दोआबा का गौरव दोआबा महोत्सव के द्वितीय संस्करण की शुरू हुईतैयारी, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में धनघटा तहसील बाग में एक बार फिर से दोआबा के लिए गौरव का क्षण आने वाला है। दोआबा महोत्सव के द्वितीय संस्करण की तैयारी पूरे जोर-शोर से शुरू हो गई है।

जानकारी के लिए बता दे कि प्रथम बार पिछले वर्ष इस महोत्सव का आगाज शानदार तरीके से हुआ था और समापन भी शानदार तरीके से हुआ था। द्वितीय संस्करण को लेकर लोगों में काफी दिनों से कौतूहल बना हुआ था कि यह कार्यक्रम कब से शुरू हो रहा है और जैसे ही लोगों को यह जानकारी हुई कि महोत्सव की तैयारी के लिए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हैसर बाजार धनघटा प्रतिनिधि अपनी टीम के साथ दोआबा महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने पहुंच गए हैं लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

कार्यक्रम की सार्थकता पर बोलते हुए नीलमणि ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम दोआबा की माटी की धरोहर हैं। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने का बल मिलता है वहीं राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है। उन्होंने कहा कार्यक्रम के आयोजन में धन की कमी आड़े नहीं आने पाएगी ।कार्यक्रम पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष और भी शानदार तरीके से किया जाएगा।

13 से 17 नवंबर तक चलने वाले इस भव्य महोत्सव मे उत्तर प्रदेश बिहार की मिठास बोली भोजपुरी के अच्छे-अच्छे कलाकारों के साथ क्षेत्रीय प्रतिभाओं के कलाकार भी प्रदर्शन होगा।बॉलीवुड नाइट, आल्हा, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवम् मुशायरा, बालीवाल, कुश्ती और मैराथन महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा। रजिस्ट्री ऑफिस बाग में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का भव्य एवम् रंगारंग शुभारंभ 13 नवंबर को होगा।

द्वाबा महोत्सव के शिल्पकार नगर पंचायत हैसर धनघटा के चेयरमैन प्रतिनिधि एवम् विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नीलमणि ने सोमवार को आयोजन स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि धनघटा विधान सभा क्षेत्र के सांस्कृतिक, साहित्यिक और सामाजिक वैभव को राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासकीय स्तर से महोत्सव की अनुमति प्रक्रिया अंतिम दौर में है, आयोजक मंडल खुद के संसाधनों और क्षेत्रीय जनमानस के सहयोग से भी महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए तैयार है। द्वाबा महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश की कैबिनेट के किसी मंत्री द्वारा होने की संभावना है। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में महोत्सव में शासकीय योजनाओं के स्टॉल, द्वाबा के मिट्टी की खुशबू बिखेरती झांकियां के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा, कृषि और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित भी किया जाना है। इस महोत्सव में मशहूर लोक गायकों के साथ राष्ट्रीय स्तर के कवि, शायर, बॉलीवुड कलाकार से लेकर स्थानीय प्रतिभाओं का भी संगम होगा। महोत्सव का समापन 17 नवंबर को होगा। प्रेस वार्ता के दौरान द्वाबा के विद्वता की प्रतिमूर्ति डा मनोज शुक्ला, अवधेश उपाध्याय, अनुभव शुक्ला, राजेश चतुर्वेदी, प्रदीप सैनी,अखिलेश पाठक, अंशू शुक्ला, पुनीत सिंह, सीमा देवी, सोमनाथ चौहान, हारुन अंसारी, जेपी यादव, रामकेश गौतम, रिंकू सैनी, अटल पांडेय, कृष्णमुरारी, मसलहुद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*थाना धनघटा पुलिस द्वारा ग्राम गागरगाड़ व कबीर लाइब्रेरी बण्डा बाजार में चौपाल लगाकर छात्रो/लोगों को किया गया जागरुक*

धनघटा थानाक्षेत्र में बृहद स्तर पर चलाया जा रहा “साइबर अपराधों से बचाव” सम्बन्धी अभियान

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जयप्रकाश दूबे द्वारा ग्राम गागरगाड़ व कबीर लाइब्रेरी बण्डा बाजार में साइबर जागरुकता कार्यक्रम से सम्बन्धित चौपालें आयोजित की गयी ।

प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जयप्रकाश दूबे द्वारा ग्राम गागरगाड़ व कबीर लाइब्रेरी बण्डा* में छात्रों/लोगों को बताया गया कि अज्ञात लिंक, कॉल, ईमेल, लॉटरी या क्यूआर कोड स्कैन करने जैसे धोखाधड़ी के प्रयासों से सावधान रहें । किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या ऑनलाइन अपराध की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें अथवा पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें, साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे अपने बैंक विवरण, ओटीपी, पासवर्ड या व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें और सोशल मीडिया पर संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें । इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है साथ ही महिला / बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही उनके समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में जागरुक किया गया । इस अवसर पर उ0नि0 श्री तुफानी यादव, म0उ0नि0 श्रीमती अंजली सरोज, म0आ0 सीता यादव, म0आ0 प्रेमा बिन्द, म0पीआरडी मनीता सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण व स्कूल के स्टाफ मौजूद रहे ।

युवती के साथ दुष्कर्म करने व अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को धनघटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश दूबे

संतकबीर नगर। जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 528/25 धारा 64(1),308(2),351(2) बी0एन0एस0 व 67ए आई0टी0 एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता देवीशरन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी चिउटाडाड थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को आज दिनाँक 31.10.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि दिनाँक 16.10.2025 को वादिनी द्वारा थाना धनघटा पर बावत उक्त अभियुक्त के विरुद्ध वादिनी के साथ दुष्कर्म करने और विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी की गयी तथा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनाँक 31.10.2025 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्र0नि0 जयप्रकाश दूबे, का0 सोनू कुमार, का0 रजनीश यादव ।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर । संत कबीर नगर खलीलाबाद में आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज खलीलाबाद शहर के जूनियर हाई स्कूल से मुखलिसपुर चौराहा तक “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौड़ के माध्यम से समाज में एकता, सद्भावना और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के साथ हजारों की संख्या में सभी ने लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ! सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी का पूरा जीवन त्याग और बलिदान के ही बीच चलता रहा उन्होंने अपने फर्ज को हमेशा निभाया इसीलिए उन्हें लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है !

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम , जिला अध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी , धनघटा विधायक श्री गणेश चंद्र चौहान , पूर्व जिला अध्यक्ष शजगदंबा लाल श्रीवास्तव,जिला महामंत्री दीपू सिंह, गणेश पाण्डेय, अनिरुद्ध निषाद,जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र जी, अमर राय, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा पांडे , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती किरण प्रजापति , नगर पंचायत हैसर के प्रतिनिधि नील मणि, जिला मंत्री हैप्पी राय ,कपिल देव कनौजिया, अशोक यादव,, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद , देहात मंडल अध्यक्ष,भगवानदास,कांटे मंडल अध्यक्ष राम नयन शर्मा, सेमरियावा मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल यादव तामेश्वरनाथ मंडल संयोजक वीरेन्द्र शुक्ला , नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल, पंडित शिवम शुक्ला, धनंजय पांडेय, सत्य प्रकाश गुप्ता ,श्रवण अग्रहरि , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता वर्मा , मुरलीधर जायसवाल,राम नयन यादव जी, गौरव निषाद, पुरुषोत्तम गुप्ता,विवेकानंद वर्मा , अजय गोस्वामी, उमेश तिवारी, आकाश तिवारी राम आशीष तिवारी, संजीव उपाध्याय, गुड्डू शुक्ला,चंद्र शेखर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित 01 अभियुक्त को बेलहर कला पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश दूबे,संत कबीरनगर।जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा मु0अ0स0 218/2025 धारा 87,70, 351(2) बीएनएस व 3(2)(v) एससी / एसटी एक्ट थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर के मामले में वांछित मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद मुस्तफा निवासी ग्राम पसनारा थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर को रमवापुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

 

विदित हो कि वादिनी द्वारा 10.09.2025 को थाना बेलहरकला पर बावत 08.09.2025 को वादिनी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी करते हुए आज 28.10.2025 को गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त कर न्यायालय रवाना किया गया ।

प्रकरण में पूर्व में 11.09.2025 को अभियुक्त अर्जुन लोधी पुत्र पूर्णमासी निवासी घटरम्हा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को गोईठहां रमवापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया था ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* उ0नि0 नन्दा प्रसाद, हे0का0 ज्ञानेन्द्र जायसवाल व हे0का0 राजीव सिंह यादव ।

जनपद संभल की चंदौसी में जनकल्याण सेवा समिति ने निर्धन कन्या के विवाह में किया सहयोग

संभल।जन कल्याण सेवा समिति चंदौसी की सदस्यों ने एक निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग हेतु रेखा रस्तोगी के सुभाष रोड स्थित आवास पर एकत्रित होकर सहयोग में 11 साड़ी एक बेडशीट, 15 घरेलू उपयोगी बर्तन, ज्वैलरी तथा कुछ गिफ्ट आइटम्स एवं ₹ 3100 की नगद धनराशि से सहयोग किया। समिति द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग की कड़ी में यह 27वीं निर्धन कन्या के विवाह में किया गया सहयोग है ।

सहयोग करने वाली सदस्यों में अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ,रेखा रस्तोगी आशा गोस्वामी ,भावना गुप्ता, संगीता शर्मा,मनीषा, सारिका, अंशु वार्ष्णेय, सोनी रस्तोगी, कांता अदलखा, आभा,अनामिका सिंह,पूर्णिमा , रेखा अग्रवाल , आशा रस्तोगी,आदि का सहयोग व सहभागिता रही।

भारत की औद्योगिक नवाचार शक्ति का प्रतिनिधित्व करेंगे श्री विशाल अग्रवाल

रमेश दूबे

हाउस ऑफ लॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखेंगे भारत की उपलब्धियों पर विचार

भारत के प्रख्यात उद्योगपति एवं सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित हाउस ऑफ लॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में आगामी 3 और 4 नवम्बर 2025 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि (Distinguished Guest) आमंत्रित किया गया है। श्री अग्रवाल ने इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान की है।

यह कार्यक्रम “द नेक्स्ट इकोनॉमी फोरम 2025” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन ब्रांड विस्टा कंसल्टिंग (यूके) द्वारा किया जा रहा है।

इस प्रतिष्ठित आयोजन के तहत —

3 नवम्बर 2025 को व्याख्यान सत्र ब्रिटेन की संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन में आयोजित होगा।

4 नवम्बर 2025 को दूसरा सत्र विश्वविख्यात ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम में संपन्न होगा।

श्री अग्रवाल इस अवसर पर भारत में हो रहे औद्योगिक नवाचार, ग्रीन एवं क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में प्रगति, कार्बन उत्सर्जन में कमी, और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर अपने विचार रखेंगे। वे बताएंगे कि किस प्रकार भारत ने FMCG, बेवरेज, डिस्टिलरी और पैकेजिंग सेक्टर में 21वीं सदी में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और किस दिशा में आगे बढ़ रहा है।

अपने संबोधन के दौरान वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे तीव्र औद्योगिक विकास, उद्योगों और शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग के नए मॉडलों, तथा भारत के तकनीकी विद्यार्थियों के बढ़ते उद्योग-सम्बंधों पर भी प्रकाश डालेंगे।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, श्री अग्रवाल के नेतृत्व में, पिछले कुछ वर्षों में भारत की औद्योगिक प्रगति का एक सशक्त प्रतीक बनकर उभरा है।

समूह ने —

एथेनॉल उत्पादन को भारत सरकार की नीति के अनुरूप प्रोत्साहित किया है,

पैकेजिंग सेक्टर में नवाचार लाए हैं,

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और

कोका-कोला उत्पादों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।

आज सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, भारत के लगभग हर राज्य में अपनी विश्वसनीय पहचान बना चुका है। यह समूह कोका-कोला का प्रमुख बॉटलिंग पार्टनर है और डिस्टिलरी, एथेनॉल उत्पादन, पैकेजिंग, एवं ट्रांसपोर्ट सेवाओं में सक्रिय रूप से कार्यरत है।

समूह की इकाई सुपीरियर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास सौ से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का अत्याधुनिक बेड़ा है, जो उत्पादों के पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को सुनिश्चित करता है।

श्री अग्रवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में सुपीरियर ग्रुप “ग्रीन एनर्जी, क्लीन भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

अब वे ब्रिटेन के वैश्विक मंच पर भारत की औद्योगिक शक्ति, नवाचार क्षमता और सतत विकास के विजन को प्रस्तुत करने जा रहे हैं — जो न केवल समूह के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का क्षण है।

उपरोक्त जानकारी सुपीरियर ग्रुप के सीएचआरो एवं कार्पोरेट अफेयर्स डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने साझा किया है।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल देंगे भारत के औद्योगिक नवाचार और ग्रीन एनर्जी पर व्या

रमेश दूबे

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल को यूनाइटेड किंगडम के हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत के औद्योगिक विकास, नवाचार तकनीकी, ग्रीन एवं क्लीन एनर्जी, कार्बन उत्सर्जन में कमी और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया है।

यह आमंत्रण उन्हें “द नेक्स्ट इकोनॉमी फोरम 2025” के अंतर्गत भेजा गया है, जिसका आयोजन ब्रांड विस्टा कंसल्टिंग (यूके) द्वारा किया जा रहा है।

इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का विवरण —

3 नवम्बर 2025 को व्याख्यान कार्यक्रम यूके के हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन में आयोजित होगा।

डॉ. सुनील कुमार मिश्रा को ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत के औद्योगीकरण पर व्याख्यान हेतु आमंत्रण

रमेश दूबे

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस डॉ. सुनील कुमार मिश्रा को यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित संस्थान हाउस ऑफ लॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत में हो रहे औद्योगीकरण और विकास पर व्याख्यान देने हेतु औपचारिक आमंत्रण प्राप्त हुआ है।

डॉ. मिश्रा को यह निमंत्रण “द नेक्स्ट इकोनॉमी फोरम 2025” के अंतर्गत भेजा गया है, जिसका आयोजन ब्रांड विस्टा कंसल्टिंग (यूके) द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत

3 नवम्बर 2025 को कार्यक्रम हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन में

तथा 4 नवम्बर 2025 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम में आयोजित होगा।

डॉ. सुनील मिश्रा अपने व्याख्यान में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहे तीव्र औद्योगिक विकास, तकनीकी प्रगति तथा उद्योगों और शिक्षा के मध्य बढ़ते सहयोग पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। वे यह भी साझा करेंगे कि तकनीकी छात्र किस प्रकार शिक्षा के साथ-साथ उद्योगों से जुड़कर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि डॉ. सुनील कुमार मिश्रा वर्तमान में एक प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह में मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) एवं कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख के रूप में भी कार्यरत हैं। उन्होंने हाल ही में इटली से विधि विषय में पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है, जबकि उनका पीएचडी शोध कार्य उदयपुर से पूरा हुआ है।

डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने इस आमंत्रण को अपने लिए गर्व का विषय बताया और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवसर न केवल उनके लिए, बल्कि भारत के शिक्षा एवं औद्योगिक जगत के लिए भी गौरव का क्षण है।

आगजनी से बर्बाद हुए परिवारों का सहारा बनी नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में अज्ञात कारणो से आग लग गई। इस आगजनी की घटना में घर जलकर खाक हो गए। उनके परिवार के सदस्य दाने-दाने के मोहताज हो गए। इसकी सूचना जैसे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणी को हुई तो उनके निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि तत्काल गांव में पहुंचकर बेघर हुए परिवारों से मुलाकात कर उनके दुख पीड़ा को बांटा तथा मौके पर ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि कम्बल ,कपड़े खाने की व्यवस्था भी कराई।

चेयरमैन रिंकूमणि ने आगजनी से पीड़ित गांव निवासी चिरंजू निषाद,राजू निषाद, राजाराम निषाद, नारेन्द्र निषाद और शुकन्तला देवी से मिलकर उनकी व्यथा सुनी।

चेयरमैन भी व्यथित हो उठी। उन्होंने तत्काल सभी पीड़ित परिवारों को त्वरित आवश्यकता में प्रयोग आने वाले कपड़ा, बर्तन, कंबल, खाद्य सामग्री और यथा संभव आर्थिक सहयोग प्रदान करके उनके दर्द पर मरहम लगाने का प्रयास किया। दूरभाष पर हालतका जायजा लेने के बाद पूर्व प्रत्याशी नीलमणि ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके पीड़ित परिवारों का शासकीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। चेयरमैन रिंकूमणि ने कहा कि समाज के पीड़ित, शोषित और दबे-कुचले वर्ग को न्याय दिलाने और द्वाबा के सम्मान के लिए उनके पति नीलमणि ने जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए हम सब सदैव समर्पित रहेंगे। चेयरमैन रिंकूमणि ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन द्वारा जो भी सहयोग संभव होगी उपलब्ध कराने का प्रयास होगा।