नज्र सरकार वारिस पाक मे दिया गया आपसी सौहार्द और मौहब्बत का पैगाम

संभल। सरकार वारिस पाक आलम पनाह के वार्षिक जश्न के उपलक्ष मे इस बार नज्र सरकार वारिस पाक का आयोजन परम्परागत तरीके से किया गया। अमन शांति और भाईचारे के लिए दुआ करते हुए आपसी सौहार्द का पैगाम दिया गया।

नगर के मौहल्ला कोट गर्बी स्थित वारसी हाउस मे विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मशहूर सूफी संत दरगाह देवा शरीफ बाराबंकी, हजरत सैयद सरकार वारिस पाक आलम पनाह, आलम नवाज की शान मे हर वर्ष मनाये जाने वाले जश्ने वारिस पाक को इस बार देवा शरीफ दरगाह के हुक्म के मुताबिक नज्र सरकार वारिस पाक के तौर पर परम्परागत तरीके से आयोजित किया गया। जिसमे मुकद्दस किताब की तिलावत हुई और महफिले मिलाद पाक, नातो मनकबत और मौला ए कायनात की नज्र व रात बाद नमाज ईशा ज्रिके पंजतन पाक किया गया। इसके बाद महफिले समा का आगाज अकरम शान वारसी कव्वाल ने मन कुन्तो अली मौला के कॉल को पेश करते हुए सरकार पाक की शान मे सूफियाना कलाम पेश किए और सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

अंत मे रंग पढ़ा गया और सरकार की नज्र पेश करते हुए मुल्क व शहर मे अमन शांति को दुआ की गई। आपसी सौहार्द कायम रखने पर बल देते हुए मौहब्बत का पैगाम दिया। परवेज वारसी ने बोलते हुए कहा कि आपसी भाईचारा और मौहब्बत का पैगाम जो सरकार आलम पनाह वारिसे पाक ने दिया था कि सुना सुना मौहब्बत करो, इस पैगाम को हमे लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। अंत मे सभी को तर्बरूक तकसीम किया गया और मेहमानों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजन हाजी मौहम्मद नसीम वारसी ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे सूफी साबिर हुसैन, हुसैन शाह, नूर शाह, चौधरी मुदब्बिर, इस्लाम साबरी, अकरम पहलवान वारसी, मुशर्रफ अली कादरी, हकीम बुरहान सम्भली, सुल्तान वारसी, फरजन्द अली वारसी, मुदस्सिर वारसी, फुरकान वारसी, मोहसिन कादरी, रेहान वारसी, सुहैल वारसी, शकील अहमद वारसी, तंजीम वारसी, कामिल वारसी, ताहिर हुसैन, कारी जाकिर, सीधे भईये, आदि मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की ओर से स्थानीय सूरजकुंड मंदिर की गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया

Sambhal रोली तिलक चंदन लगा किया पूजन, चारा चोकर गुड़ और फल खिला की गौ सेवा। अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की ओर से स्थानीय सूरजकुंड मंदिर की गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महंत अनंत पुरी बोलयोगी तथा संस्था के संस्थापक डॉक्टर डीएन शर्मा जी निर्देशक श्री संजय कुमार गुप्ता संस्था अध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ,महामंत्री,श्रीमती पूनम शुक्ला, सांस्कृतिक मंत्रीश्रीमती पूनमरेनू तिवारी, उप मंत्रीपूजा शर्मा द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूजन से प्रारंभ हुआ।

संस्था अध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा ने अपने मधुरकंठ से सरस्वती वंदना एवं भारत वंदना प्रस्तुत की उप मंत्री श्रीमती पूजा शर्मा ने गौ सेवा की प्रक्रिया पूर्ण की।

इस अवसर पर विभिन्न गौशालाओं को चोकर की बोरियां गुड़ एवं सेंधा नमक और हरा चारा प्रदान किया गया। स्थानीय सूरजकुंड गौशाला में गौ को रोली तिलक लगाकर और मालाएं पहनाकर गौ माता का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर डी एन शर्मा जी ने कहा कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के वंश का विस्तार गौ सेवा से ही हुआ है। सभाअध्यक्ष महंत श्री अनंत पुरी जी महाराज ने विस्तार से बताया कि गौ सेवा से अनेक जन्मों के पाप कट जाते हैं। संस्था संरक्षक श्री कमलकांत तिवारी जी ने कहा कि गौ सेवा हमारी सनातन परंपरा है जो आज तक अक्षुण्ण है। निर्देशक व गौ सेवा संचालक श्रीसंजय कुमार गुप्ता ने कहा कि गौ माता में सभी देवताओं का निवास है इसलिए गौ पूजन देव पूजन के बराबर है। संस्थाध्यक्ष डॉक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि गोपाष्टमी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण जी में सर्वप्रथम गौ चराने का कार्य प्रारंभ किया था इसलिए गोपाष्टमी का महत्व बढ़ जाता है। गौ सेवा करने वाले व्यक्ति का कभी भी वंश कानाश नहीं होता । महामंत्री श्रीमती पूनम शुक्ला ने कहा की गोपालन करने के कारण ही भगवान श्री कृष्ण का नाम गोपाल पड़ा है,जो उन्हें सबसे प्रिय नाम है। सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती पूनम रेनू तिवारी ने कहा कि गौ हमारी राष्ट्र माता है। उपमंत्री श्रीमती पूजा शर्मा ने कहा कि गाय को रोटी देना बहुत ही पुण्य का काम है। श्री नवीन कुमार शर्मा जी ने गौ सेवा का महत्व बताने वाली कविता पढ़ी जिसे सभी ने सराहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत श्री अनंत पुरी जी ने की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक श्रीमती पूनम शुक्ला ने किया।

*गौ सेवा के इस कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री शिव शंकर शर्मा जी, श्रीमती निरमेश शर्मा श्रीमती रेखा , श्रीमती उषा ,चौधरी प्रवीण सिंह, श्रीमती साधना, श्रीमती रुचि, श्री रविकांत, श्रीमती शालिनी रस्तोगी, श्री अनिल भगत जी श्री राहुल ,श्री डोरी लाल शर्मा ,श्री अतुल, श्री सुभाष चंद्र, श्री अजय शर्मा श्री प्रेम शंकर,श्री सौरभ कुमार, श्री विकास वर्मा, श्री विकेश,श्री विजय बहादुर सक्सेना, श्री नरेंद्र, एडवोकेट श्री नरेशपाल सिंह यादव, एडवोकेट श्री लवलेश, श्री केके , श्रीमती संध्या रस्तोगी,श्री विशेष कुमार,श्री शिव शंकर शर्मा, श्रीमती नीलम देवल कुमारीप्रज्ञा श्रीमती गीता देवी , कुमारी सांझ,श्रीमती सीमा दिवाकर श्रीमती अंजलि यादव श्रीमती निशि चाहल नेउपस्थित रहकर गौ सेवा की।

दिल्ली रोड स्थित सलमान पैलेस बैंक्विट हॉल सील, बिना अनुमति बनी दीवार पर कार्रवाई की तलवार लटकी

संभल। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित सलमान पैलेस बैंक्विट हॉल पर संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम में तहसीलदार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जांच के दौरान टीम ने बैंक्विट हॉल ऑनर को कई बार कॉल और मैसेज के माध्यम से मौके पर बुलाने का प्रयास किया, लेकिन बार-बार संपर्क करने के बावजूद ऑनर मौके पर नहीं पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, टीम जब सलमान पैलेस बैंक्विट हॉल पहुंची तो बुलडोजर भी साथ में लाया गया था। पूछताछ में पता चला कि बैंक्विट हॉल की दीवार विनियमित क्षेत्र (रेगुलेटेड एरिया) में बिना किसी अनुमति के बनाई गई थी। यह निर्माण संबंधित नियमों का उल्लंघन पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त है और नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी। ऑनर के अनुपस्थित रहने के कारण टीम द्वारा मौके पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं की गई।

हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों ने बैंक्विट हॉल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑनर के उपस्थित होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शहर में ऐसे कई अवैध निर्माणों की पहचान की जा चुकी है और उन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने कहा कि बिना अनुमति निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से जादू शो का भव्य आयोजन

सम्भल । सम्भल में आज मिशन इंटरनेशनल एकेडमी सिनियर सेकेंडरी स्कूल, सम्भल में रेड क्रॉस सोसायटी क्रॉस सोसायटी सम्भल के सौजन्य से एक भव्य मैजिक शो (जादू कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जादूगर द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न जादुई करतबों का भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी सम्भल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके बौद्धिक विकास में भी सहायक होते हैं।

जादूगर ने अपने कौशल से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने वस्तुओं को पलभर में गायब कर देने, रंग बदलने और अदृश्य कर देने जैसे अनेकों अद्भुत करतब दिखाए, जिन्हें देखकर बच्चे रोमांचित हो उठे। विद्यालय प्रांगण बच्चों की तालियों और हर्षोल्लास से गूंज उठा।

कार्यक्रम के अंत में जादूगर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास एकाग्रता और सकारात्मक सोच आवश्यक है।

विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती शबाना कौसर वरिष्ठ शिक्षिका अकादमिक कोऑर्डिनेटर, तथा अन्य सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर श्री मुशीर ख़ान तरीन ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे रचनात्मक और मनोरंजक आयोजन विद्यार्थियों की सोच और दृष्टिकोण को व्यापक बनाते हैं। उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी सम्भल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था समाज में सेवा और प्रेरणा का कार्य कर रही है।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और विद्यार्थियों की गूंजती तालियों के साथ हुआ। यह जादू शो विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक शिक्षाप्रद और यादगार अनुभव बन गया।

धामपुर ग्रुप की दो शुगर मिलों पर ईडी, आईटी का छापा, आर्थिक लेन-देन की जांच में जुटी टीम, अधिकारियों में हड़कंप

संभल । जिले में बुधवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इनकम टैक्स (आईटी) की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया। ईडी, आईटी की टीम ने एक साथ धामपुर ग्रुप की दो प्रमुख शुगर मिलों पर छापेमारी की जिसमें रजपुरा की डीएसएम शुगर मिल और असमोली की धामपुर बायोआर्गोनिक्स लिमिटेड है। दर्जनों गाड़ियों के साथ पहुंचे विभाग के लोग दोनों मिलो में छापेमारी कर रहे हैं यह कार्रवाई सुबह करीब छह बजे शुरू हुई है। दोनों जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी आईटी की यह छापेमारी आर्थिक अनियमितताओं और संदिग्ध कैश ट्रांजेक्शन की जांच से जुड़ी बताई जा रही है। रजपुरा मिल में अकाउंट सेक्शन के जरिए कैश लेन-देन और फंड ट्रांसफर में गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर यह कार्रवाई की गई है। छापे के दौरान ईडी आईटी अधिकारियों ने रजपुरा में कैश लेन-देन संभालने वाले एक कर्मचारी को उसके घर से कस्टडी में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मिल परिसर में सुबह से ही पुलिस और ईडी, आईटी अधिकारियों की गतिविधियां तेज रहीं। मिल के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। ईडी, आईटी की टीमें मिल के दफ्तर, अकाउंट सेक्शन और कंप्यूटर सर्वर रूम में दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं। कई अहम फाइलें और डिजिटल रिकॉर्ड्स को कब्जे में लिया गया है। छापेमारी की जानकारी फैलते ही मिल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि दोनों मिलों के कई वरिष्ठ अधिकारियों के फोन स्विच ऑफ हैं, जबकि कुछ अधिकारियों ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया है। इससे यह स्पष्ट है कि ईडी आईटी की कार्रवाई से मिल प्रबंधन सकते में है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि ईडी आईटी की टीम ने यह छापेमारी आय और व्यय के बीच असंतुलन, फर्जी खातों और संदिग्ध कंपनियों के जरिए किए गए फंड ट्रांसफर की जांच के सिलसिले में की है। टीम ने रजपुरा और असमोली दोनों स्थानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाए हैं। फिलहाल ईडी, आईटी अधिकारियों ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन छापेमारी के दौरान जिलेभर में चर्चा का विषय यही बना हुआ है। ईडी, आईटी की जांच पूरी होने के बाद कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। दोनों स्थानों पर ईडी, आईटी और पुलिस की मौजूदगी बनी हुई थी, और छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

भैय्या दूज पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मंत्री गुलाब देवी ने मुस्लिम भाई को किया तिलक

संभल । भैय्या दूज के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने अपने मुँह बोले मुस्लिम भाई, सामाजिक कार्यकर्ता और मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के प्रबंधक मोहम्मद फिरोज खान हिन्दुस्तानी को तिलक कर भैय्या दूज का पर्व मनाया।

भैय्या दूज ऐसा पर्व है जो नए रिश्तों को जोड़ता है: मंत्री

मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि भाई-बहन के असीम प्रेम और अटूट विश्वास का यह त्योहार न केवल पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करता है, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, विश्वास और सद्भाव का प्रतीक भी है। भैय्या दूज ऐसा पर्व है जो नए रिश्तों को जोड़ता है और इंसानियत के संदेश को फैलाता है।उन्होंने सभी देशवासियों को भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत और प्रेम के संदेश को आगे बढ़ाना ही सच्ची भारतीय संस्कृति है।

सामाजिक सद्भाव की एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की

इस अवसर पर मोहम्मद फिरोज खान हिन्दुस्तानी ने अपने शायराना अंदाज़ में कहा मैं तुमको अपने उसूलों की कसम देता हूँ,मुझे मज़हब के तराजू में ना तोला जाए।मैंने 'इन्सान' रहने की कसम खाई है,मुझको ना हिन्दू, ना मुसलमान समझा जाए।इस पहल ने सम्भल में हिन्दू-मुस्लिम एकता, भाईचारे और सामाजिक सद्भाव की एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की है।

लव मैरिज से नाराज़ पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेटी, दामाद और सास पर किया जानलेवा हमला

Sambhal के थाना नखासा क्षेत्र के अख्तियारपुर तगा गांव में बुधवार तड़के एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां बेटी की लव मैरिज से नाराज़ पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेटी, दामाद और सास पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

पीड़िता श्रष्टि ने बताया कि उसकी शादी सौरभ पुत्र शीशपाल से आठ महीने पहले प्रेम विवाह के तहत हुई थी। लेकिन पिता ऋषि और उनके परिजन इस शादी से नाराज़ चल रहे थे। शादी के बाद भी कई बार धमकी दी गई और पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। श्रष्टि के अनुसार, बुधवार तड़के करीब 4 बजे उसके पिता ऋषि पुत्र ओमप्रकाश, चाचा राजू, अभिषेक, हितेश, रवि, धर्मपाल और अंकुर ने उनके घर का गेट तोड़कर जबरन घुसपैठ की।

उन्होंने कहा, "हम सब सो रहे थे, तभी अचानक दरवाज़ा तोड़कर मेरे पिता और बाकी लोग घर में घुसे और मुझे, मेरे पति और मेरी सास लज्जावती पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। तीनों लोग घायल हो गए हैं।"

सौरभ ने बताया कि इस प्रेम विवाह को लेकर पहले से ही कोर्ट में मामला चल रहा है, और वह एक साल जेल में रहकर आ चुका है। इसके बावजूद उसके ससुराल पक्ष ने उनकी ज़िंदगी नर्क बना रखी है। "हम अब तक शांत रहकर जीवन जीने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आज उन्होंने हद पार कर दी। हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है ।

घायलों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना नखासा प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ BNS की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

मकान सौदे को लेकर हुए विवाद ने लिया खूनी रूप

Sambhal में डेढ़ लाख रुपये के मकान सौदे को लेकर हुए विवाद ने बुधवार को खूनी रूप ले लिया। थाना चंदौसी क्षेत्र के सीकरी गेट निवासी नन्हे पुत्र मोबीन पर उनके ही चाचा एवं चचेरे भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया। नन्हे को बचाने पहुंचीं उनकी मां पर भी डंडों से हमला किया गया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए, जबकि पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया।

जानकारी के मुताबिक, नन्हे ने अपने चाचा बदलू हसन से एक मकान खरीदने का सौदा किया था और बतौर बयाना करीब डेढ़ लाख रुपये नकद दे दिए थे। लेकिन जब नन्हे ने कागजात की जांच कराई तो वे असली नहीं निकले। इस पर उसने सौदा रद्द कर दिया और रुपये वापस मांगे। बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज़ होकर बदलू के पुत्र सलमान और जीशान ने कबाड़ी के घर के पास घेर लिया और डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

चीख-पुकार सुनकर जब नन्हे की मां मौके पर पहुंचीं तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया। घायल मां-बेटे को पड़ोसियों अरबाज और कफील ने किसी तरह छुड़ाया। हमलावर जाते समय जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

घटना के बाद घायल नन्हे और उसके पिता मोबीन ने थाना चंदौसी में शिकायत दी, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की और टालमटोल करती रही। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

Sambhal मरकजी मदरसा अजमल उल उलूम में 95वां जश्ने दस्तारबंदी और फैजाने अजमल कॉन्फ्रेंस संपन्न

मरकजी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में 95वां जश्ने दस्तारबंदी और फैजाने अजमल कॉन्फ्रेंस का आयोजन धूमधाम से किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत कुराने पाक की तिलावत से हुई, जिसके बाद नात-ए-पाक के नज़राने पेश कर माहौल को रूहानी बना दिया गया। इस मौके पर मदरसे से फारिग हुए 17 छात्रों की दस्तारबंदी की गई, जिनमें छह आलिम, पांच हाफिज और छह कारी शामिल रहे। इन छात्रों को दस्तारबंदी के साथ सनदें भी प्रदान की गईं। सोमवार को मदरसे में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें हजरत अजमल शाह के जीवन पर रोशनी डाली गई।

कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्सों से आए उलेमाए किराम ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कोलकाता से तशरीफ लाए हजरत अल्लामा मौलाना सय्यद जलालुद्दीन अशरफ कादरी मियां ने कहा कि हजरत मुफ्ती अजमल शाह साहब ने अपने इल्म, खिदमत और तालीमी जज़्बे से सम्भल का नाम पूरे हिंदुस्तान में रोशन किया। उन्होंने कहा कि नबी ए पाक की तालीमात को आम करना हर मुसलमान की जिम्मेदारी है और समाज में फैल रही बुराइयों को दूर करने के लिए इल्म और अमल दोनों जरूरी हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा दौर में इंसानियत, भाईचारा और अमन की पैग़ाम को फैलाने की जरूरत है। उलेमाओं ने नौजवानों से अपील की कि वे दीनी तालीम हासिल करें और समाज में अच्छाई की मिसाल बनें। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मदरसा अजमल उल उलूम के परिसर में सेमिनार आयोजित हुआ, जिसमें हजरत अजमल शाह साहब के जीवन, उनकी तालीमी और समाजसेवी सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सेमिनार में शहर के अनेक उलेमाओं ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती आलम राजा नूरी ने किया। अंत में सलातो सलाम के बाद मुख्य वक्ता हजरत जलालुद्दीन अशरफ कादरी मियां ने मुल्क में अमन, भाईचारा और तरक्की की दुआ कराई। पूरी कॉन्फ्रेंस के दौरान रूहानी माहौल रहा और लोगों ने बड़ी तादाद में शामिल होकर इस ऐतिहासिक जश्न को कामयाब बनाया।

Sambhal पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्तों के मकान पर ढोल नगाड़ों के साथ नोटिस किया चश्पा

संभल। शुक्रवार को संभल सदर कोतवाली पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ तथा उनके मकान पर ढोल नगाड़े बजाकर नोटिस चश्मा किया उसके बाद ढोल नगाड़ों की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग काफी संख्या में एकत्रित हो गए जिसमें उनको भी अवगत कराया गया और काफी संख्या में एकत्रित लोगों ने बड़े ही ध्यान पूर्वक मुनादी को सुना नोटिस चस्पा करने गए चौकी प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि अभियुक्त शहराज मेराज पुत्र मुनाजिर काफी समय से फरार चल रहे हैं और उनके खिलाफ मुकदमा 114 / 25 धारा 110 बी एन एस में पंजीकृत किया गया है और न्यायालय द्वारा आदेश दिया गया है कि उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिसके आधार पर आज हमने उनके मकान पर नोटिस चश्मा किया है और सभी से अपील की गई है की इन भगोड़े अभियुक्तों की जिसे भी सूचना मिले वह थाना कोतवाली संभल को अवगत करायें।