बहन और उसके बच्चों को बाइक से घर ले जा रहे भाई की ट्रैक्टर से कुचलकर हुई मौत, बाइक सवार बहन और भांजा गंभीर रूप से घायल मंडलीय चिकित्सालय रेफर

ड्रमंडगंज।क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित रतेह गांव में द्विवेदी किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम पांच बजे के करीब ट्रैक्टर ट्राली से आमने-सामने टक्कर होने पर बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर से दबकर मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठी महिला और उसका तीन वर्षीय पुत्र और करीब एक वर्षीया पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय व पुलिसकर्मियों ने घायल महिला और उसके बच्चों को उपचार हेतु एंबुलेंस से पीएचसी हलिया भेजवाया।

हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया कलां गांव निवासी 20 वर्षीय कुश कुमार कोल उर्फ लवकुश पुत्र राजेंद्र कोल सोमवार सुबह बाइक से प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के खेतरपलिया गांव निवासी अपनी तीस वर्षीया बहन गीता देवी पत्नी दुर्गेश कोल के घर गया था। शाम चार बजे के करीब बहन गीता देवी उसके तीन वर्षीय पुत्र दिग्यांश और एक वर्षीया पुत्री राशि को बाइक पर पीछे बैठाकर अपने घर सोठिया के लिए निकला था। जैसे ही ड्रमंडगंज क्षेत्र के रतेह गांव में पेट्रोल पंप के आगे पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बाइक चालक कुश कुमार कोल का सिर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं बाइक पर पीछे बैठी बाइक चालक की बहन गीता देवी और उसके बच्चे बाइक से दूर जा गिरे। जिससे गीता देवी के सिर में गंभीर चोटें आ गई वहीं गीता देवी के बेटे और बेटी को भी गंभीर चोटें आ गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय व पुलिस कर्मियों ने घायल महिला और उसके बच्चों को उपचार हेतु एंबुलेंस से पीएचसी हलिया भेजवाया। जहां डा॰ आलोक सिंह यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला तथा उसके पुत्र की हालत नाज़ुक देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली तथा क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि मृतक बाइक सवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है।

फर्जी मुठभेड़ के आरोप पर कांग्रेस नेताओ की पीड़ित परिवार से मुलाकात

मिर्जापुर। जनपद के पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत तोशवाँ गांव निवासी सुंदरम उपाध्याप को 14 अक्टूबर को पुलिस ने बाल कटवाते समय सैलून से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद 16 अक्टूबर को उसे मुठभेड़ में घायल दिखाया गया। इस प्रकरण को लेकर आज जनपद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में तोशवा गांव पहुंचा और घायल युवक सुंदरम के पिता राजेश उपाध्याय से मुलाकात कर घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया, 

सुन्दरम के पिता राजेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस द्वारा दिखाई गई यह मुठभेड़ पूरी तरह फर्जी है। उन्होंने कि मैं कैंसर का मरीज मेरा इलाज इलाहाबाद के एक हास्पिटल में चल रहा है , 14 अक्टूबर को हमारा कीमोथेरेपी होना था डॉक्टर को दो यूनिट व्लड की जरूरत थी मेरा बेटा सुंदरम 14 तारीख को इलाहाबाद में हमें ब्लड देकर गांव लौटा ,वह सड़क पर एक सैलून में बैठकर बाल कटवा रहा था उसी समय शाम को पुलिस आई उसे उठा ले गई ,दो दिन तक पुलिस ते सुंदरम को कहां छिपाकर रखा हम परिजनों को पता नही था,  16 अक्टूबर को उसे एक मुठभेड़ का फर्जी स्वरूप देकर उसके पैर में गोली मार कर घायल करके तमाम फर्जी मुकदमे लाद कर पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर 14 दिन के न्यायाधीश हिरासत में जेल भिजवा दिया।

 मैं कैंसर जैसी जॉन लेवा बीमारी से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति हू , अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम परिजनों संग आत्महत्या करने को विवश होंगे, अगर पुलिस को लगता है कि मेरा बेटा अपराधी है गलत कार्यों में लिप्त रहता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार गिरफ्तार कर चुकी थी 16 अक्टूबर को मुठभेड़ दिखाने के बजाय गोली मारने की बजाय वह उसे न्यायालय में 14 अक्टूबर को ही पेश कर सकती थी,

  हम परिजनों की देश के कानून व्यवस्था में पूरी आस्था निष्ठा है,अगर मेरा बेटा अपराधी था तो उसे जान से मारने की नियत में मुठभेड़ दिखाने के बजाय पुलिस को न्यायालय में प्रस्तुत कर देना चाहिए था, कानून जो फैसला करती हम परिजन उसे स्वीकार करते,

कांग्रेस नेताओं ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि निर्दोष नागरिकों के साथ इस प्रकार की कार्रवाई कानून के राज पर प्रश्नचिह्न लगाती है। कांग्रेस नेताओं ने पूरे मामले की रिपोर्ट पार्टी के उच्च नेतृत्व को भेजने की बात कही। मिलने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व उपाध्यक्ष कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी भदोही दयाशंकर पाण्डेय , पी सीसी सदस्य द्वय जनार्दन पाठक एवं द्वारिका प्रसाद पाल , किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय दुबे ,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद मिश्रा,पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जगदीश्वर दूबे , जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय पांडेय, किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि शंकर दुबे ,संतोष तिवारी एवं मुकुन्द मिश्रा सहित अन्य दर्जनों कांग्रेस से उपस्थित थे।

साहित्य चेतना समाज ने आयोजित किया सामान्य ज्ञान, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता

बच्चों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता है साहित्य चेतना समाज - डॉ. नीरज त्रिपाठी

बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक हैं प्रतियोगिताओं का आयोजन - अमरनाथ तिवारी

मिर्जापुर। साहित्य चेतना समाज की मीरजापुर इकाई के तत्वावधान में आज मीरजापुर नगर के भरुहना चौराहा स्थित विन्ध्यवासिनी महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान,निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छह,मध्यम वर्ग में कक्षा सात व आठ,ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा नौ व दस एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ग्यारह व बारह में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं में नगर सहित सुदूर ग्रामीण अंचल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता प्रभारी कवयित्री व लेखिका सृष्टि राज ने बताया कि विंध्यवासिनी महाविद्यालय के अध्यक्ष, साहित्यकार, ख्यातिलब्ध चिकित्सक डा.नीरज त्रिपाठी इन प्रतियोगिताओं के लिए परीक्षा नियंत्रक हैं। प्रतियोगिताओं को पूरी शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ सकुशल व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रधान कार्यालय गाजीपुर से साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी और संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी पूरे समय परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहे।

डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को साहित्य चेतना समाज भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता है। साहित्य चेतना समाज की मिर्जापुर इकाई के प्रभारी आनन्द अमित, प्रतियोगिता प्रभारी सृष्टि राज सहित, आनन्द केशरी, केदारनाथ सविता, कुलभूषण पाठक, विजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका चौरसिया, श्रीमती नन्दिनी वर्मा, अनिल कुमार चौरसिया और मयंक ने परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

साहित्य चेतना समाज द्वारा मिर्जापुर में पिछले वर्ष 2024 में इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का प्रारंभ किया गया था। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में दुगुना बच्चों ने प्रतिभाग किया। लगभग 20 विद्यालयों के डेढ़ सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को भव्य समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

गाजीपुर से आए साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ने बताया कि साहित्य चेतना समाज लगातार 40 वर्षों से प्रतियोगिताओं का आयोजनगाजीपुर में करवा रही है। जहां हजारों बच्चे प्रतिभाग करते हैं। मिर्जापुर में पिछले वर्ष लगभग 85 बच्चों ने प्रतिभाग किया था इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 150 हो गई है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु बच्चों को तैयार करने का प्रयास हो रहा है।

छठ पर्व को लेकर सीओ ने घाटों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।छठ महापर्व को लेकर सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय के साथ शनिवार को नदी के घाटों का निरीक्षण किया।सीओ ने सेमरा कलां गांव स्थित सेवटी नदी के घाट व ड्रमंडगंज के दुर्गा मंदिर के पास सेवटी नदी घाट का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता व सचिव सौरभ यादव की देखरेख में नदी घाट के अगल बगल भूमि को जेसीबी मशीन लगाकर समतल बनाया गया ताकि छठ पूजा के दौरान व्रती महिलाओं को पूजा अर्चना में दिक्कतों का सामना नही करना पड़े।

सीओ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय को आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने बताया कि छठ पूजा को लेकर ड्रमंडगंज में सेवटी नदी घाट की साफ सफाई कराई गई है।

खेत में लटक रहे हाईटेंशन तार की जद में आने से घास काटने गई महिला झुलसी

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र राजगढ़ के ग्राम सभा धुरकर के पूरवा बकतौरा गांव निवासी 38 वर्षीय कीर्ति पत्नी चंदन गुरुवार के दिन खेत में घास काटने गई घास काटकर घर लौटते समय खेत में लटके रहे हाईटेंशन बिजली तार के संपर्क में आ जाने से महिला झूलस कर घायल हो गई। प्रत्यक्ष दर्शनियों ने बताया कि महिला प्रतिदिन पशुओं के चारे के लिए खेत में घास काटने जाती थी। लेकिन आज अचानक खेत में लटक रहे बिजली के तार में करंट प्रवाहित होने के कारण महिला तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी। महिला के साथ खेत पर उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी गए थे जो लटक रहे तार के नीचे से आगे आ चुके थे लेकिन महिला सिर पर घास का गट्ठर ली थी। इस वजह से हाईटेंशन तार की जद में आने से महिला के दोनों हाथ बिजली करंट से झूलसकर अलग हो गए। घटना के बाद छोटे बच्चों का चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों ने ग्रामीणों की मदद से खेत में गंभीर रूप से झुलसी महिला को चारपाई पर लादकर चकरोड तक लाए। बिजली के करंट से झुलसी महिला की तीन संताने हैं सभी नाबालिक हैं अंशिका (12), नेहा (10) व अंश (08) है। खेत पर मां के साथ घास काटने नेहा व अंश गई थी संजोग अच्छा था कि मां के बिजली के तार की जद में आने के बावजूद भी बच्चों ने मां को तड़पते देख मां को बचाने नहीं दौड़े अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी। स्वजन निजी साधन से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय मीरजापुर ले गए जहां स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में सीओ ऑपरेशन मड़िहान मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से महिला झुलस गई है स्वजन इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले गए जहां स्थिति नाजुक होने पर झूलसी महिला को डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। स्वजनों की शिकायत पर संबंधित गुरूदेवनगर पावर हाउस के जेई पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जांच कराकर संबंधित पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी मड़िहान अविनाश कुमार ने बताया कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। महिला को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया है। स्वजनों की शिकायत पर संबंधित बिजली विभाग के जेई पर कार्रवाई हेतु एक्सीएन से बात किया गया है। जांचकरवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। गंभीर रूप से झुलसी महिला का हर संभव मदद किया जाएगा। कृषक बीमा योजना के तहत भी लाभ दिलवाया जाएगा।

स्वजनों ने लगाया सड़क पर जाम

हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसी महिला के स्वजनों व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने गुरुदेव नगर स्थित पावर हाउस का घेराव किया। पावर हाउस पर बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। ग्रामीण जेई को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे। लेकिन जेई मौके पर नहीं आये। आक्रोशित ग्रामीणों ने मिर्जापुर घोरावल संपर्क मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे सड़क दोनों तरफ वाहनों की लंबी के कतारे लग गई। सूचना पर पहुंचे मड़िहान थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी। क्योंकि मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र का था इस वजह से पुलिस ने स्वजनों को एक लिखित तहरीर राजगढ़ थाने में देने को कहा जिससे उचित कार्रवाई हो सके।

एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसी महिला के इलाज के लिए एंबुलेंस का 01 घंटे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची।थक हार कर स्वजनों ने निजी साधन से इलाज के लिए महिला को ले गए। समय से एंबुलेंस न पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित है।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल है पति चंदन

पिछले महीने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चंदन अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है जो अपने पैरों पर चल भी नहीं पता। वही हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पत्नी कीर्ति गंभीर रूप से झूलस गई है जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है। वही छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है, पति चंदन दुःख के मारे कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।

महिला पुलिसकर्मी ईशा यादव ने ग्रामीण पर किया गलत कमेंट

मड़िहान थाने में तैनात महिला आरक्षी ईशा यादव ने इकट्ठा भीड़ पर गलत कमेंट किया जिस पर स्वजन आक्रोशित हो गये। ग्रामीणों ने कहा कि परिवार के सदस्यों पर दुःखों का पहाड़ टूटा है वहीं महिला आरक्षी के द्वारा गलत कमेंट किया जा रहा है।

विंध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर में बिजली के जाली में फंसा बंदर, पुरोहित की सूझबूझ से बची जान

मिर्ज़ापुर ।मिर्जापुर के प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर में गुरुवार को एक बंदर बिजली के जाली में फंस गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुरोहित सनी दत्त पाठक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए घटना की सूचना थानाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय को दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक प्रयास कर बंदर को सकुशल मौत के मुंह से बाहर निकाला।

पुलिसकर्मियों ने बाद में बंदर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। पुरोहित सनी दत्त पाठक की इस जिम्मेदारी और तत्परता की दर्शनार्थियों व स्थानीय लोगों ने सराहना की। समय रहते की गई यह कार्रवाई सभी के लिए राहतभरी साबित हुई।

रेखा भारद्वाज को मिली लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान

मीरजापुर। लोक जनशक्ति पार्टी पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रीति उपाध्याय ने प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक कर पदाधिकारी का चयन प्रक्रिया आगे बढ़ते हुए रेखा भारद्वाज को लोक जनशक्ति पार्टी पूर्वी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष पद जिम्मेदारी सौपाते हुएं उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में रेखा भारद्वाज को इस पद पर रखने के बाद एक नया संगठन ढांचा प्रदान होगा। अपने मनोनयन पर रेखा भारद्वाज ने कहा कि जिस विश्वास से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वह पूरे तन-मन और पूरी निष्ठा के साथ पार्टी हित का कार्य करेंगी। इस दौरान वहीं उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों ने रेखा भारद्वाज के मनोनयन पर हर्ष जताया है।

Mirzapur: शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने भेजा जेल

मीरजापुर। विन्ध्याचल कोतवाली पुलिस ने महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले से सम्बन्धित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।बता दें कि विन्ध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला द्वारा 21 अक्टूबर को नामजद तहरीर देकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी सोमेन बर्मा ने मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए थे। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए बुधवार, 22 अक्टूबर 2025 को उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर नामजद आरोपी विमल बिन्द पुत्र विजय शंकर बिन्द निवासी घमहापुर थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

*Mirzapur: खदानों से उत्पन्न होने वाले पर्यावरणीय प्रभावों पर कोई अंकुश न होने से मानव जीवन पर बढ़ रहा बुरा प्रभाव, खदान मजदूर यूनियन ने जताई चि

मीरजापुर। खदान मजदूर यूनियन की बैठक उर्मिला विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें खदान मजदूों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए अहरौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महोली में प्रदूषण से फैल रहे बीमारियों पर लोगों को जागरूक किया गया। कहां गया कि खदानों से उत्पन्न होने वाले पर्यावरणीय प्रभावों पर कोई अंकुश न होने से मानव जीवन के साथ-साथ पेड़ पौधों, जीव-जंतुओं पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

मानक विहीन होते आए अंधाधुंध खनन और पर्यावरणीय अनदेखी का असर यह है कि इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है, ख़ासकर आस-पास के रहवासियों का सर्वाधिक बुराहाल हो गया है। निरीक्षण के नाम पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भी नोटों की गड्डियों से आंखों पर पर्दा डाल रखा है जिससे मजदूरों को और आस-पास के ग्रामीणों की आवाज़ दबकर रह जाती है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्वांचल के मीरजापुर जिले के जमालपुर ब्लाक में अहरौरा विद्युत वितरण सब स्टेशन पर हो रहे मनमानी वसूली खदान मजदूर यूनियन के दलित समुदाय के साथियों का बिना डिस्कनेक्ट सूचना दिये कनेक्शन काटने और एक साथी सोना देवी के सात वर्ष पूर्व पीडी होने के बावजूद हर महीने बिजली बिल आने पर गहरी चिंता जताई गई‌। कहा कि बिजली विभाग की मनमानी चरम पर है, जिसपर कोई नियंत्रण न होने से गरीब, मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।

बैठक में उर्मिला, रामआसरे, रेखा, अरुण सिंह, विंध्यवासिनी, आरती, चंद्रकला, रीता कुमारी, शीला, शिव कुमारी, शकुंतला, मालती आदि शामिल रही हैं।

आदिवासी समाज के उत्पीड़न को लेकर शुरू किया अनिश्चितकाल धरना, दूसरे दिन भी रहा जारी

मीरजापुर। भाकपा माले एवं खेत मजदूर सभा के तत्वावधान में भट्ठा मजदूर करीमन व सोना वनवासी के अपहरणकर्ता बब्लू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा

दलित युवक जितेन्द्र की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को दूसरे भी अनवरत जारी रहा है। इस दौरान भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राज में दलितों, गरीबों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत चरमोत्कर्ष पर है। मोदी-शाह की नाक के नीचे देश के मुख्य न्यायाधीश को भरी कोर्ट में जूता फेंक कर अपमानित किया गया और सरकार मौन है। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में मिर्जापुर में दबंग अपराधी पुलिस गठजोड़ इतना मजबूत है कि आम जनता की आवाज को एकदम अनसुना कर दिया जा रहा है। भट्टा मजदूर करीमन व सोना वनवासी के अपहरणकर्ता बबलू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, दलित युवक जितेंद्र की हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत-मजदूर सभा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करके जिला व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया, किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा जगह-जगह दबंगों व राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से गरीबों की पुस्तैनी जमीन से वेदखली व घरों से बुल्डोज करने का अभियान चल रहा है। जीरा भारती ने कहा गरीबों को घरों से बेघर करना एक प्रकार से उनका वोट का अधिकार छीन कर नागरिकता से भी बचित करने का भाजपा का दूरगामी एजेंडा है। योगी सरकार जहां गरीबों को झोपड़ी देने को तैयार नही है वहीं किसानों से जमीन लेकर अडानी कंपनी को मुक्त में जमीनें दान कर रही है। उन्होंने कहा अभी जनपद में बाढ़ से किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई। घर की जमा पूंजी भी चली गई। सरकार का कोई नुमाइंदा किसानों का हाल-चाल भी जानने नहीं गया। रबी की बुआई का काम शुरू हो गया है सरकारी खाद व बीज सोसाइटियों पर उपलब्ध नहीं है। गांव में मनरेगा भी ठप्प है। इसलिए भाकपा माले, किसान महासभा तथा खेग्रामस ने जिला प्रशासन को अपने धरना, प्रदर्शन द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर हुई कार्रवाई का जवाब जानने तथा अपनी अन्य मांगों को लेकर 16 अक्टूबर से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू की हैं। इस दौरान बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का उचित मुबावजा देने, अनाज के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी करो, गरीब के कब्जे में घर व जमीन को विनियमित करने, किसी भी तरह के हस्तक्षेप व बुल्डोजर पर रोक लगाने, बकाया बिजली बिल माफ करने, दो सौ युनिट मुफ्त बिजली देने बिजली निजीकरण पर रोक लगाने, किसानों व गरीबों के सरकारी, माइक्रो फाइनेंस व अन्य सभी कर्ज माफ करने सहित हरदी कला गांव में वन विभाग व राजस्व विभाग में विवाद की वजह से पीढ़ियों से बसे लोगों के जीवन व कृषि कार्य में लगातार बाधा आ रही है के विवाद का शीघ्र निराकरण किया जाए व उजाड़ने की कार्यवाही पर रोक लगाया जाने की मांग की गई। धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं बुजुर्ग बच्चों सहित डटे रहे हैं। इस दौरान सुरेश बियार, मंजू कोल, पार्वती गोंड, विनोद भारती, हरिशंकर विश्वकर्मा, चिंता बियार, भक्त प्रसाद श्रीवास्तव, इत्यादि मौजूद रहे हैं।