस पहुंच गए और अपनी पुरानी कुर्सी पर जा बैठे। इससे विभाग में अफरा-तफरी मच गई।
जैसे ही वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ को इसकी जानकारी मिली, वे भी कार्यालय पहुंच गए। दोनों अधिकारियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और बहस काफी देर तक चलती रही। डॉ. नेमी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हुए जबकि डॉ. उदयनाथ ने लखनऊ तक फोन घुमाकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की। अंततः वे बिना कोई फैसला लिए ऑफिस से चले गए।
हाईकोर्ट ने डॉ. नेमी के निलंबन पर फिलहाल स्थगन आदेश दे दिया है। इसी के बाद वे मंगलवार सुबह स्वास्थ्य भवन पहुंचे और खुद को फिर से पदस्थापित घोषित कर दिया। शासन द्वारा डॉ. नेमी को जिलाधिकारी राकेश प्रताप सिंह से विवाद के चलते निलंबित किया गया था। डॉ. नेमी ने इस कार्रवाई को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। फिलहाल सीएमओ की कुर्सी पर डॉ. हरिदत्त नेमी काबिज हैं, लेकिन स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। स्वास्थ्य विभाग में इस द्वंद्व को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों में असमंजस का माहौल है।
अब देखना होगा कि शासन इस असमंजस की स्थिति को कैसे सुलझाता है। फिलहाल कानपुर स्वास्थ्य विभाग की सबसे अहम कुर्सी पर दो दावेदारों की लड़ाई ने पूरे सिस्टम को अस्थिर कर दिया है।









कानपुर देहात। जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में गुरुवार देर रात एक अनियंत्रित डम्फर सड़क किनारे बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स में घुस गया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर जनपद के पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस बल मौजूद रहे और मलवे से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
कानपुर। बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं अब कमजोर पड़ गई हैं, जो सर्दी बढ़ाने में बाधक बन रही थी। इससे अब पछुआ हवाओं का असर दिखने लगा और रात का तापमान दो डिग्री सेल्सियस गिर गया। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता से कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों सर्दी तेजी से बढ़ेगी।
कानपुर। दिसंबर माह की शुरुआत हो गई है। तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं। इसके चलते अभी भी नवंबर माह की तरह गुलाबी सर्दी ही पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। बर्फबारी भी होगी, जिससे जल्द ही सर्दी का कहर कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा।
कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में रविवार को देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 'भारत के विकास में नवाचार की भूमिका' पर अपना संबोधन दिया। उन्होंने राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में नवाचार के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ इस बात पर जोर दिया कि कैसे उत्कृष्टता का प्रतीक आईआईटी कानपुर, नवोन्मेषी दिमागों को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो दुनिया भर में परिवर्तनकारी बदलाव ला रहे हैं। प्रौद्योगिकी और संचार जैसे उद्योगों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों की सफलता का हवाला देते हुए उन्होंने वैश्विक बाजारों, विशेष रूप से सिलिकॉन वैली जैसी जगहों पर आईआईटी स्नातकों के दूरगामी प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने बुनियादी ढांचे, वैश्विक मान्यता और तकनीकी प्रगति के मामले में भारत की उल्लेखनीय प्रगति को भी मान्यता दी और छात्रों से अपने विकास और राष्ट्र की समृद्धि के लिए इस पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाने का आग्रह किया।
कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवती से जबरन दुष्कर्म करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया। पुलिस इस संबंध में तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
Nov 04 2025, 19:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k