राष्ट्रीय एकता दिवस पर"रन फॉर यूनिटी"में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज की सक्रिय सहभागिता।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के पावन अवसर पर "रन फॉर यूनिटी"का भव्य आयोजन पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल (आईएएस)एवं पुलिस आयुक्त जोगेन्द सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा एन.कोलांची डीसीपी यातायात नीरज कुमार पाण्डेय डीसीपी नगर मनीष साडिल्य अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्रा एसीपी सिविल लाइंस विद्युत गोयल मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल विद्यार्थी एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज की ओर से सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ भाग लिया।समिति की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य-लक्ष्मीकांत मिश्रा अजीत कुमार सिन्हा शोएब आलम जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव संजय शुक्ला विशाल श्रीवास्तव संजय उपाध्याय राकेश शर्मा निशिकांत श्रीवास्तव मधुकर शुक्ला राजेश निषाद राकेश निषाद रूपेश जैन अखिलेश जैन मनोज सिंह अजीत श्रीवास्तव देवेन्द्र विश्वकर्मा वरुण जैन अर्जुन सिंह मोहम्मद अनीश संदीप सोनी मोहम्मद जावेद प्रेमचन्द स्वर्णकार अजय सिंह रघुवंशी आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई।इन सभी सदस्यो ने"रन फॉर यूनिटी"में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए समाज में एकता सद्भाव और देशभक्ति का सन्देश दिया।
इस अवसर पर समिति के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि—
> राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है,और इसी भावना से आज समिति के सभी सदस्य एक स्वर में एकता का संदेश लेकर दौड़े।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पत्रकार बन्धुओ का भी विशेष सहयोग रहा जिन्होने पूरे आयोजन को सकारात्मक रूप से प्रचारित कर आम जन तक एकता का संदेश पहुँचाया।साथ ही इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रघुनाथ द्विवेदी का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ जिन्होने समिति के सदस्यो को प्रेरित कर कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाया।कार्यक्रम के अंत में प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रतिभागियो को सरदार पटेल के योगदान की संक्षिप्त जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।यह आयोजन प्रयागराज में एकता अनुशासन और राष्ट्रीय भावना के प्रतीक के रूप में ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।





















Oct 31 2025, 18:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k