एमएसएमई-विकास कार्यालय प्रयागराज में बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ एमएसएमई-विकास कार्यालय प्रयागराज द्वारा आज बौद्धिक सम्पदा अधिकारIntellectual Property Rights–IPR पर एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तथा सभी अतिथियों का स्वागत शाल और पौधे के गमले भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में वैभव खरे सहायक निदेशक एमएसएमई-विकास कार्यालय प्रयागराज ने आईपीआर एवं एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओ की जानकारी उपस्थित उद्यमियो एवं प्रतिभागियो को दी।तत्पश्चात ओम प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक एमएमई शाखा नैनी प्रयागराज ने उद्योग स्थापना हेतु बैंकिंग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की।उन्होने बैंकिंग क्षेत्र में बिज़नेस रूल इंजन (BRE)की भूमिका लोन अमाउंट की जांच की प्रक्रिया तथा प्री-अप्रूव्ड बिजनेस लोन एवं मुद्रा लोन योजनाओं के बारे में प्रतिभागियो को अवगत कराया।
तुफैल अहमद उप महाप्रबन्धक ने भी बौद्धिक सम्पदा अधिकारो के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
तरूण जग्गी सचिव ईस्टर्न चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री प्रयागराज ने कहा कि यदि कोई उद्यमी अपना उत्पाद बनाता है तो उसका ट्रेडमार्क अवश्य कराना चाहिए जिससे उत्पाद की विशिष्ट पहचान बनी रहे।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. पी.के.घोष ने आईपीआर की महत्ता पर प्रस्तुति (PPT) के माध्यम से प्रकाश डाला।वही नवदीप श्रीधर आईपीआर अधिवक्ता ने आईपीआर पेटेंट डिजाइन ट्रेडमार्क ट्रेड सीक्रेट कॉपीराइट एवं भौगोलिक संकेत (GI)पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए एमएसएमई इकाइयो में आईपीआर की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का सफल संचालन संजय कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई-विकास कार्यालय प्रयागराज द्वारा किया गया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रेमचंद कुमार वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने प्रस्तुत किया।यह कार्यक्रम उद्यमियों के बीच बौद्धिक सम्पदा अधिकारो के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं नवाचार को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।कार्यक्रम में लगभग 110 प्रतिभागियो ने भाग लिया।
















Nov 04 2025, 19:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k