फर्जी मुठभेड़ के आरोप पर कांग्रेस नेताओ की पीड़ित परिवार से मुलाकात
![]()
मिर्जापुर। जनपद के पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत तोशवाँ गांव निवासी सुंदरम उपाध्याप को 14 अक्टूबर को पुलिस ने बाल कटवाते समय सैलून से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद 16 अक्टूबर को उसे मुठभेड़ में घायल दिखाया गया। इस प्रकरण को लेकर आज जनपद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में तोशवा गांव पहुंचा और घायल युवक सुंदरम के पिता राजेश उपाध्याय से मुलाकात कर घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया,
सुन्दरम के पिता राजेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस द्वारा दिखाई गई यह मुठभेड़ पूरी तरह फर्जी है। उन्होंने कि मैं कैंसर का मरीज मेरा इलाज इलाहाबाद के एक हास्पिटल में चल रहा है , 14 अक्टूबर को हमारा कीमोथेरेपी होना था डॉक्टर को दो यूनिट व्लड की जरूरत थी मेरा बेटा सुंदरम 14 तारीख को इलाहाबाद में हमें ब्लड देकर गांव लौटा ,वह सड़क पर एक सैलून में बैठकर बाल कटवा रहा था उसी समय शाम को पुलिस आई उसे उठा ले गई ,दो दिन तक पुलिस ते सुंदरम को कहां छिपाकर रखा हम परिजनों को पता नही था, 16 अक्टूबर को उसे एक मुठभेड़ का फर्जी स्वरूप देकर उसके पैर में गोली मार कर घायल करके तमाम फर्जी मुकदमे लाद कर पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर 14 दिन के न्यायाधीश हिरासत में जेल भिजवा दिया।
मैं कैंसर जैसी जॉन लेवा बीमारी से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति हू , अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम परिजनों संग आत्महत्या करने को विवश होंगे, अगर पुलिस को लगता है कि मेरा बेटा अपराधी है गलत कार्यों में लिप्त रहता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार गिरफ्तार कर चुकी थी 16 अक्टूबर को मुठभेड़ दिखाने के बजाय गोली मारने की बजाय वह उसे न्यायालय में 14 अक्टूबर को ही पेश कर सकती थी,
हम परिजनों की देश के कानून व्यवस्था में पूरी आस्था निष्ठा है,अगर मेरा बेटा अपराधी था तो उसे जान से मारने की नियत में मुठभेड़ दिखाने के बजाय पुलिस को न्यायालय में प्रस्तुत कर देना चाहिए था, कानून जो फैसला करती हम परिजन उसे स्वीकार करते,
कांग्रेस नेताओं ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि निर्दोष नागरिकों के साथ इस प्रकार की कार्रवाई कानून के राज पर प्रश्नचिह्न लगाती है। कांग्रेस नेताओं ने पूरे मामले की रिपोर्ट पार्टी के उच्च नेतृत्व को भेजने की बात कही। मिलने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व उपाध्यक्ष कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी भदोही दयाशंकर पाण्डेय , पी सीसी सदस्य द्वय जनार्दन पाठक एवं द्वारिका प्रसाद पाल , किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय दुबे ,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद मिश्रा,पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जगदीश्वर दूबे , जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय पांडेय, किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि शंकर दुबे ,संतोष तिवारी एवं मुकुन्द मिश्रा सहित अन्य दर्जनों कांग्रेस से उपस्थित थे।










Oct 27 2025, 19:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k