सिरसा गंगा घाट पर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ छठ पूजा।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर पंचायत सिरसा के गंगा घाट पर छठ महापर्व का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सोमवार की शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।पारंपरिक गीतो भजनों और मंत्रोच्चार के बीच पूरा घाट छठ माई के जयकारों से गूंज उठा।महिलाओं ने अपने परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर पूजन-अर्चन किया।नगर पंचायत सिरसा के अध्यक्ष विपिन कुमार उर्फ लाखन केसरी ने बताया कि छठ पर्व को लेकर नगर पंचायत की ओर से विशेष तैयारी की गई थी।घाटो की सफाई प्रकाश व्यवस्था बैरिकेडिंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उन्होंने बताया कि प्रशासन और नगर पंचायत के संयुक्त प्रयास से छठ पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मेजा थाना अध्यक्ष दीनदयाल सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।वही सिरसा चौकी उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय भी अपने हमराहियो के साथ गंगा घाट पर मुस्तैद नजर आए। पुलिस और नगर पंचायत की सतर्कता के चलते किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।गंगा घाट पर श्रद्धालु महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से छठी माई का पूजन किया और सूप ठेकुआ फल गन्ना एवं दीप जलाकर अर्घ्य अर्पित किया। श्रद्धालु देर रात तक घाट पर पूजा-पाठ में लगे रहे।बताया गया कि मंगलवार की भोर में चार बजे उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन होगा।घाट पर उपस्थित लोगों ने नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन के कार्यों की सराहना की और कहा कि इस वर्ष घाट पर साफ-सफाई प्रकाश और व्यवस्था पहले से बेहतर रही। छठ पूजा के इस पावन अवसर पर सिरसा गंगा घाट भक्ति आस्था और समर्पण के माहौल में डूबा नजर आया।


















Oct 28 2025, 14:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k