मंत्री नन्दी ने महिलाओ को प्रधानमंत्री आवास वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन का लाभ दिलाने के दिए निर्देश।

औद्योगिक विकास मंत्री ने नैनी मण्डल में किया भ्रमण।

पति की मौत से टूटी महिला को बंधाया ढांढस,25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मंगलवार को अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी मण्डल में पार्टी पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ के घर जाकर मुलाकात की।वही इस दौरान लोगो से बातचीत कर क्षेत्र के समस्याओ की जानकारी ली।

नैनी मंडल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मंत्री नन्दी ने लोगो से संवाद किया।इस दौरान कई महिलाओं ने मंत्री प्रधानमंत्री आवास मिलने वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन का लाभ न मिलने की जानकारी दी।जिस पर मंत्री नन्दी ने सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को पात्र लोगो को योजनाओ का लाभ देने के निर्देश दिए।नैनी के दुबे तालाब निवासी सविता के पति की पिछले दिनो सड़क दुर्घटना में मृत्यु की जानकारी होने पर मंत्री नन्दी ने उनके घर जाकर मुलाकात की।शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाते हुए 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही महिला को विधवा पेंशन योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए।

मंत्री नन्दी ने विभिन्न क्षेत्रो में भ्रमण कर संगठन के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं के घर जाकर परिवारजनों से मुलाकात की। इस दौरान लोगो से क्षेत्र की समस्याओ के सम्बन्ध में बातचीत की।मंत्री नन्दी ने लोकपुर नैनी निवासी आशुतोष मिश्रा पूराफतेह मोहम्मद में ओंकारनाथ त्रिपाठी लोकपुर में कुलभाषकार पाल पूराफतेह मोहम्मद में रवि केसरवानी तालुका नैनी में मंजुल मिश्रा ददरी नैनी में महेश पाण्डेय नई बाजार नैनी में अमित सिंह प्रेमनगर नैनी में नीरज मिश्रा दुबे तालाब में अभिषेक कुमार नयापुरवा नैनी में रश्मि भारतीय के घर जाकर परिवारजनो से मुलाकात की।सभी का कुशलक्षेम जाना और उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रजत दुबे पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी सुभाष पाण्डेय अमित सिंह नीरू पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का प्रतिनिधि मण्डल दिवंगत पत्रकार एल एन सिंह के आवास पर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

पत्रकार की निर्मम हत्या में संलिप्त अपराधियो पर कठोर नियमित करवाई की हुई मांग।

प्रशासनिक व्यवस्था पर पत्रकारो का फूटा गुस्सा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद प्रयागराज के पदाधिकारियो ने जिलाअध्यक्ष प्रयागराज राजदेव द्विवेदी के मौजूदगी में बुधवार को पत्रकारो ने दिवंगत पत्रकार एल एन सिंह के निवास स्थान शकुंलता कुंज कॉलोनी प्रयागराज पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।मौजूद पत्रकारो ने प्रयागराज में की गई निर्मम हत्या से पत्रकार के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार के लोगो को दुख सहन करने के प्रति ऊपर वाले से कामना की।मौजूद पत्रकारों ने मृतक के परिवार वालों को सांत्वना देने के उपरांत एक कलमकार की हत्या के प्रति शासन व प्रशासनिक निकम्मे पन व नाकामी को जिम्मेदार ठहराया है।कही ना कही माफिया भ्रष्टाचारी अत्याचारी दुराचारी इत्यादि चरित्रहीन सरकारी गैर सरकारी सरकार या विपक्ष में बैठे व्यक्तियो संस्थाओं के उपरोक्त स्तंभों से शह के प्रति लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार जगत पर असुरक्षा का माहौल पैदा करने की नाकाम कोशिश उपरोक्त भ्रष्टाचारी सिस्टम करते रहते हैं जिससे समाज में असामाजिक तत्वों की उत्पत्ति होती रहती है परंतु पत्रकार जगत देश व समाज के लिए अपनी जान की आहुति देकर भी सूचनाओं के जरिए हर एक कोर पर अपने उत्तरदायित्व से अवगत कराते हुए देश व समाज की सुरक्षा व उत्थान के प्रति दृढ़ता से प्रयासरत रहेगा। इसकी कीमत पत्रकार जगत को चाहे जो भी चुकानी पड़े पत्रकार की कलम तलवार की धार की तरह अपराधियो भ्रष्टाचारियों और असामाजिक तत्वों के प्रति चलती रहेगी।उपस्थित सभी पत्रकारो ने पत्रकार सुरक्षा नियम के तहत पत्रकारों की सुरक्षा की मांग भी उठाई।प्रयागराज जैसे जनपद में पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकारों में कानून व्यवस्था को लेकर रोष व्याप्त है।जब अपराध मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त देश प्रदेश बनाने वाले शासनकाल में आए दिन पत्रकारों की ही हत्या उत्पीड़न व फर्जी मुकदमे में जेल हो रही है तो इतना बड़ा दुस्साहस समाज को अस्थिर करने वाला कौन से संगठन समाज व स्तंभ हो सकते हैं। इसकी जांच कर शासन के आंड़ में छुप कर बैठे तथा प्रशासनिक भ्रष्टाचारियों द्वारा संरक्षित अपराधियो पर कानूनी नकेल कसना अति आवश्यक हो जाता है।बैठक में मौजूद प्रेस राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन की तरफ़ से पत्रकार सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि प्रयागराज के सिविल लाइंस में चाकुओं से गोद-गोद कर वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ एल.एन सिंह की निर्मम हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर सीधा हमला है जो बेहद दुखद है।संवैधानिक प्रणाली को चुनौती देने वालो पर पूरे देश में महाअभियान चला कर ऐसे तत्वो को नष्ट किया जाना अति आवश्यक है।अब देखना होगा कि केन्द्र व राज्य सरकारों की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी।इस दौरान जनपद प्रयागराज के जिला अध्यक्ष राजदेव द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय जिला महासचिव देवेश पाण्डेय व विजय कुमार मिश्रा जिला सचिव संजीत उपाध्याय शिवम द्विवेदी तहसील सचिव सदर मौजूद रहे।

मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अंकित अग्रवाल ने त्योहार के दृष्टिगत में प्रयागराज जंक्शन का किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मण्डल द्वारा त्योहारी सीजन के दृष्टिगत यात्रियो को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने एवं स्टेशन पर स्वच्छता सुरक्षा तथा यात्री सेवाओं के दृष्टिगत स्टेशनो पर बेहतर यात्री सुविधाए प्रदान करने के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किए जा रहे है। रेल प्रयागराज मण्डल प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर यात्री प्रतीक्षालय टिकट घर आरक्षण कार्यालय एवं प्लेटफार्मो जैसी यात्री सुविधाओ का अधिकारीयो द्वारा निरन्तर जायजा लिया जा रहा है।

इसी क्रम में 28.10.2025 को मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/प्रयागराज अंकित अग्रवाल ने प्रयागराज जंक्शन की स्थिति का जायजा लिया।इस अवसर पर उन्होने त्योहार के दृष्टिगत यात्रियो की सुविधा हेतु 28.10.2025 को चलाई गई गाड़ी 04149 प्रयागराज जंक्शन-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल में यात्रियो की सुविधाओ को परखा और यात्रियों का मार्गदर्शन कर उन्हें व्यवस्थित रूप से स्पेशल ट्रेन में बैठाया।यात्रियो द्वारा रेल प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इस गाड़ी को फतेहपुर कानपुर सेंट्रल इटावा टूंडला एवं अलीगढ़ जंक्शन पर ठहराव दिया गया था।इसी क्रम में दिनांक 29.10. 2025 को सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग दिनेश कुमार एवं स्टेशन निदेशक/प्रयागराज जंक्शन वी के द्विवेदी ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया गया।इस दौरान सभी कर्मचारियो को यात्रियों को पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढ़ाने के लिए कहा गया जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।यात्री सुविधाओ में निरंतर सुधार प्रयागराज मण्डल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रयागराज मण्डल यात्रियों को सुरक्षित स्वच्छ एवं आराम दायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

मेजा ऊर्जा निगम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारम्भ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत मेजा ऊर्जा निगम प्रा.लि.में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारम्भ मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय की उपस्थिति में आयोजित उद्घाटन समारोह के साथ किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सत्यनिष्ठा की शपथ के साथ हुई जिसमे मेजा ऊर्जा निगम की पारदर्शिता उत्तरदायित्व और नैतिक आचरण के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया गया।यह सतर्कता सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य कर्मचारियो विद्यार्थियो और समुदाय के बीच सत्यनिष्ठा एवं सतर्कता की भावना को बढ़ावा देना है।

सप्ताह भर के दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता वाद- विवाद प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिनके माध्यम से जनजागरूकता और सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है।सतर्कता सप्ताह गतिविधियों के अन्तर्गत 29 अक्टूबर 2025 को एमयूएनपीएल टाउनशिप मेजा स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा समारोह का भी आयोजन किया गया।इसी क्रम में“भ्रष्टाचार मुक्त भारत” विषय पर निबन्ध और चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिनमें 200 से अधिक विद्यार्थियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सप्ताह भर चलने वाला यह आयोजन समाज के सभी वर्गों में ईमानदारी सत्यनिष्ठा और सतर्कता की संस्कृति को सुदृढ़ करने के लिए मेजा ऊर्जा निगम के निरन्तर प्रयासो को रेखांकित करता है।

मण्डलायुक्त ने धान खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में की बैठक।

01 नवम्बर से शुरू होगी धान की खरीद।

मण्डल में धान खरीद का लक्ष्य 526000.मीट्रिक टन।

मण्डलायुक्त ने किसानो का रजिस्टेशन एवं उनके सत्यापन की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।

मण्डलायुक्त ने धान क्रय केन्द्रो पर सभी आवश्यक तैयारिया एवं व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर लिए जाने के दिये निर्देश।

धान क्रय केन्द्रो पर किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए-मण्डलायुक्त।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में 01 नवम्बर से शुरू हो रहे धान खरीद की तैयारियो के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सम्भागीय खाद्य्य नियंत्रक/मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने बताया कि मण्डल में खरीफ विपणन वर्ष-2025-26 के लिए धान खरीद का कुल लक्ष्य 526000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है,जिसमें जनपद प्रयागराज के लिए 273000 मी0टन, कौशाम्बी के लिए 60000 मी0टन फतेहपुर के लिए 100000 मी0 टन एवं प्रतापगढ़ के लिए 93000 मी.टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मण्डल में धान खरीद के लिए 06 क्रय एजेंसिया चयनित की गयी है जिनमें खाद्यय विभाग पीसीएफ यूपीएसएस पीसीयू मण्डी समिति एवं भारतीय खाद्यय निगम है।मण्डल में कुल 313 क्रय केन्द निर्धारित किए गए है जिसमें प्रयागराज में 145 कौशाम्बी में 40 फतेहपुर में 57 एवं प्रतापगढ़ में 71 क्रय केन्द्र है।बैठक में मण्डलायुक्त ने धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाये समय से सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए है।उन्होंने सभी सम्बंधित अपर जिलाधिकारियों एवं डिप्टी आरएमओ को क्रय केन्द्रों का भ्रमणकर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।उन्होने कहा कि मण्डल के जनपदो के लिए धान खरीद का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको शत- प्रतिशत रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करे।मण्डलायुक्त ने कहा कि धान क्रय केन्द्रो पर सभी आवश्यक तैयारियों के साथ-साथ किसानो का समय से रजिस्टेªशन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाये।साथ ही साथ उन्होने कहा कि किसानों का सत्यापन भी समय से पूर्ण कर लिया जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि धान को बेचने में किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने पीने के पानी साफ- सफाई बोरे की उपलब्धता सहित अन्य जो भी आवश्यक संसाधन आवश्यक है उनको पहले से ही सुनिश्चित करा लिया जाये।मण्डलायुक्त ने क्रय एजेंसियों एवं अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष धान खरीद में यदि किसी केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या हुई रही हो तो उसका संज्ञान लेते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि इस वर्ष क्रय केन्द्र पर उस समस्या की पुरावृत्ति न होने पाये।इस अवसर पर मण्डल के जिलो के सम्बंधित अपर जिलाधिकारी जनपदो के डिप्टी आरएमओ तथा क्रय एजेंसियो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने 62वी पेंशन अदालत के लम्बित प्रकरणो के निस्तारण की समीक्षा की।

मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश।

मण्डलायुक्त ने बिना किसी समुचित कारण के किसी भी पेंशनर्स के देयको को लम्बित रखे जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की दी हिदायत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मंगलवार को गांधी सभागार में दिनांक 10.12.2024 को आयोजित 62वीं पेंशन अदालत के लम्बित प्रकरणो के निस्तारण की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लम्बित प्रकरणो को शीघ्रता से निस्तारित करते हुए निस्तारण के साक्ष्य सहित आख्या अपर निदेशक कोषागार को उपलब्ध कराये।उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग के द्वारा बिना किसी समुचित कारण के किसी भी पेंशनर्स के देयको को लम्बित रखा जाता है तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।उन्होंने कहा है कि पेंशनरों के जो भी देयक है उनका समय से भुगतान सुनिश्चित हो जाये।समीक्षा बैठक में 62वी पेंशन अदालत के कुल 28 लम्बित प्रकरणो के निस्तारण की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को अगली पेंशन अदालत के आयोजन से पहले सभी प्रकरणो को अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।बैठक में पेंशन ग्रेच्युटी पेंशन के त्रुटिपूर्ण निर्धारण पेंशन के पुनरीक्षण सहित अन्य देयको से सम्बंधित लम्बित प्रकरणो के बारे में विभागवार समीक्षा की गयी।बैठक में बसन्त कुमार तिवारी-वाहन चालक जिला कार्यक्रम कार्यालय-प्रतापगढ़ के जीपीएफ भुगतान दिलाये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया कि बसंत कुमार तिवारी के समस्त देयको का भुगतान कर दिया गया है।मण्डलायुक्त ने भुगतान का सत्यापन कोषागार से कराकर भुगतान के साक्ष्य सहित अवगत कराये जाने का निर्देश दिए है।इसी तरह से प्रयागराज के राजेन्द्र सिंह-सहायक उद्यान निरीक्षक के देयको के बारे में राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल-ज्येष्ठ लेखा परीक्षक-विभाग शिक्षा निदेशायलय उत्तर प्रदेश के दक्षता रोध पार कराये जाने तथा अवशेष का भुगतान पेंशन पुनरीक्षित कराये जाने के सम्बंध में सदाशिव चपरासी के उपादान की धनराशि का भुगतान कराये जाने के सम्बन्ध में-विभाग प्राचार्य कुलभास्कर डिग्री कालेज अमिता श्रीवास्तव सहायक मनोवैज्ञानिक के अर्जित अवकाश स्वीकृत हो जाने के पश्चात भी मनोविज्ञान शाला प्रयागराज द्वारा धनराशि का भुगतान न किए जाने के सम्बन्ध में-विभाग शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज।इसी तरह से विभिन्न विभागों के कुल 28 प्रकरणो की क्रमवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को लम्बित प्रकरणो को शीघ्रता से निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाली पेंशन अदालत को समय से आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर अपर निदेशक पेंशन कोषागार आस्था तिवारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

केन्द्रीय कारागार नैनी में विधिक साक्षारता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आज दिनांक 28.10.25 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज की अध्यक्षता में केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।विधिक साक्षरता शिविर में बी.बी.एस कॉलेज ऑफ लॉ विधि संकाय के छात्र एवं छात्राओ द्वारा समस्त निरुध्द बन्दियो से मिल कर उन्हे विधिक जानकारी प्रदान की गई।दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज व्दारा बन्दियो को विधिक सहायता और विधिक साक्षरता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया।उन्होने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व्दारा समस्त बन्दियो को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है।उन्होने महिलाओं से संबंधित व बाल अधिकार संबंधित विषयो पर उपस्थित समस्त लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की।डिप्टी जेलर के.बी सिंह ने विचाराधीन कैदियो को प्रदान किए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।डॉ बी.पी.सिंह प्रबन्धक बी.बी.एस कॉलेज ऑफ लॉ के द्वारा समस्त कैदियो को विधिक सहायता प्रदान की गई।यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज व्दारा प्रदान की गई।

न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने प्रदर्शनी के कला आचार्यो को किया सम्मानित।

न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने कला आचार्य प्रदर्शनी संचरण के कैटलॉग का किया लोकार्पण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य ललित कला अकादमी उ० प्र० एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन-दिवसीय कला आचार्य प्रदर्शनी संचरण का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि वाश शैली के मूर्धन्य कलाकार न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने प्रदर्शनी के कैटलॉग का लोकार्पण किया एवं सभी कला आचार्यो को कैटलॉग एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।सर्वप्रथम कला आचार्य प्रदर्शनी के संयोजक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रो. विख्यात कलाकार सचिन सैनी एवं प्रदर्शनी के संरक्षक प्रख्यात कलाकार राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य रवीन्द्र कुशवाहा ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ने कला प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि किया कला आचार्य प्रदर्शनी कला विद्यार्थियों के लिए अमृत सृजन का कार्य करेगी और नए कलाकारों के सृजन शक्ति का संवर्धन करेगी प्रदर्शनी की सभी कलाकृतियां शानदार हैऔर कहा प्रदर्शनी के भव्य संयोजन के लिए डॉ सचिन सैनी एवं संरक्षक रवीन्द्र कुशवाहा बधाई के पात्र है। उन्होंने प्रयागराज में कला का अलख जगाया है सांस्कृतिक केंद्र एवं ललित कला अकादमी ने आचार्य प्रदर्शनी आयोजित करके देश को एक कलात्मक नई दिशा व दशा प्रदान की है। अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति का स्केच बनाने वाले विश्व-विख्यात कलाकार राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा एवं अकादमी के सदस्य सुविख्यात कलाकार डॉ सुनील सिंह कुशवाहा ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कला आचार्यों का मार्गदर्शन भी किया प्रदर्शनी का में इन दोनों महान कलाकारों का भव्य स्वागत अभिनंदन हुआ।इस शुभ अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय के डीन प्रोफेसर आदेश कुमार सांस्कृतिक केन्द्र की सलाहकार कल्पना सहाय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रो.सौमिक नन्दी वरिष्ठ कलाकार नागेन्द्र श्रीवास्तव कलाकार आशुतोष त्रिपाठी नीरज हिंदुस्तानी बबिता मौर्य इत्यादि कलाकारों ने प्रदर्शनी की जमकर तारीफ की।लगभग सभी कला आचार्य समापन समारोह में मौजूद रहे।धन्यवाद ज्ञापन प्रदर्शनी संरक्षक कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने किया।

भगेसर में तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न।

कोरांव की टीम बनी विजेता और ट्रॉफी के साथ इक्कीस हजार की मिली नगद धनराशि।

तुलापुर,मिर्ज़ापुर की टीम बनी उपविजेता और ट्रॉफी के साथ ग्यारह हजार रुपये की मिली नगद धनराशि।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में तहसील कोराव क्षेत्र के भगेसर गांव में तीन दिवसीय ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।उक्त प्रतियोगिता में प्रयागराज जिले के अतिरिक्त लखनऊ प्रतापगढ़ अयोध्या कौशांबी वाराणसी मिर्जापुर आजमगढ़ प्रतापगढ़ आदि जनपदो से आई कुल 16 टीमो ने प्रतिभाग किया।जिसमें कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव की वॉलीबाल टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन दिवसीय "ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता "की ट्रॉफी जीत ली। देर रात्रि खेले गए प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वॉलीबाल क्लब तुलापुर,(मिर्जापुर)और कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव के बीच खेला गया।जोकि काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण रहा और अंतिम क्षण तक दोनो टीमे एक-एक अंक के लिए जूझती रही। जिसमें पहला सेट कोरांव ने 25 -23 अंको से जीता किन्तु दूसरा सेट 22-25 अंकों से हार गई,इसलिए तीसरा अंतिम निर्णायक सेट खेला गया।जिसमें कोरांव की वॉलीबाल टीम में वॉलीबाल क्लब तुलापुर (मिर्जापुर)की टीम को 28 - 26 अंकों से हराकर इक्कीस हजार रुपये की नगद धनराशि के साथ विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।वहीं प्रतियोगिता के खेले गए अंतिम दिन सेमीफाइनल व लीग के मैचो में विजेता टीम कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव की टीम ने वाराणसी लखनऊ, जगतपुर आदि टीम को हराकर तथा उपविजेता टीम वॉलीबाल क्लब तुलापुर (मिर्ज़ापुर) की टीम ने अयोध्या प्रतापगढ़ आजमगढ़ आदि टीमों को पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया था। तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह मेजबान विद्यालय के प्रबंधक गंगाधर पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन एवं डीवीए प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने विजेता टीम कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव को ट्रॉफी व इक्कीस हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी व ग्यारह हजार रुपये प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम के कप्तान विवेक शुक्ला को मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार से नवाजा गया और उपविजेता टीम के खिलाड़ी अभय त्रिपाठी को मैन ऑफ द सीरीज के साथ ही साथ अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर अन्य प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियो को भी स्पेशल पुरस्कार दिया गया।उक्त अवसर पर राकेश कुमार चंद्रिका प्रसाद जोधिका प्रसाद पाण्डेय जितनारायन मिश्रा योगेश पाण्डेय मुकेश पांडेय विपिन पाण्डेय वेद प्रकाश पाण्डेय अमर मिश्रा व रजोल तिवारी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।अंत मे आयोजन समिति की ओर से अखिलेश पाण्डेय ने सभी सहयोगियो व खिलाड़ियो के प्रति आभार व्यक्त किया।।

कथा वाचक गौरंगी गौरी ने सुनाए भगवान श्रीराम के आदर्श प्रसंग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा तहसील क्षेत्र के टाई सरैया गांव में आयोजित भव्य राम कथा का आज चौथा दिन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।कथा पंडाल में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक गौरंगी गौरी ने अपने मधुर वचनों और प्रेरणादायक भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन उनकी मर्यादा और भक्तो के प्रति उनके प्रेम के प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया।आज की कथा में गौरंगी गौरी ने राम-भरत मिलाप और वनवास प्रसंग का सुंदर वर्णन किया जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे।उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम का जीवन हमे सत्य त्याग और कर्तव्य पालन की प्रेरणा देता है।उन्होने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का आदर्श हर युग में समाज के लिए दिशा दिखाने वाला है।कथा के दौरान जब गौरंगी गौरी ने राम भक्ति से ओतप्रोत भजन रघुपति राघव राजा राम प्रस्तुत किया तो पूरा पण्डाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।महिलाओं ने तालियां बजाते हुए भक्ति गीतों पर झूमकर आनंद व्यक्त किया।कार्यक्रम में ग्रामीणो के साथ-साथ आस-पास के गांवो से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने प्रसाद और जल की समुचित व्यवस्था की गई थी।गांव के सम्मानित नागरिको ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से गांव में धार्मिक माहौल बनता है और युवाओ को अपने धर्म-संस्कारों से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।बताया गया कि कथा का समापन आगामी दो दिनो बाद विशाल भंडारे और कन्या भोज के साथ किया जाएगा।