संदिग्ध परिस्थितियो में युवक की मौत,तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक की धान के खेत में शव मिलने से हड़कम्प मच गया।घुरपुर थाना क्षेत्र(सुक्खू का पुरा)गांव निवासी रवि कुमार बिन्द उम्र लगभग 28 वर्षीय युवक की धान के खेत में मिले शव को देख कर लोग हतप्रभ रह गए।मृतक का आठ साल पहले विवाह अगुवइया निवासी जमुना प्रसाद बिन्द की पुत्री मूर्ति बिन्द के साथ हुआ था।उनके तीन छोटे छोटे बच्चे रिया.रमन और अमन है जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया।गुरुवार की रात रवि किसी काम से खेत की ओर गया हुआ था। लेकिन वापस नही लौटा।शुक्रवार की सुबह किसी ने अर्धनगन शव खेत में पड़ा हुआ देखा तो घटना की सूचना गांव वालो को दी गई।सूचना पर एसीपी कौधियारा अब्दुस सलाम खान थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा और फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण और जांच पड़ताल में जुट गए।वही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया।मृतक के भाई अशोक ने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की।एसीपी ने बताया कि मौत की जांच की जा रही है जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

बारिश से किसानों की खेती हुई बर्बाद, बाजरा,धान, अरहर,तील और बोई फसलों को भारी नुकसान

यमुनानगर क्षेत्र में धान की कटी फसल बारिश हुई नष्ट,किसान चिंतित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत के आसपास क्षेत्रो में पिछले दो दिनो से जारी लगातार बारिश ने किसानो की मुश्किलें बढ़ा दी है।अचानक मौसम में आए बदलाव और तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से खेतो में खड़ी बाजरी धान और अरहर की फसले भारी नुकसान झेल रही है।किसानो का कहना है कि वर्षा का यह दौर ऐसे समय में आया है जब फसले तैयार होकर तैयारी की स्थिति में थी जिससे नुकसान कई गुना अधिक हो गया है।खेतो में पानी जमा होने से बीज और पौधे सड़ने का खतरा बढ़ गया है।

खेती विशेषज्ञो के अनुसार धान की फसल सबसे अधिक प्रभावित हुई है।काटने के लिए खड़ी फसल जमीन पर गिर जाने से उसकी गुणवत्ता खराब हो जाती है।दूसरी ओर बाजरी के पौधे तेज हवाओं से टूट गए जिससे अनाज झड़ने का खतरा पैदा हो गया है।वही अरहर की फसल में पानी भरने से फली पर फफूंदी लगने के आसार बढ़ जाते है जो सीधे उत्पादन को प्रभावित करता है।किसान का कहना है कि बारिश न होती तो अगले सप्ताह कटाई शुरू कर दी जाती लेकिन अब फसल की स्थिति बेहद चिन्ताजनक है।किसानो ने सरकार और कृषि विभाग से तत्काल राहत और मुआवजा देने की मांग की है। स्थानीय किसानों का कहना है कि मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बावजूद क्षेत्रीय प्रशासन की ओर से कोई पुख़्ता सलाह या तैयारी नहीं की गई। खेतों में बने जल निकासी मार्ग भी अवरुद्ध है जिसके कारण पानी घन्टो तक भरा रहता है और फसलो को सड़ने का खतरा और बढ़ जाता है।किसानो को डर है कि यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो आगे होने वाली रबी फसल की बोआई भी प्रभावित होगी।मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले 24 घन्टो तक हल्की बूंदाबांदी की सम्भावना जताई है। किसान अब आसमान की ओर नजरे टिकाए बैठे है क्योंकि मौसम पर उनकी पूरी साल की मेहनत और आय निर्भर करती है।यदि समय पर मौसम साफ नही हुआ तो उत्पादन लागत निकालना भी मुश्किल हो सकता है।क्षेत्र में किसानों के चेहरो पर निराशा साफ झलक रही है और वे तत्काल सरकारी हस्तक्षेप की मांग कर रहे है।वही कोरांव तहसील क्षेत्र के गाढ़ा.पैतिहा हनुमानगंज.गडिया मुरलीपुर.छोटा गाढ़ा.महुली संसारपुर.पियरी बड़ोखर. हरदिहा.मानपुर.हंडिया आदि गांवो में कटी हुई धान की फसल जमने लगी है वही किसानो ने बताया की भारी मात्रा में फसलो की नुकसान हुई है।

न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने केन्द्रीय कारागार व जिला कारागार नैनी का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

न्यायाधीश ने बंदियो से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओ के बारे में ली जानकारी।

बंदियो को मीनू चार्ट के अनुसार प्रतिदिन दिया जाये गुणवत्तायुक्त भोजन व नाश्ता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को केन्द्रीय कारागार व जिला कारागार नैनी का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृषा मिश्रा जेलर केंद्रीय कारागार व जिला कारागार वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह वरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला कारागार अमिता दूबे एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागार में चिकित्सालय रसोई घर का निरीक्षण करते हुए वहां पर आवश्यक व्यवस्थाओ का जायजा लिया।जिला जज एवं जिलाधिकारी ने रसोई घर में बंदियों को दिए जाने वाले प्रतिदिन भोजन व नाश्ते का मीनू चार्ट के अनुसार जानकारी लेते हुए भोजन बनाने की व्यवस्था को देखा तथा भोजनालय में कितने बंदियों के लिए एवं कितनी मात्रा में किस प्रकार का भोजन उपलब्ध हो रहा है की जानकारी लेते हुए खाने की गुणवत्ता को परखा। उन्होने चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सालय में उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।न्यायाधीश ने विचाराधीन कैदियो से बातचीत कर उनको प्राप्त हो रही लीगल सर्विसेज एवं उनके हिस्ट्री टिकट को देखते हुए सम्बंधित आपराधिक प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने बंदियों से बीमारी खान-पान एवं साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।न्यायाधीश के द्वारा कारागार परिसर में पेड़-पौधे लगाए जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान करते हुए गार्डेनिंग साफ-सफाई खाने की गुणवत्ता मेडिटेशन व योग हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर अभिलेख प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग प्रयागराज व मध्य कालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग इलाहाबाद डिग्री कॉलेज प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में लोक गीत एवम् अभिलेख प्रदर्शनी का सकुशल आयोजन इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के सभागार में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.अतुल कुमार सिंह,प्राचार्य इलाहाबाद डिग्री प्रयागराज द्वारा विभिन्न विभागो के आचार्यों की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया तदोपरांत लौह पुरुष के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।इसके बाद समस्त अतिथियों संग अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अभिलेख देख कर ख़ुश होकर सराहना की।सभी अतिथियों का स्वागत गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी प्रयागराज द्वारा किया गया।कार्यक्रम में राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक ने सरदार पटेल जी को सर्वोच्च राष्ट्रभक्त बताया।आज की नवपीढ़ी को उनका अनुसरण करके उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। प्राचार्य महोदय द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चो तथा आमजन के उत्साहवर्धन के लिए जरूरी बताया उन्होंने यह भी कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों से ही देश की 562 रियासतों का विलय भारत में संभव हो पाया।इस समस्त घटनाक्रम का इतिहास अभिलेखागार में संरक्षित किया गया है।प्रो.नीना शुक्ला विभागाध्यक्ष मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने एक त्याग पूर्ण जीवन जीते हुए अखंड भारत के लिए सदैव तत्पर रहे।अभिलेखागार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक ऐसी जगह है जहाँ इतिहासकार अपने शोध विषय में एक नया अध्याय जोड़ पाते है और नई पुस्तक का सृजन करते है।संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से सरदार वल्लभभाई की जयंती को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में लोकप्रिय लोक कलाकार शिव बालक पटेल एवं साथी कलाकारो द्वारा देश भक्ति एवं लौह पुरुष के जीवन पर आधारित लोकगीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई।इस कार्यक्रम को छात्र छात्राओ द्वारा बहुत पसंद किया गया समस्त श्रोता मंत्रमुग्ध हो कर कई बार तालियाँ बजाकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम का संचालन डॉ.हरेन्द्र नारायण सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो.नीना शुक्ला के द्वारा किया गया।इस अवसर पर दया नन्द सिंह चौहान पूर्व चकबन्दी अधिकारी हरिश्चन्द्र दुबे अश्विनी पटेल डॉ योगेश यादव असिस्टेंट प्रो.इतिहास विभाग डॉ.रिंकू सिंह डॉ विवेक डॉ गिरीश पटेल डॉ.शाकिरा तलत डॉ तनुश्री राय वाणिज्य विभाग डॉ विवेकानन्द रोशन लाल अजय कुमारमौर्य अभिषेक कुमार शुभम कुमार सहित बड़ी संख्या में अध्यापको विद्यार्थियो व जनमानस की उपस्थित रही।

मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलायी शपथ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को गांधी सभागार में भारत रत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।उन्होंने गांधी सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी।मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका।मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।इस अवसर पर अपर आयुक्त रत्नप्रिया जयजीत कौर सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी ने भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलायी शपथ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को संगम सभागार में भारत रत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती दिनांक 31 अक्टूबर 2025‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।संगम सभागार में देश की एकता और अखण्डता के लिए‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया और जहां पर उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियो को जिलाधिकारी ने‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ की शपथ दिलायी।‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियो के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूगा।मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका।मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति विजय शर्मा अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र सहित समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर"रन फॉर यूनिटी"में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज की सक्रिय सहभागिता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के पावन अवसर पर "रन फॉर यूनिटी"का भव्य आयोजन पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल (आईएएस)एवं पुलिस आयुक्त जोगेन्द सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा एन.कोलांची डीसीपी यातायात नीरज कुमार पाण्डेय डीसीपी नगर मनीष साडिल्य अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्रा एसीपी सिविल लाइंस विद्युत गोयल मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल विद्यार्थी एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज की ओर से सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ भाग लिया।समिति की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य-लक्ष्मीकांत मिश्रा अजीत कुमार सिन्हा शोएब आलम जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव संजय शुक्ला विशाल श्रीवास्तव संजय उपाध्याय राकेश शर्मा निशिकांत श्रीवास्तव मधुकर शुक्ला राजेश निषाद राकेश निषाद रूपेश जैन अखिलेश जैन मनोज सिंह अजीत श्रीवास्तव देवेन्द्र विश्वकर्मा वरुण जैन अर्जुन सिंह मोहम्मद अनीश संदीप सोनी मोहम्मद जावेद प्रेमचन्द स्वर्णकार अजय सिंह रघुवंशी आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई।इन सभी सदस्यो ने"रन फॉर यूनिटी"में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए समाज में एकता सद्भाव और देशभक्ति का सन्देश दिया।

इस अवसर पर समिति के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि—

> राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है,और इसी भावना से आज समिति के सभी सदस्य एक स्वर में एकता का संदेश लेकर दौड़े।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में पत्रकार बन्धुओ का भी विशेष सहयोग रहा जिन्होने पूरे आयोजन को सकारात्मक रूप से प्रचारित कर आम जन तक एकता का संदेश पहुँचाया।साथ ही इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रघुनाथ द्विवेदी का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ जिन्होने समिति के सदस्यो को प्रेरित कर कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाया।कार्यक्रम के अंत में प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रतिभागियो को सरदार पटेल के योगदान की संक्षिप्त जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।यह आयोजन प्रयागराज में एकता अनुशासन और राष्ट्रीय भावना के प्रतीक के रूप में ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।

देश को एक सूत्र में पिरोने में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका-प्रो.सत्यकाम

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एकता रैली का आयोजन किया गया।

बारिश के मध्य रैली का शुभारम्भ कुलपति प्रो.सत्यकाम ने गंगा परिसर प्रशासनिक भवन से किया। रैली में कुलपति प्रो.सत्यकाम कुलसचिव कर्नल विनय कमार निदेशक प्रो.सत्यपाल तिवारी प्रो. छत्रसाल सिंह प्रो.गिरीश कुमार द्विवेदी प्रो.विनोद कुमार गुप्ता प्रो.संजय सिंह आदि शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल रहे।हाथो में तिरंगा और देश भक्ति से परिपूर्ण जोशीले नारो से राष्ट्रीय एकता की मजबूती का संदेश दिया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष/उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल का नाम देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरो में लिखा गया है।उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता ने देश को एक सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारत के लौह पुरुष के रूप में जाने जाने वाले सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया और बाद में देश के एकीकरण में अतुलनीय योगदान दिया।उनकी विरासत हम सभी के लिए प्रेरणा की स्रोत है।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कहा कि सरदार पटेल हमें साहस संकल्प और एकता की भावना से प्रेरित करते है। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता ने देश को एक नए दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कहा कि सरदार पटेल से हमें सीख मिलती है कि कैसे चुनौतियों का सामना करके और कड़ी मेहनत करके हम महान चीजें हासिल कर सकते है।एकता रैली के संयोजक प्रो.सत्यपाल तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की150वी जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयन्ती के अवसर पर मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल व पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा राष्ट्रीय एकता अखण्डता और समरसता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में फ्लैग-ऑफ कर शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एन कोलांची एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था डॉ अजय पाल शर्मा.अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी द्वारा एकता अखंडता एवं सद्भावना का सन्देश दिया गया।इस मौके पर छात्र-छात्राए व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

लौह पुरुष सरदार पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव की जयन्ती पर सपाइयो ने किया नमन।

पीडीए के लोगो को सरदार से नाता जोड़ोआरएसएस से नाता तोड़ो का संकल्प लेना होगा-डॉ मानसिंह यादव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं समाजवादी नेता स्व. आचार्य नरेन्द्र देव की जयन्ती पर आज सपा जनों ने दोनो महान विभूतियो के चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन किया। सपा कार्यालय जार्ज टाउन में आयोजित कार्यक्रम में सपा नेताओ पदाधिकारियो ने महापुरुषों की जीवन एवं उनके देश के प्रति किये योगदान की चर्चा करते हुए इनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प दुहराया।इस मौके पर एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा कि समूचे पीडीए समाज को इस मौके पर संकल्प लेना होगा कि वह सरदार बल्लभ भाई से नाता जोड़े और आर एस एस जैसे संगठन से जिस पर खुद गृहमंत्री रहते हुए सरदार पटेल ज़ी ने इस पर पाबन्दी लगाई थी उससे नाता तोडना होगा।जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन यमुनापार पप्पूलाल निषाद ने दोनो महापुरुषो के विचारो को आज भी प्रासंगिक बताया।इस मौके पर पूर्व विधायक सत्य वीर मुन्ना राम मिलन यादव नरेन्द्र सिंह राजू पासी रमाकांत पटेल रविंद्र यादव शांति प्रकाश पटेल दान बहादुर मधुर नाटे चौधरी मृत्युंजय पाण्डेय खिन्नी लाल पासी आर एन यादव सचिन श्रीवास्तव जगदीश यादव संगीता पटेल रंग बहादुर त्रिभुवन प्रदीप निषाद आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।