जिलाधिकारी ने विगत तहसील दिवस के 50 निस्तारित प्रकरणो का 17 जिला स्तरीय अधिकारियो से कराया परीक्षण।
![]()
05 कार्मिको के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही एवं 09 कार्मिको को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किये जाने के दिए निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।तहसील मेजा में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा विगत तहसील दिवस के निस्तारित प्रकरणो में से रैण्डम आधार पर 50 निस्तारित प्रकरणों का परीक्षण 17 जिला स्तरीय अधिकारियों से कराया गया जिसमें 14 ऐसे प्रकरण पाये गये जो जिला स्तरीय अधिकारियों के परीक्षण में शिकायतकर्ताओ से असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त हुआ।शिकायत के क्रम में सुश्री विभा लेखपाल मेजा आदिति श्याम राजस्व लेखपाल मेजा माधव प्रसाद त्रिपाठी निरीक्षक थाना माण्डा राकेश कुमार लेखपाल तहसील मेजा अमर नाथ लेखपाल तहसील मेजा द्वारा सरसरी तौर पर बिना प्रकरण निस्तारण किये ही आख्या प्रस्तुत की गयी है।
विभागीय कार्यवाही निर्गत किया जाय।
शिकायत के क्रम में श्री धनन्जय यादव ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड उरूवा सुजीत कुमार ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड उरूवा संदीप कुमार मिश्र लेखपाल मेजा कैलाश सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी मेजा सुमित त्रिपाठी उपनिरीक्षक थाना मेजा कमि० प्रयागराज सुधा पटेल ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड उरूवा कमलेश कुमार सिंह स०वि०अधि० आई० एस० बी० विमल शुक्ला लेखपाल मेजा एवं रमाकांत तिवारी पूर्ति निरीक्षक द्वारा बिना निस्तारण किये असंतोषजनक आख्या प्रस्तुत की गयी है।
प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किय जाय।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जिन अधिकारी कर्मचारियो ने सरसरी तौर पर सतही व असंतोषजनक आख्या प्रस्तुत की है जिस हेतु 05 कार्मिको को विभागीय कार्यवाही एवं 09 कार्मिको को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किया जाय।

















Nov 04 2025, 17:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k