*धैर्य,समर्पण और सही तैयारी ही सफलता की कुंजी है-लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव*
सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय वार्षिक 10 दिवसीय शिविर सी ए टी- 75 के षष्टम दिन की शुरुआत पी टी और योगा से हुई। उसके बाद फायरिंग, गार्ड माउंटिंग ड्रिल, सेटिंग मैप, फाइंडिंग नार्थ एंड ओन पोजीशन पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया ।
एसएसबी साक्षात्कार हेतु कैडेटस को मार्गदर्शित करते हुए कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव कहा कि एसएसबी एक परीक्षा नहीं, बल्कि एक चयन प्रक्रिया है जो आपको अफसर बनाने की क्षमता तलाशती है। कृत्रिम व्यक्तित्व की बजाय अपने वास्तविक, अनुशासित और सकारात्मक व्यक्तित्व को प्रस्तुत करें। धैर्य, समर्पण और सही तैयारी ही सफलता की कुंजी है।
सिविल डिफेंस ऑर्गनाइजेशन एंड एनडीएमआर पर रक्षा सेवाओं में अवसर और संभवानाएं पर कैडेट्स की जिज्ञासाओं का समाधान किया और विस्तृत जानकारी देते हुए कर्नल एस के मोर ने कहा कि रक्षा सेवाएं सिर्फ एक नौकरी नहीं बल्कि राष्ट्र को समर्पित जीवन का संकल्प हैं। इसमें करियर की असंख्य संभावनाएं हैं, बशर्ते युवा इसके प्रति जुनून, समर्पण और देशभक्ति की भावना लेकर आगे बढ़ें।
आज का युवा यदि अनुशासन, साहस और नेतृत्व क्षमता के साथ देश की सेवा का संकल्प लेता है, तो रक्षा सेवाएं उसके लिए एक उज्ज्वल, सम्मानजनक और गौरवपूर्ण भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती हैं। प्रशिक्षण के अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज खान,कैप्टन विनोद सिंह, लेफ्टिनेंट एस के मिश्र, सेकेंड आफिसर आर बी सिंह,दिग्विजय सिंह,
महाविद्यालय अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो ड़ी के त्रिपाठी, महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार के साथ डॉ अखिलेश सिंह, बृजेश कुमार सिंह, डॉ संतोष अंश, दिलीप सिंह, विनय सिंह आदि उपस्थित रहे।
Oct 27 2025, 19:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.4k