*मंत्री मंगल पांडेय का दावा: पहले चरण में एनडीए की शानदार बढ़त से विपक्ष हताश*

पटना: स्वास्थ्य व विधि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा है कि पहले चरण के मतदान में एनडीए की शानदार बढ़त से विपक्ष हताशा में है। बिहार की आधी आबादी यानी महिलाओं का एनडीए को पुरजोर समर्थन मिल रहा है, जिससे विपक्ष के मंसूबे पर मतदान के पहले ही पानी फिर गया है। *मतदाताओं का विश्वास* श्री पांडेय ने कहा कि बिहार के मतदाता विकास के साथ हैं। इस चरण में पौने दो करोड़ से अधिक महिला मतदाताओं को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार पर भरोसा है। *पहले चरण के मतदान के मुख्य बिंदु* - 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। - पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं। - 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन बिहार राज्य इकाई द्वारा सरकार की नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद किया गया



पटना ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन बिहार राज्य इकाई द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि सुधार के नाम पर सरकार ने बड़े पैमाने पर बैंक विलय और एकीकरण शीर्ष अधिकारियों के प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन और सार्वजनिक बैंकों में के बोर्ड में निजी क्षेत्र के निदेशकों की नियुक्ति जैसी नीतियां लागू की है यह दिखने में प्रशासनिक सुधार लगते हैं पर वास्तव में यह रोजगार के अवसर समाप्त करने बेरोजगारी बढ़ने और सामाजिक न्याय आधारित आरक्षण नीति को कमजोर करने की दिशा में कदम है आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन के सचिव अमरेंद्र विक्रमादित्य ने केंद्र सरकार से मांग किया कि सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक जनता के निजी हितों के नहीं ये संस्थाएं संकट में देश के साथ खड़ी रही है और आगे भी समान विकास के आधारशिला बनी रहनी चाहिए हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बैंकिंग सुधार के नाम पर हो रहे ऐसी सभी योजनाओं पर तत्काल रोक लगे एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को जनता की भलाई हेतु स्वतंत्र रूप से कार्य करने दिया जाए कुल मिलाकर देखें तो ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन ने बैंकों के विलय करने की नीति का विरोध किया है और केंद्र सरकार से मांग किया है कि बैंकों का विलय नहीं होना चाहिए कनफेडरेशन ने इस सरकार के इस नीति को जन विरोधी नीति बताया है और बैंकों के विलय करने की नीति का विरोध भी किया है
बिहार भाजपा का लालू परिवार पर हमला, जानें क्या कहा* बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने
*

लालू यादव परिवार पर मुसलमानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार और महागठबंधन में शामिल धर्मनिरपेक्ष दल मुसलमानों के दुश्मन हैं और नहीं चाहते कि वे तालीम हासिल करें और नौजवान रोजगार पाएं। एनडीए की उपलब्धियां दानिश इकबाल ने कहा कि एनडीए सरकार ने सामाजिक न्याय के आधार पर मुसलमानों को मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है। वक्फ कानून बनाकर यतीम, बेवा और गरीब को उनका हक दिलाने का काम किया है। राजद पर हमला उन्होंने राजद पर मुसलमानों को झोला ढोने के लिए पीछे रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजद नहीं चाहती कि मुसलमान समाज तरक्की करे और आगे बढ़े। उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार पर बयान दानिश इकबाल ने कहा कि जब उप मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में मुसलमान समाज के चेहरे को सामने लाया जा सकता था, तब लालू यादव परिवार ने एक बार फिर मुसलमानों को ठगा है।
लालू प्रसाद का आरोप: रेलवे की झूठी घोषणाओं से परेशान बिहारवासी*
*

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों की घोषणा महज झूठ निकली। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 वर्षों की एनडीए सरकार में बिहार के लोगों को पलायन का दंश झेलना पड़ा और अब छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर भी उन्हें ट्रेनों में सफर करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लालू प्रसाद ने कहा कि डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण बिहार के लगभग 4 करोड़ लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने यूपीए के बाद से बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया, जो बिहार विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। इस बयान के माध्यम से लालू प्रसाद ने बिहार के लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जागरूक करने और अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया है।
बांकीपुर के विकास की कहानी जनता के विश्वास से लिखी गई है : मंत्री नितिन नवीन*
*
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री नितिन नवीन ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत पटना के बीना सिनेमा स्टेशन से की। यह पदयात्रा गौरिया टोली, एक्ज़ीबिशन रोड, भट्टाचार्या रोड होते हुए बम्पर टोला से सलीमपुर अहरा गली और देवी स्थान होते हुए पोद्दार भवन तक संपन्न हुई। जनसंपर्क अभियान के दौरान विकास कार्यों की जानकारी साझा जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री नितिन नवीन ने क्षेत्रवासियों से संवाद स्थापित करते हुए पिछले पाँच वर्षों में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सड़क, नाली, बिजली, जलापूर्ति और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बांकीपुर ने उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुआ विकास मंत्री ने कहा कि यह विकास कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संभव हुआ है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में बांकीपुर विधानसभा का विकास और तेज़ गति से होगा। बांकीपुर को आधुनिक बनाने का उद्देश्य श्री नितिन नवीन ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि बांकीपुर को आधुनिक, सुरक्षित और सर्वसुविधायुक्त विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे को मजबूत करने के लिए पार्टी के पक्ष में मतदान करें।
जनता के आशीर्वाद से बांकीपुर फिर रचेगा जीत का इतिहास : नितिन नवीन
*

* आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री नितिन नवीन ने आज अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत पटना के CDA बिल्डिंग से की। यह जनसंपर्क यात्रा काशीनाथ लेन होते हुए निशा देवी स्थान तक पहुंची, जहां स्थानीय नागरिकों से उन्होंने संवाद किया। इसके बाद यात्रा इनकम टैक्स गोलंबर, मंदिरी मेन गली, काली मंदिर बांसघाट, गोलघर चौराहा होते हुए पुलिस लाइन तक चली, जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान श्री नितिन नवीन ने नागरिकों, समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बांकीपुर में सड़क, जल निकासी, सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं, जो जनता के सहयोग और विश्वास से संभव हुआ है। साथ ही माननीय नितिन नवीन ने यह भी कहा कि आने वाले समय में बांकीपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास ही उनका संकल्प है। जनता का जो उत्साह और आत्मीयता इस जनसंपर्क यात्रा में देखने को मिला, वह इस बात का प्रमाण है कि विकास की गूंज और विश्वास की पहचान के साथ बांकीपुर में एक बार फिर विजयी परंपरा दोहराई जाएगी।
वीआईपी (VIP) को झटका, प्रदेश प्रवक्ता समेत सैकड़ों समर्थक BJP में शामिल*
* पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को बड़ा झटका लगा है। VIP के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला पार्षद राजेश सहनी, नेता बिट्टू पासवान, और पूर्व मुखिया सह VIP नेता राजेश प्रजापति आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। यह सदस्यता ग्रहण समारोह पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुआ। भाजपा में स्वागत और विपक्ष पर हमला बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इन सभी नेताओं और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि "अभी चुनाव चल रहा है और विपक्ष की स्थिति देखकर लोगों का मोह भंग हो रहा है।" उन्होंने कहा कि लोग भाजपा और एनडीए की नीतियों को पसंद कर रहे हैं, जिसका एकमात्र आधार विकास है। एनडीए के नेतृत्व में विकास डॉ. जायसवाल ने बिहार के विकास को लेकर एनडीए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया: उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बिहार को विकास के क्षेत्र में आगे लाने के लिए प्रयासरत हैं और एनडीए के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने पुरानी सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "एनडीए की सरकार में लालटेन समाप्त हो गई है, आज गांव-गांव में एलईडी की रोशनी पहुंच गई है।" उन्होंने जोर दिया कि यही कारण है कि लोगों का भाजपा एनडीए के प्रति आकर्षण बढ़ा है। अंत में, डॉ. जायसवाल ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि "भाजपा एक परिवार है और आप सभी आज से इस परिवार के सदस्य हो गए हैं।"
टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल, में लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति द्वारा आयोजित दीपोत्सव समारोह,

टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में लायंस क्लब ऑफ़ पटना संस्कृति के द्वारा दीपावली का भव्य आयोजन धूमधाम किया गया। इस अवसर पर हमारे छात्र-छात्राओं ने रंगोली,कला,शिल्प,तोरण,मधुबनी चित्रकला,झरोखा, घरौंदा,दीया, लीपनकला, गुल्लक, कंडील, फोटोफ्रेम और फूलदान प्रतियोगिता में भाग लिया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप मै लायन रोहित संकर, लायन,शिवानी भार्गव,लायन राजीव भार्गव, लायन नवीन कुमार उपस्थित रहे l रेवा,जागृति निक्की,वंदना,रानी शिक्षक के उपस्थिती में विभिन्न प्रकार की शिल्प कलाए बच्चो को सिखाई गयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है अदिति किशन,मनाश्वी, छाया,अनन्य,अन्नत पटेल,दिव्या,अलीना,अंशु,दृष्टी, कृतिप्रियांशी,ऋतिका इत्यादिl
गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह बिहार के सुरक्षा बाज़ार में कर रहा है अपनी पकड़ और मज़बूत* त्योहारों के मौसम में 25 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य;
*

बिहार के होम लॉकर खंड में 80 प्रतिशत से अधिक बाज़ार हिस्सेदारी पर कब्ज़ा् पटना, 14 अक्टूबर 2025- गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह के सुरक्षा समाधान व्यवसाय ने आज उन्नत, बेहतरीन डिज़ाइन वाली तिज़ोरियों (सेफ) और संस्थागत सुरक्षा से जुड़े उत्पादों की अपनी विस्तृत श्रृंखला के साथ बिहार में अपनी बाज़ार अग्रणी स्थिति को और मज़बूत बनाने की घोषणा की। राज्य के होम लॉकर श्रेणी में 80 प्रतिशत और जौहरी खंड में 60 प्रतिशत की प्रमुख बाज़ार हिस्सेदारी के साथ, इस व्यवसाय ने त्योहारी मौसम के दौरान होम लॉकर श्रेणी में 25 प्रतिशत बिक्री वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य रखा है। गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह के सुरक्षा समाधान व्यवसाय के प्रमुख, श्री पुष्कर गोखले ने इस अवसर पर अपनी टिप्पणी में कहा, बिहार हमारे सबसे मज़बूत बाज़ारों में से एक है, जो सुरक्षा और डिज़ाइन-आधारित जीवनशैली के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है। ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपने घरों और संस्थानों के लिए प्रमाणित, खूबसूरत और टेक्नोलॉजी आधारित सेफ लेना चाहते हैं, ऐसे में हम सभी वर्गों के लिए विश्वस्तरीय सुरक्षा सुलभ बनाना चाहते हैं। हम उपभोक्ताओं को प्रमाणित और अनुपालन योग्य सेफ चुनने में मदद करने के लिए चौनल विस्तार, स्थानीय सेवा नेटवर्क और जागरूकता कार्यक्रमों में निवेश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस त्योहारी मौसम में, घरों की ओर से आ रही मांग के बीच बिहार में 25 प्रतिशत से ज़्यादा की वृद्धि दर्ज होगी। बिहार में तेज़ी से बढ़ते शहरीकरण और बढ़ती समृद्धि के मद्देनज़र, यह राज्य इस ब्रांड के लिए प्रमुख बाज़ार के रूप में उभरा है। बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों की बढ़ती तादाद, मंहगे आवासों का विकास और प्रमाणित सेफ के बारे में उपभोक्ताओं के बीच बढ़ती जागरूकता विश्वसनीय और आधुनिक सुरक्षा समाधानों की मांग को और बढ़ा रही है। गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह का सुरक्षा समाधान व्यवसाय भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अपने पोर्टफोलियो का लगातार विकास कर रहा है। इसकी एनएक्स प्रो लक्स, एनएक्स प्रो स्लाइड, एनएक्स सील और राइनो रीगल सीरीज़ आधुनिक घरों में सुरक्षा के एकीकरण को नए सिरे से परिभाषित करती हैं, जो बायोमेट्रिक एक्सेस, इंटेलिजेंट अलार्म सिस्टम और समकालीन सजावट के अनुरूप डिज़ाइन किए गए इंटीरियर प्रदान करती हैं। कंपनी, संस्थागत और आभूषण विक्रेता वर्गों के लिए, शानदार डिज़ाइन में बेहतर सुरक्षा के लिए तैयार भारत का पहला बीआईएस -प्रमाणित क्लास ई सेफ-डिफेंडर ऑरम प्रो रॉयल की पेशकश करती है। साथ ही एक्यूगोल्ड आईईडीएक्स गोल्ड टेस्टिंग मशीन भी प्रदान करती है, जो सटीक शुद्धता परीक्षण प्रदान करता है। ये उत्पाद जौहरियों, हॉलमार्किंग केंद्रों और बैंकों को विश्वसनीय और अनुपालन समाधान प्रदान करते हैं। सभी सेफ 120 से अधिक वर्षों के विनिर्माण उत्कृष्टता के साथ बनाए जाते हैं और ये उद्योग-अग्रणी नवोन्मेष पर आधारित होते है। यह व्यवसाय बीआईएस और क्यूसीओ अनुपालन जागरूकता को बढ़ावा देने, प्रदर्शनियों, डिजिटल अभियानों और बीआईएस अधिकारियों के साथ सहयोग के ज़रिये ग्राहकों और जौहरियों को शिक्षित करने में सबसे आगे रहा है। इसके उत्पाद ग्रीनको और ग्रीनप्रो-प्रमाणित इकाइयों में निर्मित होते हैं, जो वहनीय और जिम्मेदार विनिर्माण के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह, आने वाले दिनों में, सुरक्षा समाधान व्यवसाय बिहार और पूर्वी भारत में अपने खुदरा और सेवा क्षेत्र का विस्तार करने, स्थानीय रोज़गार के अवसर पैदा करने और बिक्री के बाद की सेवा को मज़बूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है। कंपनी ऐसे भविष्य की कल्पना करती है जहां घरेलू सुरक्षा पूरी तरह से कनेक्टेड, स्मार्ट टेक्नोलॉजी, जैसे वाई-फाई कैमरे और इंटेलीजेंट वीडियो डोर सिस्टम, के साथ जुड़ी हो, जिससे हर घर को सुविधा और मन की शांति मिले।
चर्चित लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने ली भाजपा की सदस्यता, राजद विधायक भरत बिंद भी भाजपा में हुए शामिल
पटना



* *भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दोनों को दिलाई सदस्यता, पार्टी में किया स्वागत* *बिहार के मतदाता फिर से एनडीए की सरकार बनाने को तैयार: डॉ. दिलीप जायसवाल* *विपक्ष हताशा में और मीडिया को शिगूफा दे रहा है: डॉ. दिलीप जायसवाल* पटना, 14 अक्टूबर। भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित मिलन समारोह में आज राजद विधायक भरत बिंद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। इसके अतिरिक्त चर्चित लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने भी आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दोनों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी में स्वागत किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि बिहार के मतदाता फिर से एनडीए की सरकार बनाने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास कर रहा है। विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष विकास को लेकर कोई बात नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा, "विपक्ष आज परेशान है कि एनडीए सौहार्दपूर्ण तरीके से सीट बंटवारे की घोषणा कर दी और आज से उम्मीदवारों की भी घोषणा शुरू हो गई है। विपक्ष हताशा में है और मीडिया को कुछ शिगूफा देने की कोशिश कर रहा है।" उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एनडीए में शामिल पांचों दल चट्टानी एकता के साथ चुनावी मैदान में चल दिए हैं। भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि आधे दर्जन से ज्यादा विधायक कांग्रेस और राजद छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे। अभी आगे और देखिए क्या होता है। सही अर्थों में विपक्ष धराशायी होते जा रहा है, क्योंकि हमने पारदर्शिता के साथ गठबंधन धर्म भी निभाया है। उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और विजयी भी होंगे। बिहार का विकास रफ्तार पकड़ चुका है और अब बिहार विकसित बनेगा। इस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी और विधान पार्षद संजय मयूख और प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल भी मौजूद रहे।