केन्द्रीय कारागार नैनी में विधिक साक्षारता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आज दिनांक 28.10.25 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज की अध्यक्षता में केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।विधिक साक्षरता शिविर में बी.बी.एस कॉलेज ऑफ लॉ विधि संकाय के छात्र एवं छात्राओ द्वारा समस्त निरुध्द बन्दियो से मिल कर उन्हे विधिक जानकारी प्रदान की गई।दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज व्दारा बन्दियो को विधिक सहायता और विधिक साक्षरता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया।उन्होने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व्दारा समस्त बन्दियो को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है।उन्होने महिलाओं से संबंधित व बाल अधिकार संबंधित विषयो पर उपस्थित समस्त लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की।डिप्टी जेलर के.बी सिंह ने विचाराधीन कैदियो को प्रदान किए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।डॉ बी.पी.सिंह प्रबन्धक बी.बी.एस कॉलेज ऑफ लॉ के द्वारा समस्त कैदियो को विधिक सहायता प्रदान की गई।यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज व्दारा प्रदान की गई।

न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने प्रदर्शनी के कला आचार्यो को किया सम्मानित।

न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने कला आचार्य प्रदर्शनी संचरण के कैटलॉग का किया लोकार्पण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य ललित कला अकादमी उ० प्र० एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन-दिवसीय कला आचार्य प्रदर्शनी संचरण का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि वाश शैली के मूर्धन्य कलाकार न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने प्रदर्शनी के कैटलॉग का लोकार्पण किया एवं सभी कला आचार्यो को कैटलॉग एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।सर्वप्रथम कला आचार्य प्रदर्शनी के संयोजक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रो. विख्यात कलाकार सचिन सैनी एवं प्रदर्शनी के संरक्षक प्रख्यात कलाकार राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य रवीन्द्र कुशवाहा ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ने कला प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि किया कला आचार्य प्रदर्शनी कला विद्यार्थियों के लिए अमृत सृजन का कार्य करेगी और नए कलाकारों के सृजन शक्ति का संवर्धन करेगी प्रदर्शनी की सभी कलाकृतियां शानदार हैऔर कहा प्रदर्शनी के भव्य संयोजन के लिए डॉ सचिन सैनी एवं संरक्षक रवीन्द्र कुशवाहा बधाई के पात्र है। उन्होंने प्रयागराज में कला का अलख जगाया है सांस्कृतिक केंद्र एवं ललित कला अकादमी ने आचार्य प्रदर्शनी आयोजित करके देश को एक कलात्मक नई दिशा व दशा प्रदान की है। अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति का स्केच बनाने वाले विश्व-विख्यात कलाकार राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा एवं अकादमी के सदस्य सुविख्यात कलाकार डॉ सुनील सिंह कुशवाहा ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कला आचार्यों का मार्गदर्शन भी किया प्रदर्शनी का में इन दोनों महान कलाकारों का भव्य स्वागत अभिनंदन हुआ।इस शुभ अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय के डीन प्रोफेसर आदेश कुमार सांस्कृतिक केन्द्र की सलाहकार कल्पना सहाय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रो.सौमिक नन्दी वरिष्ठ कलाकार नागेन्द्र श्रीवास्तव कलाकार आशुतोष त्रिपाठी नीरज हिंदुस्तानी बबिता मौर्य इत्यादि कलाकारों ने प्रदर्शनी की जमकर तारीफ की।लगभग सभी कला आचार्य समापन समारोह में मौजूद रहे।धन्यवाद ज्ञापन प्रदर्शनी संरक्षक कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने किया।

भगेसर में तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न।

कोरांव की टीम बनी विजेता और ट्रॉफी के साथ इक्कीस हजार की मिली नगद धनराशि।

तुलापुर,मिर्ज़ापुर की टीम बनी उपविजेता और ट्रॉफी के साथ ग्यारह हजार रुपये की मिली नगद धनराशि।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में तहसील कोराव क्षेत्र के भगेसर गांव में तीन दिवसीय ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।उक्त प्रतियोगिता में प्रयागराज जिले के अतिरिक्त लखनऊ प्रतापगढ़ अयोध्या कौशांबी वाराणसी मिर्जापुर आजमगढ़ प्रतापगढ़ आदि जनपदो से आई कुल 16 टीमो ने प्रतिभाग किया।जिसमें कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव की वॉलीबाल टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन दिवसीय "ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता "की ट्रॉफी जीत ली। देर रात्रि खेले गए प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वॉलीबाल क्लब तुलापुर,(मिर्जापुर)और कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव के बीच खेला गया।जोकि काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण रहा और अंतिम क्षण तक दोनो टीमे एक-एक अंक के लिए जूझती रही। जिसमें पहला सेट कोरांव ने 25 -23 अंको से जीता किन्तु दूसरा सेट 22-25 अंकों से हार गई,इसलिए तीसरा अंतिम निर्णायक सेट खेला गया।जिसमें कोरांव की वॉलीबाल टीम में वॉलीबाल क्लब तुलापुर (मिर्जापुर)की टीम को 28 - 26 अंकों से हराकर इक्कीस हजार रुपये की नगद धनराशि के साथ विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।वहीं प्रतियोगिता के खेले गए अंतिम दिन सेमीफाइनल व लीग के मैचो में विजेता टीम कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव की टीम ने वाराणसी लखनऊ, जगतपुर आदि टीम को हराकर तथा उपविजेता टीम वॉलीबाल क्लब तुलापुर (मिर्ज़ापुर) की टीम ने अयोध्या प्रतापगढ़ आजमगढ़ आदि टीमों को पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया था। तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह मेजबान विद्यालय के प्रबंधक गंगाधर पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन एवं डीवीए प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने विजेता टीम कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव को ट्रॉफी व इक्कीस हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी व ग्यारह हजार रुपये प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम के कप्तान विवेक शुक्ला को मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार से नवाजा गया और उपविजेता टीम के खिलाड़ी अभय त्रिपाठी को मैन ऑफ द सीरीज के साथ ही साथ अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर अन्य प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियो को भी स्पेशल पुरस्कार दिया गया।उक्त अवसर पर राकेश कुमार चंद्रिका प्रसाद जोधिका प्रसाद पाण्डेय जितनारायन मिश्रा योगेश पाण्डेय मुकेश पांडेय विपिन पाण्डेय वेद प्रकाश पाण्डेय अमर मिश्रा व रजोल तिवारी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।अंत मे आयोजन समिति की ओर से अखिलेश पाण्डेय ने सभी सहयोगियो व खिलाड़ियो के प्रति आभार व्यक्त किया।।

कथा वाचक गौरंगी गौरी ने सुनाए भगवान श्रीराम के आदर्श प्रसंग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा तहसील क्षेत्र के टाई सरैया गांव में आयोजित भव्य राम कथा का आज चौथा दिन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।कथा पंडाल में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक गौरंगी गौरी ने अपने मधुर वचनों और प्रेरणादायक भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन उनकी मर्यादा और भक्तो के प्रति उनके प्रेम के प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया।आज की कथा में गौरंगी गौरी ने राम-भरत मिलाप और वनवास प्रसंग का सुंदर वर्णन किया जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे।उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम का जीवन हमे सत्य त्याग और कर्तव्य पालन की प्रेरणा देता है।उन्होने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का आदर्श हर युग में समाज के लिए दिशा दिखाने वाला है।कथा के दौरान जब गौरंगी गौरी ने राम भक्ति से ओतप्रोत भजन रघुपति राघव राजा राम प्रस्तुत किया तो पूरा पण्डाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।महिलाओं ने तालियां बजाते हुए भक्ति गीतों पर झूमकर आनंद व्यक्त किया।कार्यक्रम में ग्रामीणो के साथ-साथ आस-पास के गांवो से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने प्रसाद और जल की समुचित व्यवस्था की गई थी।गांव के सम्मानित नागरिको ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से गांव में धार्मिक माहौल बनता है और युवाओ को अपने धर्म-संस्कारों से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।बताया गया कि कथा का समापन आगामी दो दिनो बाद विशाल भंडारे और कन्या भोज के साथ किया जाएगा।

सिरसा गंगा घाट पर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ छठ पूजा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर पंचायत सिरसा के गंगा घाट पर छठ महापर्व का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सोमवार की शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।पारंपरिक गीतो भजनों और मंत्रोच्चार के बीच पूरा घाट छठ माई के जयकारों से गूंज उठा।महिलाओं ने अपने परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर पूजन-अर्चन किया।नगर पंचायत सिरसा के अध्यक्ष विपिन कुमार उर्फ लाखन केसरी ने बताया कि छठ पर्व को लेकर नगर पंचायत की ओर से विशेष तैयारी की गई थी।घाटो की सफाई प्रकाश व्यवस्था बैरिकेडिंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उन्होंने बताया कि प्रशासन और नगर पंचायत के संयुक्त प्रयास से छठ पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मेजा थाना अध्यक्ष दीनदयाल सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।वही सिरसा चौकी उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय भी अपने हमराहियो के साथ गंगा घाट पर मुस्तैद नजर आए। पुलिस और नगर पंचायत की सतर्कता के चलते किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।गंगा घाट पर श्रद्धालु महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से छठी माई का पूजन किया और सूप ठेकुआ फल गन्ना एवं दीप जलाकर अर्घ्य अर्पित किया। श्रद्धालु देर रात तक घाट पर पूजा-पाठ में लगे रहे।बताया गया कि मंगलवार की भोर में चार बजे उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन होगा।घाट पर उपस्थित लोगों ने नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन के कार्यों की सराहना की और कहा कि इस वर्ष घाट पर साफ-सफाई प्रकाश और व्यवस्था पहले से बेहतर रही। छठ पूजा के इस पावन अवसर पर सिरसा गंगा घाट भक्ति आस्था और समर्पण के माहौल में डूबा नजर आया।

कला आचार्य प्रदर्शनी संचरण का भव्य समापन न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने किया कैटलॉग का लोकार्पण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय“कला आचार्य प्रदर्शनी संचरण”का रविवार को भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वॉश शैली के मूर्धन्य कलाकार न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने प्रदर्शनी के कैटलॉग का लोकार्पण किया तथा सभी कला आचार्यों को कैटलॉग एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।समारोह की शुरुआत में प्रदर्शनी के संयोजक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रो. सचिन सैनी सलाहकार कल्पना सहाय तथा प्रदर्शनी के संरक्षक व राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य रवीन्द्र कुशवाहा ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि “कला आचार्य प्रदर्शनी”कला विद्यार्थियो के लिए अमृत सृजन का कार्य करेगी और नवोदित कलाकारो की सृजनात्मक शक्ति को प्रोत्साहित करेगी।उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक केन्द्र और ललित कला अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से ऐसी प्रदर्शनी आयोजित किया जाना देश में कला के क्षेत्र को नई दिशा और दशा प्रदान करने वाला कदम है।समारोह में सभी आचार्यो को प्रणाम पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय के डीन प्रो.आदेश कुमार सांस्कृतिक केन्द्र की सलाहकार कल्पना सहाय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रो.सौमिक नन्दी वरिष्ठ कलाकार नागेन्द्र श्रीवास्तव आशुतोष त्रिपाठी नीरज हिंदुस्तानी बबीता मौर्य सहित अनेक कला आचार्य उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न।

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शेष बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बचे हुए कार्यों के बारे में जानकारी ली जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बचें हुए विद्यालयो में बाउंड्री निर्माण कार्य फर्नीचर फर्श पर टाइल्स लगाने का कार्य दिव्यांग शौचालय बालक-बालिकाओं के शौचालय किचन सेड आदि कार्य जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा। समीक्षा के दौरान निर्धारित कुछ पैरामीटर में प्रगति धीमी पाई गई जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्धारित पैरामीटर से असंतृप्त विद्यालयों को निर्धारित पैरामीटर से संतृप्त कराये जाने के निर्देश सम्बंधित को दिए है।मुख्य विकास अधिकारी ने नगर क्षेत्र एवं ऐसे अन्य विकास खंडो जहां अभी कायाकल्प योजना के कार्य पूर्ण नही हुए है उनकी समस्या का पता लगाते हुए ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कायाकल्प योजना अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियो के साथ ही तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित विद्यालयो में चल रहे कार्यो निरीक्षण अवश्य करने को कहा।उन्होंने विद्यालयों में शिक्षण का बेहतर माहौल बनाने के लिए कहा जिससे छात्र विद्यालय आने हेतु उत्साहित हो सके।साथ ही शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के साथ ही छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी को अपने अपने कार्य क्षेत्रो के स्कूलो में जिन जिन विभिन्न पैरामीटर पे कार्य अपूर्ण है उसको पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए है।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने बहादुरपुर ब्लॉक में मात्र 34% एवं जसरा ब्लॉक में 45% ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिविर आयोजित किए जाने को दृष्टिगत रखते हुए दोनों ब्लॉको के ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर की सैलरी शत प्रतिशत शिविर आयोजित होने तक रोकने का निर्देश दिया।सीडीओ ने टेलीकंसल्टेशन में रुचि नहीं लेने वाले 41 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को भी नोटिस जारी करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने HBNC कार्यक्रम में प्रशिक्षित आशाओं द्वारा नवजात शिशुओ का होम विजिट के कार्य की मॉनिटरिंग में लापरवाही करने पर BCPM बहरिया BPM Koraon,BCPM कौधियारा एवं बीपीएम रामनगर की सैलरी भी अग्रिम आदेशो तक रोकने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करने करा कर उनका समुचित इलाज कराए जाने का निर्देश दिया। समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे VHSND सत्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधीक्षकों से समन्वय करते हुए ANC टेबल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया। FRU की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने CHC कौड़ीहार में माह सितंबर में मात्र 5 सिजेरियन डिलीवरी होने पर नाराजगी जताई तथा चिकित्सा अधीक्षक को HRP महिलाओं की लाइन लिस्टिंग करते हुए जरूरतमंद महिलाओ का सिजेरियन डिलीवरी कराने का निर्देश दिया।मुख्य विकास अधिकारी ने 30 वर्ष से अधिक आयु के लक्षित आबादी की शत प्रतिशत NCD स्क्रीनिंग किए जाने का भी निर्देश दिया। NCD स्क्रीनिंग में अर्बन एरिया रामनगर धनुपुर कौंधियारा भगवतपुर ब्लॉक की कम उपलब्धि को दृष्टिगत संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों को अपने कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी में अच्छा कार्य करने को दृष्टिगत रखते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय डॉ सुनीता सागर चिकित्सा अधीक्षक हंडिया डॉ आनंद सिंह चिकित्सा अधीक्षक बहरिया डॉ अभिमन्यु चिकित्सा अधीक्षक होलागढ़ डॉ जितेन्द सिंह चिकित्सा अधीक्षक फुलपुर डॉ नीरज पटेल एवं चिकित्सा अधीक्षक शंकरगढ़ डॉ.अभिषेक सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बैठक में सीएमओ डॉ एके तिवारी डीपीएम वीके सिंह समस्त CMS चिकित्सा अधीक्षक एसीएमओ डिप्टी सीएमओ आदि ने प्रतिभाग किया।

सरदार पटेल की 150वी जयन्ती पर आयोजित होगे विविध कार्यक्रम।

मुख्य विकास अधिकारी ने विविध कार्यक्रमो के विषय में चर्चा करते हुए सम्बंधित को दिए आवश्यक निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में सरदार पटेल की जयंती (31अक्टूबर)के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भारत की एकता के शिल्पकार और प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सरदार पटेल के योगदान को याद करने और‘‘अनेकता में एकता’’की थीम पर युवाओ में एकता देशभक्ति व सेवा की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से 150वी जयंती समारोह देशभर में मनाया जा रहा है।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिताओं का पंजीकरण माय भारत पोर्टल पर किया जा रहा है जहां युवाओ को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए मंच उपलब्ध है।बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अपर सचिव नीति आयोग ने आकांक्षी विकासखण्ड बहरिया का किया निरीक्षण।

ब्लॉक में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई दो बच्चो का कराया अन्नप्राशन बच्चे का केक काटकर मनाया जन्मदिवस।

जन कल्याणकारी योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर सचिव नीति आयोग भारत सरकार रोहित कुमार द्वारा सोमवार को आकांक्षी विकास खण्ड बहरिया का निरीक्षण एवं दौरा किया गया।इस अवसर पर उन्होंने ब्लॉक में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विकासात्मक योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियो से विस्तृत जानकारी ली।मैलहा में विभागीय भवन आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया गया इस अवसर पर दीप प्रज्वलन करते हुए तीन गर्भवती महिलाओ की गोद भराई तथा 6 माह के दो बच्चों का अन्नप्राशन किया गया साथ ही एक बच्चे का केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया इसके अतिरिक्त लगाए गए स्टॉल में पोषाहार से निर्मित रेसिपी आंगनबाड़ी केन्द्र के फ्री स्कूल किट के खिलौने का स्थल निरीक्षण किया गया विभागीय भवन में निर्मित बाल मैत्री शौचालय एवं सुविधाओं को देखकर प्रसन्नता जाहिर की गई एवं स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को दी जा रही शिक्षा पर खुशी जाहिर करते हुए बाल विकास की पूरी टीम को बधाई दी तत्पश्चात अपर सचिव ने आंवला के वृक्ष का वृक्षारोपण करते हुए पोषण पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया गया।वीरपुर प्राथमिक विद्यालय में संचालित कक्षाओ में बच्चो से शैक्षिक प्रश्न पूछने पर बच्चों द्वारा सही जवाब दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की इसके उपरांत विद्यालय में बच्चो हेतु तैयार किया जा रहे हैं मध्यान्ह भोजन एवं रसोई कक्ष की साफ सफाई बच्चो के शौचालय आदि को देखा।प्रांगण में इको क्लब के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम को देखकर विद्यालय स्टाफ की सराहना की गई।रोहित कुमार ने बाल विकास योजनाओ के सुदृढ़ीकरण तथा काशी ब्लॉक के प्रमुख संकेतको में सुधार के लिए टीम द्वारा की जा रहे प्रयासों की सराहना की उन्होंने अधिकारियों को जन कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज आदित्य शर्मा(परामर्शदाता)डॉ. एस.के सिंह(नोडल ऐपी ईएसटीजे)जिला विकास अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सीएससी बहरिया(डॉ अभिमन्यु)खण्ड विकास अधिकारी(कविता तिवारी)सीएम फेलो (डॉ अर्चना कुमारी)स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।