*अगर सपने बड़े हैं, तो रास्तों की मुश्किलों से डरना नहीं- रविंद सिंह*
सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय वार्षिक 10 दिवसीय शिविर सी ए टी- 75 के पंचम दिन की शुरुआत पी टी से हुई। आठ बजे से ड्रिल प्रैक्टिस ,मिलट्री सिंबल कंविंसल साइन, जजिंग डिस्टेंस , 5.56 एम एम इन सास की जानकारी कैडेट्स को दी गयी।
स्पोर्ट्स के अंतर्गत वालीबॉल, कब्ड्डी, खोखो की प्रतियोगिता हुई। कैडेटस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास किया। लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि नेतृत्व के कई प्रकार माने जाते हैं, जो लीडर के व्यवहार, निर्णय लेने की शैली और अनुयायियों पर प्रभाव के आधार पर निर्धारित होते हैं।
हर नेतृत्व शैली की अपनी विशेषताएँ होती हैं। एक आदर्श लीडर वह है जो परिस्थिति के अनुसार अपनी नेतृत्व शैली को परिवर्तित कर सके। यातायात पुलिस इंस्पेक्टर राम निरंजन ने यातायात नियमों पर कैडेटस से चर्चा करते हुए कहा कि यातायात नियम सड़क पर सुरक्षा, अनुशासन और सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं।
इनका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और जीवन सुरक्षित रहे। सेकेंड आफिसर रविन्द्र सिंह ने मोटिवेशन पर कैडेटस को बताया कि अगर सपने बड़े हैं, तो रास्तों की मुश्किलों से डरना नहीं क्योंकि कठिन रास्ते ही अक्सर शानदार मंज़िलों तक ले जाते हैं। बस पहला कदम हिम्मत से उठाइए, रास्ते खुद बनते जाएंगे। इसके पश्चात रोल कॉल में कैंप कमांडेंट अरविंद सिंह यादव द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज खान,कैप्टन विनोद सिंह,लेफ्टिनेंट एस के मिश्र,सेकेंड आफिसर आर बी सिंह, दिग्विजय सिंह,महाविद्यालय अध्यक्ष संजय सिंह,प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो ड़ी के त्रिपाठी,महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार के साथ डॉ संतोष अंश,डॉ संतोष सिंह, दिलीप सिंह,विनय सिंह अशोक, आशुतोष,संजय कुमार, राजेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।
Oct 27 2025, 17:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.9k