जहानाबाद श्रीकृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी पर हुआ सामूहिक गौ पूजन — रितेश कुमार बोले, “गौशाला का विकास मेरी प्राथमिकता

जहानाबाद शहर स्थित ऐतिहासिक श्रीकृष्ण गौशाला के प्रांगण में गोपाष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर  सामूहिक गौ पूजन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गौमाता को राष्ट्रीय मिठाई जलेबी, विभिन्न फल एवं मिष्ठान अर्पित कर पूजन किया और गौमाता से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर गौशाला के सचिव प्रकाश बाबा ने बताया कि श्रीकृष्ण गौशाला की स्थापना सन् 1906 ईस्वी में की गई थी। तब से लेकर आज तक यहां गोपाष्टमी पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार गौशाला समिति के सक्रिय सदस्य सोहन प्रसाद उर्फ ककू जी के निधन के कारण उत्सव पहले की तरह धूमधाम से नहीं मनाया जा सका।

कार्यक्रम में गौ पूजन का नेतृत्व रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने किया। उन्होंने कहा, “मैं पिछले दस वर्षों से इस गौशाला से जुड़ा हूं। गौमाता की सेवा करना मेरे जीवन का सौभाग्य है। अगर मुझे जनता का आशीर्वाद मिला और मैं चुनाव जीतता हूं, तो गौशाला का विकास मेरी प्राथमिकता होगी।”

इस अवसर पर गौशाला के कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद, सक्रिय सदस्य अमर सिंघानिया, राजकुमार प्रसाद, मैनेजर धनेश्वर शर्मा, सुरेश चौधरी, संतोष यादव, पत्रकार बरूण कुमार सहित दर्जनों गौभक्त उपस्थित रहे।

गोपाष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं ने गौसेवा का संकल्प लिया और गौमाता से समृद्धि, शांति एवं मंगल की कामना की।

जहानाबाद में लालटेन की लौ तेज — भूमिहार समाज ने थामा तेजस्वी का हाथ

जहानाबाद बिहार की सियासत में इस बार का चुनाव जातीय समीकरणों से आगे बढ़कर नई दिशा पकड़ता दिख रहा है। जहानाबाद की तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं कि राजद की लालटेन अब हर वर्ग के आंगन में रौशनी फैला रही है।

जहानाबाद के भूमिहार बहुल मोकर गांव में इन दिनों एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। घरों की दीवारों पर लालटेन के पोस्टर, गलियों में टंगी लालटेनें और युवाओं के माथे पर बना लालटेन का निशान — यह सब कुछ इशारा कर रहा है कि राजद का सामाजिक समीकरण वाला प्रयोग सफल होता दिख रहा है।

दरअसल, लालू यादव और तेजस्वी यादव ने इस बार कई नए प्रयोग किए हैं। इसी कड़ी में जहानाबाद विधानसभा — जो परंपरागत रूप से राजद की ‘यादव बहुल सीट’ मानी जाती है — से भूमिहार समाज के नेता और पूर्व विधायक राहुल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। राहुल शर्मा, पूर्व सांसद और भूमिहार समाज के कद्दावर नेता डॉ. जगदीश शर्मा के पुत्र हैं।

राजनीतिक गलियारों में यह कदम एक साहसिक प्रयोग माना जा रहा है, जो अब कारगर साबित होता दिख रहा है। लालू यादव और जगदीश शर्मा की पुरानी दोस्ती एक बार फिर सियासी रंग में ढल चुकी है।

पूर्व सांसद डॉ. जगदीश शर्मा ने कहा —राहुल को समाज के सभी वर्गों से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। जहानाबाद के लोग तेजस्वी यादव की पढ़ाई, कमाई, दवाई और सिंचाई जैसी योजनाओं पर भरोसा कर रहे हैं। बिहार का युवा अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य का भविष्य देख रहा है।”

जहानाबाद की गलियों में गूंजती नारों की आवाज़ और जलती लालटेनें अब यह संदेश दे रही हैं कि राजद का राजनीतिक आधार बढ़ रहा है और जनता बदलाव के मूड में है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अगर यह रुझान जारी रहा, तो जहानाबाद ही नहीं, पूरा मगध इलाका तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई राजनीतिक दिशा तय कर सकता है।

जहानाबाद परसबीघा थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में आग की घटना — दलान में सोए बुजुर्ग झुलसे, इलाज जारी

जहानाबाद जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में  सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के 85 वर्षीय बुजुर्ग राम बाबू यादव, पिता जीतन यादव, अपने दलान में सोए हुए थे, तभी दलान अचानक आग की चपेट में आ गया। इस हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राम बाबू यादव अपने खेत और मोटर की देखभाल के लिए दलान में ही रहते थे। बताया जाता है कि दलान के आसपास कुछ सामाजिक तत्व नशा किया करते थे, जिन्हें बुजुर्ग कई बार रोकते और समझाते थे, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते थे।

ग्रामीणों के मुताबिक,  सुबह भी कुछ लोग दलान के पास बैठकर नशा कर रहे थे। इसी दौरान संभवतः माचिस की तीली या किसी ज्वलनशील वस्तु से उठी चिंगारी सूखे निवाड़ी और फूश से बने दलान में फैल गई। देखते ही देखते पूरा दलान आग की लपटों में घिर गया

दलान में सोए हुए बुजुर्ग को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और वे आग में बुरी तरह झुलस गए। दलान के अंदर रखे मोटर, खाने-पीने का सामान, कपड़े, बिस्तर, कुछ नकदी और अन्य सामान भी जलकर राख हो गए।

ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया और बुजुर्ग को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया।

डॉक्टरों के अनुसार, घबराने की कोई बात नहीं है, बुजुर्ग की हालत फिलहाल स्थिर है, हालांकि उनके चेहरे और शरीर के कई हिस्से झुलस गए हैं

इस संबंध में स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि यह मामला जांच का विषय है। प्रारंभिक स्तर पर किसी पर आरोप लगाना उचित नहीं होगा। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जहानाबाद में एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, कहा — “नीतीश सरकार के विकास कार्यों पर जनता का विश्वास कायम

जहानाबाद विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने जहानाबाद में अपने चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर वे स्वयं मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के बाद एनडीए नेताओं ने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की। इस मौके पर भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास) और हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में घोसी विधानसभा से जदयू प्रत्याशी ऋतुराज, जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और मखदुमपुर से लोजपा प्रत्याशी रानी कुमारी मंच साझा करती नजर आईं। सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से जनता से अपील की कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार को एक बार फिर मौका दें। चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा — “नीतीश सरकार ने बिहार के हर गांव को सड़क और बिजली से जोड़ा है, हर घर तक नल-जल योजना पहुंचाई है और गांव-गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। अगर जनता नीतीश कुमार को पांच साल और दे, तो विकास की रफ्तार और तेज होगी।” उन्होंने आगे कहा कि “पिछले 20 वर्षों में बिहार ने जो बदलाव देखा है, वह नीतीश कुमार की कार्यशैली और दूरदर्शिता का परिणाम है।” उन्होंने जनता से अपील की कि वोट जात-पात या भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के मुद्दे पर दें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नेताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर — तीनों सीटों पर एनडीए की जीत तय है।
मगही के सम्मान में समाजवादी लोक परिषद मैदान में” — मगध की अस्मिता को दिया चुनावी मुद्दा
जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। इसी क्रम में समाजवादी लोक परिषद ने जहानाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपना संकल्प-पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया। पार्टी ने कहा कि उसका मुख्य उद्देश्य मगही भाषा को संवैधानिक दर्जा दिलाना और मगध क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संघर्ष करना है।

पार्टी प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि समाजवादी लोक परिषद इस बार बिहार की कुल चार विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी, जिनमें जहानाबाद और गया जिले की सीटें प्रमुख हैं।

पार्टी नेताओं ने कहा, “हम मगध की धरती और मगही बोलने वाले लोगों के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे हैं। अफसोस की बात है कि आज तक कोई भी पार्टी मगध क्षेत्र में मगही भाषा में प्रचार नहीं करती। सभी भोजपुरी या हिंदी में प्रचार करते हैं, जबकि मगही इस धरती की आत्मा है।”

नेताओं ने आगे कहा कि जहानाबाद में अब भी कई विकास कार्य अधूरे हैं। अगर समाजवादी लोक परिषद को जनता का आशीर्वाद मिला तो वे इन योजनाओं को पूरा कर जहानाबाद को विकास का मॉडल जिला बनाएंगे।


बिहार में बड़ा खेला करेगी भागीदारी पार्टी” — प्रेम चंद्र प्रजापति

महेश प्रजापति का तंज — “एक ने जंगलराज तो दूसरे ने अशिक्षा फैलाई”

जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र भागीदारी पार्टी ने अपने चुनावी तेवर तेज़ कर लिए हैं। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम चंद्र प्रजापति ने दावा किया कि इस बार बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहानाबाद सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है और पार्टी प्रत्याशी नीतीश कुमार प्रजापति मजबूत स्थिति में हैं।

प्रेम चंद्र प्रजापति ने कहा कि भागीदारी पार्टी बिहार की कई सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है, और इंडिया गठबंधन एवं एनडीए—दोनों को कड़ी चुनौती दे रही है। उन्होंने कहा, “बड़े दलों को लगता है कि उनकी सरकार बन रही है, लेकिन भागीदारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भीतर से उनकी पोल खोल दी है।
शिक्षा, रोजगार और समान भागीदारी पर फोकस

प्रेस वार्ता में भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. महेश चंद्र प्रजापति (एमपी) ने कहा कि पार्टी जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है, वे पूरी तरह जनहित और समान अधिकार से जुड़े हैं।
उन्होंने बताया कि पार्टी का घोषणापत्र “एक समान और अनिवार्य शिक्षा, प्राथमिक से परास्नातक तक मुफ्त पढ़ाई, तकनीकी शिक्षा, मतदाता पेंशन ₹5000, भूमि सुधार, वित्तविहीन शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति, वृद्धा व विधवा पेंशन ₹3000 प्रतिमाह, पत्रकार आयोग गठन, गरीब कल्याण कार्ड, निशुल्क चिकित्सा और बिजली-पानी व्यवस्था, छात्र आयोग का गठन तथा मनरेगा मजदूरों की ₹500 दिहाड़ी” जैसे मुद्दों पर केंद्रित है।

डॉ. प्रजापति ने कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो हर जिले में खेल स्टेडियम, दिहाड़ी मजदूरों के लिए नि:शुल्क बस सेवा, और पिछड़े वर्गों एवं महादलित छात्रों के लिए मुफ्त IAS/PCS कोचिंग जैसी योजनाएं तुरंत लागू की जाएंगी।
लालू और नीतीश पर हमला

डॉ. महेश प्रजापति (एमपी) ने पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,एक ने बिहार में जंगलराज कायम किया और दूसरे ने अशिक्षा फैलाई। दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, जिन्होंने बारी-बारी से बिहार को लूटा और जनता को गुमराह किया।”

उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता जातीय राजनीति से ऊपर उठकर विकास और भागीदारी की राजनीति को चुन रही है।


उपेक्षित समाज को मिला अवसर

महेश प्रजापति ने कहा कि भागीदारी पार्टी “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” के सिद्धांत पर काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने हर जाति और धर्म के योग्य लोगों को टिकट देकर उनकी वास्तविक राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की है।
उन्होंने कहा कि अब वह दौर खत्म हो गया है जब अति पिछड़ा और महादलित समाज केवल वोट देने तक सीमित था।


कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर जहानाबाद विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी नीतीश कुमार चंचल प्रजापति, उमेश पंडित, करीमन पंडित, सोनू कुमार, अमरेश कुमार, प्रमोद कुमार, बिंदु पंडित, बंटी कुमार, काशी पंडित, सतीश कुमार और कवि कुमार पंडित सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जहानाबाद पति गया सैलून, पत्नी बच्चों संग फरार! कैश और जेवर लेकर हुई गायब

जहानाबाद जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन रोड में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सैलून संचालक की पत्नी कैश, जेवर और चारों बच्चों सहित फरार हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में चर्चा तेज हो गई है।

पीड़ित शमशेर आलम, जो फिदा हुसैन रोड में सैलून की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि रोजाना की तरह 1 अक्टूबर की सुबह दुकान पर गए थे। दोपहर में जब वे खाना खाने के लिए घर लौटे तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ था और पत्नी अफसाना परवीन घर से गायब थी।

फोन बंद, बक्शा टूटा मिला

शमशेर आलम ने बताया कि जब उन्होंने पत्नी को फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद मिला। उन्होंने घर की तलाशी ली तो देखा कि एक बक्शे की कुंडी टूटी हुई थी। जांच करने पर मालूम चला कि उसमें रखे करीब 50 से 55 हजार रुपए नकद और करीब 5 लाख रुपए मूल्य के जेवरात गायब थे।
उन्होंने बताया कि हाल ही में जमीन बेचने के बाद वही पैसा उसी बक्शे में रखा गया था।

चारों बच्चों को भी ले गई साथ

काफी खोजबीन और रिश्तेदारों से संपर्क करने के बाद शमशेर आलम को पता चला कि पत्नी अपने चारों बच्चों के साथ मायके चली गई है। उन्होंने बताया कि पत्नी न तो वापस आने को तैयार है और न ही गहने-पैसे लौटाने की बात कर रही है।

छोटे भाई पर जताया शक

पीड़ित ने इस पूरे मामले में अपने छोटे भाई पर संलिप्तता का शक जताया है। उनका कहना है कि पत्नी से कभी कोई विवाद नहीं हुआ, इसलिए यह समझ से परे है कि अचानक उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।

शमशेर आलम ने जहानाबाद पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत कुमार को लिखित आवेदन देकर पत्नी और गहने-पैसे वापस लाने की गुहार लगाई है।
उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है ताकि उनकी गहने और नकदी वापस मिल सके।

जहानाबाद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रमोद यादव का हमला — “एनडीए और महागठबंधन दोनों ने किया जनता को निराश
जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की सियासत में गरमी बढ़ गई है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के उम्मीदवार प्रमोद यादव ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए और महागठबंधन—दोनों पर तीखा हमला बोला।

प्रमोद यादव ने कहा कि “एनडीए प्रत्याशी सांसद रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस कार्य नहीं कर सके, यह बात अब जनता भली-भांति जान चुकी है।”
महागठबंधन के मौजूदा विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “जनता को ठगने का काम किया गया है, अब लोग इनसे पूरी तरह ऊब चुके हैं।”

आरएलजेपी प्रत्याशी ने दावा किया कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, “हम लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। जनता खुलकर हमारे समर्थन में उतर आई है। इस बार जहानाबाद की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। ना एनडीए के शासन में विकास हुआ, ना महागठबंधन के कार्यकाल में कोई सुधार दिखा — अब जनता बदलाव चाहती है।”

प्रमोद यादव ने आगे कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह जहानाबाद के विकास की नई कहानी लिखेंगे। उन्होंने कहा, “जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता राजा बाजार से अंदर पास तक की अधूरी सड़क को पूरा कराना होगी। इसके अलावा जहानाबाद में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस पहल की जाएगी।”

अंत में प्रमोद यादव ने कहा कि यह चुनाव “जनता बनाम व्यवस्था” का है, और इस बार जनता विकास की राजनीति को चुनकर नई दिशा देने का काम करेगी।

प्रवीण कुमार मिश्रा ‘कवि जी’ बने राजद के स्टार प्रचारक, दिव्यांग समाज में खुशी की लहर

पटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में एक बार फिर राजद (दिव्यांग प्रकोष्ठ) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ‘कवि जी’ को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि वे लोकसभा चुनाव 2024 में भी पार्टी के स्टार प्रचारक रह चुके हैं।

राजद के इस निर्णय से दिव्यांग समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल है। इसे दिव्यांग जनों की राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

इस अवसर पर प्रवीण कुमार मिश्रा ‘कवि जी’ ने भावुक शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा —
“मुझे यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल द्वारा मुझे पुनः स्टार प्रचारक के रूप में मनोनीत किया गया है। यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि संपूर्ण दिव्यांग समाज और राजद दिव्यांग प्रकोष्ठ परिवार के लिए गौरव का विषय है।”

उन्होंने आगे कहा —
“मैं पूज्य पिता तुल्य आदरणीय  लालू प्रसाद यादव जी, युवा जन-आकांक्षाओं के प्रतीक  तेजस्वी प्रसाद यादव जी, तथा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय  मंगनी लाल मंडल जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके स्नेह, विश्वास और मार्गदर्शन से यह अवसर प्राप्त हुआ है।”

‘कवि जी’ ने विश्वास जताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन बिहार को न्याय, सम्मान और बराबरी का राज्य बनाएगा।

उन्होंने अपने संदेश के अंत में कहा —
“आप सभी के स्नेह, आशीर्वाद और सहयोग की अपेक्षा के साथ — जय बिहार, जय राष्ट्रीय जनता दल, जिंदाबाद।”

इस घोषणा के बाद से ही राजद कार्यकर्ताओं और दिव्यांग समुदाय में उल्लास की लहर दौड़ गई है। समर्थकों ने इसे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में समावेशी राजनीति की दिशा में एक प्रेरक पहल बताया है।

दो रुपए में एक की रोटी तो दूसरे का खरीदें किताब” — शिक्षाविद धनेश्वर प्रसाद

जहानाबाद पटना से आए लॉर्ड बुद्धा स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षाविद धनेश्वर प्रसाद ने जहानाबाद जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा —

“अगर आपके पास दो रुपये हैं तो एक रुपये की रोटी और एक रुपये की किताब खरीद लो। रोटी तुम्हें जीने में मदद करेगी, और किताब तुम्हें जीना सिखाएगी।”

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। जब हर घर में शिक्षा पहुँचेगी, तभी समाज और राज्य का वास्तविक विकास संभव है।

राजनीतिक संदर्भ में धनेश्वर प्रसाद ने कहा कि जो लोग समाज में राजनीतिक ऊँचाई हासिल करते हैं, उनके खिलाफ साजिशें रची जाती हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का समर्थन करते हुए कहा कि उनके खिलाफ प्रशांत किशोर द्वारा दिया गया बयान कुशवाहा समाज किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा।

उन्होंने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में कहा कि साल 1933 में कोईरी, कुर्मी और यादव समाज ने मिलकर ‘त्रिवेणी संघ’ की स्थापना की थी। इसके परिणामस्वरूप यादव समाज को 15 वर्ष, कुर्मी समाज को 20 वर्ष तक सत्ता का अवसर मिला। इसलिए सामाजिक न्याय की भावना से कुशवाहा समाज को भी कम-से-कम पांच वर्ष तक मुख्यमंत्री पद का अवसर मिलना चाहिए।

धनेश्वर प्रसाद ने कहा कि हमारे समाज के दो बड़े नेता — उपेंद्र कुशवाहा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हैं। उनका मानना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद आने वाले समय में सम्राट चौधरी को राज्य की बागडोर संभालने का अवसर मिलना चाहिए।

उन्होंने अपने संबोधन के अंत में कहा कि “जब शिक्षा हर घर तक पहुँचेगी, तभी बिहार सशक्त बनेगा और समाज में समानता व सम्मान का वातावरण स्थापित होगा।”