पुलिस को बड़ी सफलता: पुलिस व एसओजी टीम ने 25.000 के इनामी आरोपी अली को मुठभेड़ से किया गिरफ्तार

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।धूमनगंज थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट के बाद रविन्द्र पासी की ईट से मारकर हत्या कर दी गई थी।इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे।हत्या से आक्रोशित लोगो ने प्रदर्शन किया आरोपियो की गिरफ्तारी बुलडोजर कार्रवाई और एनकाउंटर की मांग उठाई थी।कई दिनो की तलाश के बाद आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

धूमनगंज पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ₹25.000 के इनामी आरोपी अली को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।सूत्रो के मुताबिक देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या के दोनों आरोपी एक ट्यूबवेल के पास छिपे हुए है।पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियो ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया जिसमे अली के पैर में गोली लगी।उसे घायल अवस्था में काल्विन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस आरक्षी को भी हल्की चोटें आई है जिनका इलाज चल रहा है।वही दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश अब भी जारी है।मनीष शांडिल्य डी सी पी सिटी ने पुष्टि की है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमो को लगा दिया गया है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

प्रयागराज के धूमनगंज के रहने वाले रवीन्द्र पासी रोडवेज में ड्राइवर के पद पर तैनात थे।संविदा कर्मचारियो की हत्या के बाद काफी आक्रोश था और यह आप गोकशी करने वाले कुछ लोगो पर लगा था।जिसमें मुख्य आरोपी अली को पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया है।बचे आरोपियो को जल्द पुलिस अरेस्ट करने का दावा किया है।

जिलाधिकारी ने छठ पूजा के दृष्टिगत संगम नोज बलुआघाट सहित अन्य घाटो पर पहुंचकर व्यवस्थाओ का लिया जायजा

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कार्तिंक मास के शुक्ल पक्ष में सूर्य षष्ठी डाला छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सोमवार को संगम नोज गउघाट बलुआघाट दशाश्वमेघ घाट सहित अन्य घाटो पर पहुंचकर छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत की गयी व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओ की सुविधा के दृष्टिगत की गयी।

 प्रकाश व्यवस्था साफ-सफाई गोताखोर बैरिकेटिंग चौजिंग रूम मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियो को प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाये रखने घाटो पर साफ-सफाई की अच्छी एवं मुकम्मल व्यवस्था के लिए नगर निगम को निर्देशित किया है।

 पुलिस प्रशासन को यातायात पार्किग तथा सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है।उन्होंने गहरें पानी की सूचना के दृष्टिगत घाटों पर लगाए गए साइनेज एवं बैरिकेटिंग को भी देखा। उन्होने सभी सम्बंधित अधिकारियो को अपने-अपने क्षेत्रों में घाटो का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिये है।

आयोजन स्थलों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जाने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त साई तेजा अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डॉ.संतोष सिंह ने डीएम प्रयागराज से की मुलाकात. कोरांव क्षेत्र में बाइपास रोड. एसआरएन में नई एमआरआई मशीन और किसानो की समस्याओ पर रखे सुझाव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के सह-आचार्य एवं समाजसेवी डॉ.संतोष सिंह ने रविवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से भेंट कर कोरांव क्षेत्र के विकास स्वास्थ्य सुविधाओं और किसानो से जुड़ी समस्याओ पर चर्चा की। कोरांव क्षेत्र में बाइपास रोड निर्माण की मांग डॉ.सिंह ने बताया कि कोरांव बाजार जो ग्रामीण क्षेत्र का मुख्य व्यवसायिक केन्द्र है भारी ट्रैफिक जाम से ग्रस्त है। उन्होंने बाजार के बाहर से एक बाइपास रोड के निर्माण की मांग की जिससे ट्रैफिक जाम कम होगा और ग्रामीण अंचलो से आने वाले किसानों के ट्रैक्टर पशु वाहन और मालवाहक गाड़ियो को सुगमता मिलेगी। एसआरएन अस्पताल में नई एमआरआई मशीन की जरूरत उन्होंने बताया कि स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में केवल एक एमआरआई मशीन होने के कारण मरीजों को जांच के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने आग्रह किया कि एक और अत्याधुनिक एमआरआई मशीन स्थापित की जाए जिससे गरीब और ग्रामीण मरीजो को राहत मिले। किसानो के लिए सिंचाई की सुविधा का विस्तार डॉ. सिंह ने कहा कि कोरांव क्षेत्र के किसान आज भी बरसात पर निर्भर है इसलिए क्षेत्र में लघु सिंचाई परियोजनाओ और तालाब पुनर्जीवन कार्यो को प्राथमिकता से किया जाए जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।डॉ.सिंह ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा की जनसंपर्क और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा—डीएम मनीष वर्मा का कार्यकाल अब तक अत्यन्त प्रेरणादायक रहा है।वे जनता की समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हैं और त्वरित समाधान के लिए तत्पर रहते है।डीएम प्रयागराज ने सभी बिन्दुओ को गम्भीरता से सुना और शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

उत्तर मध्य रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे में 27.10.2025 से 02.11.2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है इसी क्रम में आज 27.10.2025 को मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे सूबेदारगंज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अपर महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे जे.एस.लाकरा ने सभी अधिकारियो व कर्मचारियो को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलायी। शपथ के तहत प्रतिज्ञा की गई कि सभी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिये निर्बाध रूप से कार्य करेगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।सतर्कता विभाग की तरफ से भ्रष्टाचार पर एक नुक्कड़ नाटक का भी सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झाँसी व आगरा मंडलो में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं। सतर्कता विभाग की टीमे मुख्यालय एवं मण्डल में सतर्कता सम्बन्धी सर्कुलरो एवं नियमो के बारे में प्रचार भी कर रही है।

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत प्रयागराज जंक्शन पर मिले तीन नाबालिग बच्चो को रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षित चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल रेलवे परिसरों एवं ट्रेनो में पाए जाने वाले असुरक्षित या संकटग्रस्त बच्चो को बचाती है।ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते एक ऑपरेशन से कहीं अधिक उन बच्चों के लिए एक जीवन रेखा है जो खुद को संकट में पाते है और जिनको सहायता की अवश्यकता है।बच्चो को बचाने के बाद उनको परिजनों के पास पहुचाने के लिए जिला बाल कल्याण समिति को सौपा जाता है।इसी क्रम में 26.10.2025 को रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के उप निरीक्षक गौरव टीम के साथ प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर गश्त कर रहे थे।

इस दौरान तीन नाबालिग बच्चे घूमते हुए पाए गए।उप निरीक्षक गौरव द्वारा उन बच्चो से पूछने पर उन्होंने बताया कि वे गलती से प्रयागराज जंक्शन आ गए हैं और रास्ता भटक गए है।बच्चो ने अपने नाम खुशबू पुत्री चेलू सिंह उम्र 10 वर्ष किरण पुत्री चेलू सिंह उम्र 6 वर्ष तथा संजू पुत्र चेलू सिंह उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम बड़गढ़ जिला चित्रकूट(मध्य प्रदेश) बताया।तीनो बच्चो को सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज लाया गया।आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करने के बाद बच्चो को चाइल्ड लाइन प्रयागराज जंक्शन के सुपरवाइजर को विधिवत सुपुर्द किया गया।

रेलवे प्रशासन यात्रियों एवं आमजन से अपील करता है कि किसी भी आपात स्थिति अथवा बाल संरक्षण से सम्बंधित सूचना मिलने पर तुरंत हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करे।

पूजा गुप्ता बनाई गई नेशनल एन्टी करप्शन एजेन्सी प्रयागराज यमुनापार जिला अध्यक्ष-प्रदेश अध्यक्ष एस पी जायसवाल

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।नेशनल एन्टी करप्शन एजेन्सी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने प्रदेश कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद प्रयागराज यमुनापार क्षेत्र के मेजा खास कठौली क्षेत्र की निवासिनी समाजसेवी पूजा गुप्ता अर्धागिनी अरविन्द गुप्ता एक तेजतर्रार समाजसेवी महिला है जो कि क्षेत्र में जनमानस की सहायता के लिए आवाज बुलन्द करते हुए जनमानस को न्याय दिलाती रहती है संगठन के प्रति उनकी लगाव को देखते हुए नेशनल एंटी करप्शन एजेन्सी संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे के निर्देश पर पूजा गुप्ता को नेशनल एंटी करप्शन एजेन्सी जनपद प्रयागराज यमुनापार जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष एस पी जायसवाल ने कहा कि पूजा गुप्ता को नेशनल एंटी करप्शन एजेसी प्रयागराज यमुनापार जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव कुमार सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजवीर सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय राष्ट्रीय महासचिव शशांक कनौजिया राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राम कुमार ओझा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार मिश्रा प्रयागराज जिला महानगर अध्यक्ष सागर शर्मा महिला सेल कमेटी जिला अध्यक्ष प्रयागराज नसरीन फातिमा जिला मिडिया प्रभारी सुनील केशरवानी सहित संगठन के पदाधिकारियो ने शुभकामनाएं दी।

डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने छठ पूजा के दृष्टिगत विभिन्न घाटो का किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।आस्था के महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न घाटो-बलुआ घाट दशाश्वमेध घाट संगम नोज आदि का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु किए गए प्रबंधों का जायजा लिया गया।

साथ ही जल पुलिस के विभिन्न घाटो अग्निशमन पुलिस के पॉइंट्स आदि का निरीक्षण किया गया तथा सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

डॉ.संतोष सिंह ने डीएम प्रयागराज से की मुलाकात. कोरांव क्षेत्र में बाइपास रोड. एसआरएन में नई एमआरआई मशीन और किसानो की समस्याओ पर रखे सुझाव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के सह-आचार्य एवं समाजसेवी डॉ.संतोष सिंह ने रविवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से भेंट कर कोरांव क्षेत्र के विकास स्वास्थ्य सुविधाओं और किसानो से जुड़ी समस्याओ पर चर्चा की।

प्रयागराज मंडल द्वारा त्योहारों में उत्कृष्ट क्राउड मैनेजमेंट

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।त्योहारो के अवसर पर यात्रियो की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने हेतु प्रयागराज मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनो पर विशेष भीड़ प्रबंधन एवं निगरानी व्यवस्था की गई है।इसी क्रम में दिनांक 25.10. 2025 को अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(सामान्य)दीपक कुमार के निर्देशन में रेलवे अधिकारियो एवं रेलवे सुरक्षा बल (RPF)के जवानो ने प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियो की आवाजाही को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर स्टेशन निदेशक/प्रयागराज वी.के.द्विवेदी सहायक वाणिज्य प्रबंधक के के राय भी उपस्थित रहे।त्योहारो के दौरान यात्रियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज मंडल प्रशासन द्वारा 02417 प्रयागराज–नई दिल्ली त्योहार विशेष गाड़ी का सफल संचालन किया गया।रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों का मार्गदर्शन कर उन्हें व्यवस्थित रूप से स्पेशल ट्रेन में बैठाया गया।यात्रियों द्वारा रेल प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की। 

स्टेशन निदेशक द्विवेदी ने यात्रियों को विशेष ट्रेनो एवं उपलब्ध सुविधाओ के बारे में जानकारी दी और यह भरोसा दिलाया कि प्रयागराज मंडल यात्रियों की सुरक्षित आराम दायक एवं समयबद्ध यात्रा के लिए पूर्णतःप्रतिबद्ध है।इसी क्रम में प्रयागराज एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोचो में यात्रियों को रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग की टीमों द्वारा कतार बनवाकर सुव्यवस्थित ढंग से बैठाया गया।प्लेटफॉर्म पर अनुशासन बनाए रखने और यात्रियो को सही दिशा-निर्देश देने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई।साथ ही सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को लगातार आवश्यक सूचनाएँ दी जा रही तथा आरपीएफ द्वारा पूरे स्टेशन परिसर में सतर्क निगरानी रखी गई।

रेल प्रशासन यात्रियो से अपील करता है कि वे स्टेशन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और शांति एवं अनुशासन बनाए रखे।प्रयागराज मंडल लगातार यात्रियो के लिए सुरक्षित सुगम एवं संतोषजनक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राहिनी सोलर के आयोजन कर्ता के द्वारा पत्रकारो को किया गया सम्मानित।

यू पी नेडा के परियोजना अधिकारी द्वारा केन्द्र व राज्य सरकारों से मिलने वाले अनुदान से भी अवगत कराया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 25 अक्टूबर शनिवार को पत्रकार सम्मान समारोह तथा मुफ्त बिजली योजना के प्रचार प्रसार हेतु का आयोजन नैनी प्रयागराज स्थित चंद्रलोक गेस्ट हाउस ए डी ए में किया गया। उक्त आयोजन में उपस्थित प्रबंधक द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि बिना किसी शुरुआती भुगतान के ही डॉक्यूमेंट के साथ इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। एसबीआई बैंक के प्रबंधक विष्णु शुक्ला द्वारा भी बताया गया कि बैंकिंग द्वारा आसान प्रक्रिया से प्रोजेक्ट लागत के 90 फ़ीसदी तक लोन करने की बात कही गई।जिसमें मात्र 6% के इंटरनेट पर लोन सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा और सोलर लगने के पश्चात बिजली बिल भी नहीं देना पड़ेगा, मात्र 2 से 3 वर्षों में उपकरण की कीमत भी वसूल कर लिया जाएगा उक्त योजनाओं से संबंधित वार्ता खत्म होने के पश्चात पत्रकारों को सम्मानित किया गया किया गया।सम्मानित होने के पश्चात पत्रकारों द्वारा प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात सभी अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान कर गए।