जहानाबाद परसबीघा थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में आग की घटना — दलान में सोए बुजुर्ग झुलसे, इलाज जारी
![]()
जहानाबाद जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के 85 वर्षीय बुजुर्ग राम बाबू यादव, पिता जीतन यादव, अपने दलान में सोए हुए थे, तभी दलान अचानक आग की चपेट में आ गया। इस हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राम बाबू यादव अपने खेत और मोटर की देखभाल के लिए दलान में ही रहते थे। बताया जाता है कि दलान के आसपास कुछ सामाजिक तत्व नशा किया करते थे, जिन्हें बुजुर्ग कई बार रोकते और समझाते थे, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते थे।
ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह भी कुछ लोग दलान के पास बैठकर नशा कर रहे थे। इसी दौरान संभवतः माचिस की तीली या किसी ज्वलनशील वस्तु से उठी चिंगारी सूखे निवाड़ी और फूश से बने दलान में फैल गई। देखते ही देखते पूरा दलान आग की लपटों में घिर गया।
दलान में सोए हुए बुजुर्ग को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और वे आग में बुरी तरह झुलस गए। दलान के अंदर रखे मोटर, खाने-पीने का सामान, कपड़े, बिस्तर, कुछ नकदी और अन्य सामान भी जलकर राख हो गए।
ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया और बुजुर्ग को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, घबराने की कोई बात नहीं है, बुजुर्ग की हालत फिलहाल स्थिर है, हालांकि उनके चेहरे और शरीर के कई हिस्से झुलस गए हैं।
इस संबंध में स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि यह मामला जांच का विषय है। प्रारंभिक स्तर पर किसी पर आरोप लगाना उचित नहीं होगा। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। इसी क्रम में
समाजवादी लोक परिषद ने जहानाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपना
संकल्प-पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया। पार्टी ने कहा कि उसका मुख्य उद्देश्य
मगही भाषा को संवैधानिक दर्जा दिलाना और
मगध क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संघर्ष करना है।
जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की सियासत में गरमी बढ़ गई है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के उम्मीदवार
प्रमोद यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर
एनडीए और
महागठबंधन—दोनों पर तीखा हमला बोला।

Oct 28 2025, 22:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
98.0k