*राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य पर लोकायुक्त का शिकंजा,आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू, डीएम से मांगी रिपोर्ट*
सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव लोकायुक्त के शिकंजे में आ गए हैं। पद ग्रहण करने के बाद आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने सहित कई गंभीर मामलों में उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है। सचिव डॉ. रीमा बंसल ने इस संबंध में सुल्तानपुर के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 18 नवंबर तक रिपोर्ट तलब की है। गोसाईंगंज के हयातनगर निवासी बृजेश उपाध्याय ने 17 जून को एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसका संज्ञान लेते हुए सचिव डॉ. रीमा बंसल ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को निर्देश दिए हैं कि वे किसी वरिष्ठ अधिकारी से मामले की जांच कराकर तथ्यात्मक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। बृजेश उपाध्याय ने प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पद ग्रहण करने के बाद अपनी पत्नी डॉ. संगीता श्रीवास्तव और पुत्र अनमोल श्रीवास्तव के नाम पर बेशकीमती भूखंड खरीदे। आरोप है कि पत्नी के नाम पर खरीदी गई जमीन के कागजात में पति के स्थान पर पिता का नाम दर्शाया गया, जबकि पुत्र के जमीन के दस्तावेजों में व्यवसाय के स्थान पर कृषि दर्ज कराया गया। उस समय उनका पुत्र कृषि व्यवसाय न करके पढ़ाई कर रहा था। इसके अतिरिक्त, प्राचार्य पर लीड रिसोर्स कंपनी के माध्यम से शासनादेशों का उल्लंघन कर आउटसोर्सिंग भर्ती करने का भी आरोप है। जांच में यह मामला भी सामने आएगा, जिसमें प्राचार्य के साथ कंपनी के जिम्मेदार और जिले के एक आईएएस स्तर के अधिकारी भी लोकायुक्त के दायरे में आ सकते हैं। आरोप है कि कंपनी तीन वर्ष से कम पुरानी थी और उसका टर्नओवर भी 15 करोड़ से कम था, फिर भी प्राचार्य ने व्यक्तिगत लाभ के लिए उसे ठेका दे दिया। प्राचार्य की पत्नी डॉ. संगीता श्रीवास्तव के रजिस्ट्रेशन में भी पति के नाम के स्थान पर पिता का नाम दर्ज होने का आरोप है। इसके अलावा, प्राचार्य द्वारा संजीवनी हॉस्पिटल/अल्ट्रासाउंड और एक फर्म चलाई जा रही थी। यह तब हुआ जब वे अपने केंद्र पर पूर्णकालिक चिकित्सक थे और उन्होंने किसी अन्य स्थान पर कार्य करने की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को नहीं दी थी। ऐसे में उनकी प्राचार्य पद पर नियुक्ति किस आधार पर की गई, यह एक बड़ा सवाल है।
*संचार के बिना कोई भी संबंध, संस्था या समाज सुचारु रूप से नहीं चल सकता- सी.आईं.एस. कैप्टन मनोज कुमार शर्मा*
( एनसीसी कैंप में वेस्ट फायर सेलेक्शन, फायर पोजिशन, परेड विथ रायफल का प्रशिक्षण दिया गया ) ************************
सुल्तानपुर। राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय वार्षिक 10 दिवसीय शिविर सी ए टी- 75 के सप्तम दिन की शुरुआत पी टी और योगा से हुई। आज कैडेट्स का बेस्ट फायर सेलेक्शन हुआ, कैडेट्स ने रायफल के साथ परेड का अभ्यास किया। कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट, बेटल क्राफ्ट, सेक्शन फॉर्मेशन अभ्यास भी कराया गया। पी आई स्टाफ ने कम्युनिकेशन पर कैडेट्स को बताया कि संचार सूचना, विचार, भावनाओं या संदेशों का आदान-प्रदान करना। यह मानव जीवन की सबसे आवश्यक प्रक्रिया है, क्योंकि संचार के बिना कोई भी संबंध, संस्था या समाज सुचारु रूप से नहीं चल सकता। कैडेट्स को 7.62 एस एलआर रायफल के बारे में स्टेपिंग असेम्बलिंग की विधिवत जानकारी भी आज दी गयी। कैडेट्स को फ़ायर पोजिशन के बारे में ट्रेंड किया गया। आज कैडेट्स ने गेम परेड, कल्चरल प्रोग्राम का अभ्यास किया। रोल कॉल में कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव ने कैडेट्स से फीडबैक लिया और नेक्स्ट डे प्लान पर विस्तृत चर्चा की। ट्रेनिंग कैंप में डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज़ खान ,कैंप बीएचएम भूवन थापा, एएनओ विनोद सिंह, कैप्टन उमेश सिंह, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट एस के मिश्रा, सेकंड ऑफिसर आर बी सिंह, सेकंड ऑफिसर दिग्विजय सिंह, सूबेदार कुमार गुरुड़, हवलदार गुरपीत सिंह,एसएलआर हवलदार रविंद्र सिंह, सीएचएम जगमोहन हवलदार चंचल सिंह, सीआईएस कैप्टन मनोज कुमार शर्मा ,महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो ड़ी के त्रिपाठी, महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार के साथ डॉ संतोष अंश, विनय सिंह,धीरेंद्र मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, रामसूरत यादव, वेद प्रकाश, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
किसानों को अब मिलेगी निर्धारित मूल्य दर पर डी.ए.पी. खाद : सदानंद चौधरी जिला क़ृषि अधिकारी।
जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी द्वारा जारी किया गया निर्देश।
****************************** उर्वरक खाद दुकानों के लाइसेंस हुए थे निलंबित,अधिकारी के निरीक्षण में मिली थी खामियां, कार्रवाई के बाद मचा हड़कम्प* सुल्तानपुर जनपद में इस वर्ष गेहूं व रबी की तिलहनी फसलों की बुआई शुरू होने के साथ ही किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कृषि विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। सुल्तानपुर जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिना लाइसेंस निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक बेचने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 27 अक्टूबर 2025 तक जनपद में कुल 560 बोरी डीएपी की प्राप्ति हुई है,जिसे वितरण केवल लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं के माध्यम से किया जा रहा है। किसी भी दुकान पर रेट बोर्ड न लगे होने या निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलने पर दुकानदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक उर्वरक बैग पर रेट बोर्ड, स्टॉक पंजीकरण एवं कैश मेमो का पालन अनिवार्य रूप से करें। अवैध विक्रय की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही हेतु संबंधित दुकानों पर बाजार नियंत्रण अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया जाएगा। वर्तमान माह अक्टूबर हेतु जनपद का डीएपी खाद का लक्ष्य 15064 मीट्रिक टन रखा गया है,जिसमें से अब तक 2697 मीट्रिक टन की उपलब्धता सुनिश्चित हो चुकी है। इसके अलावा एनपीके (10:26:26), म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी), सल्फर,जिंक सल्फेट,बायो फर्टिलाइज़र जैसे उर्वरकों का भी पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रासायनिक उर्वरकों का अंधाधुंध प्रयोग भूमि की उर्वरता को प्रभावित करता है। किसानों से अपील की जा रही है कि वे संतुलित मात्रा में डीएपी,एनपीके,जैव उर्वरक तथा जैविक खाद का प्रयोग करें,ताकि फसलों की गुणवत्ता व उत्पादन दोनों में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से गेहूं, चना,मसूर,अरहर,सरसों एवं तिलहनी फसलों के लिए किसानों को संतुलित उर्वरक प्रयोग से मिट्टी की उत्पादकता बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। किसानों को यह सलाह दी गई है कि वे निकटतम कृषि विभाग के कार्यालय या सहकारी समितियों से संपर्क कर खाद की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करें।
*चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,तीन बदमाश घायल अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर जिले के थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा पखरौली रेलवे क्रासिंग पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। तो वह बदमाश भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर बाईक फिसल कर गिर गयी,जिस पर बैठे तीनो बदमाश जमीन पर गिर गये,पुलिस वालों को देख कर मोटर साईकिल सवारों नें पुलिस टीम पर फायर कर दिया,आत्मसुरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी,जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति के पैर में एक गोली लग गयी,जो घायल होकर वही पर गिर गया व अन्य दो संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा तीनों को असलहे के साथ पकड़ लिया गया। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

*गिरफ्तार अभियुक्तः-1*

मुकेश पुत्र रामदौर निवासी फिरोजपुर शाहपुर थाना जलालपुर अम्बेडकर गिरफ्तार।

*अभियुक्तगण-2* लालू पुत्र मेहन्द्र 3. राज उर्फ छोटू पुत्र संजय निवासीगण फिरोजपुर शाहपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर *अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः* - 1.मु0अ0सं0-151/2018 धारा 379/411 भादवि0 को0 नगर जनपद सुलतानपुर 2.मु0अ0सं0-787/2022 धारा 379/411 भादवि0 थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर 3.मु0अ0सं0-791/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर 4.मु0अ0सं0-236/2024 धारा 3 (1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर 5.मु0अ0सं0-41/2014 धारा 379/411 भादवि0 थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर *अभियुक्त-लालू उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-* 1.मु0अ0सं0- 251/2025 धारा 115(2)/3(5)/352 बीएनएस थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 2.मु0अ0सं0- 19/2016 धारा 356/411 भादवि0 थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ 3.मु0अ0सं0- 20/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ 4.मु0अ0सं0- 267/2022 धारा-379 भादवि0 थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 5.मु0अ0सं0- 614/2020 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भादवि0 थाना को0 नगर अयोध्या 6.मु0अ0सं0- 619/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर अयोध्या 7.मु0अ0सं0- 221/2020 धारा 379/411 भादवि0 थाना हंसवर थाना अम्बेडकरनगर 8.मु0अ0सं0- 224/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हंसवर थाना अम्बेडकरनगर 9.मु0अ0सं0- 38/2021 धारा 3(1)यू०पी०गैगेस्टर थाना हंसवर थाना अम्बेडकरनगर 10.मु0अ0सं0- 362/2020 धारा 379 भादवि0 थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर 11.मु0अ0सं0- 361/2020 धारा- 379/411/420 भादवि0 थाना टाण्डा अम्बेडकरनगर 12.मु0अ0सं0- 72/2020 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना धनघटा संत कबीर नगर।
*सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 23वें स्थापना दिवस मनाया गाया*
सुल्तानपुर,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 23वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज सुभासपा जिला अध्यक्ष अमेठी सतीश मिश्रा ने अमेठी जिला के सरेसर ग्राम सभा में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आनन्द शुक्ला के आवास पर जन चौपाल एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को जिला अध्यक्ष अमेठी सतीश मिश्रा ने सबको मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया एवं जय सुहेलदेव,एवं नेता जी जिंदाबाद का नारा लगा कर पार्टी के 23वा स्थापना दिवस मनाया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वांचल के यह पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी जीत होगी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष ने नेता के प्रति मन मुग्ध कर दिया और उपस्थित पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष ऋषभ सिंह ने कहा कि तन मन धन एवं कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में लगा देंगे एडी चोटी का जोर और फिर जीत का परचम लहराएंगे। उपस्थित पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष अमेठी सतीश मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष अमेठी आनंद शुक्ला आई टी सेल जिला अध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय,युवा जिला अध्यक्ष ऋषभ सिंह,विधान सभा अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा एवं शिवम् मिश्रा, अंकुर मिश्रा,राजेंद्र कोरी,आरिफ, अंगद,अरविंद,विजय,राकेश,शिवम्, अवनीश,विक्रांत,संतोष,अभय,अनुज, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन की उपस्थिति में मनाया गया स्थापन दिवस।
एक बार पुनः स्थापना दिवस की हार्दिक व सुनहरी ढेर सारी शुभकामनाएं।

जय सुहेलदेव जय भारतीय समाज पार्टी
*श्रद्धालुओं ने दिया डूबते सूर्यदेव को अर्घ्य*
सुल्तानपुर,लोक आस्था के महापर्व छठपूजा के आज तीसरे दिन सीताकुण्ड घाट समेत सभी छठ घाटों पर अस्ताचलगामी (डूबते) सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। गोमती नदी घाट,धोपाप धाम घाट समेत पोखरों के तट भक्ति गीतों और दीपों की रोशनी से आलोकित हो उठे। व्रतधारियों महिलाओं ने परिवार की सुख-समृद्धि और समाज की मंगलकामना के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर पूजा अर्चना की,वहीं पुरुषों और बच्चों ने श्रद्धा भाव से पूर्ण सहयोग किया। सीताकुण्ड घाट पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल और केंद्रीय पूजा समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय पहुंचे। सभी प्रोटोकॉल के साथ लोगों ने छठ पूजा के अवसर पर सेल्फी लेते हुए भी दिखे। वहीं भारी संख्या में भीड़ में सभी साथ में घूमते नजर आए। वही सुल्तानपुर में भी छठपूजा कि रही धूम। आज सुल्तानपुर में धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जा रहा है। सभी घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे हैं। व्रती महिलाएं जल में खरी होकर छठी मैय्या की आराधना कर रही हैं। शहर का स्वर्ण सामाज गोमती नदी सीताकुण्ड घाट श्रद्धालुओं से पट चुका है। श्रद्धालु दूध और जल से भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दे रहे हैं। सुल्तानपुर के विभिन्न इलाकों सहित सीताकुण्ड घाट गोमती नदी घाट पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। घाटों पर भी सुंदर साज-सज्जा और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है। दीपों और झालरों की चमक से पूरा शहर भक्ति के रंग में रंग गया है। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर पूरे नियम-निष्ठा के साथ 36 घंटे का निर्जला जल व्रत निभाते हुए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर रही हैं। छठ घाटों पर गूंजते पारंपरिक गीत माहौल को और अधिक भक्तिमय बना रहे हैं।
*धैर्य,समर्पण और सही तैयारी ही सफलता की कुंजी है-लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव*
सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय वार्षिक 10 दिवसीय शिविर सी ए टी- 75 के षष्टम दिन की शुरुआत पी टी और योगा से हुई। उसके बाद फायरिंग, गार्ड माउंटिंग ड्रिल, सेटिंग मैप, फाइंडिंग नार्थ एंड ओन पोजीशन पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया । एसएसबी साक्षात्कार हेतु कैडेटस को मार्गदर्शित करते हुए कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव कहा कि एसएसबी एक परीक्षा नहीं, बल्कि एक चयन प्रक्रिया है जो आपको अफसर बनाने की क्षमता तलाशती है। कृत्रिम व्यक्तित्व की बजाय अपने वास्तविक, अनुशासित और सकारात्मक व्यक्तित्व को प्रस्तुत करें। धैर्य, समर्पण और सही तैयारी ही सफलता की कुंजी है। सिविल डिफेंस ऑर्गनाइजेशन एंड एनडीएमआर पर रक्षा सेवाओं में अवसर और संभवानाएं पर कैडेट्स की जिज्ञासाओं का समाधान किया और विस्तृत जानकारी देते हुए कर्नल एस के मोर ने कहा कि रक्षा सेवाएं सिर्फ एक नौकरी नहीं बल्कि राष्ट्र को समर्पित जीवन का संकल्प हैं। इसमें करियर की असंख्य संभावनाएं हैं, बशर्ते युवा इसके प्रति जुनून, समर्पण और देशभक्ति की भावना लेकर आगे बढ़ें। आज का युवा यदि अनुशासन, साहस और नेतृत्व क्षमता के साथ देश की सेवा का संकल्प लेता है, तो रक्षा सेवाएं उसके लिए एक उज्ज्वल, सम्मानजनक और गौरवपूर्ण भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती हैं। प्रशिक्षण के अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज खान,कैप्टन विनोद सिंह, लेफ्टिनेंट एस के मिश्र, सेकेंड आफिसर आर बी सिंह,दिग्विजय सिंह, महाविद्यालय अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो ड़ी के त्रिपाठी, महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार के साथ डॉ अखिलेश सिंह, बृजेश कुमार सिंह, डॉ संतोष अंश, दिलीप सिंह, विनय सिंह आदि उपस्थित रहे।
*अर्ध संध्या पर डूबते सूर्य को जल देने की परंपरा*
आज छठ पूजा के दौरान अर्ध संध्या पर डूबते सूर्य को जल देने की परंपरा है। इस पूजा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,जिसमें सूर्य देवता को जल अर्पित किया जाता है। इस दौरान भक्त व्रत रखते हैं और सूर्य देवता की पूजा अर्चना करते हैं। अर्ध संध्या पर जल देने का एक अलग महत्व होता है। इसलिए सूर्य देवता को अर्ध संध्या पर जल देने से सूर्य देवता प्रसन्न होते है, जो जीवन को ऊर्जा और शक्ति प्रदान करते हैं।
जल अर्पित करने से आध्यात्मिक शुद्धि होती है और आत्मा को शांति मिलती है। अर्ध संध्या पर जल देने के लिए नदी या जलाशय में खड़े होकर सूर्य देवता को जल अर्पित किया जाता है। जल अर्पित करते समय सूर्य देवता की स्तुति की जाती है और उनकी कृपा की प्रार्थना की जाती है।
*मासूम बेटे के सामने मां की मौत,मायके से घर लौटते समय पति की बाइक को DCM ने मारी टक्कर,अमेठी का रहने वाला है परिवार*
सुल्तानपुर में एक मासूम बेटे के सामने उसकी मां ने दम तोड़ दिया। महिला पति के साथ बाइक से मायके से सुसराल जा रही थी। हादसा लखनऊ- वाराणसी हाइवे पर बंधुआकला थाना क्षेत्र के दादूपुर के पास देर शाम को हुआ है। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के भादाओ निवासी रमेश (28वर्ष) पत्नी रानी (24वर्ष) और बेटा अनिरुद्ध (2वर्ष) को बाइक से लेकर सुबह सुसराल कुड़वार थाना क्षेत्र मगदुमपुर लेकर गया था। वहां से शाम 5 बजे परिवार को वो घर लेकर लौट रहा था। जब वे लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर बंधुआ कला के दादूपुर के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्रक में टक्कर मार दिया। इससे पत्नी रानी सड़क पर जा गिरी और उसे हेड इंजरी हो गई। जबकि पति व बच्चा बाल बाल बच गए। स्थानीय लोग उसे तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम में भेज कर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर जैसे ही घटना की सूचना रानी के मायके पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल पहुंचे और बेटी का चेहरा देखकर फूट फूटकर रोने लगे। थाना प्रभारी बंधुआकला धर्मवीर सिंह ने बताया कि ट्रक को पकड़ कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिवार से तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
*कांग्रेस में करना पड़ता है एक परिवार की चमचागिरी,बिहार CM फेस पर बोले,नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा चुनाव*
सुल्तानपुर में 'सशक्त नारी-सशक्त भारत' के संकल्प कार्यक्रम जिला कार्यालय पर आयोजित हुआ। जिसमें राज्यसभा सांसद व प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्या पहुंचे। मीडिया से बात में NDA के बिहार सीएम फेस पर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है पार्टी 100 परसेंट जीतेगी। वहां पर भारतीय जनता पार्टी एनडीए की सरकार है, मुख्यमंत्री वहां पर ऑलरेडी नीतीश कुमार जी हैं। उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव हो रहा है, तो अन्य विषय कोई है ही नहीं। वही कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा देखिए देश की आजादी के बाद जो महिलाओं की भूमिका कांग्रेस सरकार को करनी चाहिए थी उन्होंने सिर्फ परिवार और रिश्तेदार तक उन्होंने सीमित कर दिया था। नरेंद्र मोदी ने उन गरीब परिवार की महिलाओं,बहन- बेटियों को भी भारत देश के हर काम में आगे आने का अधिकार दिया है और उसी की कड़ी में हम जो हैं नारी शक्ति को आगे ले जा रहे हैं। देश की राष्ट्रपति जो हैं एक गरीब परिवार की बेटी हैं, किसी नामदार कि नहीं हैं एक गरीब परिवार की बेटी, आदिवासी समाज से निकल करके राष्ट्रपति के पद पर हैं। एक गरीब परिवार के जन्मे आज देश के प्रधानमंत्री हैं। यह भारत में बदलाव दिख रहा है, यह बदलाव भारत में 70 सालों कांग्रेस नहीं कर सकी थी। वहां तो एक परिवार की चमचागिरी करना का पड़ता है। खेसारी लाल के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा यह लोकतंत्र है, लोकतंत्र में किसी को चुनाव लड़ने नहीं लड़ने का प्रश्न नहीं है। भारत में लोकतंत्र है और सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है नीतियों के साथ में चुनाव लड़ने का। जनता के विकास के लिए, जनता के रोजगार के लिए, देश के लिए। और यह भारतीय जनता पार्टी एनडीए की सरकार करती है। उन्होने कहा भारत के विकसित राष्ट्र का संकल्प जब मातृ शक्ति आगे आएगी तो 100% पूरा होगा। नरेंद्र मोदी की योजनाएं आपने देखा होगा, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का हो या कोई उद्यम शुरू करने का यह सब योजनाएं प्रधानमंत्री ने प्रारंभ किया।