मण्डलायुक्त ने 62वी पेंशन अदालत के लम्बित प्रकरणो के निस्तारण की समीक्षा की।
मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश।
मण्डलायुक्त ने बिना किसी समुचित कारण के किसी भी पेंशनर्स के देयको को लम्बित रखे जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की दी हिदायत।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मंगलवार को गांधी सभागार में दिनांक 10.12.2024 को आयोजित 62वीं पेंशन अदालत के लम्बित प्रकरणो के निस्तारण की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लम्बित प्रकरणो को शीघ्रता से निस्तारित करते हुए निस्तारण के साक्ष्य सहित आख्या अपर निदेशक कोषागार को उपलब्ध कराये।उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग के द्वारा बिना किसी समुचित कारण के किसी भी पेंशनर्स के देयको को लम्बित रखा जाता है तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।उन्होंने कहा है कि पेंशनरों के जो भी देयक है उनका समय से भुगतान सुनिश्चित हो जाये।समीक्षा बैठक में 62वी पेंशन अदालत के कुल 28 लम्बित प्रकरणो के निस्तारण की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को अगली पेंशन अदालत के आयोजन से पहले सभी प्रकरणो को अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।बैठक में पेंशन ग्रेच्युटी पेंशन के त्रुटिपूर्ण निर्धारण पेंशन के पुनरीक्षण सहित अन्य देयको से सम्बंधित लम्बित प्रकरणो के बारे में विभागवार समीक्षा की गयी।बैठक में बसन्त कुमार तिवारी-वाहन चालक जिला कार्यक्रम कार्यालय-प्रतापगढ़ के जीपीएफ भुगतान दिलाये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया कि बसंत कुमार तिवारी के समस्त देयको का भुगतान कर दिया गया है।मण्डलायुक्त ने भुगतान का सत्यापन कोषागार से कराकर भुगतान के साक्ष्य सहित अवगत कराये जाने का निर्देश दिए है।इसी तरह से प्रयागराज के राजेन्द्र सिंह-सहायक उद्यान निरीक्षक के देयको के बारे में राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल-ज्येष्ठ लेखा परीक्षक-विभाग शिक्षा निदेशायलय उत्तर प्रदेश के दक्षता रोध पार कराये जाने तथा अवशेष का भुगतान पेंशन पुनरीक्षित कराये जाने के सम्बंध में सदाशिव चपरासी के उपादान की धनराशि का भुगतान कराये जाने के सम्बन्ध में-विभाग प्राचार्य कुलभास्कर डिग्री कालेज अमिता श्रीवास्तव सहायक मनोवैज्ञानिक के अर्जित अवकाश स्वीकृत हो जाने के पश्चात भी मनोविज्ञान शाला प्रयागराज द्वारा धनराशि का भुगतान न किए जाने के सम्बन्ध में-विभाग शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज।इसी तरह से विभिन्न विभागों के कुल 28 प्रकरणो की क्रमवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को लम्बित प्रकरणो को शीघ्रता से निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाली पेंशन अदालत को समय से आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर अपर निदेशक पेंशन कोषागार आस्था तिवारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।










Oct 28 2025, 19:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.3k