मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक कर पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समीक्षा की।

मुख्य विकास अधिकारी ने अत्यधिक संख्या में लम्बित डाटा को शिक्षण संस्थाओं से निर्धारित समयान्तर्गत युद्धस्तर पर अग्रसारित कराये जाने हेतु किया निर्देशित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शैक्षिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 09-12 एवं 11-12 के अतिरिक्त)योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस तैयार करने सत्यापन लॉक करने छात्रों का डाटा नियमानुसार शत-प्रतिशत अग्रसारित/निरस्त एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में संगम सभागार में बैठक आहूत की गयी जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रयागराज उपस्थित रहे।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त कल्याण सेक्टर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नवीन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में छात्रो के माता-पिता/अभिभावक का ही आय प्रमाण पत्र मान्य होगा छात्रों का आय प्रमाण-पत्र मान्य नही होगा।उक्त के सम्बन्ध में जनपद के समस्त एफिलियेटिंग एजेंसी एवं शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।इसके अतिरिक्त समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित करे कि गत वर्ष में जिन छात्रो द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में स्वयं का आय प्रमाण पत्र का प्रयोग किया गया था उनके माता- पिता/अभिभावक का आय प्रमाण पत्र बनवाकर समस्त शिक्षण संस्था अपने पास संरक्षित करे।प्रयागराज में सत्र 2025-26 में कक्षा 9-12 तक के छात्रों के डाटा को अग्रसारित किये जाने हेतु अत्यधिक संख्या में लम्बित डाटा को शिक्षण संस्थाओ से निर्धारित समयान्तर्गत युद्धस्तर पर अग्रसारित कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज को निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत छात्रों का डाटा नियमानुसार अग्रसारित/निरस्त करना सुनिश्चित करे किसी भी दशा में शिक्षण संस्था एवं जनपद स्तर पर छात्रों का डाटा अग्रसारित किये जाने हेतु लम्बित न रहे।

संगम में पांच दिवसीय रैली में शामिल होकर उमा भारती ने गंगा स्वच्छता और श्रद्धा संकल्प अभियान शुरू किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनो यात्रा पर है।मंगलवार को कार्तिक चतुर्दशी पर उन्होंने संगम तट से गंगा स्वच्छता और श्रद्धा संकल्प अभियान शुरू किया।इसके माध्यम से गंगा की स्वच्छता अभियान से आम जन को जोड़ने का भी प्रयास किया गया।महाकुम्भ के भव्य आयोजन के लिए उन्होने केन्द्र और प्रदेश सरकार से भागीदारी की।तट पर एकजुट होकर तटरक्षकों से जुड़े गंगा सेवको को साथ लेकर संगम में पांच शामिल हुए।कुम्भ के पहले आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए।दूसरी बार महाकुम्भ में साधु संतो का आगमन उनकी वंदन के लिए हुआ।तीसरी सम्मिलित कुम्भ में असंबद्ध निवासियो द्वारा धैर्य और सामंजस्य की सैर पर चौथी उपाधि विश्व भर से आई शिष्यो के प्रति भण्डार के लिए रही।

प्रत्येक खोज में एक सन्देश सम्मिलित रहता है।

पांचवीं मां गंगा की निर्मलता और अविरलता बनाए रखने के संकल्प के लिए।सभी को गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर हर स्तर पर जागरूकता का संकल्प लेने का प्रयास करना चाहिए।कहा सभी लोग जब अपने घर लौटें तो वहां आसपास के लोगो को नदी की निर्मलता के लिए प्रेरित करे।वे अपने कार्य व्यवहार में आवश्यक बदलाव भी चाहते है।यदि किसी स्थान की व्यवस्था दोषपूर्ण है तो उसके लिए आवाज उठाएं।

प्रदेश मानव अधिकार संगठन द्वारा अवंतिका टंडन को उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की मुख्य पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रदेश मानव अधिकार संगठन ने समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान को देखते हुए अवंतिका टंडन को उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की मुख्य पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया है।टंडन पिछले दस वर्षों से सामाजिक कार्यों में निरंतर रूप से संलग्न है।वे जिला महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष भी है और समाज के विभिन्न वर्गों में महिलाओं के अधिकारो शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए कार्य करती रही है।

कोरोना काल के दौरान उन्होने अपने स्तर से जरूरतमंद परिवारों को सहयोग प्रदान किया वैक्सीनेशन कैपो का आयोजन कराया तथा समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा नेतृत्व क्षमता और समर्पण को देखते हुए यह दायित्व उन्हें सौपा गया है।इस अवसर पर प्रदेश मानव अधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ और अधिक सशक्त और सक्रिय होगा।

जिलाधिकारी ने विगत तहसील दिवस के 50 निस्तारित प्रकरणो का 17 जिला स्तरीय अधिकारियो से कराया परीक्षण।

05 कार्मिको के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही एवं 09 कार्मिको को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किये जाने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।तहसील मेजा में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा विगत तहसील दिवस के निस्तारित प्रकरणो में से रैण्डम आधार पर 50 निस्तारित प्रकरणों का परीक्षण 17 जिला स्तरीय अधिकारियों से कराया गया जिसमें 14 ऐसे प्रकरण पाये गये जो जिला स्तरीय अधिकारियों के परीक्षण में शिकायतकर्ताओ से असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त हुआ।शिकायत के क्रम में सुश्री विभा लेखपाल मेजा आदिति श्याम राजस्व लेखपाल मेजा माधव प्रसाद त्रिपाठी निरीक्षक थाना माण्डा राकेश कुमार लेखपाल तहसील मेजा अमर नाथ लेखपाल तहसील मेजा द्वारा सरसरी तौर पर बिना प्रकरण निस्तारण किये ही आख्या प्रस्तुत की गयी है।

विभागीय कार्यवाही निर्गत किया जाय।

शिकायत के क्रम में श्री धनन्जय यादव ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड उरूवा सुजीत कुमार ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड उरूवा संदीप कुमार मिश्र लेखपाल मेजा कैलाश सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी मेजा सुमित त्रिपाठी उपनिरीक्षक थाना मेजा कमि० प्रयागराज सुधा पटेल ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड उरूवा कमलेश कुमार सिंह स०वि०अधि० आई० एस० बी० विमल शुक्ला लेखपाल मेजा एवं रमाकांत तिवारी पूर्ति निरीक्षक द्वारा बिना निस्तारण किये असंतोषजनक आख्या प्रस्तुत की गयी है।

प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किय जाय।

उक्त के क्रम में जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जिन अधिकारी कर्मचारियो ने सरसरी तौर पर सतही व असंतोषजनक आख्या प्रस्तुत की है जिस हेतु 05 कार्मिको को विभागीय कार्यवाही एवं 09 कार्मिको को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किया जाय।

जिलाधिकारी ने सर्किल रेट के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ की बैठक।

सम्पूर्ण जनपद हेतु प्रस्तावित एक समान सामान्य निर्देशों का पुनःसतर्कता से परीक्षण करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किल रेट के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्किल रेट के सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावो पर विचार-विमर्श करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने समिति को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण जनपद हेतु प्रस्तावित एक समान सामान्य निर्देशो का पुनः सतर्कता से परीक्षण कर लें एवं इन निर्देशो को इस प्रकार तैयार करें कि जनसामान्य को मूल्यांकन सूची को समझने में कोई संदेह अथवा भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।विगत वर्षों में निर्गत सामान्य निर्देशो में यदि कोई विसंगति रह गई हो तो उनका निराकरण अवश्य कर लें। उन्होंने सभी उपनिबन्धको को निर्देशित किया कि यदि उनकी प्रचलित मूल्यांकन सूची में कोई विसंगति उनके संज्ञान में आई हो तो प्रचलित सूची का पुनःपरीक्षण करते हुए उन विसंगतियों के निराकरण हेतु प्रस्ताव समिति के समक्ष रखें। तदोपरान्त समिति की बैठक आयोजित करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करे।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह एआईजी स्टाम्प सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आयी शिकायतो को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के दिए निर्देश।

समाधान दिवस में कुल 506 प्रकरण सुनवाई के लिए आये 08 प्रकरणों का मौके पर किया गया निस्तारण।

जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत 4 महिलाओं की गोदभराई एवं 4 बच्चों का कराया अन्नप्राशन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील मेजा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नही होगी। उन्होंने शिकायतो का निस्तारण समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के लिए निर्देशित किया है।इस अवसर पर तहसील परिसर में विभिन्न विभागो के द्वारा उनसे सम्बंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में लगाये गये स्टॉलो का अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की एवं सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र लोगो को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।जिलाधिकारी ने तहसील मे इस अवसर पर महिलाओ एवं बालिकाओ की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन पर आधारित मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत 4 महिलाओं की गोदभराई एवं 4 बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं को लगाये जाने वाले टीको के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओ को सुनते हुए राजस्व पुलिस स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को प्रकरण की जमीनी स्तर पर जांच कर शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने एवं प्रार्थनापत्रो की समयबद्ध जांच कार्रवाई एवं समस्याओं के निस्तारण में विलम्ब होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में उपस्थित राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालो को जनशिकायतों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया है।जिलाधिकारी ने कहा कि जन-शिकायतो का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने शिकायतकर्ता का फीडबैक लेने और शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी कराये जाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आये हुए वरासत अवैध कब्जा व अन्य शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रार्थनापत्रो की अलग-अलग सूची बनाकर सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील मेजा में कुल 506 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें राजस्व विभाग से सम्बंधित 202 विकास विभाग की 41 पुलिस विभाग 91समाज कल्याण विभाग-11 शिक्षा विभाग की-3 स्वास्थ्य विभाग की-02 व अन्य विभागो से सम्बंधित 156 थी जिनमे से 8 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को शिकायतो को आज ही प्राप्त करते हुए उनको निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि शिकायतों का निस्तारण अनिवार्य रूप से निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत हो जाना चाहिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा उपजिलाधिकारी मेजा सुरेन्द्र कुमार जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा जिला पंचायतराज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सब इंस्पेक्टर के बेटे पर कुल्हाड़ी से हुआ हमला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में रविवार रात एक सब-इंस्पेक्टर के बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई।25 अक्टूबर की सुबह युवक पर उसके ही पड़ोसियों ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला किया था।गम्भीर रूप से घायल युवक ने 9 दिन तक मौत से जंग लड़ी लेकिन आखिरकार सोमवार तड़के उसने दम तोड़ दिया। यह मामला कोरांव थाना क्षेत्र का है।

नीद में सो रहे सूरज पर हुआ हमला।

मृतक की पहचान 22 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है। उसके पिता सन्तलाल उत्तराखंड पुलिस में सब-इंस्पेक्टर है और लकवाग्रस्त होने के चलते चार साल से गांव में ही रह रहे हैं। सूरज पर यह हमला 25 अक्टूबर की सुबह करीब 3 बजे हुआ जब वह अपने कमरे में सो रहा था।सूरज के भाई सावन ने बताया कि हमलावरो ने घर का दरवाजा खटखटाया जिसे उनके बाबा ने बिना कुछ सोचे खोल दिया।तभी पड़ोसी हरिश्चंद्र और उसके बेटे सोहित व मोहित ने घर में घुसकर सूरज पर कुल्हाड़ी और रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

सिर और पैर पर गंभीर चोटे. इलाज के दौरान मौत

हमले में सूरज के सिर और पैर पर गंभीर चोटें आई।शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। परिवार ने उसे पहले स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया बाद में हालत बिगड़ने पर जॉर्जटाउन के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।सोमवार तड़के करीब 4 बजे इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई।

अब हत्या की धाराओ में होगी कार्रवाई।

कोरांव पुलिस के अनुसार घटना के बाद मृतक के बड़े भाई साजन कुमार की तहरीर पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया था।अब सूरज की मौत के बाद धाराएं बढ़ाकर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

कमिश्नरेट प्रयागराज में यातायात माह–2025 का भव्य शुभारम्भ


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन में आज 03-11-2025 को रिजर्व पुलिस लाइंस कमिश्नरेट प्रयागराज में यातायात माह नवम्बर-2025 का शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन.कोलांची अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली रवाना की गयी।रैली में यातायात पुलिस एनसीसी कैडेट एवं अन्य वालेंटियर द्वारा पूर्ण उत्साह एवं जोश के साथ प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर यातायात उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी जिसका अतिथिगण ने अवलोकन किया और हस्ताक्षर पटल पर अपने हस्ताक्षर करके यातायात नियमो को पालन करने सम्बन्धी अभियान को अपना अपना समर्थन दिया।इस जागरूकता कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा अपने अपने उद्द्बोधन में यातायात के नियमों के पालन उल्लंघन के कारण होने वाली दुर्घटनाओ हानियो तथा उनसे बचाव के लिए निरंतर जागरूक रहने एवं जागरूक नागरिक के रूप में अपने सम्पर्क के अन्य लोगो को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया और सुरक्षा हेतु बताए जा रहे सुझावों पर अमल किये जाने की अपील की।

कार्यक्रम में कर्नल अरविन्द झा रौनक़ गुप्ता डिवीजनल वार्डन उ.प्र. अपराध निरोधक समिति संरक्षक आर.एस.वर्मा रिटायर्ड आईएएस सचिव संतोष श्रीवास्तस्व अनिल अग्रवाल चीफ वार्डन डॉ0 बिन्दु विश्वकर्मा विनीता हॉस्पिटल सुशील खरबन्दा व्यापार मंडल विनोद चंद्र द्विवेदी रघुनाथ द्विवेदी टैम्पो टैक्सी यूनियन ने जागरूकता पर अपने उल्लेखनीय विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शान्डिल्य पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप गुनावत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल मुख्यालय पंकज पुलिस उपायुक्त यातायात नीरज कुमार पाण्डेय अपर उपायुक्त यातायात पुष्कर वर्मा अपर पुलिस उपायुक्त नगर विजय आनंद एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात शैलेन्द्र सिंह परिहार व यातायात निरीक्षक उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी व होमगार्ड्स उपस्थित रहे।

साहिब गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत किया गया

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।साहिब गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश अवसर पर खुल्दाबाद गुरुद्वारे से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई।पंच प्यारों के अगुवाई में निकाली गई यात्रा में सेवाकार सड़कों पर झाड़ू लगाकर पानी डालकर फूल छीडकर सड़कों को पवित्र कर रहे थे फिर शोभा यात्रा आगे बढ़ रही थी।गुरुद्वारे प्रबंधित विद्यालय की छात्राएं ढोल ताशे पर गुरु की महिमा धुन बजा रही थी महिलाएं कीर्तन भजन गाती चल रही थी।

प्रयाग व्यापार मंडल द्वारा चौक घंटाघर पर पंच प्यारो को माला पहनाकर स्वागत किया एवं नकास कोना खलीफ़ा मंडी व्यापार मण्डल द्वारा नकास कोना पर स्वागत किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष राणा चावला सरदार जितेन्द्र सिंह महमूद अहमद ख़ान साहिल अरोड़ा मो० सैफ अहमद अनूप केसरवानी अमित केसरवानी मोनू केसरवानी रोहित चौरसिया अनुभव केसरवानी प्रदीप सचदेव रोहित अरोड़ा नैयीमुद्दीन मुन्ना पल्लवी अरोड़ा मो०अकरम शगुन आदि शामिल हुए।

महापौर ने किया बायो-CBG प्लांट का उद्घाटन, हरी झंडी दिखाकर की पहली CBG गैस वाहन रवानगी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आरएल घाट स्थित प्रयागराज RNG प्रा. लि.के बायो-कंप्रेस्ड बायोगैस (Bio-CBG)प्लांट का भव्य उद्घाटन महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरीवानी द्वारा किया गया।यह अवसर प्रयागराज के स्वच्छ ऊर्जा और सतत कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ।कार्यक्रम में माननीय पार्षदगण नगर आयुक्त साई तेजा (आई ए एस) नगर निगम प्रयागराज के वरिष्ठ अधिकारीगण एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेन्ट ग्रुप के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।यह परियोजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP)मॉडल पर नगर निगम प्रयागराज और एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेन्ट ग्रुप के सहयोग से 25 वर्षों की रियायती अवधि के लिए विकसित की गई है।परियोजना के प्रथम चरण में महापौर ने प्लांट से पहली CBG गैस वाहन रवानगी को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज में स्वच्छ ईंधन के नए युग की शुरुआत की।यह संयंत्र प्रतिदिन 200 मीट्रिक टन गीले अपशिष्ट (Organic Waste)का प्रसंस्करण कर लगभग 9 मीट्रिक टन कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) का उत्पादन करेगा जिसे हरित परिवहन ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाएगा।साथ ही उत्पन्न उप-उत्पाद जैविक खाद(Organic Manure)कृषि उपयोग हेतु उपलब्ध कराई जाएगी।

महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरीवानी ने कहा —यह संयंत्र देश का दूसरा और उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा प्लांट है जो Waste to Bio-CBG Technology पर आधारित है।आरएल घाट का यह बायो-CBG प्लांट प्रयागराज के लिए मील का पत्थर है। कचरे को स्वच्छ ईंधन में बदलकर हम पर्यावरणीय सततता और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे है।

नगर आयुक्त साई तेजा (आई ए एस)ने अपने उद्बोधन में कहा कि—स्रोत पर आधारित कचरा पृथक्करण (Source-based Segregation) इस परियोजना की रीढ़ है। पार्षदगण अपने वार्डों में जनजागरूकता बढ़ाने और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएं।समाज की भागीदारी से ही ऐसे हरित उपक्रम सफल और स्थायी बन सकते है।इस दौरान कृष्ण कुमार मौर्य के निर्देशन में एक आकर्षक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया जिसके माध्यम से नागरिको को गीले कचरे से बायो-CNG गैस बनने की प्रक्रिया तथा इसके पर्यावरणीय और आर्थिक लाभों के बारे में जागरूक किया गया। नाटक ने दर्शकों में स्वच्छता और कचरा पृथक्करण के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।

प्लांट प्रमुख निशांत ने बताया कि—यह प्लांट प्रयागराज को स्वच्छ ईंधन और जैविक खाद उपलब्ध कराते हुए कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण को सुनिश्चित करेगा।कार्यक्रम के दौरान महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरीवानी एवं नगर आयुक्त साई तेजा (आई ए एस) ने सभी कर्मचारियो एवं सफाई मित्रों को सम्मानित किया जिन्होने शहर को स्वच्छ रखने और इस परियोजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय सभी जोनल अधिकारी(ZSO)स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक IEC टीम डोर-टू-डोर कलेक्शन एजेंसी के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन एवर एनवायरो टीम द्वारा प्लांट की कार्यप्रणाली के प्रदर्शन से हुआ जिसने प्रयागराज को परिपत्र अर्थव्यवस्था(Circular Economy)और हरित भविष्य की दिशा में अग्रसर होते हुए प्रदर्शित किया।