विकासवाद को सांस्कृतिक सन्दर्भ में भी देखने की जरूरत: प्रो.पी.एच.मोहम्मद।

इविवि के मानवविज्ञान विभाग में विकासवाद सांस्कृतिक अनुकूलन और बहुसांस्कृतिक समाज विषय पर विशेष व्याख्यान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मानवविज्ञान विभाग और आई.क्यू.ए.सी. प्रकोष्ठ के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को विकासवाद सांस्कृतिक अनुकूलन और बहुसांस्कृतिक समाज विषय पर विशेष व्याख्यान हुआ। इसके मुख्य वक्ता प्रो.पी.एच. मोहम्मद समाजशास्त्र विभाग डीन कला संकाय मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद रहे।इस मौके पर प्रो.पीएच मोहम्मद ने पृथ्वी के उद्भव से लेकर मानव के शारीरिक और सांस्कृतिक उद्विकास की जीवाश्म अस्थि विकास लोकोमोशन के माध्यम से चर्चा की। व्याख्या की।उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में सांस्कृतिक अनुकूलन का अर्थ केवल परिस्थितियों के प्रति प्रतिक्रिया नहीं है बल्कि यह एक सृजनात्मक प्रक्रिया है जिसमें समाज अपनी पहचान को बनाए रखते हुए नई चुनौतियो को आत्मसात करता है। बहुसांस्कृतिक समाजो की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि वे विविधता को संघर्ष नहीं अपितु बल्कि शक्ति के रूप में देखते है।उन्होंने आगे कहा कि विकासवाद को केवल एक जैविक दृष्टिकोण से नहीं अपितु सांस्कृतिक सन्दर्भ में भी देखना आवश्यक है।जब हम बहुसांस्कृतिक समाजो की बात करते हैं तो यह समझना जरूरी है कि प्रत्येक संस्कृति एक निरंतर संवाद में है और वह अन्य संस्कृतियो से सीखती है और स्वयं भी नए अर्थ गढ़ती है।कार्यक्रम के अध्यक्ष विभागाध्यक्ष प्रो.राहुल पटेल ने कहा कि मानव सभ्यता का विकास जैविक के साथ-साथ सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रवाह का भी परिणाम है।विकासवाद मानव सभ्यता की निरंतर यात्रा का प्रतीक है जो हमें यह समझने की दृष्टि देता है कि परिवर्तन ही जीवन और समाज का स्वभाव है।सांस्कृतिक अनुकूलन वह माध्यम है जिसके द्वारा समाज अपनी परंपराओं को बनाए रखते हुए समय के साथ नई परिस्थितियो में स्वयं को ढालता है।बहु सांस्कृतिक समाज इस प्रक्रिया की परिणति हैं जहाँ विविध संस्कृतियाँ संवाद सहयोग और सह-अस्तित्व के माध्यम से एक साझा मानवीय सभ्यता का निर्माण करती है।इस अवसर पर डा.खेरोद मोहराना ने कहा कि संस्कृति की अनुकूलन शीलता ही मानवता की स्थायित्व की कुंजी है।बहुसांस्कृतिक समाज इसी अनुकूलन की सर्वोच्च अभिव्यक्ति हैं जहाँ विविधता ही एकता का आधार बनती है। वैश्वीकरण विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित सौरभ श्रीवास्तव ने वैश्विक पटल पर सांस्कृतिक समेकन से हो रहे लाभ और हानि को उद्घाटित किया।कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकगण शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने मुण्डेरा मण्डी स्थित वेयर हाउस का किया निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को मुण्डेरा स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट के वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट का भण्डारण सुरक्षित ढंग से पाया गया।उन्होने वहां पर सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता सुरक्षा व्यवस्था तथा वर्षा के दृष्टिगत कक्षो की स्थिति के बारे में जानकारी ली।उन्होने वेयर हाउस में सभी आवश्यक व्यवस्थाये चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है।निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा एवं निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रोडवेज बसो से जाम की समस्या पर बोले व्यापार मण्डल महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल,क्षेत्रीय प्रबन्धक ने रोडवेज बस हटवाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल आज महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में रोडवेज विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक रविन्द्र सिंह से मुलाकात किया गया।बैठक में सिविल लाइन्स रोडवेज बस स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य के चलते मुख्य सड़क पर खड़ी बसों से उत्पन्न जाम की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के दौरान योगेश गोयल ने बताया कि बस स्टेशन के पुनर्निर्माण के कारण रोडवेज की बसे मुख्य मार्ग पर खड़ी कर दी जाती है जिससे वहां लगातार भारी जाम की स्थिति बनी रहती है।

इससे स्थानीय व्यापारियो दुकानदारो और आम नागरिको को काफी परेशानी होती है।उन्होंने कहा कि जाम की यह स्थिति व्यापारिक गतिविधियो को प्रभावित कर रही है और यातायात व्यवस्था को अव्यवस्थित बना रही है।मामले की गम्भीरता को देखते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक रविन्द्र सिंह ने तत्काल आरएम(RM)को फोन कर सड़क पर खड़ी बसों को हटवाने के निर्देश दिए।उन्होने यह भी बताया कि बहुत जल्द सिविल लाइन्स बस स्टेशन को अस्थायी रूप से अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा जिससे जाम की समस्या समाप्त होगी।

बैठक के दौरान रविन्द्र सिंह ने यह भी जानकारी दी कि गोरखपुर और अयोध्या के लिए लखनऊ की तरह एसी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।उन्होंने कहा कि“नई बसें जल्द ही प्रयागराज को मिलने वाली है जिसके बाद इन रूटो पर अतिरिक्त सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने इस अवसर पर यह भी सुझाव दिया कि शहर के जिन मार्गो पर अभी इलेक्ट्रिक बसे नही चल रही है जैसे झलवा पीपल गांव आदि वहां भी इलेक्ट्रिक बस सेवाएं शुरू की जाएं ताकि नागरिको को पर्यावरण अनुकूल और सस्ती यात्रा सुविधा मिल सके।उन्होने यह भी कहा कि त्योहारो और शादियो के सीजन में जब ट्रेनो में जगह नही मिल पाती तो जनता की सुविधा के लिए प्रयागराज से दिल्ली के लिए एसी स्लीपर बस सेवाएं प्रारम्भ की जानी चाहिए।

बैठक के अंत में नवीन अग्रवाल एवं राजकुमार केशवानी एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने क्षेत्रीय प्रबन्धक रविन्द्र सिंह के त्वरित निर्णय और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि विभाग के सहयोग से प्रयागराज की यातायात एवं बस सेवाओ में उल्लेखनीय सुधार होगा।इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में नवीन अग्रवाल(वरिष्ठ महामंत्री) राजकुमार केसरवानी(जिला अध्यक्ष)अभिषेक केसरवानी (महामंत्री)पियूष पाण्डेय (महामंत्री)रोशनी अग्रवाल (महिला जिला अध्यक्ष) मनोरमा गोस्वामी(महिला महानगर अध्यक्ष)संदीप अग्रवाल(महामंत्री)अधिवक्ता मनोज गोस्वामी हर्ष जैनवाल नवीन सिंह विकास वैश्य रानू अग्रवाल एवं अंशुल अग्रवाल उपस्थित रहे।

स्वच्छता ही सेवा एवं विशेष अभियान के अन्तर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला गंगा समिति प्रयागराज द्वारा “स्वच्छता ही सेवा”एवं “विशेष अभियान”के अन्तर्गत 16 सितम्बर से 31अक्टूबर तक जिले के विभिन्न विद्यालयो में जनजागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।इन कार्यक्रमो में हजारो छात्र-छात्राओ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर स्वच्छता और गंगा संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।अभियान के अन्तर्गत गंगा एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता गंगा शपथ क्विज एवं स्लोगन प्रतियोगिता रैली घाटों पर श्रमदान तथा नुक्कड़ नाटक जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसी क्रम में द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में आज पर्यावरण संरक्षण हेतु विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रंजना पाण्डेय जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह शिक्षिका पूनम यादव अनुश्री दीप्ति खेतवानी सुषमा चौधरी की उपस्थिति रही।प्रधानाचार्य द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रेरक संबोधन से हुआ।डीपीओ एशा सिंह ने कहा गंगा हमारी आस्था ही नही जीवनरेखा है। इसकी स्वच्छता बनाए रखना हमारा नैतिक दायित्व है।हमे पॉलिथिन प्लास्टिक और कचरे को नदी में प्रवाहित करने से बचना चाहिए तथा पर्यावरण के अनुकूल वस्तुओं का उपयोग अपनाना चाहिए।कार्यक्रम में छात्राओ ने पर्यावरण विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर भाग लिया।अंत में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने“स्वच्छता ही सेवा”एवं गंगा संरक्षण की शपथ ली।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता एवं हरियाली का संदेश देते हुए छात्रों ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेशवाहक बनेंगे।

करेली दुर्गापूजा पार्क में धूमधाम से मनाया गया आँवला नवमी


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आज करेली दुर्गा पूजा पार्क में आंवला नवमी धूमधाम से मनाई गई।सनातन धर्म की मान्यताओ के अनुसार ब्रह्मा जी अपनी कठिन तपस्या में लीन थे तपस्या करते-करते ब्रह्मा की आँखों से ईश प्रेम के अनुराग के आँसू टपकने लगे थे ब्रह्मा के इन आँसुओं से आँवला का पेड उत्पन्न हुआ एक बार माँ लक्ष्मी पृथ्वी की परिक्रमा करने के लिए आईं तो उनकी इच्छा हुई कि भगवान शंकर व भगवान विष्णु की पूजा एक साथ की जाए।

विष्णु को तुलसी माता अति प्रिय है व शंकर भगवान को बेल पत्र।इन दोनो वृक्षो के सभी गुण आँवले के वृक्ष में मौजूद है अतःदेवी लक्ष्मी ने आँवले के वृक्ष की पूजा की ताकि दोनो भगवान प्रसन्न हो जाएं।कहा जाता है कि आँवला नवमी पर आंवले के पेड़ के नीचे पका हुआ भोजन खाने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हे भोग में आंवला जरूर चढ़ाएं आंवले के पेड़ की 108 परिक्रमा कर दान करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।

आज कार्यक्रम के शुरूआत में दुर्गा पूजा पार्क स्थित आंवले के पेड़ के नीचे महिलाओ द्वारा पूजा अर्चना की गई जिसमें पूर्व मुख्य आयकर आयुक्‍त डा० शिखा दरबारी सहित अन्य महिलाओ द्वारा विधिवत पूजा अर्चना तथा परिक्रमा की गई। चर्चा के दौरान डा०शिखा दरबारी एवं सुधा त्रिपाठी ने जहां धार्मिक मान्यताओ के बारे में बताया आंवले के औषधीय गुणों से परिचित कराया।आंवला एक बहुत ही पौष्टिक फल है जो आयुर्वेद में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

आंवला में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाता है।यह सर्दी खांसी और अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाने में मदद करता है।रोजाना 1-2 ताजा आंवला का सेवन करना सुरक्षित और फायदेमंद होता है।इसे कच्चा खा सकते है या इसका रस निकालकर सेवन कर सकते है।पूजा अर्चना के पश्चात भण्‍डारे का भी आयोजन था बडी मात्रा में लोगो ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा इस कार्यक्रम में शामिल हुए ज्ञानेन्‍द्र श्रीवास्‍तव अंसू श्रीवास्तव नीलम मौर्या मधु सुभम मालवीय ऊषा संगीता धर्मेद्र सिंह रजनी खन्ना रिचा कपूर अनुष्का श्रीवास्तव प्रतिमा सुमन ज्योति रेखा सौरभ शर्मा अजय अग्रवाल देवेन्द्र श्रीवास्तव कामनी सहाय मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने केन्द्रीय चिकित्सालय प्रयागराज मे“विश्वास”रोगी- परिचारक विश्रामालय का किया उद्घाटन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आज 30 अक्टूबर 2025 दिन वृहस्पतिवार को केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में भर्ती रोगियो के साथ आने वाले परिचारको के लिए निर्मित रोगी-परिचारक विश्रामालय“विश्वास”का शुभारम्भ महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे एस.बालाचन्द्र अय्यर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मण्डल रजनीश अग्रवाल एम.डी.केन्द्रीय चिकित्सालय एस.के.हांडू अपर मंडल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार सचिव महा प्रबन्धक अखिल शुक्ला मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे शशिकांत त्रिपाठी वरिष्ठ मंडल अभियन्ता (समन्वय)जावेद वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव गुप्ता सी.एम.एस.डॉ.सुरेन्द्र नाथ मंडल अभियंता(संपदा)अर्चित जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे के साथ एम.डी. केन्द्रीय चिकित्सालय एस.के. हांडू मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेन्द्र नाथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न यूनियन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे विश्वास” विश्रामालय की स्थापना का उद्देश्य रोगियो के साथ आने वाले परिजनो को स्वच्छ सुरक्षित एवं सुविधा जनक ठहराव की व्यवस्था उपलब्ध कराना है जिससे उन्हे चिकित्सा अवधि के दौरान बेहतर सहयोग और विश्राम का वातावरण मिल सके।उद्घाटन के पश्चात महाप्रबन्धक ने केन्द्रीय चिकित्सालय के अपग्रेडेशन हेतु चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने G+3 भवन निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में उन्होंने अस्पताल में प्रस्तावित भविष्य के विस्तार कार्यों पर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की।

सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात कर विकास का खाका खीचा

रोजगार.पेयजल.सिचाई. बिजली मुख्य मुद्दा यमुनापार -उज्जवल रमण सिंह।

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।आज 30 अक्टूबर2025 दिन वृहस्पतिवार को सांसद उज्जवल रमण सिंह ने प्रयागराज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात कर प्रयागराज को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए एक मोटा मोटा सा खाका तैयार किया और कहा कि प्रस्ताव बनाकर भेजे तभी प्रदेश देश के मंत्री से मिलकर योजनाओ की स्वीकृति कराऊगा।वन टू वन वार्ता में रोजगार परिवहन सिंचाई पेयजल बिजली आदि मुद्दो पर गहन चर्चा हुई यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कचरी देवरी करछना में अधिग्रहित भूमि पर बिजली उत्पादन कारखाना व लोहगरा में भारत पेट्रोलियम कम्पनी द्वारा अधिग्रहित भूमि पर तेल शोधक व पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री स्थापित करने का पुनःप्रयास होना चाहिए जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार मुहैया हो सके।

दूसरा मुद्दा आउटर रिंग रोड़ और मिर्जापुर मार्ग के चौडीकरण निरस्त हुए प्रस्ताव को पुनः सही एलिवेशन के साथ प्रदेश सरकार के द्वारा भारत सरकार को भेजा जाय सांसद उज्जवल रमण सिंह दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर इसपर सहमति बनाने का प्रयास करेगे जिससे प्रयागराज में जाम के झाम से छुटकारा मिलेगा।तीसरा मुद्दा शंकरगढ़ टाउन एरिया में पीपीजीसीएल कम्पनी के सीएसआर के तहत पाइपलाइन द्वारा पेयजल मुहैया कराना क्यो कि गर्मी में आज भी टैंकर से पानी की सप्लाई होती हैं शंकरगढ़ टाउन एरिया में।

प्रतिनिधि ने बताया कि धंधुवा वि.ख.मेजा देवघाट मझगवां विकास खण्ड कोरांव में लघुडाल सिंचाई के तहत लिफ्ट कैनाल कि स्थापना व जमुनापार के सभी ड्रेन (नालो)की खुदाई हो।चौथा मुद्दा बिजली कि समस्या का समाधान के लिए बडो़खर कोरांव व बसही करछना में 33 केवीए सब स्टेशन की स्थापना और ग्रामीणो पर अत्यधिक लादे गये बिजली बिल का कोई स्थाई समाधान।सासंद प्रतिनिधि ने कहा कि जिला खनिज फंड के तहत जमुनपार सभी विकास खण्ड के तरहार में एक एक विवाह घर की स्थापना हो जिससे गरीब अपने बच्चो की शादी विवाह के साथ आपदा के वक्त लोग शरण ले सके।

इस कार्य को लेकर यमुनानगर क्षेत्र की जनता ने सांसद उज्जवल रमण सिंह व सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाह को धन्यवाद दिया।

मां तुलसी-शालिग्राम विवाह शोभायात्रा एक नवम्बर को।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी सब्जी मण्डी शाहगंज स्थित आनन्द बिहारी महाराज राधाकृष्ण मंदिर की ओर से देवोत्थान एकादशी एक नवंबर शनिवार को भगवान तुलसी- शालिग्राम विवाह का आयोजन किया गया है।इस उपलक्ष्य में दोपहर बाद शोभायात्रा के रूप में भगवान की बारात निकाली जाएगी तथा अगले दिन यानी 2 नवम्बर रविवार को शाम से भण्डारे का आयोजन किया गया है।उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पं.दिगम्बर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन मंदिर में पिछले लगभग 56 वर्षो से होता आ रहा है।इस वर्ष भी देवोत्थान एकादशी जिसे ज्यादातर लोग डिठवन या प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी जानते है पर धूमधाम से यह कार्यक्रम आयोजित होगा।इस उपलक्ष्य में 01 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे मंदिर परिसर से शोभायात्रा के रूप में भगवान की बारात निकाली जाएगी।इसमे वाहन पर भगवान शालिग्राम के साथ तुलसी माता भी सवार रहेगी।शोभायात्रा शाहगंज चौराहा इलेक्ट्रानिक्स मार्केट जानसेनगंज चौराहा हिवेट रोड एससी बसु रोड अग्रसेन चौराहा केपी कक्कड़ रोड होते हुए घंटाघर फलमंडी चौक कोतवाली ठठेरी बाजार सब्जी मंडी होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त होगी। शोभायात्रा में रथ डीजे भांगड़ा रोड लाइट ध्वज पताका आदि की व्यवस्था की गई है।त्रिपाठी ने बताया कि रात्रि में शास्त्रोक्त रीति से भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह सम्पन्न होगा।अगले दिन यानी 2 नवम्बर को दोपहर में खिचड़ी की रस्म पूरी की जाएगी उसके पश्चात शाम को भंडारा होगा।उन्होंने सभी श्रद्धालुओ से दोनो दिनो के कार्यक्रम में उत्साह के साथ शामिल होने की अपील की है। व्यवस्थापको में पं. आनन्द बिहारी त्रिपाठी पं.बृज बिहारी त्रिपाठी और पं.श्याम बिहारी त्रिपाठी शामिल है।कार्यक्रम में गौरीशंकर वर्मा को यात्रा संयोजक की जिम्मेदारी सौपी गई है।मंदिर के पुजारी दिगंबर नाथ त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।

महापौर गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में गौशाला में मनाया गया गोपाष्टमी उत्सव गौवंश को लेकर दिए गए महत्वपूर्ण संदेश

गौ सेवा ही सच्ची सेवा—नगर की स्वच्छता और संवेदना दोनो की पहचान बनेगा गौसंरक्षण महापौर गणेश केसरवानी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।कांधा गौशाला झूंसी रूमुलपुर मरियादीह में गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर गणेश केसरवानी ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रामाकांत उपाध्याय सदस्य उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ गौमाता के पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।महापौर गणेश केसरवानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर निगम द्वारा संचालित गौशालाओ को स्वावलंबी बनाना हमारी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि गौवंश की सेवा न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और नगर की स्वच्छता व्यवस्था से भी जुड़ा हुआ विषय है।महापौर ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से झूंसी क्षेत्र की गौशाला में गायो के गोबर से गोब्रिके्ट्स बनाने गोमूत्र से जैविक खाद तैयार करने एवं आधुनिक तकनीक के माध्यम से गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान नगर निगम विकास निधि के अंतर्गत जोन 06 वार्ड संख्या-51विष्णुपुरी क्षेत्र में कान्हा गौशाला परिसर के अन्दर निर्मित पानी की टंकी का लोकार्पण महापौर गणेश केसरवानी द्वारा किया गया।यह टंकी गौशाला में रह रही गौ माताओं की जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी और स्वच्छ पानी की निरन्तर सुविधा उपलब्ध कराएगी।महापौर ने कहा कि यह पहल न केवल गौ संरक्षण को बल देगी बल्कि नगर निगम प्रयागराज द्वारा सतत विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यो को भी नई दिशा प्रदान करेगी।इस प्रयास से क्षेत्र की आधार भूत सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ गौ सेवा के कार्यों को भी नई ऊर्जा मिलेगी।इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत काशी प्रांत से अरविन्द क्षेत्रीय पार्षद कामिनी अनिल कुशवाहा मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह अमरजीत सिंह दीपिका पटेल शिव भारती दीपक कुशवाहा सुनील केसरवानी अनिल कुशवाहा विवेक मिश्रा तथा हिमालय सोनकर जीसुनील केसरवानी पप्पू सतीश प्रजापति पवन राष्ट्रवादी दिग्विजय सिंह कवराज सहित नगर निगम के पशुधन अधिकारी विजय अमृत राज जोनल अधिकारी जोन 6 श्याम कुमार सहित अनेक स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं गौसेवक मौजूद रहे।कार्यक्रम में पार्षद कोमल कुंवर पूर्व पार्षद भुवन कुंवर दीपक चंदेल शिवकुमार एवं सुनीता सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।महापौर एवं पार्षदो द्वारा स्वयं वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में सभी गौवंशों को हरा चारा गुड़ चोकर एवं नमक खिलाया गया।अंत में महापौर ने कहा कि हर नागरिक को अपने स्तर पर कम से कम एक गौमाता की सेवा का संकल्प लेना चाहिए।नगर निगम की ओर से गौशालाओ के विकास और गौसंरक्षण के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।कार्यक्रम के दौरान गौसेवकों ने जय गोमाता जय गोपाल के जयघोष के साथ वातावरण को भक्ति और सेवा की भावना से सराबोर कर दिया।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कानपुर एवं प्रयागराज मण्डल की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 का किया गया आयोजन

मण्डलायुक्त के द्वारा लगायी प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं गोष्ठी का दीप प्रज्जवलन कर किया गया शुभारम्भ

विभिन्न विभागो के स्टालो का अवलोकन करते हुए उत्पादों एवं योजनाओं के बारे मेें ली जानकारी

मण्डलायुक्त ने प्राकृतिक खेती योजना में प्रशिक्षित कृषि सखियों को मोबाइल फोन किया वितरित

गोष्ठी का उद्देश्य किसानो के सुझाव एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराना है-मण्डलायुक्त

किसान भाई सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर अपनी आय को बढ़ा सकते है-मण्डलायुक्त

कृषक कृषि गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिको के द्वारा कृषि तकनीको के बारे में दी गयी जानकारी का ज्यादा से ज्यादा उठाये लाभ

किसान भाई किसान फार्मर रजिस्ट्रीकरण अनिवार्य रूप कराये-सचिव कृषि

किसानो को फसल अवशिष्ट न जलाने तथा उसका उपयोग खेतो में खाद के रूप में किए जाने के लिए कहा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में कानपुर एवं प्रयागराज मण्डल की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 का आयोजन किया गया।मण्डलायुक्त प्रयागराज एवं सचिव कृषि इन्द्रविक्रम सिंह जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया।गोष्ठी के आरम्भ में मण्डलायुक्त ने जिला पंचायत परिसर में लगायी गयी कृषि व अन्य सम्बंधित विभागो के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा विभिन्न विभागो के स्टालो का अवलोकन करते हुए उत्पादों एवं योजनाओं के बारे मेें जानकारी प्राप्त की।मण्डलायुक्त के द्वारा आयोजित गोष्ठी में प्राकृतिक खेती योजना में प्रशिक्षित कृषि सखियों को मोबाइल फोन वितरित किया गया।मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोष्ठी का उद्देश्य किसानो के सुझाव एवं उनकी समस्याओ को सुनकर उनका निराकरण कराना है।उन्होने कहा कि गोष्ठी में विभिन्न जनपदो से आये हुए किसानों के द्वारा जो सुझाव एवं समस्यायें बतायी गयी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उनपर कार्रवाई करते हुए उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करे।उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को समझना और उनपर कार्यवाही किए जाने का यह बहुत ही कारगर फोरम होता है।मण्डलायुक्त ने कहा कि किसान भाई अपनी आय को बढ़ाने के लिए बाजार की मांग के अनुसार फसल का उत्पादन करे।जहां पर जिस चीज की मांग अधिक होती है उसी के अनुसार कृषि उत्पादन करने से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। मण्डलायुक्त ने दोनों मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारियो को अपने-अपने जिलों के क्षेत्रों का अगले 10 दिनों में भ्रमण करके किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रगति व उन्नति के लिए कृतसंकल्पित है तथा इसके लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं संचालित की गयी है तथा योजनाओं में सरकार के द्वारा सब्सिड़ी भी दी जा रही है। किसान भाई इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर अपनी आय को बढ़ा सकते है। मण्डलायुक्त ने कहा कि कृषि गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिको के द्वारा कृषि तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी, कृषक इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये।उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा यहां पर जो अपने अनुभव साझा किए गए है वह दूसरे कृषकों के लिए लिए अनुकरणीय है तथा कृषक इससे प्रेरणा लेकर उसके अनुसार खेती कर सकते है। मण्डलायुक्त ने गोष्ठी में कृषको की समस्याओं का समुचित समाधान कराये जाने हेतु आश्वस्त किया।सचिव कृषि इन्द्र विक्रम सिंह ने गोष्ठी में कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान कराये जाने के बारे में आश्वस्त किया।उन्होंने किसानों को किसान फार्मर रजिस्ट्रीकरण अनिवार्य रूप कराये जाने के लिए कहा।उन्होंने किसानों को फसल अवशिष्ट को न जलाये जाने तथा उसका उपयोग खेतों में खाद के रूप में उपयोग किए जाने के लिए कहा। उन्होने किसानो को बहुफसलीय एवं सहकारी खेती करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही साथ मत्स्य पालन मुर्गी पालन सहित कृषि विभाग से जुड़े हुए अन्य कार्यो को करते हुए अपनी आय को बढ़ाये जाने के लिए कहा। उन्होने किसानो को लाइन में बीजों की बुआई करने एवं बुआई का कार्य समय से किए जाने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि समय एवं लाइन से बुआई करने से अच्छा उत्पादन होता है।उन्होंने प्राकृतिक खेती औषधीय खेती एवं फसल चक्र अपनाये जाने के लिए किसानों को प्रेरित किया। उन्होेंने उपस्थित अधिकारियो से अपेक्षा की कि वे जनपद की समस्याओं का परीक्षण अपने स्तर से कर लें तथा जिसका समाधान शासन स्तर पर अपेक्षित हो उसे उपलब्ध कराये उन्होंने विद्युत विभाग को किसानों के लिए बनाये गये अलग फीडर पर निर्धारित घण्टे के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किसानो के उन्नति एवं प्रगति के लिए अनेक योजनाओं पर सब्सिडी दी जा रही है।कृषक इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये।उन्होंने कहा कि खाद एवं बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रहे इसके लिए किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये।गोष्ठी में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रबी फसलों के लिए की गयी तैयारी तथा किसानो के द्वारा किस प्रकार कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है के बारे में बताते हुए अन्न एवं आधुनिक कृषि को अपनाये जाने एवं फसल अवशेष को न जलाये जाने के लिए कहा।जिलाधिकारी ने आयोजित गोष्ठी के बारे में बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य किसानो के सुझाव एवं उनकी समस्याओ को सुनकर उनका समाधान कराया जाना है।निदेशक कृषि डा0 पंकज त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष पिछले वर्ष से अधिक कृषि निवेश की उपलब्ध्ता सुनिश्चित करायी गयी है। दोनों मण्डलों में प्रदेश की गेहॅं की 8 प्रतिशत दलहन की 4.4 प्रतिशत तथा तिलहन की 12 प्रतिशत क्षेत्र में क्षेत्राच्छादन कराया जायेगा। जनपद प्रयागराज मण्डल की उत्पादकता कानपुर मण्डल से कम होने की जानकारी दी गयी।उन्होने अवगत कराया कि रबी की मुख्य फसल गेंहूॅ एवं चना में प्रयागराज मण्डल की उत्पादकता प्रदेश की उत्पादकता से कम है जबकि कानपुर मण्डल की उत्पादकता अधिक है।उन्होने कृषको से सही प्रजाति का चुनाव करने संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया। कृषि निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी निवेश केन्द्रो निजी विक्रेताओ की दुकानो पर बैनर लगा होना चाहिए जिसपर मोटे अक्षरो में मूल्य एवं अनुदान की धनराशि अंिकत होनी चाहिए।निदेशक उद्यान द्वारा अवगत कराया गया कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओ पर अनुदान दिया जा रहा है जिसके लिए कृषक भाई ऑन लाइन एवं आफ लाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। प्रोसेसिंग यूनिट चावल मिल आटा मिल मशरूम उत्पादन मौनपालन इत्यादि पर भी अनुदान देय होने की जानकारी दी गयी।राजीव कुमार यादव निदेशक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डल के जनपदों में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है तथा लगभग सभी जनपदो हेतु रैक एक सप्ताह में लगने की जानकारी दी गयी।साथ की कृषक भाइयों से अनुरोध किया गया कि वे समिति की सदस्य बनाये जाने हेतु पंजीकरण का कार्य चल रहा है।आपसंयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मण्डल ने गोष्ठी में अपने सम्बोधन में कहा कि कानपुर एक औद्योगिक शहर है तथा मण्डल के कृषक खेती से जुड़े उद्योग पर कार्य कर रहे है। मण्डल में दहलन तिलहन का आच्छादन बढ़ाया गया है। समस्त कृषि निवेश की उपलब्धता पर्याप्त है तथा पिछले वर्ष से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जायेगा। परियोजनाधिकारी कानपुर नगर द्वारा भी अवगत कराया गया कि जनपद में कृषि निवेश की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है तथा पराली प्रबन्धन हेतु राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले वर्ष रबी का लक्ष्य पूरा किया गया है इस वर्ष भी पूरा कर लिया जायेगा जिसके लिए बीज की उपलब्धता भी बढ़ायी गयी है। मुख्य विकास अधिकारी औरैया द्वारा अवगत कराया गया कि उनके जनपद की नहरे कानपुर से संचालित होती है तथा किसान दिवस में सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा प्रतिभाग नही किया जाता है जिससे सिंचाई विभाग की समस्या का समाधान नहीं हो पाता हैे।आर0एन0 सिंह उप कृषि निदेशक इटावा द्वारा अवगत कराया गया कि रबी का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा जिसके लिए निवेशों की व्यवस्था कर ली गयी है।उन्होने कहा कि दलहनी फसलो की जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु फेंसिग कराये जाने की आवश्यकता है।मुख्य विकास अधिकारी कन्नौज द्वारा जनपद में खाद हेतु रैक प्वांइट एवं मक्का सुखाने हेतु ड्रायर मशीन अनुदान पर उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता के बारे में बताया।उप कृषि निदेशक फर्रूखाबाद द्वारा जंगली पशुओ से फसल के नुकसान हेतु निःशुल्क फसल बीमा योजना एवं मृदा परीक्षण एवं मक्का सुखाने हेतु अनुदान पर ड्रायर मशीन उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता बतायी गयी।मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज द्वारा जनपद में मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कराये जाने की आवश्यकता तथा प्रधानमंत्री धनधान्य योजना को जनपद में संचालित किये जाने की जानकारी दी गयी।मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी द्वारा मृदा परीक्षण सभी विकास खण्डों पर कराये जाने व उर्वरक रैक प्वाइंट की मांग की गयी।मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर द्वारा जनपद के कृषकों को बुन्देलखण्ड की तर्ज पर अवारा पशुओ से बचाव हेतु घेरवाड़ की व्यवस्था कराये जाने की आवश्यकता तथा यमुना के किनारे जलभराव की समस्या एवं पराली प्रबन्धन हेतु सी0 वी0 जी0 प्लांट की व्यवस्था की आवश्यकता बतायी गयी।जिला विकास अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा सुझाव दिया गया कि जनपद का प्रमुख उत्पाद ऑंवले का स्कूलो के मिड-डे मील में सम्मिलत कराये जाने एवं फूलो की खेती पर अनुदान दिलाये जाने के लिए कहा।दोनो मण्डलो के प्रगतिशील कृषकों द्वारा गोष्ठी में जनपद की समस्याओ एवं सुझाव से अवगत कराया गया।अधीक्षण अभियंता सिंचाई कानपुर मण्डल द्वारा आश्वस्त किया गया कि कृषको द्वारा उठायी गयी समस्याओ पर ध्यान दिया जायेगा।सिंचाई विभाग के प्रयागराज मण्डल के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य एवं टेल तक पानी पर्हुचाया जा रहा है।विघुत विभाग के प्रयागराज मण्डल के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कृषि फीडर पर रोस्टर 10 घंटे का है जिसके अनुसार विद्युत आपूर्ति करायी जा रही है।पवन कुमार विश्वकर्मा उप कृषि निदेशक प्रयागराज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन किया गया।इस अवसर पर समीक्षा गोष्ठी में कृषि एवं संवर्गीय विभागो के मण्डलीय जनपदीय अधिकारियो एवं विभिन्न जनपदो के प्रगतिशील कृषको के द्वारा प्रतिभाग किया गया।