जिलाधिकारी ने सर्किल रेट के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ की बैठक।
![]()
सम्पूर्ण जनपद हेतु प्रस्तावित एक समान सामान्य निर्देशों का पुनःसतर्कता से परीक्षण करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किल रेट के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्किल रेट के सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावो पर विचार-विमर्श करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने समिति को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण जनपद हेतु प्रस्तावित एक समान सामान्य निर्देशो का पुनः सतर्कता से परीक्षण कर लें एवं इन निर्देशो को इस प्रकार तैयार करें कि जनसामान्य को मूल्यांकन सूची को समझने में कोई संदेह अथवा भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।विगत वर्षों में निर्गत सामान्य निर्देशो में यदि कोई विसंगति रह गई हो तो उनका निराकरण अवश्य कर लें। उन्होंने सभी उपनिबन्धको को निर्देशित किया कि यदि उनकी प्रचलित मूल्यांकन सूची में कोई विसंगति उनके संज्ञान में आई हो तो प्रचलित सूची का पुनःपरीक्षण करते हुए उन विसंगतियों के निराकरण हेतु प्रस्ताव समिति के समक्ष रखें। तदोपरान्त समिति की बैठक आयोजित करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करे।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह एआईजी स्टाम्प सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


















Nov 04 2025, 15:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k