जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग की लिखित परीक्षा को सकुशलढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय)पुलिस सहायक उपनिरीक्षक(लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक(लेखा)के पदो पर भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा को सकुशलढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा के प्रथम दिन जनपद के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। जिलाधिकारी ने ईश्वर शरण इण्टर कालेज कर्नलगंज इण्टर कालेज आर्यकन्या इण्टर कालेज सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने परीक्षा केन्द्रो में लिखित परीक्षा की मानीटरिंग हेतु बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए वहां पर सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता व इसके माध्यम से हो रही मानीटरिंग का परीक्षण किया।जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्टेट प्रधानाचार्य व अन्य सम्बंधित से परीक्षा केन्द्र पर कुल कितने अभ्यर्थिंयों का नामांकन है तथा उसके सापेक्ष कितने अभ्यर्थीं आज की परीक्षा में सम्मिलित हुए है तथा सम्बंधित केन्द्र में परीक्षा कितने कक्षों में आयोजित हो रही है एवं उनके बैठने के सीटिंग अरेजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी के द्वारा केन्द्र के प्रत्येक परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया गया।

नगर विकास मंत्री को आजाद स्ट्रीट वेंडर युनियन ने सौपा ज्ञापन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा से आजाद स्ट्रीट वेंडर युनियन हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी के साथ प्रतिनिधी मण्डल ने सरोजनी नायडू मार्ग वेंडिंग जोन स्थल पर अर्बन माक्रेट के टेंडर के सन्दर्भ में ज्ञापन सौपा द्विवेदी ने वार्ता में बताया 2020 में घोषित वेंडिग जोन के डेवलपमेंट के लिए दीनदयायल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत पैसा भी सरकार ने भेजा उस फाइल को दबा कर अर्बन माक्रेट का टेंडर निकालने के पीछे किन लोगों का हांथ है उसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाने की मांग के साथ टेंडर निरस्त कर पहले पीएम स्वनिधी योजना के लाभार्थियो स्ट्रीट वेंडरो को मांडल वेंडिंग जोन बना कर बसाया जायें का मांग पत्र सौपा।मंत्री ने आश्वासन दिया सरकार द्वारा किसी गरीब को उजड़ने नहीं देंगी जांच करा उचित कार्यवाही का दिया भरोसा।प्रतिनिधी मण्डल में संजय अग्रवाल जगदीश सोनकर रंजीत सोनकर शहजादे अशरफ अली रितेश कुमार श्रीवास्तव मुकेश सोनकर मौजूद रहे।

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को गम्भीरता से ले कार्यकर्ता: महानगर अध्यक्ष।

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लखनऊ में संगठन की बैठक।

विधानसभा व सेक्टर स्तर पर आयोजित होगी कार्यशाला।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर भाजपा की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला बैठक का आयोजन शनिवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में किया गया। भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगने वाले महानगर पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं को प्रदेश नेतृत्व के पदाधिकारियों द्वारा गहनता से समझाया गया। कार्यकर्ताओं को इस कार्य को गंभीरता से लेने को कहा गया।बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने सूची पुनरीक्षण को लेकर एक एक बिंदु पर काफी गहराई से जानकारी दी।महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रयागराज महानगर के कार्यकर्ता मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही न बरतें। प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशों के तहत कार्यकर्ताओं को काम करना है। मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विधानसभा व सेक्टर स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर बीएलए 2 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।इससे पहले जिला कार्यालय पर एक बैठक की जाएगी जिसमें आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी।इस दौरान पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, कुंज बिहारी, प्रमोद मोदी, विजय पटेल, अरुण पटेल, निर्दोष सिंह गोलू, मनोज गुप्ता, ओम प्रकाश पांडे, राजू राय, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

कार्यालय नगर आयुक्त/अतिरिक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी प्रयागराज।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत की जनगणना 2027 पहली डिजिटल जनगणना के प्रथम चरण-मकानसूचीकरण एवं मकानो की गणना कार्य के पूर्व परीक्षण (ड्रेस रिहर्सल)का कार्य 10 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 30 नवम्बर 2025 तक प्रयागराज नगर निगम के चयनित क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। प्री-टेस्ट का तीन दिवसीय दिनांक 30.10.2025 से दिनांक 01.11.2025 तक प्रशिक्षण मैरी लूकस स्कूल एण्ड कॉलेज कटरा रोड प्रयागराज में आज दिनांक 01.11.2025 को सकुशल सम्पन्न हुआ।जनगणना निदेशालय के अधिकारियो अजय सिंह एवं उनकी टीम द्वारा 300 पदाधिकारियो को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।प्रशिक्षण में प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए भारत सरकार गृह मंत्रालय जनगणना कार्य की निदेशक एवं मुख्य जनगणना आयुक्त शीतल वर्मा ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है जिसमे समस्त कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा से प्रतिभाग करना होगा।जनगणना के आँकड़े ही विकास की नीव रखते है।अतः आंकड़ों को सही प्रकार से एकत्रित किया जाना आवश्यक है।यह जनगणना देश की पहली डिजिटल जनगणना होगी एवं महाकुम्भ की नगरी प्रयागराज में किये जा रहे ड्रेस रिहर्सल कार्य पर पूरे देश की नजर होगी।उ०प्र० के मुख्यमंत्री की अपेक्षा है कि बिना छूट एवं दोहराव तथा त्रुटिरहित के जनगणना कार्य सम्पन्न हो।नगर आयुक्त अतिरिक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी नगर निगम प्रयागराज साई तेजा ने कार्य सीखने के लिए पहले समूह में कार्य करने की सलाह दी तथा जनगणना कार्य को सफल बनाने एवं नगर निगम प्रयागराज को इस कार्य में प्रथम स्थान पर लाने के लिए जनगणना कार्य में लगे कार्मिकों से अपेक्षा की तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि मैं स्वयं एवं जनगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी हमेशा आप के साथ सहयोग के लिए उपस्थित रहेगे।भारत की जनगणना-2027 पहली डिजिटल जनगणना के प्रथम चरण-मकानसूचीकरण एवं मकानों की गणना कार्य के पूर्व परीक्षण (ड्रेस रिहर्सल)का कार्य 10 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 30 नवंबर 2025 तक प्रयागराज नगर निगम के चयनित क्षेत्र जोन 2 के वार्ड 90 (शाहगंज गढ़ीसराय)92 (बक्शी बाजार)97(चौक गंगादास)जोन 4 के वार्ड संख्या 48(अलोपीबाग)94(चौखंडी) जोन 8 के वार्ड 19(अंदावा) एवं 52(हवेलिया)में किया जायेगा।इस कार्य में इन वार्डों के प्रत्येक घर में प्रगणक पर्यवेक्षक जायेगे और मोबाईल के माध्यम से मैपिंग जिओ- टैगिंग एवं डाटा एकत्रित करने का कार्य करेगें। प्रगणक के कार्य की मॉनटरिंग पर्यवेक्षक द्वारा अपने मोबाइल से तथा प्रगणक एवं पर्यवेक्षक

तथा अन्य कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की मॉनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से चार्ज नगर निगम जिला राज्य स्तर पर की जायेगी।कार्य पूर्ण के करने उपरांत प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को 03 दिवसीय प्रशिक्षण का भत्ता प्रतिदिन की दर से 400. 00 रू०एवं फील्ड कार्य पूर्ण होने पर रु.10,000.00मानदेय दिये जाने का प्रावधान है।अन्त में प्रयागराज नगर निगम में आयोजित 03 दिवसीय प्री-टेस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता पर शीतल वर्मा निदेशक मुख्य प्रधान जनगणना आयुक्त भारत सरकार गृह मंत्रालय उ०प्र० द्वारा प्रयागराज के नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी नगर निगम प्रयागराज एवं राजीव कुमार शुक्ला अपर नगर आयुक्त अति०प्र० जनगणना अधिकारी एवं पी०के० मिश्र मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सहा० जनगणना अधिकारी सहित जोन-02 के जोनल अधिकारी चार्ज अधिकारी संजय ममगई व जोन-04 के जोनल अधिकारी चार्ज अधिकारी विकास सेन एवं जोन-08 के जोनल अधिकारी चार्ज अधिकारी सुदर्शन चन्द्रा एवं जनगणना निदेशालय भारत सरकार गृह मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर अजय कुमार सिंह एवं उनकी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दिया तथा विश्वास व्यक्त किया कि आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि प्रयागराज नगर निगम जनगणना-2027 को सम्पन्न कराने में सक्षम है।पी० के० मिश्र मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सहायक जनगणना अधिकारी।

श्रीतुलसी-शालिग्राम विवाह शोभायात्रा भव्यता श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाला गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी सब्जी मंडी शाहगंज स्थित आनन्द बिहारी महाराज राधाकृष्ण मंदिर की ओर से देवोत्थान एकादशी एक नवंबर शनिवार को भगवान श्रीतुलसी- शालिग्राम विवाह का आयोजन किया गया है।इस उपलक्ष्य में दोपहर बाद शोभायात्रा के रूप में भगवान की बारात निकाली गई उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पं.दिगम्बर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन मंदिर में पिछले लगभग 100 वर्षो से होता आ रहा है।इस वर्ष भी देवोत्थान एकादशी जिसे ज्यादातर लोग डिठवन या प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी जानते है पर धूमधाम से यह कार्यक्रम आयोजित होता है।इस उपलक्ष्य में शनिवार को अपरान्ह मंदिर परिसर से शोभायात्रा के रूप में भगवान की बारात निकाली गई BHU के पूर्व वाइस चांसलर गिरीश चंद्र त्रिपाठी महापौर गणेश केसरवानी पूर्व सांसद रीता जोशी ने भगवान शालिग्राम तुलसी की आरती और पूजा अर्चना की।इसमें वाहन पर भगवान श्रीशालिग्राम जी के साथ श्रीतुलसी माता भी सवार रहेंगी।शोभायात्रा शाहगंज चौराहा इलेक्ट्रानिक्स मार्केट जानसेनगंज चौराहा हिवेट रोड एससी बसु रोड अग्रसेन चौराहा, केपी कक्कड़ रोड होते हुए घंटाघर फलमंडी चौक कोतवाली ठठेरी बाजार सब्जीमंडी होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त होती है।शोभायात्रा में रथ डीजे भांगड़ा रोड लाइट ध्वज पताका आदि साथ चल रहे थे कई जगह बारात का स्वागत किया गया सदस्यों को माला पहनना का स्वागत किया गया।त्रिपाठी ने बताया कि रात्रि में शास्त्रोक्त रीति से भगवान श्रीशालिग्राम और तुलसी का विवाह सम्पन्न होगा।अगले दिन यानी 2 नवम्बर को दोपहर में खिचड़ी की रस्म पूरी की जाएगी उसके पश्चात शाम को भण्डारा होगा।उन्होंने सभी श्रद्धालुओ से दोनो दिनों के कार्यक्रम में उत्साह के साथ शामिल होने की अपील की है।व्यवस्थापको में पं.आनन्द बिहारी त्रिपाठी पं.बृज बिहारी त्रिपाठी और पं.श्याम बिहारी त्रिपाठी कृष्णानंद त्रिपाठी गौरी शंकर वर्मा विजय चौरसिया भरत कनौजिया अकरम शगुन मुसाब खान सुशांत केसरवानी शेरू पन्नी पार्षद विधायक सांसद व्यापारी समाजसेवी शामिल हुए।कार्यक्रम में गौरीशंकर वर्मा को यात्रा संयोजक की जिम्मेदारी सौपी गई है।पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी कोतवाली क्षेत्र के एसीपी रवि कुमार गुप्ता कोतवाली इंचार्ज संजय राय समस्त चौकी के पुलिस के जवान बारात को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना योगदान दिया मोहम्मद आमिर हमेशा के तरह पुलिस का सहयोग करते नजर आए।

विवाहिता महिला का घर के अन्दर संदिग्ध परिस्थिति में लटकता हुआ मिला शव।

मृतक महिला के मायके वालो ने ससुराल पक्ष पर लगाया आत्म हत्या का आरोप।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के थाना मेजा अन्तर्गत कोहडार चौकी क्षेत्र के ममोली गांव निवासी रामप्रवेश पटेल की बेटी नन्दनी पटेल की शादी थाना करछना क्षेत्र के जगौती गांव निवासी अभयराज पटेल के बेटे धनंजय कुमार पटेल के साथ पांच वर्ष पहले हुई थी।नन्दनी पटेल और धनंजय पटेल ने अपनी मर्जी से पसंद कर शादी के लिए परिजनो से बात की थी परिवार के लोग ने सहमत होकर शादी कर दिया था।विवाह के कुछ दिन बाद से ही धनंजय पटेल के घर वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे थे इस बात की जानकारी नन्दनी पटेल ने अपने मां बाप को दिया था कई बार मायके पक्ष के लोगों ने सुलह समझौता करवाया था लगभग डेढ़ साल पहले नन्दनी पटेल को एक बेटा पैदा हुए लेकिन धनंजय पटेल व उसके माता-पिता व भाई उसे दहेज के लिए ताना देकर उसे मारते रहे 30 अक्टूबर को दिन में भी पति धनंजय ने मिलकर अपने परिवार के साथ नन्दनी पटेल से मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया था जिसकी शिकायत पुलिस थाना करछना को की गई थी बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में गम्भीरता नही बरती जिसके चलते महिला का शव 31अक्टूबर की देर शाम फांसी पर लटकते हुए पाया गया जिसकी सूचना पुलिस को मिली आनन‌ फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना मायके वालो को दी गई मायके वालों के पहुंचने के बाद पुलिस ने मृतका नन्दनी पटेल के पिता की तहरीर पर पति समेत अन्य छः लोगो पर दहेज उत्पीड़न एवं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।स्थानीय पुलिस ने पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया।मामले की विवेचना एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी कर रहे है।

युवा व्यापारी सैफ अहमद का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।युवा व्यापारी व उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री सूरज के जैसा चमकदार चांद के जैसा खूबसूरत चेहरे वाले सैफ अहमद का जन्मदिन उनके शाप पर बड़े धूमधाम से मनाया गया शानदार केक काटा गया सभी को मिठाई खिलाई गई मार्केट में भी मिठाइयां बांटी गई गरीबों को फल दिया गया। इस मौके पर प्रयाग व्यापार मंडल के बहुत सारे सदस्य खुशी के मौक़े पर शामिल हुए पार्षदसाहिल अरोरा अकरम शगुन कैफ अहमद मोहम्मद सारिक जितेन्द्र सिंह महमूद अहमद हाजी गुफरान अहमद आदि जन्मदिन की बधाई दी। सुबह से ही सैफ अहमद को जन्मदिन की बधाइयां देने का सिलसिला जारी था।

नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में इंदिरा मैराथन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न।

नगर मजिस्ट्रेट ने सभी विभागो के अधिकारियों को अपने विभागो से सम्बंधित तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र की अध्यक्षता एवं नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने सभी विभागों के अधिकारियो को अपने विभागों से सम्बंधित तैयारियो को समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि खिलाड़ियो को मैराथन रूट में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने मैराथन मार्ग पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी को मैराथन रेस मार्गो की मरम्मत कराने तथा नगर निगम को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है।स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सको दवा की किटों के साथ-साथ एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात से ट्रैफिक की व्यवस्था कराने तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को अधिक से अधिक खिलाड़ियो की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इंदिरा मैराथन के लिए 4 नवम्बर से ऑनलाइन एवं आफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरूष एवं महिला खिलाड़ी कार्यालय अवधि में अपनी प्रविष्टि कराकर प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने बताया कि 40वी इंदिरा मैराथन में प्रथम विजेता को 2 लाख द्वितीय को एक लाख एवं तृतीय विजेता को 75000 की धनराशि के साथ 11 लोगो को 10-10 हजार सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इंदिरा मैराथन को लेकर सारी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएगी।इस अवसर पर राज कुमार मीना ए०सी०पी० विमल कुमार मिश्रा ए०सी०पी० झूसी डा० संजय बरनवाल मेडिकल हेल्थ रामीत चतुर्वेदी ए०आर०टी०ओ० अनिल कुमार चीफ वार्डेन शैलेश कुमार सिंह सहायक कमाडेन्ट डा० वी०एन० सिंह यूनाइटेड ग्रुप राहुल मौर्या युवा कल्याण विभाग जगदीश प्रसाद अधीक्षक राजकीय उद्यान अजय कुमार गिरि सह जिला विद्यालय निरीक्षक देवव्रत सिंह जिला बेसिक शिक्षाधिकारी देवी प्रसाद उप क्रीड़ा अधिकारी मनीष गुप्ता उप क्रीड़ा अधिकारी आर0एस0बेदी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुदस्सर चौधरी एवं स्टेडियम के समस्त प्रशिक्षक स्टाफ एवं अन्यसमाजसेवी उपस्थिति थे।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सर्किट हाउस सभागार में आगामी माघ मेला की तैयारियो की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश।

महाकुम्भ 2025 में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग द्वारा उल्लेखनीय कार्यों के लिए मुक्त कंठ से सराहना करते हुए जनप्रतिनिधियों ने मंत्री श्री शर्मा का किया सम्मान।

स्वच्छता कर्मियो व मिशन शक्ति वॉलेंटियर्स को मंत्री श्री शर्मा ने किया प्रोत्साहित।

माघ मेला की तैयारी को एक माह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश।

जनप्रतिनिधियो की शिकायतो पर ऊर्जा मंत्री का रुख सख्त—बिना वजह कनेक्शन काटने वालो को करें सस्पेंड।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रयागराज प्रवास के दौरान सर्किट हाउस सभागार में बैठक कर आगामी माघ मेला 2026 की तैयारियो की समीक्षा की। उन्होंने नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ समयबद्ध व्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित रूप में पूर्ण करने के निर्देश दिए।महाकुम्भ 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग की भूमिका सराहनीय रही है। उल्लेखनीय कार्यो के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मंत्री ए.के.शर्मा का सम्मान किया और उनके नेतृत्व में हुए विकास कार्यों विशेषता महाकुम्भ में सफाई व्यवस्था एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति की प्रशंसा की।मंत्री शर्मा ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि जिस प्रकार महाकुम्भ के दौरान स्वच्छता कार्यो की सराहना पूरी दुनिया ने की उसी तरह की उत्कृष्ट तैयारियाँ माघ मेला में भी सुनिश्चित की जाएं।शर्मा ने इस अवसर पर स्वच्छता कर्मियों और मिशन शक्ति वॉलेंटियर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनकी सेवा भावना और समर्पण से ही स्वच्छता की यह पहचान बनी है।जनप्रतिनिधियो ने मंत्री से मांग की है कि ने नगर निगम घरो के कर भुगतान हेतु“OTS सिस्टम”(वन टाइम सेटलमेंट) लागू करने के लिए अनुरोध किया जिससे नागरिक आसानी से अपना हाउस टैक्स जमा कर सकें।ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री शर्मा ने चीफ इंजीनियर को यमुना पार क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।खुले इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स को तुरंत सुरक्षित ढंग से कवर किया जाए ताकि जन सुरक्षा बनी रहे।उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना वजह छोटे उपभोक्ताओं को परेशान करने वाले या कनेक्शन काटने वाले विद्युत कर्मियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए।उन्होंने यह भी स्मरण कराया कि नव विस्तारित क्षेत्रो के ऊर्जा सम्बंधी कार्यो हेतु नगर विकास विभाग द्वारा ऊर्जा विभाग को लगभग ₹1000 करोड़ की राशि प्रदान की गई है उसके संबंध में उन्होंने सही और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।मंत्री शर्मा ने कहा कि माघ मेला प्रदेश की आस्था श्रद्धा और स्वच्छता की पहचान है।इसलिए हर स्तर पर व्यवस्थाएँ ऐसी हो जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिले और प्रयागराज एक बार फिर स्वच्छता और सेवा’का आदर्श मॉडल बने।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौ-तस्करी के अभियोग का 01 शातिर अभियुक्त थाना कोरांव पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।थाना कोरांव पुलिस टीम ने31/01.11.2025 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान पथरताल नहर पुलिया के पास से थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 271/25 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम 11घ पशु क्रूरता अधिनियम व 325 BNS तथा 4/25 आर्म्स एक्ट का वांछित अभियुक्त तमसील पुत्र इन्ताफ अली निवासी ग्राम शहीदाबाद थाना केमरी जनपद रामपुर उ0प्र0 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा तथा 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 302/2025 धारा 109(3)(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस मुठभेड़ का विवरण-थाना कोरांव पुलिस टीम द्वारा पथरताल नहर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी।उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति कोरांव की तरफ से देवघाट की तरफ पैदल पैदल जाता हुआ दिखाई दिया,जिसको पुलिस टीम द्वारा पथरताल नहर की पुलिया के पास रुकवाकर उक्त व्यक्ति को चेक करने का प्रयास किया गया तो वह ग्राम बरनपुर की तरफ नहर की पटरी पर भागने लगा।

पुलिस टीम को संदेह होने पर संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया गया स्वयं को घिरता हुआ देख उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने अपने हाथ में लिये असलहे से पुलिस टीम पर निशाना साधते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव किया गया । इतने में ही उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा दूसरे फायर का प्रयास किया गया,जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी,जिसमे संदिग्ध व्यक्ति के दाहिनी पैर की पिंडली में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया जिसको उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया।घायल संदिग्ध व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम तमसील पुत्र इन्ताफ अली निवासी ग्राम शहीदाबाद थाना केमरी जनपद रामपुर उ0प्र0 बताया गया।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा.उप निरीक्षक आशीष कुमार यादव उप निरीक्षक दीपक राजपूत उपनिरीक्षक सुमित आनन्द हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह कांस्टेबल आशीष यादव कांस्टेबल धीरज कुमार पटेल आदि।