*जेहालत कराती है इंसान से गलत डिमांड-मौलाना कमर हसनैन*
सुल्तानपुर के गोसाईंगंज अंतर्गत सुरौली में इमामबाड़ा अबुतालिब में रविवार को सालाना मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें मौलाना सै.अली हैदर आब्दी व मौलाना सै. कमर हसनैन ने मजलिस को सम्बोधित किया। मौलाना कमर हसनैन ने कहा ख़ुदा गुनाह (पाप) करने वाले को पसंद नहीं करता। उन्होंने कहा गुनाह इबादत का लुत्फ (मजा) छीन लेती है। मौलाना ने कहा गुनाह का पहला सबब जेहालत। हजरत अली ने कहा है जेहालत हर फ़साद की जड़ है। मेज़ाजे कुफ्र ये है कि बोलते हुए को पसंद नहीं करता। उन्होंने कहा जहां जेहालत हो तो वहां गलत डिमांड होती है। मौलाना ने कहा मासूम गुनाह का आलिम है इसलिए गुनाह नहीं करता। वही मौलाना ने गुनाह का दूसरा सबब गुस्सा है। हजरत अली ने कहा है गुस्सा हर शर की चाभी है और गुस्से पर कंट्रोल मोमिन की अलामत है। मौलाना ने कहा गुनाह का तीसरा दुनिया की मोहब्बत है। हजरत अली ने कहा है दुनिया की मोहब्बत हर बुराई की जड़ और दुनिया पुल है और पुल पर मकान नहीं बनता। इसलिए हजरत अली ने कहा है कि यहां मकान न बनाओ। किसी ने इमाम सादिक से पूछा दीन क्या है और दुनिया क्या? इमाम ने कहा हर वो चीज़ जो ख़ुदा से दूर करे दुनिया है और जो ख़ुदा से करीब करे वो दीन है। अगर कोई मस्जिद भी ख़ुदा से दूर करे तो दुनिया है। इसलिए पैग़म्बर मोहम्मद ने मदीने में मस्जिद ज़रार को ढहवाया था। मौलाना ने कहा गुनाह का चौथा सबब ख्वाहिश-ए नफ़्स का असीर होना है। अली ने फरमाया है जो ख्वाहिश का असीर होता वो हक की पैरवी नहीं करता। मौलाना ने कहा अल्लाह ने मूसा नबी से कहा मैंने सुकून आखिरत में रखा लोग दुनिया में तलाश रहे। इल्म को सख्ती में रखा लोग आराम तलबी में तलाश रहे। अली ने कहा इल्म चाहिए रात को जागे। बेनयाजी (अल्लाह से मांगे) को कनाअत में रखा लोग उसे कसरतें माल में तलाश। इज्जत को अपने सामने झुकाने में रखा लोग उसे हाकिमो के सामने सर झुकाने में तलाश रहे। मौलाना ने कहा कपड़े बदलने से नहीं किरदार बदलने से मिलती है इज्जत। अपनी रेज़ा को ख्वाहिशाते नफ़्स की मुख़ालिफ्त में रखा लोग ख्वाहिश की पैरवी करके रेजा तलाश रहे। यहां नजर सुल्तानपुरी ने संचालन किया और अमन सुल्तानपुरी ने पेशखानी किया।
*अभाविप कादीपुर तहसील एवं नगर इकाई गठित हुई*
(डॉ संतोष अंश ने चुनाव अधिकारी के रूप में नामों की घोषणा किया)

सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कादीपुर की तहसील और नगर इकाई का गठन सरस्वती शिशु मंदिर झारखंड कादीपुर में हुआ। चुनाव अधिकारी के रूप में एबीवीपी के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष सिंह अंश ने नवीन कार्यकारिणी की घोषण किया। नगर अध्यक्ष डॉ.शनि कुमार शुक्ल,नगर उपाध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, पवन यादव ,नगर मंत्री कुश सिंह,नगर सह मंत्री अविरल तिवारी,आनन्द अग्रहरि, सौम्या शंखधर, आयुष्मान सिंह, सुंदरम सोनी,एसएफडी संयोजक विजय कुमार,सह संयोजक सूरज कुमार,एसएफएस संयोजक सिद्धांत यादव,सह संयोजक तनु सिंह, सिद्धार्थ सिंह,राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सत्यम राव,खेलो भारत प्रमुख नीरज तिवारी,खेलो भारत संयोजक सौरभ,सह संयोजक अर्चित दूबे,नगर सोशल मीडिया संयोजक सुमित पाण्डेय, सह संयोजक अमित प्रजापति, नगर कार्यकारणी सदस्य नीरज यादव,युवराज सिंह,चंदन यादव, हिमांशु सिंह,सौरभ यादव तहसील प्रमुख डॉ संतोष विश्वकर्मा तहसील संयोजक विक्रम सिंह तहसील सहसंयोजक आदर्श शर्मा, तहसील सहसंयोजक शुभाँकर श्रीवास्तव। जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।अवसर पर शरद कुमार, देव राय के साथ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
*अमहट मंडी में पांच दुकानों की हुई खुली नीलामी,1 करोड़ 21 लाख से अधिक की बोली पर हुआ आवंटन*

सुल्तानपुर,कृषि उत्पादन मंडी समिति सुल्तानपुर के नवीन मंडी स्थल अमहट परिसर में फल एवं सब्जी की छह दुकानों की हुई खुली नीलामी आवंटन समिति की देखरेख में कराई गई। देर शाम तक चली प्रक्रिया में पांच दुकानों का आवंटन किया गया। जिनसे मंडी समिति को कुल 1 करोड़ 21 लाख 17 हजार रुपये का राजस्व धनराशि प्राप्त हुआ। नीलामी की अध्यक्षता उपनिदेशक (प्रशासन) नरेंद्र सिंह ने की। समिति में पीसीएस उप जिलाधिकारी/सभापति विपिन कुमार द्विवेदी,उपनिदेशक (निर्माण) राम सिंह,संभागीय लेखाधिकारी अयोध्या, मंडी सचिव सुल्तानपुर और पूर्व मंडी पर्यवेक्षक हीरालाल यादव उपस्थित रहे।नीलामी प्रक्रिया के दौरान श्रेणी–‘एस’ की पांच दुकानों की बोली सबसे ऊंची लगाने वाले प्रतिभागियों को दुकानों का आवंटन किया गया। नीलामी में सफल बोलीदाताओं के नाम इस प्रकार हैं,विवेक कुमार पुत्र बृज कुमार, निवासी शिहौली, जनपद सुल्तानपुर (अनुसूचित जाति) ने दुकान संख्या 1 (एस श्रेणी) को ₹20 लाख 5 हजार में प्राप्त किया।सरताज एंड ब्रदर्स (मोहम्मद सरताज पुत्र मोहम्मद शरीफ) निवासी दरियापुर राईन नगर, सुल्तानपुर (अन्य पिछड़ा वर्ग) को दुकान संख्या 3 ₹24 लाख 71 हजार में मिली। जुगनू फूड कंपनी (अब्दुल हकीम पुत्र मोहम्मद जाकिर) निवासी सैदपुर (अनारक्षित वर्ग) ने दुकान संख्या 6 ₹28 लाख 90 हजार में जीती। मोहम्मद आफताब एंड कंपनी (मोहम्मद आफताब पुत्र अब्दुल मन्नान) निवासी दरियापुर,सुल्तानपुर (अन्य पिछड़ा वर्ग) ने दुकान संख्या 7 ₹22 लाख 51 हजार में प्राप्त की। मोहम्मद रईस एंड कंपनी ने दुकान संख्या 9 (अन्य पिछड़ा वर्ग) को ₹25 लाख की बोली पर हासिल किया। मंडी सचिव ने बताया कि पूरी नीलामी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ मंडी परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी की गई। आवंटन के बाद सफल प्रतिभागियों को जल्द ही दुकानों के आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे ताकि वे व्यापारिक गतिविधियां प्रारंभ कर सकें।
*रोटरी क्लब द्वारा आगामी 9 नवम्बर 2025 को निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन*
सुल्तानपुर जिले में रोटरी क्लब द्वारा आगामी 9 नवम्बर 2025 दिन रविवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें यह शिविर देश के सुप्रसिद्ध आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय,वाराणसी के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। शिविर के अंतर्गत मरीजों का पंजीकरण नगर के बारात घर में किया जाएगा। जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी आंखों की जांच करेंगे। जांच के बाद चयनित मरीजों को उसी दिन वाराणसी ले जाया जाएगा,जहाँ अगले दिन उनका ऑपरेशन किया जाएगा। तीसरे दिन जांच के उपरांत मरीजों को वापस सुल्तानपुर लाया जाएगा।ऑपरेशन के दौरान आने और जाने के साथ साथ भोजन एवं आवास की सभी सुविधाएं निःशुल्क रहेंगी। एक माह बाद वाराणसी की मेडिकल टीम पुनः सुल्तानपुर आएगी और ऑपरेशन कराए मरीजों की फॉलोअप जांच करेगी।रोटरी क्लब के सचिव डॉ अभिषेक पांडेय ने बताया कि इस सेवा कार्य में अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के लिए मीडिया सहयोग आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीज इस अवसर का लाभ उठा सकें। शिविर संयोजक टीम:अखिल अग्रवाल (अध्यक्ष) डॉ. अभिषेक पांडेय (सचिव) नीरव पांडेय संजय केसरवानी,पत्रकार सागर तिवारी,डॉ बी.के. झा आदि शामिल है।

रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए इन नंबरों 9415085399, 6387127575,9506415946
पर संपर्क करें।
*धनपतगंज ब्लॉक के जज़ौर गांव के मेले का भव्य समापन — पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह “सोनू” ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित*
सुल्तानपुर,धनपतगंज ब्लॉक के जज़ौर गांव के मेले का भव्य समापन — पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह “सोनू” ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा — “सोनू जी सनातन के सच्चे रक्षक”* सुलतानपुर,धनपतगंज ब्लॉक के अंतर्गत जज़ौर गांव में आयोजित वार्षिक मेला इस वर्ष भी भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मेले की अध्यक्षता पूर्व प्रधान अमरनाथ यादव ने की जबकि संचालन का दायित्व वरिष्ठ सेवानिवृत्त अध्यापक रामसुंदर यादव ने निभाया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ रही। जिनमें विजेता खिलाड़ियों को पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह “सोनू” ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सोनू के आगमन से मेले में जोश और उत्साह का वातावरण छा गया। मेले में जगह-जगह खाने-पीने,खिलौनों और पारंपरिक वस्तुओं के आकर्षक स्टॉल लगे रहे। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर न सिर्फ खरीदारी की बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा — > “पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह ‘सोनू’ जी युवाओं के दिल की धड़कन हैं। वे समाज के हर वर्ग के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं। अपने सौम्य स्वभाव, सेवा भाव और सनातन धर्म के प्रति निष्ठा के कारण वे जनमानस में विशेष स्थान रखते हैं। समाज को ऐसे ही कर्मयोगी और सनातन धर्म के रक्षक जनप्रतिनिधियों की आवश्यकता है।” सर्वेश कुमार सिंह ने आगे कहा कि — > “सोनू के नेतृत्व में क्षेत्र ने विकास और एकता का जो संदेश पाया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। हम सबकी ओर से मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

इस अवसर पर मंच पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान अमरनाथ यादव, रामसुंदर यादव, आदर्श यादव, प्रदीप यादव, जयदीप यादव, मनोज यादव, रामनेवल यादव, बबलू सिंह सहित अनेक सम्मानित गणमान्यजन उपस्थित रहे। मेले में शालीनता, उत्साह और सनातन परंपरा की झलक हर ओर देखने को मिली। पूरा कार्यक्रम आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक एकता का संदेश देता रहा।
*NHAI अधिकारियों को है मौत का इतज़ार,अयोध्या-प्रयागराज हाइवे सड़क पर बना बड़ा कुआँ,अधिकारियों की लापरवाही से हो सकता है कोई बड़ा हादसा*
सुलतानपुर,अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरीदीपुर कॉलेज के सामने एक बड़ा गड्ढा किसी की जान का इतज़ार कर रहा है। जो राहगीरों के लिए मौत का एक कुआँ बन चुका है। लोगों की माने तो यह बीते छह महीनों से गड्ढा सड़क पर बना हुआ है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को यह दिखाई नही देता है। क्योंकि अधिकारियों ने तो अपने आँखों पर जो काली पट्टी बांध रखी है,जिससे अभी तक न गड्ढा ही पटा है न ही गड्ढा मुक्त किया गया है। हां एक बात जरूर है कि अधिकारियों कि फाइलों में यह कार्यक्रम हो गया हो पूर्ण। लेकिन जब शोशल मीडिया पर यह ख़बरें वायरल होने लगेगी, या फिर कोई बड़ा हादसा हो जायेगा तो जागेगा प्रशासन और कार्यदाई संस्था।
*पुरानी IPC धाराओं पर हुई विस्तृत चर्चा,पारा चौकी प्रभारी ने नए BNS कानूनों के संदर्भ में दी जानकारी*
सुल्तानपुर के बल्दीराय क्षेत्र स्थित पारा चौराहा पर 1 नवंबर 2025 को पुरानी आपराधिक धाराओं (IPC) पर एक विस्तृत चर्चा आयोजित की गई। पारा चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सोनकर ने नए आपराधिक कानूनों (BNS) के कार्यान्वयन के संदर्भ में भारतीय दंड संहिता (IPC) की प्रमुख धाराओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 1860 से भारतीय न्याय व्यवस्था की रीढ़ रही IPC की कई धाराएं अब BNS के आने से अपडेट हो चुकी हैं। चर्चा के दौरान चौकी प्रभारी सोनकर ने IPC की धारा 302 (हत्या), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 376 (बलात्कार) और धारा 120B (आपराधिक षड्यंत्र) जैसे महत्वपूर्ण प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये धाराएं ब्रिटिश काल से चली आ रही हैं और इनकी समझ नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहायक होगी, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जागरूकता की कमी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई वरिष्ठ पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें इंद्रेश यादव, विशाल यादव, आमिर फिरदौस और पंकज कुमार शामिल थे। इंद्रेश यादव ने स्वागत भाषण दिया, जबकि विशाल यादव ने धाराओं के व्यावहारिक उदाहरण प्रस्तुत किए। आमिर फिरदौस ने प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन किया और पंकज कुमार ने आगे की ट्रेनिंग के लिए सुझाव तैयार किए। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनता को पुरानी और नई धाराओं के बीच अंतर समझाना था। पारा चौकी के इस प्रयास की स्थानीय समुदाय द्वारा सराहना की जा रही है। चौकी प्रभारी सोनकर ने कहा, "पुरानी धाराओं की जानकारी ही हमें मजबूत न्याय व्यवस्था की नींव देती है।" यह आयोजन BNS लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की चल रही निरंतर प्रशिक्षण पहल का एक हिस्सा है।
*शहर मे निकली कलश यात्रा सैकड़ो महिलाओ ने सर पर कलश किया धारण*
सुल्तानपुर,नगर के ओमनगर मे आज शनिवार से आयोजित हो रही पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी,इस कलश यात्रा मे सैकड़ो महिलाओ ने कलश उठाया,कलश यात्रा ओमनगर सरस्वती विद्यालय के मैदान से चलकर शास्त्रीनगर, विवेकानंद नगर दरियापुर से राहुल चौराहा से होते हुए पुनः सरस्वती विद्या मंदिर पर सम्पन्न हुई। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित हो रहे इस प्रज्ञा पुराण कथा मे प्रातः यज्ञ एवं शाम को पंडित कैलाश तिवारी के श्री मुख से प्रज्ञा पुराण कथा सम्पन्न होंगी। कलश यात्रा मे, डॉ रमेश ओझा, सुमंत तिवारी, दिनेश मिश्रा, सुरेश बहादुर,राकेश मिश्रा, आर डी सिंह आदि मौजूद रहे।
*राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें- लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव*
(एनसीसी के त्रिजनपदीय दस दिवसीय वार्षिक कैंप का समापन हुआ )

सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अमेठी का दस दिवसीय वार्षिक कैंप सी ए टी- 75 चल रहा है। एनसीसी के त्रिजनपदीय दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और सेवा की सजीव पाठशाला है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल सैन्य कौशल विकसित करना नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना जगाना भी है। कैडेट्स ने दस दिनों में जो ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, और सामाजिक सेवा जैसे प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, वे केवल शारीरिक दक्षता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व, अनुशासन और निष्ठा की सीख देते हैं। एनसीसी का आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” है, जो हर कैडेट को समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कैडेट्स को अपने-अपने विद्यालयों, महाविद्यालयों और समुदायों में जाकर सफाई अभियान, रक्तदान, साक्षरता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, और नशामुक्ति जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों से संपन्न हों। एनसीसी के प्रशिक्षण से विकसित यह चरित्र राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि वे जहाँ भी जाएँ, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें। प्रबंधक बालचंद्र सिंह एवं प्रो विनोद सिंह, प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार , डॉ संतोष अंश को लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह ने कैंप को सफल बनाने में अप्रतिम भूमिका का निर्वहन करने हेतु सम्मानित किया। इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज खान,कैप्टन विनोद सिंह, कैप्टन डॉ उमेश सिंह, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह ,लेफ्टिनेंट एस के मिश्र, सेकेंड आफिसर आर बी सिंह, दिग्विजय सिंह ,महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह, एमजीएस प्रबंधक प्रो विनोद सिंह, प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी आलोक कुमार, डॉ संतोष अंश, विनय सिंह के साथ 600 कैडेट्स उपस्थित रहे।
*कुटुम्ब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण में माताओं की भूमिका महत्वपूर्ण* -डॉ शिवांगी सिंह चौहान
*सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्द नगर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का सफल आयोजन*

राष्ट्र निर्माण में मातृ शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारते हुए सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानन्द नगर सुल्तानपुर के प्रधानाचार्य श्रीमान् राकेश मणि त्रिपाठी जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन तथा विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या श्रीमती रंजना पाण्डेय और श्रीमती ज्योति त्रिपाठी के संयोजकत्व में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी में संयोजिका रंजना पाण्डेय ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को स्व की भावना से युक्त कर पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता एवं नागरिक कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक कर उसके प्रति दायित्व बोध का जागरण करना है। कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ शिवांगी सिंह चौहान ने माताओं से भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अक्षुण्ण रखने का आह्वान किया। तथा परिवार को जोड़कर रखने के लिए कुटुम्ब प्रबोधन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि चन्द्रकान्ति जी ने पारिवारिक सामंजस्य में माताओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सम्पूर्ण को एक धागे में पिरोकर रखना चाहिए। प्रकृति -पूजा हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है।जो पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमें सचेत करती है। अपने बच्चों में अनुशासन की भावना जगाएं, जिससे वे भविष्य में नागरिक कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक होकर अच्छे नागरिक बन सकें। वरिष्ठ आचार्या श्रीमती सरिता त्रिपाठी ने अतिथि परिचय कराया तथा आचार्या सुश्री श्वेता पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया । श्रीमती श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में माताओं, बहनों ने सप्त शक्ति संगम के उद्देश्य के प्रति संकल्प को दुहराते हुए उसके प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। आचार्या श्रीमती शशी द्विवेदी ने आगन्तुक अतिथियों, माताओं और बहनों के प्रति आभार ज्ञापन किया।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में माताएं और बहनें उपस्थित रहीं।