सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित 01 अभियुक्त को बेलहर कला पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश दूबे,संत कबीरनगर।जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा मु0अ0स0 218/2025 धारा 87,70, 351(2) बीएनएस व 3(2)(v) एससी / एसटी एक्ट थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर के मामले में वांछित मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद मुस्तफा निवासी ग्राम पसनारा थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर को रमवापुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

 

विदित हो कि वादिनी द्वारा 10.09.2025 को थाना बेलहरकला पर बावत 08.09.2025 को वादिनी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना बेलहरकला पर प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी करते हुए आज 28.10.2025 को गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त कर न्यायालय रवाना किया गया ।

प्रकरण में पूर्व में 11.09.2025 को अभियुक्त अर्जुन लोधी पुत्र पूर्णमासी निवासी घटरम्हा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को गोईठहां रमवापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया था ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* उ0नि0 नन्दा प्रसाद, हे0का0 ज्ञानेन्द्र जायसवाल व हे0का0 राजीव सिंह यादव ।

जनपद संभल की चंदौसी में जनकल्याण सेवा समिति ने निर्धन कन्या के विवाह में किया सहयोग

संभल।जन कल्याण सेवा समिति चंदौसी की सदस्यों ने एक निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग हेतु रेखा रस्तोगी के सुभाष रोड स्थित आवास पर एकत्रित होकर सहयोग में 11 साड़ी एक बेडशीट, 15 घरेलू उपयोगी बर्तन, ज्वैलरी तथा कुछ गिफ्ट आइटम्स एवं ₹ 3100 की नगद धनराशि से सहयोग किया। समिति द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग की कड़ी में यह 27वीं निर्धन कन्या के विवाह में किया गया सहयोग है ।

सहयोग करने वाली सदस्यों में अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ,रेखा रस्तोगी आशा गोस्वामी ,भावना गुप्ता, संगीता शर्मा,मनीषा, सारिका, अंशु वार्ष्णेय, सोनी रस्तोगी, कांता अदलखा, आभा,अनामिका सिंह,पूर्णिमा , रेखा अग्रवाल , आशा रस्तोगी,आदि का सहयोग व सहभागिता रही।

भारत की औद्योगिक नवाचार शक्ति का प्रतिनिधित्व करेंगे श्री विशाल अग्रवाल

रमेश दूबे

हाउस ऑफ लॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखेंगे भारत की उपलब्धियों पर विचार

भारत के प्रख्यात उद्योगपति एवं सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित हाउस ऑफ लॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में आगामी 3 और 4 नवम्बर 2025 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि (Distinguished Guest) आमंत्रित किया गया है। श्री अग्रवाल ने इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान की है।

यह कार्यक्रम “द नेक्स्ट इकोनॉमी फोरम 2025” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन ब्रांड विस्टा कंसल्टिंग (यूके) द्वारा किया जा रहा है।

इस प्रतिष्ठित आयोजन के तहत —

3 नवम्बर 2025 को व्याख्यान सत्र ब्रिटेन की संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन में आयोजित होगा।

4 नवम्बर 2025 को दूसरा सत्र विश्वविख्यात ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम में संपन्न होगा।

श्री अग्रवाल इस अवसर पर भारत में हो रहे औद्योगिक नवाचार, ग्रीन एवं क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में प्रगति, कार्बन उत्सर्जन में कमी, और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर अपने विचार रखेंगे। वे बताएंगे कि किस प्रकार भारत ने FMCG, बेवरेज, डिस्टिलरी और पैकेजिंग सेक्टर में 21वीं सदी में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और किस दिशा में आगे बढ़ रहा है।

अपने संबोधन के दौरान वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे तीव्र औद्योगिक विकास, उद्योगों और शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग के नए मॉडलों, तथा भारत के तकनीकी विद्यार्थियों के बढ़ते उद्योग-सम्बंधों पर भी प्रकाश डालेंगे।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, श्री अग्रवाल के नेतृत्व में, पिछले कुछ वर्षों में भारत की औद्योगिक प्रगति का एक सशक्त प्रतीक बनकर उभरा है।

समूह ने —

एथेनॉल उत्पादन को भारत सरकार की नीति के अनुरूप प्रोत्साहित किया है,

पैकेजिंग सेक्टर में नवाचार लाए हैं,

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और

कोका-कोला उत्पादों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।

आज सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, भारत के लगभग हर राज्य में अपनी विश्वसनीय पहचान बना चुका है। यह समूह कोका-कोला का प्रमुख बॉटलिंग पार्टनर है और डिस्टिलरी, एथेनॉल उत्पादन, पैकेजिंग, एवं ट्रांसपोर्ट सेवाओं में सक्रिय रूप से कार्यरत है।

समूह की इकाई सुपीरियर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास सौ से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का अत्याधुनिक बेड़ा है, जो उत्पादों के पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को सुनिश्चित करता है।

श्री अग्रवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में सुपीरियर ग्रुप “ग्रीन एनर्जी, क्लीन भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

अब वे ब्रिटेन के वैश्विक मंच पर भारत की औद्योगिक शक्ति, नवाचार क्षमता और सतत विकास के विजन को प्रस्तुत करने जा रहे हैं — जो न केवल समूह के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का क्षण है।

उपरोक्त जानकारी सुपीरियर ग्रुप के सीएचआरो एवं कार्पोरेट अफेयर्स डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने साझा किया है।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल देंगे भारत के औद्योगिक नवाचार और ग्रीन एनर्जी पर व्या

रमेश दूबे

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल को यूनाइटेड किंगडम के हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत के औद्योगिक विकास, नवाचार तकनीकी, ग्रीन एवं क्लीन एनर्जी, कार्बन उत्सर्जन में कमी और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया है।

यह आमंत्रण उन्हें “द नेक्स्ट इकोनॉमी फोरम 2025” के अंतर्गत भेजा गया है, जिसका आयोजन ब्रांड विस्टा कंसल्टिंग (यूके) द्वारा किया जा रहा है।

इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का विवरण —

3 नवम्बर 2025 को व्याख्यान कार्यक्रम यूके के हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन में आयोजित होगा।

डॉ. सुनील कुमार मिश्रा को ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत के औद्योगीकरण पर व्याख्यान हेतु आमंत्रण

रमेश दूबे

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस डॉ. सुनील कुमार मिश्रा को यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित संस्थान हाउस ऑफ लॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत में हो रहे औद्योगीकरण और विकास पर व्याख्यान देने हेतु औपचारिक आमंत्रण प्राप्त हुआ है।

डॉ. मिश्रा को यह निमंत्रण “द नेक्स्ट इकोनॉमी फोरम 2025” के अंतर्गत भेजा गया है, जिसका आयोजन ब्रांड विस्टा कंसल्टिंग (यूके) द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत

3 नवम्बर 2025 को कार्यक्रम हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन में

तथा 4 नवम्बर 2025 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम में आयोजित होगा।

डॉ. सुनील मिश्रा अपने व्याख्यान में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहे तीव्र औद्योगिक विकास, तकनीकी प्रगति तथा उद्योगों और शिक्षा के मध्य बढ़ते सहयोग पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। वे यह भी साझा करेंगे कि तकनीकी छात्र किस प्रकार शिक्षा के साथ-साथ उद्योगों से जुड़कर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि डॉ. सुनील कुमार मिश्रा वर्तमान में एक प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह में मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) एवं कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख के रूप में भी कार्यरत हैं। उन्होंने हाल ही में इटली से विधि विषय में पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है, जबकि उनका पीएचडी शोध कार्य उदयपुर से पूरा हुआ है।

डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने इस आमंत्रण को अपने लिए गर्व का विषय बताया और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवसर न केवल उनके लिए, बल्कि भारत के शिक्षा एवं औद्योगिक जगत के लिए भी गौरव का क्षण है।

आगजनी से बर्बाद हुए परिवारों का सहारा बनी नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में अज्ञात कारणो से आग लग गई। इस आगजनी की घटना में घर जलकर खाक हो गए। उनके परिवार के सदस्य दाने-दाने के मोहताज हो गए। इसकी सूचना जैसे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणी को हुई तो उनके निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि तत्काल गांव में पहुंचकर बेघर हुए परिवारों से मुलाकात कर उनके दुख पीड़ा को बांटा तथा मौके पर ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि कम्बल ,कपड़े खाने की व्यवस्था भी कराई।

चेयरमैन रिंकूमणि ने आगजनी से पीड़ित गांव निवासी चिरंजू निषाद,राजू निषाद, राजाराम निषाद, नारेन्द्र निषाद और शुकन्तला देवी से मिलकर उनकी व्यथा सुनी।

चेयरमैन भी व्यथित हो उठी। उन्होंने तत्काल सभी पीड़ित परिवारों को त्वरित आवश्यकता में प्रयोग आने वाले कपड़ा, बर्तन, कंबल, खाद्य सामग्री और यथा संभव आर्थिक सहयोग प्रदान करके उनके दर्द पर मरहम लगाने का प्रयास किया। दूरभाष पर हालतका जायजा लेने के बाद पूर्व प्रत्याशी नीलमणि ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके पीड़ित परिवारों का शासकीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। चेयरमैन रिंकूमणि ने कहा कि समाज के पीड़ित, शोषित और दबे-कुचले वर्ग को न्याय दिलाने और द्वाबा के सम्मान के लिए उनके पति नीलमणि ने जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए हम सब सदैव समर्पित रहेंगे। चेयरमैन रिंकूमणि ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन द्वारा जो भी सहयोग संभव होगी उपलब्ध कराने का प्रयास होगा।

धनघटा पुलिस का अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ा अभियान एक अभियुक्त गिरफ्तार

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में थाना धनघटा पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान,

अभियान के दौरान 10 कुंतल लहन किया गया नष्ट

67ली0 अवैध देशी कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के सम्बन्ध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ग्राम भिखारीपुर के घाघरा नदी माझा क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें 10 कुंतल अवैध लहन को नष्ट करते हुए 67 ली0 अवैध देशी कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 540/25 धारा 274 बीएनएस व धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधिनियम ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. रामभवन पुत्र स्व0 बंशीलाल निवासी ग्राम तुर्कवलिया नायक थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी का विवरणः -

1. कुल 67 लीटर अवैध कच्ची शराब ।

2. दो अदद स्टील ड्रम नलकी लगा हुआ ।

3. नौसादर 250 ग्राम ।

4. प्लास्टिक टब एक अदद , तसला एल्युमिनियम एक अदद ।

5. युरिया 10 किलोग्राम, गुड़ 04 किलोग्राम, फिटकरी 250 ग्राम, खाली डिब्बा प्लास्टिक 03 अदद ।

पुलिस टीम का विवरणः -

1. प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे, उ0नि0 विनोद कुमार यादव, मुख्य आरक्षी सुनील यादव, आ0 मुकेश कुमार, आ0 अभिषेक यादव, आ0 अनिल प्रसाद, आ0 अनिल कुमार साहनी, आ0 रवि चौरसिया, आ0 महेन्द्र निषाद, आ0 रजनीश यादव ।

मुठभेड़ के बाद नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को संतकबीरनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश दूबे

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 19.10.2025 को दुष्कर्म की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त बदरे आलम पुत्र मो0 अकरम खां निवासी मड़या थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को आयुष्मान आरोग्य केंद्र, रौरापार से समय रात्रि 03:00 बजे गिरफ्तार किया गया ।

उक्त घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद लाते समय उस्का खुर्द नहर की पुलिया के पास पहुंचने पर अभियुक्त द्वारा पेशाब करने की इच्छा जाहिर की गई जिसके उपरांत अभियुक्त द्वारा जेल जाने के डर से भागने की कोशिश की गई, गिरफ्तारी टीम द्वारा घेर कर लगातार सरेंडर करने को कहा गया जिसके उपरांत गिरफ्तारी टीम द्वारा फायर किया गया जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर मे गोली लगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

बदरे आलम पुत्र मो0 अकरम खां निवासी मड़या थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी का विवरणः-

01- 02 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन।

घटना का विवरणः-

आज दिनाँक 18/19.10.2025 को उक्त घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बदरे आलम पुत्र मो0 अकरम खां निवासी मड़या थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को आयुष्मान आरोग्य केंद्र, रौरापार से गिरफ्तार किया गया, उस्का खुर्द नहर की पुलिया के पास पहुंचने पर अभियुक्त द्वारा पेशाब करने की इच्छा जाहिर की गई जिसके उपरांत अभियुक्त द्वारा जेल जाने के डर से भागने की कोशिश की गई, गिरफ्तारी टीम द्वारा रूकने के लिए कहा गया फिर भी अभियुक्त भागने लगा पुनः पुलिस टीम द्वारा रूकने अपनी गिरफ्तारी देने हेतु सरेंडर करने को कहा गया,लेकिन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की फिराक में था, जिसके उपरांत गिरफ्तारी टीम द्वारा सरेंडर करने की हिदायत देने पर जब अभियुक्त नहीं रूका तो फायर किया गया जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर मे गोली लगी । अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 03:00 बजे रात्रि को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त का इलाज जिला अस्पताल जनपद संतकबीरनगर में चल रहा है व अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*

1. प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्येय, उ0नि0 श्री व0, उ0नि0 श्री राकेश कुमार, उ0नि0 श्री अशोक कुमार दुबे, का0 बलराम यादव, का0 जयराम यादव ।

एसपी ने सुनी धनघटा थाने पर फरियादियों की फरियाद, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय की उपस्थिति में थाना धनघटा पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । थाना समाधान दिवस की शिकायतों को सुनते हुए महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए । थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके । जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, ताकि जनता का प्रशासन एवं पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो सके ।

महोदय द्वारा कहा गया कि पुलिस प्रशासन की साख तभी बनती है जब आम नागरिक को समय पर और निष्पक्ष न्याय मिले । शिकायतों के त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है । थाना समाधान दिवस के आयोजन से जनसुनवाई प्रक्रिया को और सशक्त किया जा रहा है । प्रशासन आमजन को विश्वास दिलाता है कि उनकी समस्याओं का उचित समाधान समयबद्ध रूप से किया जाएगा । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धनघटा जय प्रकाश दुबे पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

संत कबीर नगर पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा चार अभियुक्त गिरफ्तार सामान बरामद

रमेश दूबे 

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनाँक 11.10.2025 को 04 अभियुक्तगण नाम पता 01. राजेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद निवासी बमनडोलिया थाना छपिया जनपद गोण्डा, 02. इल्दीजा हुसैन पुत्र मुस्तफा ग्राम इटवा बाजार थाना रुधौली जनपद बस्ती, 03. सुरज देव सिंह पुत्र बेचन सिंह ग्राम वीरपुर भरपुरवा थाना छपिया जनपद गोण्डा, 04. हिमांशु चौधरी पुत्र दिवाकर चौधरी ग्राम दानु कोईया थाना डिडई जनपद – सिध्दार्थनगर को आला नकब आला नकब 02 अदद गैस कटर पाइप सहित, 01 अदद टार्च, 01 अदद महिन्द्र सुप्रो पिकप व कुल 3000रु0 नगद बरामद करते हुए औद्योगिक क्षेत्र शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पहली घटनाः- दिनाँक 22.05.2025 को वादी श्री अमित निवासी 33/11 केवी विद्युत केन्द्र खलीलाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनाँक 16.05.2025 वादी मड़या निकट काली मन्दिर 400केवीए ट्रांसफार्मर से अज्ञात व्यक्ति द्ववारा 400 ली0 तेल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 432/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

दूसरी घटनाः- दिनाँक 11.10..2025 को वादी श्री उ0नि0 मोतीलाल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर प्रार्थना दिया गया कि वादिनी दिनाँक 10.10.2025 को मुखबीर द्वरा सूचना दिया गया कि औद्योगिक क्षेत्र मे शमशान घाट के पास एक महेन्द्रा सुप्रो पिकप लेकर कुछ चोर चोरी करने के लिए विचार विमर्श कर रहे है उक्त सूचना पर उ0नि0 श्री मोतीलाल यादव व हमरीह हे0क0 नुसुरुद्दीन खां, का0 भानू प्रताप सिंह, का0 रंजन कुमार यादव द्वारा शमशान घाट पर पहुंचकर उक्त व्यक्तियों से घेर घार कर पकड़ लिया गया तथ प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 931/2025 धारा 313,317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

01.राजेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद निवासी बमनडोलिया थाना छपिया जनपद गोण्डा,

02. इल्दीजा हुसैन पुत्र मुस्तफा ग्राम इटवा बाजार थाना रुधौली जनपद बस्ती,

03. सुरज देव सिंह पुत्र बेचन सिंह ग्राम वीरपुर भरपुरवा थाना छपिया जनपद गोण्डा, 

04. हिमांशु चौधरी पुत्र दिवाकर चौधरी ग्राम दानु कोईया थाना डिडई जनपद सिध्दार्थनगर

बरामदगी का विवरणः-

01- 02 अदद गैस कटर पाइप सहित

02- 01 अदद टार्च, 

03-01 अदद महिन्द्र सुप्रो पिकप 

04- 09 आक्सीजन गैस सिलिंडर

05- 03 अदद एलपीजी गैस सिलिंडर

व चोरी से बरामद कुल 3000रु0 नगद 

पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोगो लोग बेरोजगार है रात मे इसी वाहन संख्या UP51 CT 1902 महेन्द्रा सुप्रो से घूम कर चोरी कर लेते है । आज भी हम लोग चोरी की नियत से आये थे और आपस मे विचार विमर्श कर ही रहे थे तो आप लोग पकड़ लिये इससे पहले भी हम लोग दिनांक 05.10.25 को औद्योगिक क्षेत्र के ओसवाल कारखाना मे लोहा काटने एवं चोरी करने के लिये आये थे । गाडीयो व व्यक्तियो भी आवाज सुनकर हम लोग 09 आक्सीजन सिलेण्डर, 03 अदद L.P.G. गैस सिलेण्डर व एक अदद कटर पाईप मशीन छोड़कर भाग गये थे । हम लोग इससे पहले भी दिनांक 16.5.2025 को रात मे अचकवापुर नेशनल हाइवे के किनारे ट्रान्सफारमर से तेल निकाल कर चोरी किये थे जिसको नेपाल ले जाकर 30000/ (तीस हजार) रुपये मे बेच दिये थे जिसमे हम लोग अपस में बांट लिए थे । जिसमे से खर्च होने के बाद हम लोगो के पास उसी रुपया मे से ही 3000 बचा है । साहब हम लोग छोटी मोटी चोरी करके अपना जीवन यापन करते है । 

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*

1. उ0नि0 मोती लाल यादव मय हमराह, उ0नि0 राकेश कुमार मय हमराह, H.C. नुरुद्दीन खाँ, का0 भानु प्रताप सिंह, का0 राजन कुमार यादव, H.C. सम्पूर्णानन्द यादव व का0 जनार्दन प्रसाद