भारत की औद्योगिक नवाचार शक्ति का प्रतिनिधित्व करेंगे श्री विशाल अग्रवाल
रमेश दूबे
हाउस ऑफ लॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखेंगे भारत की उपलब्धियों पर विचार
भारत के प्रख्यात उद्योगपति एवं सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित हाउस ऑफ लॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में आगामी 3 और 4 नवम्बर 2025 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि (Distinguished Guest) आमंत्रित किया गया है। श्री अग्रवाल ने इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान की है।
यह कार्यक्रम “द नेक्स्ट इकोनॉमी फोरम 2025” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन ब्रांड विस्टा कंसल्टिंग (यूके) द्वारा किया जा रहा है।
इस प्रतिष्ठित आयोजन के तहत —
3 नवम्बर 2025 को व्याख्यान सत्र ब्रिटेन की संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन में आयोजित होगा।
4 नवम्बर 2025 को दूसरा सत्र विश्वविख्यात ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम में संपन्न होगा।
श्री अग्रवाल इस अवसर पर भारत में हो रहे औद्योगिक नवाचार, ग्रीन एवं क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में प्रगति, कार्बन उत्सर्जन में कमी, और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर अपने विचार रखेंगे। वे बताएंगे कि किस प्रकार भारत ने FMCG, बेवरेज, डिस्टिलरी और पैकेजिंग सेक्टर में 21वीं सदी में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और किस दिशा में आगे बढ़ रहा है।
अपने संबोधन के दौरान वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे तीव्र औद्योगिक विकास, उद्योगों और शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग के नए मॉडलों, तथा भारत के तकनीकी विद्यार्थियों के बढ़ते उद्योग-सम्बंधों पर भी प्रकाश डालेंगे।
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, श्री अग्रवाल के नेतृत्व में, पिछले कुछ वर्षों में भारत की औद्योगिक प्रगति का एक सशक्त प्रतीक बनकर उभरा है।
समूह ने —
एथेनॉल उत्पादन को भारत सरकार की नीति के अनुरूप प्रोत्साहित किया है,
पैकेजिंग सेक्टर में नवाचार लाए हैं,
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और
कोका-कोला उत्पादों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
आज सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, भारत के लगभग हर राज्य में अपनी विश्वसनीय पहचान बना चुका है। यह समूह कोका-कोला का प्रमुख बॉटलिंग पार्टनर है और डिस्टिलरी, एथेनॉल उत्पादन, पैकेजिंग, एवं ट्रांसपोर्ट सेवाओं में सक्रिय रूप से कार्यरत है।
समूह की इकाई सुपीरियर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास सौ से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का अत्याधुनिक बेड़ा है, जो उत्पादों के पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को सुनिश्चित करता है।
श्री अग्रवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में सुपीरियर ग्रुप “ग्रीन एनर्जी, क्लीन भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
अब वे ब्रिटेन के वैश्विक मंच पर भारत की औद्योगिक शक्ति, नवाचार क्षमता और सतत विकास के विजन को प्रस्तुत करने जा रहे हैं — जो न केवल समूह के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का क्षण है।
उपरोक्त जानकारी सुपीरियर ग्रुप के सीएचआरो एवं कार्पोरेट अफेयर्स डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने साझा किया है।
Oct 28 2025, 19:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k