पुलिस को बड़ी सफलता: पुलिस व एसओजी टीम ने 25.000 के इनामी आरोपी अली को मुठभेड़ से किया गिरफ्तार
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।धूमनगंज थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट के बाद रविन्द्र पासी की ईट से मारकर हत्या कर दी गई थी।इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे।हत्या से आक्रोशित लोगो ने प्रदर्शन किया आरोपियो की गिरफ्तारी बुलडोजर कार्रवाई और एनकाउंटर की मांग उठाई थी।कई दिनो की तलाश के बाद आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
धूमनगंज पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ₹25.000 के इनामी आरोपी अली को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।सूत्रो के मुताबिक देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या के दोनों आरोपी एक ट्यूबवेल के पास छिपे हुए है।पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियो ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया जिसमे अली के पैर में गोली लगी।उसे घायल अवस्था में काल्विन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस आरक्षी को भी हल्की चोटें आई है जिनका इलाज चल रहा है।वही दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश अब भी जारी है।मनीष शांडिल्य डी सी पी सिटी ने पुष्टि की है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमो को लगा दिया गया है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
प्रयागराज के धूमनगंज के रहने वाले रवीन्द्र पासी रोडवेज में ड्राइवर के पद पर तैनात थे।संविदा कर्मचारियो की हत्या के बाद काफी आक्रोश था और यह आप गोकशी करने वाले कुछ लोगो पर लगा था।जिसमें मुख्य आरोपी अली को पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया है।बचे आरोपियो को जल्द पुलिस अरेस्ट करने का दावा किया है।















Oct 27 2025, 19:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k