महापौर ने किया बायो-CBG प्लांट का उद्घाटन, हरी झंडी दिखाकर की पहली CBG गैस वाहन रवानगी।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।आरएल घाट स्थित प्रयागराज RNG प्रा. लि.के बायो-कंप्रेस्ड बायोगैस (Bio-CBG)प्लांट का भव्य उद्घाटन महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरीवानी द्वारा किया गया।यह अवसर प्रयागराज के स्वच्छ ऊर्जा और सतत कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ।कार्यक्रम में माननीय पार्षदगण नगर आयुक्त साई तेजा (आई ए एस) नगर निगम प्रयागराज के वरिष्ठ अधिकारीगण एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेन्ट ग्रुप के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।यह परियोजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP)मॉडल पर नगर निगम प्रयागराज और एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेन्ट ग्रुप के सहयोग से 25 वर्षों की रियायती अवधि के लिए विकसित की गई है।परियोजना के प्रथम चरण में महापौर ने प्लांट से पहली CBG गैस वाहन रवानगी को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज में स्वच्छ ईंधन के नए युग की शुरुआत की।यह संयंत्र प्रतिदिन 200 मीट्रिक टन गीले अपशिष्ट (Organic Waste)का प्रसंस्करण कर लगभग 9 मीट्रिक टन कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) का उत्पादन करेगा जिसे हरित परिवहन ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाएगा।साथ ही उत्पन्न उप-उत्पाद जैविक खाद(Organic Manure)कृषि उपयोग हेतु उपलब्ध कराई जाएगी।
महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरीवानी ने कहा —यह संयंत्र देश का दूसरा और उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा प्लांट है जो Waste to Bio-CBG Technology पर आधारित है।आरएल घाट का यह बायो-CBG प्लांट प्रयागराज के लिए मील का पत्थर है। कचरे को स्वच्छ ईंधन में बदलकर हम पर्यावरणीय सततता और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे है।
नगर आयुक्त साई तेजा (आई ए एस)ने अपने उद्बोधन में कहा कि—स्रोत पर आधारित कचरा पृथक्करण (Source-based Segregation) इस परियोजना की रीढ़ है। पार्षदगण अपने वार्डों में जनजागरूकता बढ़ाने और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएं।समाज की भागीदारी से ही ऐसे हरित उपक्रम सफल और स्थायी बन सकते है।इस दौरान कृष्ण कुमार मौर्य के निर्देशन में एक आकर्षक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया जिसके माध्यम से नागरिको को गीले कचरे से बायो-CNG गैस बनने की प्रक्रिया तथा इसके पर्यावरणीय और आर्थिक लाभों के बारे में जागरूक किया गया। नाटक ने दर्शकों में स्वच्छता और कचरा पृथक्करण के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।
प्लांट प्रमुख निशांत ने बताया कि—यह प्लांट प्रयागराज को स्वच्छ ईंधन और जैविक खाद उपलब्ध कराते हुए कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण को सुनिश्चित करेगा।कार्यक्रम के दौरान महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरीवानी एवं नगर आयुक्त साई तेजा (आई ए एस) ने सभी कर्मचारियो एवं सफाई मित्रों को सम्मानित किया जिन्होने शहर को स्वच्छ रखने और इस परियोजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय सभी जोनल अधिकारी(ZSO)स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक IEC टीम डोर-टू-डोर कलेक्शन एजेंसी के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन एवर एनवायरो टीम द्वारा प्लांट की कार्यप्रणाली के प्रदर्शन से हुआ जिसने प्रयागराज को परिपत्र अर्थव्यवस्था(Circular Economy)और हरित भविष्य की दिशा में अग्रसर होते हुए प्रदर्शित किया।


















Nov 03 2025, 19:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k