जहानाबाद साहनी समाज ने निर्दलीय प्रत्याशी चुन्नू शर्मा पर जताया भरोसा — कहा, “अबकी बार उपेक्षा नहीं, विकास को वोट”
![]()
जहानाबाद विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जहानाबाद क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा के पक्ष में जनसमर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को साहनी समाज के सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने एकजुट होकर चुन्नू शर्मा को समर्थन देने की घोषणा की।साहनी समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्षों से राजनीतिक दलों ने केवल चुनावी समय में उन्हें याद किया, लेकिन उनके सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा — “इस बार हम सोच-समझकर निर्णय ले रहे हैं। चुन्नू शर्मा ने मखदुमपुर नगर पंचायत में जो काम किया है, वह सबके सामने है। उनके काम करने का तरीका अलग है — जो कहते हैं, वही करते हैं।”
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी चुन्नू शर्मा के समर्थन की घोषणा की थी।
समर्थन मिलने पर प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में वे जनता के बीच जाकर एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों की सच्चाई उजागर करेंगे। उन्होंने कहा — “एनडीए प्रत्याशी पहले सांसद रह चुके हैं, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया था। अब वही दोबारा विधायक बनने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं महागठबंधन प्रत्याशी का क्षेत्र से कोई जुड़ाव नहीं है, वे न तो जनता के सुख-दुख में शामिल हुए, न ही विकास कार्यों में उनकी कोई भूमिका रही है।”
उन्होंने दावा किया कि जनता इस बार बदलाव चाहती है और यह समर्थन दर्शाता है कि जहानाबाद के मतदाता अब पारंपरिक राजनीति से हटकर ईमानदार और विकासशील नेतृत्व को चुनने का मन बना चुके हैं।


जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। इसी क्रम में
समाजवादी लोक परिषद ने जहानाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपना
संकल्प-पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया। पार्टी ने कहा कि उसका मुख्य उद्देश्य
मगही भाषा को संवैधानिक दर्जा दिलाना और
मगध क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संघर्ष करना है।
जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की सियासत में गरमी बढ़ गई है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के उम्मीदवार
प्रमोद यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर
एनडीए और
महागठबंधन—दोनों पर तीखा हमला बोला।
Oct 30 2025, 20:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.7k