जीवित पुत्र को मृत दिखाने पर लाभार्थी ने सीएम पोर्टल पर कार्रवाई की लगाई गुहार
![]()
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। स्थानीय विकास खंड के सिकटा गांव निवासी ज्योति द्विवेदी पत्नी धीरेन्द्र कुमार ने जीवित पुत्र को मृत दिखाकर राशन कार्ड से नाम काटे जाने पर शुक्रवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।दिए गए प्रार्थना पत्र में ज्योति द्विवेदी ने आरोप लगाया कि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बना हुआ है। जिसमें तीन यूनिट का कार्ड बना था।राशन कार्ड में ज्योति द्विवेदी, धीरेन्द्र कुमार, दिव्यांश का नाम दर्ज था।दो महीने पूर्व चार वर्षीय बेटे दिव्यांश का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया।जिसकी शिकायत मैंने सीएम हेल्पलाइन पर की।
लेकिन पूर्ति निरीक्षक द्वारा जीवित बेटे को मृतक दिखाकर राशन कार्ड से नाम काट दिया गया।पूर्ति निरीक्षक की घोर लापरवाही और मनमानी के चलते लाभार्थी जीवित पुत्र दिव्यांश को मृतक दिखाकर राशन के लाभ से वंचित कर दिया गया है। आनलाइन आवेदन करने पर विभाग की वेबसाइट पर बेटे को मृतक दिखाया जा रहा है।ज्योति द्विवेदी ने बिना जांच पड़ताल किए जीवित पुत्र को मृतक दिखाकर राशन कार्ड से नाम काटने वाले संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।












Oct 31 2025, 18:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
67.4k