मुक्त विश्वविद्यालय आज मनाएगा अपना 27 वां स्थापना दिवस।
इस वर्ष कई उपलब्धियां अर्जित की मुक्त विश्वविद्यालय ने-कुलपति।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का 27 वां स्थापना दिवस 02 नवंबर 2025 को मनाया जाएगा।इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।समारोह के समन्वयक प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रदीप साहनी पूर्व आचार्य लोक प्रशासन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली होंगे।विशिष्ट अतिथि डॉ.नरेन्द्र कुमार सिंह गौर पूर्व कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार एवं सारस्वत अतिथि सुदेश शर्मानिदेशक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज होंगे।समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत्यकाम करेगे।समारोह विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में रविवार 2 नवंबर को पूर्वाहन 10:30 बजे से शुरू होगा।इस अवसर पर लोक नृत्य एवं कबीर वाणी का भी आयोजन होगा।प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि यह स्थापना दिवस समारोह अपने आप में बहुत ऐतिहासिक होगा। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की गयी। उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त अनुदान से विश्वविद्यालय में 230 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का सफल इंस्टॉलेशन किया गया।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय को यूजीसी ने इसी वर्ष 26 मार्च 2025 को 12 बी की मान्यता का पत्र जारी किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सत्यकाम ने बताया कि यू0जी0सी0 की धारा 12 बी का दर्जा प्राप्त करने के उपरान्त विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओ परियोजनाओ शोध कार्यो गोष्ठियो संगौष्ठियो कार्यशालाओं हेतु वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकेगा। प्रो0 सत्यकाम ने कहा कि 12 बी का दर्जा हासिल करने से शोध की दिशा में अग्रसर मुक्त विश्वविद्यालय के शोध कार्यों को गति मिलेगी।सरकार द्वारा घोषित उद्यमिता कौशल विकास व स्टार्टअप से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं को सरकार द्वारा वित्त पोषण किया जा सकेगा एवं शिक्षकों व अनुवेषकों के पदोन्नति को नई दिशा एवं गति मिलेगी।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज को राष्ट्रीय स्तर पर एनआईआरएफ (NIRF)रैकिंग में इसी वर्ष 4 सितंबर 2025 को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि एन आई आर एफ रैंकिंग मिलने से अब मुक्त विश्वविद्यालय का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ेगा।उन्होंने बताया कि राज्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में मुक्त विश्वविद्यालय ने दूसरा स्थान मजबूती से दर्ज कराया है।यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है।कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि विश्वविद्यालय स्व अध्ययन सामग्री के लेखन निर्माण में स्वावलंबी हो गया है। विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित कराने के लिए कुम्भ अध्ययन गीता दर्शन कर्मकांड आर एस एस का परिचय एवं इतिहास पर कार्यक्रम प्रारम्भ कर अपनी सामाजिक सरोकार की भूमिका का निर्वाह कर रहा है। विश्वविद्यालय ने इसी वर्ष राज्यपाल की उपस्थिति में संग्रहालय अध्ययन में डिप्लोमा पर नवाचारी कार्यक्रम प्रारम्भ करने की घोषणा की।कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत यह कार्यक्रम जनवरी 2026 से प्रारम्भ किया जाएगा।इसकी पढ़ाई और प्रैक्टिकल इलाहाबाद संग्रहालय में होगी। इसका कोर्स अखिल भारतीय स्तर पर विशिष्ट और प्रसिद्ध संग्रहालयविदों द्वारा तैयार किया जा रहा है। प्रथम चरण में 50 विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।यह उम्मीद की जाती है कि यह पाठ्य सामग्री हिंदी और अंग्रेजी भाषा में विश्वस्तरीय होगी।
विश्वविद्यालय में इसी वर्ष एम ए योग का कार्यक्रम दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से प्रारम्भ किया गया है। नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रयागराज बरेली लखनऊ तथा कानपुर में योग की प्रैक्टिकल कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों लिए विश्वविद्यालय ने निःशुल्क कार्यक्रम का संचालन प्रारंभ किया है।विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय वर्तमान में 1498 अध्ययन केन्द्रो के माध्यम से 70 शैक्षणिक कार्यक्रम संचालित कर रहा है तथा समेकित शिक्षार्थियो की संख्या एक लाख अस्सी हजार तक पहुंच गई है जबकि स्थापना काल में यह मुक्त विश्वविद्यालय अपने पहले बैच में मात्र 20 शैक्षिक कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ा और 15 अध्ययन केन्द्रो पर 3383 शिक्षार्थियों ने लोकप्रिय कार्यक्रमों में प्रवेश लिया।यह जानकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी ने दिया।














Nov 02 2025, 18:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.6k