न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने केन्द्रीय कारागार व जिला कारागार नैनी का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
न्यायाधीश ने बंदियो से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओ के बारे में ली जानकारी।
बंदियो को मीनू चार्ट के अनुसार प्रतिदिन दिया जाये गुणवत्तायुक्त भोजन व नाश्ता।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को केन्द्रीय कारागार व जिला कारागार नैनी का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृषा मिश्रा जेलर केंद्रीय कारागार व जिला कारागार वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह वरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला कारागार अमिता दूबे एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागार में चिकित्सालय रसोई घर का निरीक्षण करते हुए वहां पर आवश्यक व्यवस्थाओ का जायजा लिया।जिला जज एवं जिलाधिकारी ने रसोई घर में बंदियों को दिए जाने वाले प्रतिदिन भोजन व नाश्ते का मीनू चार्ट के अनुसार जानकारी लेते हुए भोजन बनाने की व्यवस्था को देखा तथा भोजनालय में कितने बंदियों के लिए एवं कितनी मात्रा में किस प्रकार का भोजन उपलब्ध हो रहा है की जानकारी लेते हुए खाने की गुणवत्ता को परखा। उन्होने चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सालय में उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।न्यायाधीश ने विचाराधीन कैदियो से बातचीत कर उनको प्राप्त हो रही लीगल सर्विसेज एवं उनके हिस्ट्री टिकट को देखते हुए सम्बंधित आपराधिक प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने बंदियों से बीमारी खान-पान एवं साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।न्यायाधीश के द्वारा कारागार परिसर में पेड़-पौधे लगाए जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान करते हुए गार्डेनिंग साफ-सफाई खाने की गुणवत्ता मेडिटेशन व योग हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।






















Nov 01 2025, 15:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k