*राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें- लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव*
(एनसीसी के त्रिजनपदीय दस दिवसीय वार्षिक कैंप का समापन हुआ )
सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अमेठी का दस दिवसीय वार्षिक कैंप सी ए टी- 75 चल रहा है। एनसीसी के त्रिजनपदीय दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और सेवा की सजीव पाठशाला है।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल सैन्य कौशल विकसित करना नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना जगाना भी है। कैडेट्स ने दस दिनों में जो ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, और सामाजिक सेवा जैसे प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, वे केवल शारीरिक दक्षता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व, अनुशासन और निष्ठा की सीख देते हैं। एनसीसी का आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” है, जो हर कैडेट को समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कैडेट्स को अपने-अपने विद्यालयों, महाविद्यालयों और समुदायों में जाकर सफाई अभियान, रक्तदान, साक्षरता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, और नशामुक्ति जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों से संपन्न हों। एनसीसी के प्रशिक्षण से विकसित यह चरित्र राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि वे जहाँ भी जाएँ, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें।
प्रबंधक बालचंद्र सिंह एवं प्रो विनोद सिंह, प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार , डॉ संतोष अंश को लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह ने कैंप को सफल बनाने में अप्रतिम भूमिका का निर्वहन करने हेतु सम्मानित किया।
इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज खान,कैप्टन विनोद सिंह, कैप्टन डॉ उमेश सिंह, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह ,लेफ्टिनेंट एस के मिश्र, सेकेंड आफिसर आर बी सिंह, दिग्विजय सिंह ,महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह, एमजीएस प्रबंधक प्रो विनोद सिंह, प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी आलोक कुमार, डॉ संतोष अंश, विनय सिंह के साथ 600 कैडेट्स उपस्थित रहे।
Nov 02 2025, 04:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.2k