*संचार के बिना कोई भी संबंध, संस्था या समाज सुचारु रूप से नहीं चल सकता- सी.आईं.एस. कैप्टन मनोज कुमार शर्मा*
( एनसीसी कैंप में वेस्ट फायर सेलेक्शन, फायर पोजिशन, परेड विथ रायफल का प्रशिक्षण दिया गया ) ************************
सुल्तानपुर। राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय वार्षिक 10 दिवसीय शिविर सी ए टी- 75 के सप्तम दिन की शुरुआत पी टी और योगा से हुई। आज कैडेट्स का बेस्ट फायर सेलेक्शन हुआ, कैडेट्स ने रायफल के साथ परेड का अभ्यास किया।
कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट, बेटल क्राफ्ट, सेक्शन फॉर्मेशन अभ्यास भी कराया गया। पी आई स्टाफ ने कम्युनिकेशन पर कैडेट्स को बताया कि संचार सूचना, विचार, भावनाओं या संदेशों का आदान-प्रदान करना। यह मानव जीवन की सबसे आवश्यक प्रक्रिया है, क्योंकि संचार के बिना कोई भी संबंध, संस्था या समाज सुचारु रूप से नहीं चल सकता। कैडेट्स को 7.62 एस एलआर रायफल के बारे में स्टेपिंग असेम्बलिंग की विधिवत जानकारी भी आज दी गयी। कैडेट्स को फ़ायर पोजिशन के बारे में ट्रेंड किया गया।
आज कैडेट्स ने गेम परेड, कल्चरल प्रोग्राम का अभ्यास किया। रोल कॉल में कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव ने कैडेट्स से फीडबैक लिया और नेक्स्ट डे प्लान पर विस्तृत चर्चा की। ट्रेनिंग कैंप में डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज़ खान ,कैंप बीएचएम भूवन थापा, एएनओ विनोद सिंह, कैप्टन उमेश सिंह, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट एस के मिश्रा, सेकंड ऑफिसर आर बी सिंह, सेकंड ऑफिसर दिग्विजय सिंह, सूबेदार कुमार गुरुड़, हवलदार गुरपीत सिंह,एसएलआर हवलदार रविंद्र सिंह, सीएचएम जगमोहन हवलदार चंचल सिंह, सीआईएस कैप्टन मनोज कुमार शर्मा ,महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो ड़ी के त्रिपाठी, महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार के साथ डॉ संतोष अंश, विनय सिंह,धीरेंद्र मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, रामसूरत यादव, वेद प्रकाश, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Oct 28 2025, 17:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.8k