कथा वाचक गौरंगी गौरी ने सुनाए भगवान श्रीराम के आदर्श प्रसंग।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा तहसील क्षेत्र के टाई सरैया गांव में आयोजित भव्य राम कथा का आज चौथा दिन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।कथा पंडाल में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक गौरंगी गौरी ने अपने मधुर वचनों और प्रेरणादायक भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन उनकी मर्यादा और भक्तो के प्रति उनके प्रेम के प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया।आज की कथा में गौरंगी गौरी ने राम-भरत मिलाप और वनवास प्रसंग का सुंदर वर्णन किया जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे।उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम का जीवन हमे सत्य त्याग और कर्तव्य पालन की प्रेरणा देता है।उन्होने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का आदर्श हर युग में समाज के लिए दिशा दिखाने वाला है।कथा के दौरान जब गौरंगी गौरी ने राम भक्ति से ओतप्रोत भजन रघुपति राघव राजा राम प्रस्तुत किया तो पूरा पण्डाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।महिलाओं ने तालियां बजाते हुए भक्ति गीतों पर झूमकर आनंद व्यक्त किया।कार्यक्रम में ग्रामीणो के साथ-साथ आस-पास के गांवो से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने प्रसाद और जल की समुचित व्यवस्था की गई थी।गांव के सम्मानित नागरिको ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से गांव में धार्मिक माहौल बनता है और युवाओ को अपने धर्म-संस्कारों से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।बताया गया कि कथा का समापन आगामी दो दिनो बाद विशाल भंडारे और कन्या भोज के साथ किया जाएगा।














Oct 28 2025, 14:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k