प्रयागराज मंडल द्वारा त्योहारों में उत्कृष्ट क्राउड मैनेजमेंट
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।त्योहारो के अवसर पर यात्रियो की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने हेतु प्रयागराज मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनो पर विशेष भीड़ प्रबंधन एवं निगरानी व्यवस्था की गई है।इसी क्रम में दिनांक 25.10. 2025 को अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(सामान्य)दीपक कुमार के निर्देशन में रेलवे अधिकारियो एवं रेलवे सुरक्षा बल (RPF)के जवानो ने प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियो की आवाजाही को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर स्टेशन निदेशक/प्रयागराज वी.के.द्विवेदी सहायक वाणिज्य प्रबंधक के के राय भी उपस्थित रहे।त्योहारो के दौरान यात्रियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज मंडल प्रशासन द्वारा 02417 प्रयागराज–नई दिल्ली त्योहार विशेष गाड़ी का सफल संचालन किया गया।रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों का मार्गदर्शन कर उन्हें व्यवस्थित रूप से स्पेशल ट्रेन में बैठाया गया।यात्रियों द्वारा रेल प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की।
स्टेशन निदेशक द्विवेदी ने यात्रियों को विशेष ट्रेनो एवं उपलब्ध सुविधाओ के बारे में जानकारी दी और यह भरोसा दिलाया कि प्रयागराज मंडल यात्रियों की सुरक्षित आराम दायक एवं समयबद्ध यात्रा के लिए पूर्णतःप्रतिबद्ध है।इसी क्रम में प्रयागराज एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोचो में यात्रियों को रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग की टीमों द्वारा कतार बनवाकर सुव्यवस्थित ढंग से बैठाया गया।प्लेटफॉर्म पर अनुशासन बनाए रखने और यात्रियो को सही दिशा-निर्देश देने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई।साथ ही सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को लगातार आवश्यक सूचनाएँ दी जा रही तथा आरपीएफ द्वारा पूरे स्टेशन परिसर में सतर्क निगरानी रखी गई।
रेल प्रशासन यात्रियो से अपील करता है कि वे स्टेशन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और शांति एवं अनुशासन बनाए रखे।प्रयागराज मंडल लगातार यात्रियो के लिए सुरक्षित सुगम एवं संतोषजनक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।




7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.4k