बारिश से किसानों की खेती हुई बर्बाद, बाजरा,धान, अरहर,तील और बोई फसलों को भारी नुकसान
![]()
यमुनानगर क्षेत्र में धान की कटी फसल बारिश हुई नष्ट,किसान चिंतित
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के आसपास क्षेत्रो में पिछले दो दिनो से जारी लगातार बारिश ने किसानो की मुश्किलें बढ़ा दी है।अचानक मौसम में आए बदलाव और तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से खेतो में खड़ी बाजरी धान और अरहर की फसले भारी नुकसान झेल रही है।किसानो का कहना है कि वर्षा का यह दौर ऐसे समय में आया है जब फसले तैयार होकर तैयारी की स्थिति में थी जिससे नुकसान कई गुना अधिक हो गया है।खेतो में पानी जमा होने से बीज और पौधे सड़ने का खतरा बढ़ गया है।
खेती विशेषज्ञो के अनुसार धान की फसल सबसे अधिक प्रभावित हुई है।काटने के लिए खड़ी फसल जमीन पर गिर जाने से उसकी गुणवत्ता खराब हो जाती है।दूसरी ओर बाजरी के पौधे तेज हवाओं से टूट गए जिससे अनाज झड़ने का खतरा पैदा हो गया है।वही अरहर की फसल में पानी भरने से फली पर फफूंदी लगने के आसार बढ़ जाते है जो सीधे उत्पादन को प्रभावित करता है।किसान का कहना है कि बारिश न होती तो अगले सप्ताह कटाई शुरू कर दी जाती लेकिन अब फसल की स्थिति बेहद चिन्ताजनक है।किसानो ने सरकार और कृषि विभाग से तत्काल राहत और मुआवजा देने की मांग की है। स्थानीय किसानों का कहना है कि मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बावजूद क्षेत्रीय प्रशासन की ओर से कोई पुख़्ता सलाह या तैयारी नहीं की गई। खेतों में बने जल निकासी मार्ग भी अवरुद्ध है जिसके कारण पानी घन्टो तक भरा रहता है और फसलो को सड़ने का खतरा और बढ़ जाता है।किसानो को डर है कि यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो आगे होने वाली रबी फसल की बोआई भी प्रभावित होगी।मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले 24 घन्टो तक हल्की बूंदाबांदी की सम्भावना जताई है। किसान अब आसमान की ओर नजरे टिकाए बैठे है क्योंकि मौसम पर उनकी पूरी साल की मेहनत और आय निर्भर करती है।यदि समय पर मौसम साफ नही हुआ तो उत्पादन लागत निकालना भी मुश्किल हो सकता है।क्षेत्र में किसानों के चेहरो पर निराशा साफ झलक रही है और वे तत्काल सरकारी हस्तक्षेप की मांग कर रहे है।वही कोरांव तहसील क्षेत्र के गाढ़ा.पैतिहा हनुमानगंज.गडिया मुरलीपुर.छोटा गाढ़ा.महुली संसारपुर.पियरी बड़ोखर. हरदिहा.मानपुर.हंडिया आदि गांवो में कटी हुई धान की फसल जमने लगी है वही किसानो ने बताया की भारी मात्रा में फसलो की नुकसान हुई है।






















Nov 01 2025, 15:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k