*निषेधित क्षेत्र में छापेमारी कर प्राधिकरण ने दर्जन पर लोगों को अस्पताल चौकी पहुंचाया*
![]()
मीरजापुर। नगर क्षेत्र के रामबाग महर्षि विद्यालय के पास गंगा किनारे से 200 मीटर के दायरे के अंदर चल रहे तीन भवन निर्माण कार्य पर विकास प्राधिकरण टीम ने छापेमारी कर भवन स्वामी, सुपरवाइजर सहित दर्जन भर लोगों को गिरफ्त में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार
सभी को शहर कोतवाली के अस्पताल चौकी पहुंचाया गया था, जिन्हें दोपहर तीन बजे के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक मकान पर छत ढलाई का कार्य चल रहा था वही दो छत पर अभी ढलाई होना है जिसकी शिकायत पर विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची थी।
इस सम्बन्ध में मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) महामंत्री मंगल तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण और पुलिस निर्दोष निर्माण श्रमिकों को बेवजह परेशान न करें, मामला यदि गलत है तो भवन स्वामी पर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी बताया कि मजदूरों को परेशान न किया जाए इसके लिए चौकी प्रभारी मनोज राय से उनकी बात हुई है।
बताते चले कि, रामबाग क्षेत्र का रैदानी मैदान जो गंगा किनारे से 200 मीटर के दायरे में आता है उसपर एनजीटी (राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण) एवं जिला प्रशासन द्वारा भवन निर्माण कार्य हेतु रोक लगाई गई है, बावजूद इसके धड़ल्ले से कार्य चल रहा है।













Oct 30 2025, 17:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
39.9k