*पुरानी IPC धाराओं पर हुई विस्तृत चर्चा,पारा चौकी प्रभारी ने नए BNS कानूनों के संदर्भ में दी जानकारी*
सुल्तानपुर के बल्दीराय क्षेत्र स्थित पारा चौराहा पर 1 नवंबर 2025 को पुरानी आपराधिक धाराओं (IPC) पर एक विस्तृत चर्चा आयोजित की गई। पारा चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सोनकर ने नए आपराधिक कानूनों (BNS) के कार्यान्वयन के संदर्भ में भारतीय दंड संहिता (IPC) की प्रमुख धाराओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 1860 से भारतीय न्याय व्यवस्था की रीढ़ रही IPC की कई धाराएं अब BNS के आने से अपडेट हो चुकी हैं। चर्चा के दौरान चौकी प्रभारी सोनकर ने IPC की धारा 302 (हत्या), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 376 (बलात्कार) और धारा 120B (आपराधिक षड्यंत्र) जैसे महत्वपूर्ण प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये धाराएं ब्रिटिश काल से चली आ रही हैं और इनकी समझ नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहायक होगी, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जागरूकता की कमी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई वरिष्ठ पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें इंद्रेश यादव, विशाल यादव, आमिर फिरदौस और पंकज कुमार शामिल थे। इंद्रेश यादव ने स्वागत भाषण दिया, जबकि विशाल यादव ने धाराओं के व्यावहारिक उदाहरण प्रस्तुत किए। आमिर फिरदौस ने प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन किया और पंकज कुमार ने आगे की ट्रेनिंग के लिए सुझाव तैयार किए। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनता को पुरानी और नई धाराओं के बीच अंतर समझाना था। पारा चौकी के इस प्रयास की स्थानीय समुदाय द्वारा सराहना की जा रही है। चौकी प्रभारी सोनकर ने कहा, "पुरानी धाराओं की जानकारी ही हमें मजबूत न्याय व्यवस्था की नींव देती है।" यह आयोजन BNS लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की चल रही निरंतर प्रशिक्षण पहल का एक हिस्सा है।
*शहर मे निकली कलश यात्रा सैकड़ो महिलाओ ने सर पर कलश किया धारण*
सुल्तानपुर,नगर के ओमनगर मे आज शनिवार से आयोजित हो रही पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी,इस कलश यात्रा मे सैकड़ो महिलाओ ने कलश उठाया,कलश यात्रा ओमनगर सरस्वती विद्यालय के मैदान से चलकर शास्त्रीनगर, विवेकानंद नगर दरियापुर से राहुल चौराहा से होते हुए पुनः सरस्वती विद्या मंदिर पर सम्पन्न हुई। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित हो रहे इस प्रज्ञा पुराण कथा मे प्रातः यज्ञ एवं शाम को पंडित कैलाश तिवारी के श्री मुख से प्रज्ञा पुराण कथा सम्पन्न होंगी। कलश यात्रा मे, डॉ रमेश ओझा, सुमंत तिवारी, दिनेश मिश्रा, सुरेश बहादुर,राकेश मिश्रा, आर डी सिंह आदि मौजूद रहे।
*राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें- लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव*
(एनसीसी के त्रिजनपदीय दस दिवसीय वार्षिक कैंप का समापन हुआ )

सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अमेठी का दस दिवसीय वार्षिक कैंप सी ए टी- 75 चल रहा है। एनसीसी के त्रिजनपदीय दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और सेवा की सजीव पाठशाला है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल सैन्य कौशल विकसित करना नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना जगाना भी है। कैडेट्स ने दस दिनों में जो ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, और सामाजिक सेवा जैसे प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, वे केवल शारीरिक दक्षता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व, अनुशासन और निष्ठा की सीख देते हैं। एनसीसी का आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” है, जो हर कैडेट को समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कैडेट्स को अपने-अपने विद्यालयों, महाविद्यालयों और समुदायों में जाकर सफाई अभियान, रक्तदान, साक्षरता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, और नशामुक्ति जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों से संपन्न हों। एनसीसी के प्रशिक्षण से विकसित यह चरित्र राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि वे जहाँ भी जाएँ, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें। प्रबंधक बालचंद्र सिंह एवं प्रो विनोद सिंह, प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार , डॉ संतोष अंश को लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह ने कैंप को सफल बनाने में अप्रतिम भूमिका का निर्वहन करने हेतु सम्मानित किया। इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज खान,कैप्टन विनोद सिंह, कैप्टन डॉ उमेश सिंह, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह ,लेफ्टिनेंट एस के मिश्र, सेकेंड आफिसर आर बी सिंह, दिग्विजय सिंह ,महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह, एमजीएस प्रबंधक प्रो विनोद सिंह, प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी आलोक कुमार, डॉ संतोष अंश, विनय सिंह के साथ 600 कैडेट्स उपस्थित रहे।
*कुटुम्ब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण में माताओं की भूमिका महत्वपूर्ण* -डॉ शिवांगी सिंह चौहान
*सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्द नगर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का सफल आयोजन*

राष्ट्र निर्माण में मातृ शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारते हुए सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानन्द नगर सुल्तानपुर के प्रधानाचार्य श्रीमान् राकेश मणि त्रिपाठी जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन तथा विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या श्रीमती रंजना पाण्डेय और श्रीमती ज्योति त्रिपाठी के संयोजकत्व में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी में संयोजिका रंजना पाण्डेय ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को स्व की भावना से युक्त कर पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता एवं नागरिक कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक कर उसके प्रति दायित्व बोध का जागरण करना है। कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ शिवांगी सिंह चौहान ने माताओं से भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अक्षुण्ण रखने का आह्वान किया। तथा परिवार को जोड़कर रखने के लिए कुटुम्ब प्रबोधन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि चन्द्रकान्ति जी ने पारिवारिक सामंजस्य में माताओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सम्पूर्ण को एक धागे में पिरोकर रखना चाहिए। प्रकृति -पूजा हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है।जो पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमें सचेत करती है। अपने बच्चों में अनुशासन की भावना जगाएं, जिससे वे भविष्य में नागरिक कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक होकर अच्छे नागरिक बन सकें। वरिष्ठ आचार्या श्रीमती सरिता त्रिपाठी ने अतिथि परिचय कराया तथा आचार्या सुश्री श्वेता पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया । श्रीमती श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में माताओं, बहनों ने सप्त शक्ति संगम के उद्देश्य के प्रति संकल्प को दुहराते हुए उसके प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। आचार्या श्रीमती शशी द्विवेदी ने आगन्तुक अतिथियों, माताओं और बहनों के प्रति आभार ज्ञापन किया।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में माताएं और बहनें उपस्थित रहीं।
*LIC लूटकांड का हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने गोली मारकर की आत्महत्या*
सुल्तानपुर,एलआईसी लूटकांड के हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने आपको गोली मारकर की आत्महत्या,कोर्ट को सुनाना था सजा,सुल्तानपुर में शनिवार सुबह कादीपुर के एलआईसी लूटकांड का दोषी हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने सीने पर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला और पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के गलिबहा गांव की है। जहां आज सुबह जब गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश सिंह ऊर्फ मोनू (38वर्ष) पुत्र नरेंद्र सिंह के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसके भाई की पत्नी प्रधान के पास गई और उन्हें सूचना दिया। जिस पर प्रधान मौके पर पहुंचे उन्होंने दरवाजा खटखटाया जब कोई आवाज नहीं आई तब उन्होंने सीढ़ी लगवाया। झरोखे से देखा गया तो अंदर दुर्गेश मृत अवस्था में क्षत विक्षत पड़ा था। उसके पास एक तमंचा भी पड़ा हुआ था। प्रधान ने पुलिस को सूचना दिया। कूरेभार थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया। बल्दीराय सीओ आशुतोष कुमार ने बताया सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कमरे निकलाकर पोस्टमार्टम में भेजा है। उसके सीने में गोली लगी है। मृतक कूरेभार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। हम हर पहलू पर जांच कर रहे हैं उसने क्यों सुसाइड किया इसकी भी पड़ताल की जा रही है। सूत्र की माने तो जिले के कादीपुर में एलआईसी (LIC) शाखा में 1 सितंबर 2008 को दिन-दहाड़े डकैती हुई थी। दोपहर करीब 12:30 बजे ये घटना हुई। असलहों से लैस बदमाश शाखा के गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड सत्य प्रकाश तिवारी की कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर उसकी बंदूक छीन ली और शाखा के अंदर घुस गए थे। बदमाश शाखा से कुल 13 लाख 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। शाखा के तत्कालीन प्रबंधक ईश्वर देव सिंह ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। जिसमें कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। जिसमें दुर्गेश आरोपी था। वो बाहर रह रहा था, 29 अक्टूबर को कोर्ट में आरोप तय होना था जिसको लेकर वो घर आया और वहां से कोर्ट गया। कोर्ट ने आरोप तय किया और 5 नवम्बर को फैसला कोर्ट को सुनाना था। कयास लगाया जा रहा है कि सजा की डर से उसने आत्महत्या का रास्ता चुना है।
*जिला जज व अन्य अधिकारियों को अधिवक्ता श्री श्याम नारायण शुक्ल के आकस्मिक निधन पर भेजा शोक प्रस्ताव*
सुल्तानपुर,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे ने जिला जज व अन्य अधिकारियों को अधिवक्ता श्री श्याम नारायण शुक्ल के आकस्मिक निधन पर भेजा शोक प्रस्ताव***********

*अधिवक्ताओं ने दीवानी संघ भवन में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर जताया गहरा शोक। अधिवक्ता के निधन को लेकर शोक प्रस्ताव पर सहयोग की अपेक्षा विषयक भेजा गया प्रस्ताव************************
*शोक प्रस्ताव से अधीनस्थो को अवगत कराने को लेकर जिला जज व अन्य अधिकारियों को भेजा गया है प्रस्ताव। अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर*
जिले में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नौ दिवसीय कथा का आज शनिवार से शुभारंभ*
सुल्तानपुर,जिले में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नव दिवसीय कथा का शुभारंभ।******************** आज शनिवार 1 नवंबर से होगी प्रभू श्री राम के आदर्श व लीलाओ की चर्चा *शहर के खुर्शीद क्लब में बरसेगी श्री राम नाम की फुहार***************हिंदू हृदय सम्राट श्री श्री 108 श्री प्रेमदास रामायणी जी महाराज करेंगे श्री राम कथा का प्रवाह***********अंतर्राष्ट्रीय संत के मुखारविंद से श्री राम कथा सुनने को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह************************ *प्रतिदिन शाम 4:00 से 7:00 तक होगा श्री राम कथा का प्रवचन******* संगीतमय श्री राम कथा के आयोजक पंडित सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने जिले वासियों को दिया आमंत्रण********* *बीते कई वर्षों से खुर्शीद क्लब में भारत के कई संतों की कथा का आयोजन कर चुके हैं पंडित सुभाष तिवारी*
*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बेकाबू एसयूवी रेलिंग तोड़ते हुई पल्टी,एक की मौत, चार गंभीर घायल, लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चकटेरी गांव के पास बेकाबू एसयूवी रेलिंग तोड़ते हुए करीब दस फीट नीचे खाई में पलट गई। कार का शीशा तोड़ते हुए चालक आजमगढ़ के सराय खुर्द निवासी शुभम यादव नाले में जा गिरा,जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। कार सवार पांच लोग घायल हो गए,जिसमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गया है,अन्य का इलाज सीएचसी कूरेभार में चल रहा है।
*देवी-देवताओं का अपमान कर रहे दो संदिग्ध गिरफ्तार,प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह की तत्परता से पुलिस ने की कार्रवाई*
सुलतानपुर,शहर के खुर्शीद क्लब गेट के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो व्यक्ति देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का अपमान करते हुए जड़ी-बूटी और तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को ठगने में लगे थे। एक व्यक्ति देवी-देवताओं की तस्वीर नीचे रखकर अंगूठी बेचते हुए दावा कर रहा था कि इससे हर बीमारी दूर हो जाएगी, जबकि दूसरा व्यक्ति “एक जड़ी से सभी रोगों का इलाज” बताकर भोले-भाले लोगों को भ्रमित कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही धर्म जागरण प्रमुख आनंद मणि त्रिपाठी और राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में एक ने अपना नाम आशिक शेख पुत्र राहुल शेख, निवासी मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) तथा दूसरे ने हबीब अहमद पुत्र बाबरीड अली बताया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि दोनों व्यक्ति हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों का अपमान कर रहे थे और अपनी पहचान छिपाकर स्थानीय स्तर पर ठगी के इरादे से रह रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2) एवं बीएनएस 2023 की धारा 299 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस घटना पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा — > “सनातन धर्म और हमारे देवी-देवताओं का अपमान किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। यह आस्था और मर्यादा से जुड़ा विषय है। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी हमारी आस्था पर चोट करने का दुस्साहस न करे।” उन्होंने पुलिस प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए समाज को हमेशा सतर्क रहना होगा।

इस कार्रवाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दीपक शुक्ला, विश्व हिंदू परिषद के विपिन तिवारी, तथा धर्म जागरण प्रमुख आनंद मणि त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा। वहीं, राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के सक्रिय पदाधिकारी — प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पूनम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुभाष सोनकर, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कसौधन, जिला उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव (बंटू), जिला सचिव सुभाष सोनकर, जिला उपाध्यक्ष किरण सोनी, राजवीर श्रीवास्तव, राष्ट्रपिता पांडेय, शनि पांडेय, दुर्गेश मोदनवाल ने भी मौके पर पहुंचकर सक्रिय भूमिका निभाई और प्रशासन से मांग की कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा — > “यह केवल एक घटना नहीं बल्कि सनातन धर्म की गरिमा की रक्षा का प्रश्न है। हमें एकजुट होकर ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध खड़ा होना होगा ताकि कोई भी हमारी आस्था को ठेस न पहुंचा सके।”
*एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं- विनोद सिंह*
(एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मंत्रमुग्ध किया )

सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अमेठी का दस दिवसीय वार्षिक कैंप सी ए टी- 75 चल रहा है। कैंप में सांस्कृतिक का आयोजन किया गया। देशभक्ति के गीत, नृत्य, नाटक एवं विभिन्न प्रस्तुतियों से कैडेट्स ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनोद सिंह रहे उन्होनें कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं को एक नई दिशा देती है। यह संगठन देश के विकास में अपनी अमूल्य भूमिका निभा रहा है। एनसीसी के माध्यम से युवा न केवल आत्मनिर्भर बनते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। विभिन्न कैडेट को विभिन्न ईवेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए विधायक विनोद।सिंह,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के प्रबंधक वालचंद्र सिंह,एमजीएस इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक प्रो विनोद सिंह, राणा प्रताप पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव,डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया। मेडल पाने वाले कैडेट्स में 600 कैडेट्स में बेस्ट फ़ायरर श्री विश्वनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज की आस्था रही । इनके अलावा मेडल पाने वालों में आदित्य राज गुप्ता, रोल ब्रीफिंग हेतु ईशा मिश्रा, प्रिया सरोज, हर्षित रोल कैडेट हेतु शरद कुमार............... मुस्कान, आकांक्षा दुबे, दीक्षा, नीतू यादव प्रमुख रही।एनसीसी कैडेट्स ने रन फ़ॉर यूनिटी में प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार को कैंप में उल्लेखनीय योगदान हेतु कैंप कमांडेंट ने लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव,डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनके साथ ही महाविद्यालय के बी एड़ विभाग के डॉ संतोष अंश को भी उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज खान,कैप्टन विनोद सिंह, कैप्टन डॉ उमेश सिंह, लेफ्टिनेंट मानोज कुमार सिंह ,लेफ्टिनेंट एस के मिश्र, सेकेंड आफिसर आर बी सिंह, दिग्विजय सिंह, विनय सिंह सुमित कुमार के साथ 600 कैडेट्स उपस्थित रहे।