प्रयागराज जंक्शन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग में 206 यात्री किए गए प्रभारित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियो को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल की सुविधा के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियो में सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है। 02.11.2025 को प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया इस अभियान में 12 गाड़ियों को चेक किया गया।

इस टिकट चेकिंग अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ल एवं मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड संतोष कुमार ने 9 टिकट चेकिंग कर्मचारी एवं 10 रेलवे सुरक्षा बल कर्मी शामिल थे।इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 78 यात्रियो को प्रभारित कर रु.64,950/- रुपये अनियमित यात्रा करने वाले 127 यात्रियो को प्रभारित कर रु.63,050/-रुपये 6 अवैध वेंडरों को प्रभारित कर रु.18000/- रुपये एवं गंदगी फैलाने के लिए एक यात्री को प्रभारित कर 200 का जुर्माना लगाया गया।गाड़ी संख्या 12487 जोगबानी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के साइड पैंट्रीकार से 180 बोतल अनधिकृत पानी पकड़कर जप्त कर लिया गया।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियो से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मेजा में सुनी जन समस्याएं।

डीएम ने सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को जन शिकायत को लेकर त्वरित निस्तारण हेतु दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मेजा तहसील पहुंचे।उन्होने तहसील परिसर में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का निरीक्षण कर फरियादियो से उनकी समस्याएं सुनी।जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद आवास विद्युत आपूर्ति राशन कार्ड सड़क मरम्मत और राजस्व सम्बन्धी शिकायते प्राप्त हुईं।जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।राजस्व कर्मचारियो को ईमानदारी से काम करने और फरियादियों की शिकायतो का शीघ्र निस्तारण करने की हिदायत दी।साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से बच्चो के विकास और पोषण पर ध्यान देते हुए गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लिया।इस दौरान आशाओ ने मानदेय को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओ का समाधान करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर एडीएम प्रशासन पुजा मिश्रा.यमुनानगर पुलिस उपायुक्त विवेक चन्द्र यादव.जिला परियोजना अधिकारी.जिला विकास अधिकारी.जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी. उपजिलाधिकारी मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव.सहायक पुलिस आयुक्त संत प्रसाद उपाध्याय तहसीलदार गया प्रसाद.खण्ड विकास अधिकारी कोरांव मनोज कुमार सिंह.खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित सिंह.बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी रजनी.सीरत नसीम ई.प्रधानाध्यापक.आशीष चौधरी सहायक अध्यापक. अर्चना कुमारी सहायक अध्यापक समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।इस मौके पर भारी संख्या मे पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

महापौर गणेश केसरवानी बने हंस जन्मभूमि मुक्ति अभियान के हिस्सा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भगवान ब्रह्मदेव की तप:स्थली वेदों की उत्पत्ति के स्थल संकष्टहर माधव के पवित्र स्थल अक्षयवट की भाँति पवित्र एवं पूजनीय संध्यावट वृक्ष एवं भगवान विष्णु के हंसवतार की जन्मभूमि पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र झूंसी गंगा तट प्रयागराज की मुक्ति संरक्षण व पौराणिक माहात्म्य के अनुरूप दर्शन आदि के समुचित प्रबन्धन हेतु विगत कई वर्षों से चल रहे अभियान के क्रम में इस वर्ष भगवान हंस जन्मभूमि की मुक्ति के लिए हंस नवमी आंवला नवमी के उपलक्ष्य में आयोजित हंस जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मुक्ति रैली में प्रयागराज के प्रथम नागरिक महापौर गणेश केसरवानी ने हिस्सा लिया तथा सम्पूर्ण हंस तीर्थ क्षेत्र को शीघ्र मुक्त करवाने का आश्वासन दिया।यह यात्रा पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के शिवगंगा ग्राउंड से प्रारंभ होकर भगवान परशुराम अखाड़ा कैलास धाम परमानंद आश्रम देवहरा बाबा आश्रम आदि अनेको स्थानो से होते हुए हंस तीर्थ स्थल पर पहुंची जहां भगवान हंस की जन्मभूमि को पिछली सरकारों के संरक्षण में ऊची-ऊची दीवार बनाकर क़ैद कर लिया था तथा कुछ माह पूर्व हंस कूप को भी टीन शेड से घेरकर अन्दर ही अन्दर गुप्त तरीक़े से पक्की दीवारों से घेरा जा रहा है को देखकर भक्तों के मन में असहनीय पीड़ा हुई वहां बड़े से गेट लगे होने के कारण तथा वहा खड़े अराजक तत्वों के द्वारा दर्शन का विरोध करने के कारण भगवान हंस के अनुयायियों व्यास मुनि ब्रह्मचारी जगदीश कपिल गिरी महंत गोपालदास राधा माधव दास रवीन्द्र पुरी आदि सैकड़ो श्रद्धालुओ ने सड़क पर ही पूजा -अर्चना किया।यात्रा के संयोजक व्यास मुनि ने कहा कि इस सम्पूर्ण घटना क्रम को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री आदित्य नाथ के समक्ष रखा जाएगा।शासन/प्रशासन की यात्रा तथा हंस मन्दिर के दर्शन की अनुमति के कारण भारी संख्या में पुलिस बल तथा राजस्व के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रतिभागी छात्र छात्राओ को प्रमाण पत्र उपहार एवं विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत विकास परिषद कालिंदी शाखा द्वारा महर्षि विद्या मन्दिर कालिन्दीपुरम में भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमे महर्षि विद्या मन्दिर के अलावा गुरु माधव प्रसाद शुक्ल इंटर कॉलेज गुरु माधव प्रसाद शुक्ल बालिका इंटर कॉलेज और महादेव इंटर कॉलेज नदिन ने भी भाग लिया।प्रश्न मंच कनिष्ठ (class 6-8) एवं वरिष्ठ वर्ग (class 9-12) के बच्चों में कराया गया। जिसमें वरिष्ठ वर्ग में मानस उपाध्याय और आयुष सिंह एवं कनिष्ठ वर्ग में युग सिंह और पावनी श्रीवास्तव महर्षि विद्या मन्दिर के प्रथम आए। सभी प्रतिभागी छात्रो को प्रमाण पत्र और उपहार दिए गए एवं विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया, प्रतिभागी विद्यालयों एवं आतिथेय विद्यालय को स्मृति चिन्ह भी दिये गए।प्रश्न मंच के पर्यवेक्षक प्रांतीय महासचिव अमित श्याम निर्णयकर्ता प्रांतीय अध्यक्ष आर एस सिंह रहे, मुख्य अतिथि महर्षि विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य नितिन प्रधान रहे। संचालन शाखा सचिव मिहिर सिंह एवं सह सचिव राजेश जायसवाल ने किया धन्यवाद ज्ञापन शाखा कोषाध्यक्ष कुंवर हनुमत सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय वित्त सचिव आर पी शर्मा शाखा अध्यक्ष प्रदीप चक्रवर्ती तेजस्विनी शाखा के सचिव राजेश जायसवाल मंगलम शाखा के सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य उपस्थित रहे।

स्वरूप रानी चिकित्सालय में दो जटिल हृदय सर्जरी सफल—प्रयागराज के युवाओ को मिली नई जिन्दगी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के कार्डियोलॉजी विभाग में हाल ही में दो जटिल हृदय रोगियों की सर्जरी सफलता पूर्वक की गई। दोनों ही मरीज 22 वर्षीय युवक थे—एक प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र का और दूसरा मेजा क्षेत्र का रहने वाला है।दोनो को जन्मजात हृदय दोष—एएसडी (Atrial Septal Defect) और वीएसडी (Ventricular Septal Defect)—की गम्भीर समस्या थी।यह दोनों सर्जरी डॉ.अभिषेक सचदेवा के नेतृत्व में डॉ. मोहम्मद शाहिद और डॉ. निकेश मिश्रा की टीम द्वारा की गईं। इस अवसर पर डिवाइस वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें नवीनतम हृदय उपकरणो(Cardiac Devices)की सहायता से अत्यंत सावधानीपूर्वक शल्यक्रियाएँ संपन्न की गईं। दोनों ही मरीजों को ऑपरेशन के बाद तीव्र सुधार हुआ और उन्हें सफल उपचार के पश्चात चिकित्सालय से स्वस्थ अवस्था में डिस्चार्ज कर दिया गया।डॉ. अभिषेक सचदेवा ने बताया कि यह सर्जरी अत्यंत जटिल थी परंतु टीमवर्क, आधुनिक तकनीक और चिकित्सालय की सुविधाओं के कारण परिणाम अत्यंत संतोषजनक रहे। उन्होंने कहा कि स्वरूप रानी चिकित्सालय में इस प्रकार की उन्नत हृदय सर्जरी का सफल निष्पादन यह दर्शाता है कि प्रयागराज जैसे शहर में भी अब विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं उपलब्ध है।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई जयन्ती।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत में करमा के बारी बजहिया एस एन इंटर कालेज बगहा में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई।बतौर मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष लल्लू प्रसाद पटेल ने लौह पुरुष के जिवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था और उन्होंने नाडियाड हाई स्कूल और मिडिल टेम्पल लंदन से शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने अपना करियर बैरिस्टर के रूप में शुरू किया। 1917 में अहमदाबाद नगर निगम में स्वच्छता आयुक्त के रूप में उनके चुनाव के साथ ही उनके सरकारी जीवन की शुरुआत हुई।सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत में राजनीतिक एकीकरण का विशाल मिशन सौंपा गया था और वे देश की 562 रियासतो को एकजुट करने के लिए जिम्मेदार है।इसलिए सरदार वल्लभभाई पटेल को रियासतो को भारतीय संघ में एकीकृत करने के उनके अटूट प्रयासो के लिए“भारत का लौह पुरुष”कहा गया।उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लल्लू प्रसाद पटेल जिला सलाहकार राजेन्द्र प्रसाद पटेल यमुना नगर प्रभारी अवध राज सिंह मान सिंह पटेल राधिका प्रसाद पटेल जिला मिडिया प्रभारी राजेश चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर आई ई आर टी कालेज आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में मनाया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का स्वर्ण जयन्ती वर्ष आई ई आर टी कालेज प्रयागराज में ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में मनाया गया।इस अवसर पर मोबाइल एडिक्शन तथा योग का महत्व विषयक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। साथ ही लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ विमल मिश्रा निदेशक(आई ई आर टी कालेज )प्रयागराज ने दीप प्रज्वलित कर किया।तत्पश्चात लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व और कार्यों को याद किया गया निदेशक डॉ विमल मिश्रा ने भारत के विशेषज्ञ चिकित्सको को चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र आदि के साथ सम्मानित किया।जिनमें मुख्य रूप से डॉ के शांगलू डॉ राजेश श्रीवास्तव डॉ अखिल निगम डॉ सुनील कुमार पटेल डॉ काशीराम डॉ संजय सिंह डॉ भगवान केशरी डॉ कपूर केसरवानी डॉ एस के खुराना अविनाश कुमार केसरवानी आरती यादव आदि रहे।योग प्रतियोगिता मे बकासन शीर्षासन धनुरासन मयूरासन शीर्षासन चक्रासन आदि आसन हुए। प्रतियोगिता मे योगाभ्यास केंद्र के प्रशिक्षु उज्वल कुमार (प्रथम)को स्वर्ण पदक शगुन सिंह (द्वितीय)को रजत पदक अनुज कुमार(तृतीय)को कास्यं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।विशिष्ट अतिथि आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सदस्य डॉ भंवर सिंह ने मोबाइल एडिक्शन विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि मोबाइल की लत ने पारिवारिक संबंधों और स्वास्थ्य दोनों पर गहरा प्रभाव डाला है।पहले जहाँ परिवार के सदस्य एक-दूसरे से बातचीत में समय बिताते थे अब सभी अपने-अपने मोबाइल में व्यस्त रहते है जिससे आपसी समझ और स्नेह कम हो गया है।लगातार मोबाइल उपयोग से आँखों में दर्द सिरदर्द नीद की कमी और गर्दन की तकलीफ जैसी बीमारियाँ बढ़ रही हैं। मानसिक रूप से भी व्यक्ति तनाव चिंता और अवसाद का शिकार हो रहा है।परिवारिक जीवन की गर्माहट और स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए मोबाइल के उपयोग पर नियंत्रण और वास्तविक संवाद को प्राथमिकता देना आवश्यक है।सबसे खतरनाक प्रभाव सड़कों पर देखने को मिलता है जहाँ लोग मोबाइल पर बात करते या संदेश भेजते हुए हादसों का शिकार हो जाते है। इस लापरवाही से कई जाने चली जाती है।इसलिए आवश्यक है कि मोबाइल का उपयोग संयमित और जिम्मेदारी से किया जाए।मुख्य अतिथि डॉ विमल मिश्रा निदेशक आई ई आर टी कालेज ने कहा कि आज का युवा सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यों से मार्गदर्शन प्राप्त कर रहा है विकसित भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहा है। युवाओं को भी अपनी-अपनी बात कहने का अवसर प्रदान किया गया।आयोजन समिति के संयोजक योगाचार्य कौशल किशोर मिश्रा ने कहा कि योग भारत की प्राचीन देन है जो शरीर मन और आत्मा के संतुलन का मार्ग दिखाता है। नियमित योग अभ्यास से शारीरिक लचीलापन बढ़ता है रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और मन को शांति मिलती है।प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से व्यक्ति तनाव चिंता और अवसाद से मुक्त होकर सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव करता है।योग न केवल स्वास्थ्य का साधन है,बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है जो अनुशासन एकाग्रता और आत्म- जागरूकता सिखाती है।आज विश्वभर में योग को स्वस्थ और संतुलित जीवन का आधार माना जा रहा है।आयोजन समिति के सहसंयोजक डॉ कपूर चन्द्र केशरवानी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।

डॉ कमल कुमार डॉ रंजना जी के बेटे ने अपनी उंगलियो के जादू से सब का दिल जीता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रविवार को एन.सी जेड.सी.सी प्रेक्षागृह में करामाती संगीत से भरी शाम ईथरियल मेलोडीज़ आठ वां कार्यक्रम प्रस्तुत की गया। प्रयागराज के सुप्रसिद्ध डॉ.रंजना एवं कमल कुमार के पुत्र करण अपनी शानदार 'नृत्य उँगलियों से संगीत का जादू बुनने की कला' के लिए दुनियां भर मे जाने जाते हैं। आपको बता दे की उनकी संगीत यात्रा 12 साल की छोटी उम्र में कड़ी मेहनत से शुरू हुई थी जब उन्होंने बॉलीवुड संगीत बजाना शुरू किया। उन्होंने बताया की बोर्ड पर शास्त्रीय राग बजाना पंडित रेवती रमन चतुर्वेदी से सीखा और प्रयागराज के प्रतिष्ठित प्रयाग संगीत समिति से शास्त्रीय संगीत में वरिष्ठ डिप्लोमा पांचवां वर्ष का उत्तीर्ण किया।इस कार्यक्रम शाम की शुरुआत ईश्वर की बंदना बेबी ध्यारा ने भारतनाट्यम नृत्य द्वारा करी गई। करण ने वादन 'राग भीमपलासी के साथ करी जिसके बाद बॉलीवुड फिल्मों के 9 अतिसुंदर गाने बजाए गए। इनमें जाने जान ढूंढता फिर रहा...ए दिल ए मुश्किल.... यह जो मोहब्बत है....मैं शायर तो नहीं.... लैला ओ लैला.... मेरे रश्के कमर' आदि शामिल थे। करण ने स्प्लिट सेकेंड प्रिसिशन के साथ बजाया और नोट्स स्क्रीन पर दृश्यों से सटीक रूप से मेल खाते रहे। ऑन-स्क्रीन प्रदर्शित की-बोर्ड पर करण की उंगलियों की हरकत देखना एक आनंददायक अनुभव दर्शकों के लिए भी था। दिल्ली के अर्जुन कपूर ने अपने गिटार की संगत पर एक मधुर गीत गाया। उन्होंने करण के लाइव प्ले के साथ-साथ 'ओ मेरे दिल के चैन गाया "शो" की मेजबानी सुश्री शुभ्रा चतुर्वेदी और डॉ. शिवांजलि कुमार चतुर्वेदी ने की। उन्होंने कहा संगीत में रोग निवारण की शक्ति होती है। यह कुछ घंटों के लिए लोगों को अपने से बाहर निकालने की क्षमता रखता है। इस संगीत कार्यक्रम ने ठीक वैसा ही किया- इसने हमें संगीत की खूबसूरत दुनिया में जाने का अवसर प्रदान किया। इस कार्यक्रम समारोह में न्यायाधीश पियूष अग्रवाल पूर्व न्यायाधीश अरुण कुमार,पूर्व न्यायधीश भारतीय सप्रू, प्रोफेशर मेडिकल कॉलेज सहाय,सुनील खरबन्दा डॉक्टरों औऱ वकीलों सम्मानित नागरिकों ने उपस्तिथ रहे।

इल्म के लिए गुरु का होना जरूरी किताब ही काफी नहीं-अतिफ मियां।

मदरसे के दस हुफ्फाजे किराम को दी गई सनद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।बताशा मंडी बहादुरगंज छोटा दायरा स्थित खानकाह मौलाना मोहम्मद विलायत हुसैन रहमतुल्लाह में चल रहा दीनी इ‌दारा मदरसा अहमदिया फारूकिया शाख जामिया चिश्तिया में छठा सालाना जलसा-दस्तारबंदी का प्रोग्राम जोरों खरोश के साथ मुनकिद (आयोजित)किया गया।जलसा में दस हुफ्फाजे किराम को सर पर दस्तर-ए- हिफ्ज़ सजाए गए।साथ ही सनद(प्रमाण पत्र)शैखे- तरीकत हज़रत अस्साह अम्मार अहमद अहमदी उर्फ नय्यर मियाँ व सुहैब मियां ने दिया।जलसे को खिताब (सम्बोधन )हज़रत अल्लामा व मौलाना शैख- अब्दुल गनी मोहम्मद उर्फ अतीफ मियां क़िब्ला बदायूं सज्जादानशीन खानकाह आलिया कादरिया बदायूँ शरीफ ने किया।उन्होंने शीर्क व अकीदत पर बात की। आगे उन्होंने कहा कि बुजुर्गो और सूफियों के बगैर आदमी सीधे रास्ते पर नहीं चल सकता है।खानकाह में लंगर खाने के लिए सभी लोग पहुंचते है।आगे उन्होंने कहा कि उसमें जाती धर्म नहीं देखी जाती है।इल्म के लिए गुरु का होना जरूर है किताब ही काफी नहीं है। खानकाह के बुजुर्गों का सभी पर बराबर ख्याल व नजर रहता है।आज हमीं पर लोग सवाल करते हैं। इस मौके पर वली अहद रुदौली शरीफ शाह अहमद मियां, शाह आरिफ मियां, उमर मियां,हाफिज फखरुद्दीन साबरी,हाफिज सबानअल्लाह,मौलाना अनवर नईम अहमद, हाजी कमरुल हसन हाजी अब्दुल काफी सिद्दीकी सूफी हलीम सिकंदर शमीम मुख्य रूप से मौजूद रहे। शाह आरिफ मियां ने सभी का शुक्रिया अदा किया।प्रोग्राम का संचालन सबानअल्लाह ने किया।

प्रधान आयकर आयुक्त मानस मेहरोत्रा के नेतृत्व में टैक्स पेयर्स हब का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आयकर भवन इलाहाबाद में प्रधान आयकर आयुक्त इलाहाबाद मानस मेहरोत्रा के मार्गदर्शन में टैक्स पेयर्स हब का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त मुख्य आयकर आयुक्‍त अशोक कुमार झा आई.आर.एस. ने की।झा जो आयकर विधेयक 2025 का मसौदा तैयार करने के लिए गठित कोर समिति के सदस्य थे ने आयकर सभागार में उपस्थित गणमान्य लोगो के समक्ष नए आयकर अधिनियम 2025 में किए गए परिवर्तनों के सम्बन्ध में जानकारी साझा किया।कार्यक्रम के दौरान आयकर निदेशालय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, प्रचार-1 नई दिल्ली से आयी अपर आयकर आयुक्‍त प्रतिभा चौधरी एवं शारदा मीना ने भी विभाग में हो रहे परिवर्तनों से प्रजेन्‍टेंशन के माध्यम से सभी को अवगत कराया साथ में नई दिल्ली से आए उनके सहयोगी अधिकारी गण ने भी महत्वपूर्ण परिवर्तनों से अवगत कराया।

कार्यक्रम में आयकर आयुक्‍त अपील कौशलेन्द्र तिवारी अपर आयकर आयुक्त शिव कुमार राय ए०के०सिंह एवं अतुल कुमार पाण्डेय सहायक आयकर आयुक्त एल पी बिसेन आयकर अधिकारी अरूप कुमार मुखर्जी नंदन सोनकर रवि मेहता योगेश्वर राय ज्ञानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुरुषोत्तम रविन्द्र गौड़ भगवान पटेल श्रीयंक आनंद नागेन्द्र यादव आयकर बार एसोशिएसन के अध्यक्ष अतुल कुमार साहू सचिव अरविन्द कुमार मिश्रा बार के सदस्यगण चार्टर्ड एकाउन्‍टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार शुक्‍ला सचिव अभिनव कोहली एवं सदस्यगण सहित आयकर विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।