अक्षय नवमी पर नगर परिक्रमा का भव्य आयोजन

बलरामपुर। श्री अक्षय नवमी के पावन एवं शुभ अवसर पर नगर में आस्था,श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नगर के प्राचीन झारखंडी मंदिर से पारंपरिक रीति से पूजन-अर्चन के उपरांत नगर परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ हुआ। नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती यह यात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुई,जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए।

यात्रा के दौरान पूरे नगर में भक्ति और उत्साह का माहौल रहा। मंदिरों और मार्गों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान,प्रसाद और सेवा शिविरों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक सदर पल्टूराम,नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’, राजेन्द्र सिंह,डा. कुलदीप विश्वकर्मा,डी.पी.सिंह बैस,रघुनाथ अग्रवाल,संजय शर्मा,डॉ. तुलसीष दुबे,प्रीतपाल सिंह,पंडित बाबा दीन तिवारी,सोनू गिरी (महंत),अम्बरीष तिवारी,झूमा सिंह,हरिकांत,विनोद गिरी (सभासद), जय प्रकाश समेत नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

विधायक पल्टूराम ने कहा कि “अक्षय नवमी का यह पावन पर्व हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का प्रतीक है। नगर परिक्रमा जैसी परंपराएँ समाज में सद्भाव,एकता और भक्ति का भाव जागृत करती हैं। यह हमारी सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है,जिसे हमें मिल-जुलकर आगे बढ़ाना चाहिए।”

वहीं चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि “नगर परिक्रमा न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि यह समाज में आध्यात्मिक चेतना और धार्मिक एकता का संदेश देती है। ऐसी परंपराएँ नगर की सामाजिक एकजुटता को और सशक्त बनाती हैं।”

पूरी परिक्रमा यात्रा शांतिपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में सम्पन्न हुई। नगरवासी उत्साहपूर्वक सहभागी बने और भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की।

*डीएम ने प्रातःकाल किया नगर पालिका बलरामपुर क्षेत्र में साफ- सफाई कार्य का निरीक्षण*

बलरामपुर । शासन की मंशानुरूप नगर क्षेत्रों में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने को नवागत डीएम श्री विपिन कुमार जैन द्वारा प्रातः काल 06 बजे नगर क्षेत्र बलरामपुर का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर क्षेत्रवासियों से संवाद किया एवं साफ सफाई की व्यवस्था का फीडबैक लिया।

उन्होंने सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने एवं सफाई कर्मियों का वार्डवार एरिया निर्धारित किया जाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए।

इस दौरान उन्होंने वीर विनय स्मारक पर प्रतिदिन माल्यार्पण किए जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत डीएम ने झारखंडी मंदिर पहुंचकर अक्षय नवमी पर होने वाली परिक्रमा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा झारखंडी मंदिर के पुजारीगण से वार्ता की।

उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।

इस दौरान डीएम ने झारखंडी सरोवर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए। नवांगतुक जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकार आम जनता तक पहुंचकर हाल चाल पूछने पर हर्ष व्यक्त किया है।

अक्षय नवमी पर नगर परिक्रमा का भव्य आयोजन।

प्राचीन झारखंडी मंदिर से हुआ शुभारंभ,हजारों श्रद्धालु हुए शामिल – विधायक पल्टूराम व चेयरमैन डॉ.धीरू ने दी सहभागिता।

बलरामपुर। श्री अक्षय नवमी के पावन एवं शुभ अवसर पर नगर में आस्था,श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नगर के प्राचीन झारखंडी मंदिर से पारंपरिक रीति से पूजन-अर्चन के उपरांत नगर परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ हुआ। नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती यह यात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुई,जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए।

यात्रा के दौरान पूरे नगर में भक्ति और उत्साह का माहौल रहा। मंदिरों और मार्गों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान,प्रसाद और सेवा शिविरों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक सदर पल्टूराम,नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’, राजेन्द्र सिंह,डा. कुलदीप विश्वकर्मा,डी.पी.सिंह बैस,रघुनाथ अग्रवाल,संजय शर्मा,डॉ. तुलसीष दुबे,प्रीतपाल सिंह,पंडित बाबा दीन तिवारी,सोनू गिरी (महंत),अम्बरीष तिवारी,झूमा सिंह,हरिकांत,विनोद गिरी (सभासद), जय प्रकाश समेत नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

विधायक पल्टूराम ने कहा कि “अक्षय नवमी का यह पावन पर्व हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का प्रतीक है। नगर परिक्रमा जैसी परंपराएँ समाज में सद्भाव,एकता और भक्ति का भाव जागृत करती हैं। यह हमारी सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है,जिसे हमें मिल-जुलकर आगे बढ़ाना चाहिए।”

वहीं चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि “नगर परिक्रमा न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि यह समाज में आध्यात्मिक चेतना और धार्मिक एकता का संदेश देती है। ऐसी परंपराएँ नगर की सामाजिक एकजुटता को और सशक्त बनाती हैं।”

पूरी परिक्रमा यात्रा शांतिपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में सम्पन्न हुई। नगरवासी उत्साहपूर्वक सहभागी बने और भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की।

सूर्य उपासना एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा माताओ ने सूर्य अर्घ्य देकर व्रत पारण किया।

बलरामपुर।28 अक्टूबर सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के चार दिवसीय आयोजन के पश्चात् आज सूर्य भगवान को अर्क देकर सभी छठ व्रत धारी माता बहनों ने छठ माई की पूजा अर्चना करके अपने व्रत को पूर्ण किया, इस शुभ अवसर पर शुगर मिल के अंदर घाट पर भाजपा मंडल महामंत्री/सभासद प्रतिनिधि विजय प्रताप सोनी साथ में अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार वाल्मीकि बूथ अध्यक्ष अजय कुमार सोनी व बलरामपुर झारखंडी सरोवर पर आदर्श नगर पालिका बलरामपुर अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू व डीप सिंह , जबकि गया प्रसाद पोखरे पर आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर की अध्यक्ष का कथा फिरोज प्रतिनिधि अदनान फिरोज उतरौला अनूप कुमार गुप्ता तथा सहयोगी बंधु पचपेड़वा रवि वर्मा गैसड़ी में प्रिंस वर्मा सहयोगी साथियों के साथ उपस्थित रहे।

हजारों की संख्या में माता बहनों ने सूर्य भगवान को अर्क देकर पूजा अर्चना में भाग लेकर सभी के मनोकामनाओं के लिए कामना की l

31 अक्टूबर को बूथ स्तर पर मनाई जाएगी लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती : प्रभारी मंत्री राकेश सचान

बलरामपुर।आगामी 31 अक्टूबर को पूरे देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती भारतीय जनता पार्टी द्वारा बड़े स्तर पर अभियान स्वरूप मनाई जाएगी। पार्टी ने इस अवसर को बूथ स्तर तक मनाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी सोमवार को अटल भवन कार्यालय में आयोजित सरदार पटेल 125वीं जयंती समारोह अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने दी।

प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी और एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 565 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल को सम्मान देने के उद्देश्य से दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा — 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का निर्माण कराया,जो उनके योगदान को अमर करता है।

मंत्री ने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर "रन फॉर यूनिटी" कार्यक्रम का आयोजन जिलेभर में किया जाएगा। साथ ही,उन्होंने घोषणा की कि 6 नवंबर से 25 नवंबर तक जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा के समापन पर भाषण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,जिसमें कार्यकर्ताओं और नागरिकों को सरदार पटेल के विचारों और योगदान से अवगत कराया जाएगा।

इसके अलावा,विद्यालयों में निबंध,भाषण प्रतियोगिता और सरदार पटेल के जीवन पर चर्चा जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे,ताकि युवा पीढ़ी को उनके संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में योगदान की जानकारी मिल सके।

राकेश सचान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर जिले में लगभग 100 एकड़ भूमि पर पटेल पार्क का निर्माण कराने जा रही है,ताकि भावी पीढ़ियाँ सरदार पटेल से प्रेरणा ले सकें।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा,सदर विधायक पलटू राम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस और जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को जन-जन के उत्सव में बदलें और उनके आदर्शों को समाज तक पहुँचाएँ।

जनसहभागिता द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

बलरामपुर,26 अक्टूबर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (पर्यावरण शिक्षा) अवध प्रांत,लाल बहादुर शास्त्री पी.जी.कॉलेज,गोंडा एवं थारू विकास केंद्र, दीनदयाल शोध संस्थान,बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में “जनसहभागिता द्वारा पर्यावरण संरक्षण” विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनजातीय क्षेत्र बलरामपुर स्थित थारू संग्रहालय परिसर में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में स्थानीय समुदायों,विशेषकर थारू जनजाति की पारंपरिक जीवनशैली,पर्यावरणीय ज्ञान एवं सामाजिक सहभागिता को मुख्यधारा से जोड़ना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.कीर्ति विक्रम सिंह,निदेशक,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) एवं संयोजक,पर्यावरण शिक्षा द्वारा की गई। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा

> “जनसहभागिता ही पर्यावरण संरक्षण का सबसे सशक्त माध्यम है। जब समाज स्वयं प्रकृति के साथ अपने संबंध को समझता है, तभी वास्तविक परिवर्तन संभव होता है।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

प्रोफेसर आर.के.पांडे,प्राचार्य, लाल बहादुर शास्त्री पी.जी.कॉलेज,गोंडा,ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल नीतियों का विषय नहीं है,बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने युवाओं और छात्रों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को इस दिशा में नेतृत्व करना चाहिए।

विशिष्ट वक्ता डॉ. अमर पाल सिंह,सह-आचार्य एवं संयोजक,शोध आयाम तथा डॉ. अंशुल सिंह,सहायक आचार्य एवं सह-संयोजक, शोध आयाम ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर पर्यावरणीय जागरूकता, जल एवं वृक्ष संरक्षण जैसे अभियानों को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

थारू विकास केंद्र के प्रधानाचार्य आशुतोष शुक्ला ने थारू समाज की पारंपरिक पर्यावरणीय जीवनशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक विकास की दिशा में आगे बढ़ते हुए भी हमें प्रकृति के साथ अपने संबंध को बनाए रखना होगा।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सचिन कुमार सिंह,संयोजक,जनपद बलरामपुर द्वारा किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन के.बी.पंत,सह-संयोजक,पर्यावरण शिक्षा,अवध प्रांत द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन अतुल कोठारी,राष्ट्रीय सचिव,शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की प्रेरणा एवं संजय स्वामी,राष्ट्रीय संयोजक,पर्यावरण शिक्षा एवं प्रांत संयोजक अवध प्रांत के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में केंद्र के शिक्षकों,थारू समाज के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही,जिन्होंने जनसहभागिता द्वारा पर्यावरण संरक्षण को एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

छठ पर्व की तैयारियों का डीएम एवं एसपी ने लिया जायजा

बलरामपुर। 25 अक्टूबर 2025 आगामी छठ महापर्व में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने झारखंडी सरोवर एवं सिसई घाट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने झारखंडी सरोवर पर चल रहे जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। झारखंडी सरोवर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर होने के दृष्टिगत डीएम ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अस्थायी पोखरा बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर पालिका को घाटों पर

समुचित साफ-सफाई ,बैरिकेडिंग, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था ,प्रभावी पीए सिस्टम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को घाटों पर मेडिकल टीम एवं प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

सिसई घाट के निरीक्षण के दौरान डीएम एवं एसपी ने टेंट व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पीए सिस्टम सुनिश्चित करने के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल एवं स्थानीय गोताखोरों की तैनाती करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ज्योति राय, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर, सीओ सदर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर सरोवर का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण।

बलरामपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने झारखंडी मंदिर स्थित सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरोवर परिसर में चल रहे निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशां फिरोज व प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने गया प्रसाद पोखरी का जायजा लेकर साफ सफाई तथा छठ पूजा के लोगों का इंतजाम किया तथा इसी क्रम में शुगर फैक्ट्री तुलसीपुर के छठ पूजा स्थान का इंतजाम भी वार्ड सभासद विजय प्रताप सोनी ने नगर पंचायत के कर्मचारी तथा शुगर फैक्ट्री के सुरक्षा इंचार्ज बृजेंद्र सिंह के साथ घाट का निरीक्षण कर तैयारी कराया तथा गैसड़ी में प्रिंस वर्मा ने व पचपेड़वा के नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा ने भी पूरी तैयारी कर ली है इस संबंध में उतरौला नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों को लगाकर दो दिन से अथक मेहनत व प्रयास कर रहे हैं,

निरीक्षण के दौरान डॉ.सिंह ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सरोवर क्षेत्र की साफ-सफाई,चूना छिड़काव,प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,क्योंकि यह पर्व लोक आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है।

अध्यक्ष ने अधिकारियों को वैकल्पिक घाटों की व्यवस्था करने,सरोवर और आसपास के रास्तों की सफाई,कूड़ा उठाने,तथा रात के समय प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें,इसके लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका ईओ लालचंद मौर्य,अध्यक्ष प्रतिनिधि डी.पी.सिंह बैस,जेई सिविल अविनाश यादव,जेई जल धर्मेंद्र कुमार गौड, निरीक्षक दिवाकर पांडेय,रामनारायण यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व के अवसर पर नगर के सभी प्रमुख घाटों और सरोवरों पर स्वच्छता,सुरक्षा और सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

सरदार पटेल 150वीं जयंती समारोह अभियान जिला योजना बैठक सम्पन्न

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल 150वीं जयंती समारोह अभियान “एक भारत,आत्मनिर्भर भारत” के तहत जिला योजना बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने की।

बैठक में सरदार पटेल की 150वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने हेतु बूथ स्तर तक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्र ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा तथा कार्यकर्ता सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन एवं योगदान पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो कार्य किया,वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को पटेल जयंती के अवसर पर बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक कार्यकर्ता एवं आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों का विलय कर भारत की एकता को सशक्त किया और आज के “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करें।

बैठक में सदर विधायक पल्टूराम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल,चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चन्द्र गुप्ता,चेयरमैन प्रिस वर्मा,ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह बिक्की,हेमंत तिवारी,महिपाल चौधरी,कार्यक्रम संयोजक बिन्दू विश्वकर्मा,सहसंयोजक राम प्रसाद सिंह,रमेश जायसवाल,उपाध्यक्ष राम करन मिश्र,सरदार परमजीत सिंह,बृजेन्द्र तिवारी,आद्या सिंह पिंकी, महामंत्री वरुण सिंह मोनू,मंत्री सुनीता मिश्रा,अवधेश तिवारी तरुण,डीपी सिंह बैस,राजाराम गौतम,ललिता तिवारी,मंजू तिवारी,झूमा सिंह,साधना पांडेय,सुधा पांडेय,नंदनी शुक्ला,सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक सिंह हाड़ा,जिला सोशल मीडिया सह संयोजक मयूर सूर्यवंशी,आईटी प्रमुख अंशुमाली भारतवंशी एवं पिछड़ा मोर्चा के दुष्यंत चौधरी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन महामंत्री बिन्दू विश्वकर्मा ने किया। अंत में पूर्व राज्यमंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकरण की अन्तिम तिथि 06 नवम्बर, निर्धारित 10 मतदेय स्थलों पर जमा किये जा रहे हैं आ

बलरामपुर।सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मण्डलायुक्त गोरखपुर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा शिक्षक निर्वाचक क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां तैयार करने के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, नियम 1960 के नियम 31(3) के अन्तर्गत नोटिस में पुनः प्रकाशित दूसरी अनुसूची जारी कर दी गई है।

बताते चलें कि 30 सितम्बर 2025 से शिक्षक निर्वाचक नामावली के मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है तथा नोटिस का द्वितीय पुनर्प्रकाशन 25 अक्टूबर को कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत होने के पात्र प्रत्येक व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, नियम 1960 के फार्म-19 को आगामी 06 नवम्बर 2025 तक या उससे पहले भरकर अपने-अपने तहसील मुख्यालय, अपने सम्बन्धित विकासखण्ड कार्यालय तथा एमपीपी इंटर कालेज बलरामपुर एवं स्वतंत्र भारत इन्टर कालेज तुलसीपुर में जमा कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जनपद में शिक्षक निर्वाचन हेतु कुल 10 मतदेय स्थल निर्धारित हैं। उन्होंने अपील किया है कि पात्र शिक्षक अपना नाम खण्ड शिक्षक निर्वाचक नामावली में शामिल कराने के लिए फार्म-19 भरकर अपने मतदेेय स्थल पर आगामी 06 नवम्बर तक जमा कर सकते हैं।