स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज तुलसीपुर में बिना प्रस्ताव के पदोन्नति घोटाला
जिला अधिकारी के आदेश व निर्देशों को दरकिनार कर फर्जी ढंग से 4 सहायक अध्यापको की पदौन्नति सूची तैयार की मिल रही जानकारी
जिन विषयो पर हुई नियुक्ति उन विषयों पर नही की जा रही पदौन्नति शासनादेश का खुला उल्लंघन
बलरामपुर ।स्थानीय स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज तुलसीपुर, जो गन्ना समिति तुलसीपुर के अधीन संचालित है, एक बड़े विवाद में घिरता नज़र आ रहा है। आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने बिना संचालक समिति के प्रस्ताव के ही सहायक अध्यापकों की पदोन्नति सूची तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दी है।
जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर 2025 को गन्ना संचालक माधव प्रसाद चौधरी ने कॉलेज की नई प्रबंध समिति गठन के संबंध में जिलाधिकारी बलरामपुर को पत्र सौंपा था। जिलाधिकारी ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला गन्ना अधिकारी एवं प्रबंधक स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज को कार्रवाई का आदेश दिया था। आदेश पत्र संख्या 4745/OSD के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक और गन्ना अधिकारी को त्वरित जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए थे।
लेकिन सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए कॉलेज प्रशासन ने फर्जी तरीके से चार सहायक अध्यापकों की पदोन्नति सूची तैयार कर दी। बताया जा रहा है कि यह सूची बिना किसी वैध समिति की मंजूरी और प्रस्ताव के ही भेजी गई है।
सूत्रों का कहना है कि पदोन्नति के लिए जिन चार शिक्षकों — सुरेश कुमार चौरसिया, करुणेश मणि त्रिपाठी, अनूप कुमार श्रीवास्तव, और शारदा प्रसाद वर्मा — के नाम भेजे गए हैं, उनकी नियुक्ति जिन विषयों में हुई थी, पदोन्नति उन्हीं विषयों में नहीं की जा रही है। यह सीधे तौर पर शासनादेश का उल्लंघन माना जा रहा है।
जब इस विषय पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मृदुला आनंद से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट कहा,
> “अगर पदोन्नति प्रक्रिया बिना समिति प्रस्ताव के की जा रही है तो यह गलत है। जांच कराई जाएगी और जिन विषयों में नियुक्ति हुई थी, केवल उन्हीं विषयों में पदोन्नति दी जा सकती है।”
जिला गन्ना अधिकारी एवं प्रबंधक स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज ने भी कहा,
> “यदि बिना समिति प्रस्ताव के पदोन्नति की जा रही है तो यह स्वीकार्य नहीं होगा। प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के अनुसार ही कराई जाएगी।”
स्थानीय शिक्षकों और अभिभावकों में इस पूरे प्रकरण को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस कथित पदोन्नति घोटाले पर क्या कार्रवाई करता है।









Nov 01 2025, 16:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k