भगेसर में तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न।
![]()
कोरांव की टीम बनी विजेता और ट्रॉफी के साथ इक्कीस हजार की मिली नगद धनराशि।
तुलापुर,मिर्ज़ापुर की टीम बनी उपविजेता और ट्रॉफी के साथ ग्यारह हजार रुपये की मिली नगद धनराशि।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में तहसील कोराव क्षेत्र के भगेसर गांव में तीन दिवसीय ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।उक्त प्रतियोगिता में प्रयागराज जिले के अतिरिक्त लखनऊ प्रतापगढ़ अयोध्या कौशांबी वाराणसी मिर्जापुर आजमगढ़ प्रतापगढ़ आदि जनपदो से आई कुल 16 टीमो ने प्रतिभाग किया।जिसमें कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव की वॉलीबाल टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन दिवसीय "ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता "की ट्रॉफी जीत ली। देर रात्रि खेले गए प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वॉलीबाल क्लब तुलापुर,(मिर्जापुर)और कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव के बीच खेला गया।जोकि काफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण रहा और अंतिम क्षण तक दोनो टीमे एक-एक अंक के लिए जूझती रही। जिसमें पहला सेट कोरांव ने 25 -23 अंको से जीता किन्तु दूसरा सेट 22-25 अंकों से हार गई,इसलिए तीसरा अंतिम निर्णायक सेट खेला गया।जिसमें कोरांव की वॉलीबाल टीम में वॉलीबाल क्लब तुलापुर (मिर्जापुर)की टीम को 28 - 26 अंकों से हराकर इक्कीस हजार रुपये की नगद धनराशि के साथ विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।वहीं प्रतियोगिता के खेले गए अंतिम दिन सेमीफाइनल व लीग के मैचो में विजेता टीम कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव की टीम ने वाराणसी लखनऊ, जगतपुर आदि टीम को हराकर तथा उपविजेता टीम वॉलीबाल क्लब तुलापुर (मिर्ज़ापुर) की टीम ने अयोध्या प्रतापगढ़ आजमगढ़ आदि टीमों को पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया था। तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह मेजबान विद्यालय के प्रबंधक गंगाधर पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन एवं डीवीए प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने विजेता टीम कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव को ट्रॉफी व इक्कीस हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी व ग्यारह हजार रुपये प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम के कप्तान विवेक शुक्ला को मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार से नवाजा गया और उपविजेता टीम के खिलाड़ी अभय त्रिपाठी को मैन ऑफ द सीरीज के साथ ही साथ अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर अन्य प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियो को भी स्पेशल पुरस्कार दिया गया।उक्त अवसर पर राकेश कुमार चंद्रिका प्रसाद जोधिका प्रसाद पाण्डेय जितनारायन मिश्रा योगेश पाण्डेय मुकेश पांडेय विपिन पाण्डेय वेद प्रकाश पाण्डेय अमर मिश्रा व रजोल तिवारी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।अंत मे आयोजन समिति की ओर से अखिलेश पाण्डेय ने सभी सहयोगियो व खिलाड़ियो के प्रति आभार व्यक्त किया।।












Oct 28 2025, 18:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k